नमक को कौन से डिब्बे में रखना चाहिए? - namak ko kaun se dibbe mein rakhana chaahie?

चुटकी भर नमक का बस ऐसे करें इस्‍तेमाल, घर में धन और खुशियों की होगी बरसात

चुटकी भर नमक के ये फायदे भी हो सकते हैं, आप जानकर वाकई में हैरान रह जाएंगे और इसके लिए आपको बहुत कुछ करने की जरूरत भी नहीं है।

नमक ऐसी चीज है जो हर किसी के किचन में होती है, मगर यह सिर्फ खाने में डालने के ही काम नहीं आती। इसके कई और फायदे भी हैं, जो हमारे पूरे घर की सुख-समृद्धि से जुड़े हैं और हां इसके लिए आपको नमक खाने की नहीं बल्कि उसका कुछ इस तरह इस्‍तेमाल करने की जरूरत है। चुटकी भर नमक के ये फायदे भी हो सकते हैं, आप जानकर हैरान रह जाएंगे। अब हो सकता है आपको ये अंधविश्‍वास की चीजें लगें, मगर ज्‍योतिष और वास्‍तु शास्‍त्र में घर की सुख-समद्धि व अन्‍य कई समस्‍याओं के लिए नमक से जुड़े ये उपाय बताए गए हैं-

दरिद्रता दूर करने हेतु : सप्ताह में एक बार गुरुवार को छोड़कर पोंछा लगाते समय पानी में थोड़ा साबुत खड़ा नमक (समुद्री नमक) मिला लेना चाहिए। इस उपाय से भी घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

धन का प्रवाह बनाए रखने हेतु : घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्व लगा दें, जब भी पानी सूखे तो उस गिलास को साफ करके दोबारा नमक मिलाकर पानी भर दें।

धन प्राप्ति और बरकत हेतु : नमक को कांच के पात्र में रखें और उसमें चार-पांच लोंग डाल दें। इससे धन की आवक शुरू होने लगेगी और घर में बरकत भी बनी रहती है। इससे एक ओर जहां नमक में सुगंध बनी रहेगी वहीं इस उपाय से कभी धन की कमी नहीं होगी।

बाथरूम और टॉयलेट दोष से मुक्ति : नमक हर तरह की गंदगी को हटाने वाला रसायन है। एक कांच की कटोरी में खड़ा नमक (समुद्री नमक) भरें और इस कटोरी को बाथरूम में रखें। इस उपाय से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती... टॉयलेट में कांच के बाऊल में क्रिस्टल साल्ट (दरदरा नमक) भर कर रखें, 15 दिन बाद बदल दें, पहला टाॅॅयलेट के सिंक में डाल दें। अगर किसी कारण टॉयलेट उत्तर-पूर्व में हो तो इसके दरवाजे पर रोअरिंग लायन का फोटो पेस्‍ट कर दें।

यह भी पढ़ें: प्रवेश द्वार पर सिर्फ इन बातों का रखें ध्‍यान, घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि

वास्तुदोष मिटाएं नमक से : मिला जुला वास्तुदोष हो तो जिसे आप बदल नहीं सकते। मन में खिन्नता, भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डालकर पानी से बहा दें। नमक इधर उधर न फेंके।

नजर उतारने के लिए : यदि आपको या किसी बच्चे को किसी की नजर लग गई है तो सात बार एक चुटकी नमक उस पर से उतारकर उसे बहते पानी में बहा दें। नल खोलें और उसे नल के बहते पानी में डाल दें। इससे नजर दोष दूर हो जाएगा। व्यक्तिगत बाधा के लिए एक मुट्ठी पिसा हुआ नमक लेकर शाम को अपने सिर के ऊपर से तीन बार उतार लें और उसे दरवाजे के बाहर फेंकें। ऐसा तीन दिन लगातार करें। यदि आराम न मिले तो नमक को सिर के ऊपर वार कर शौचालय में डालकर फ्लश चला दें। निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।

शनि के दुष्प्रभाव से बचें : यदि भोजन करते समय आपको दाल या सब्जी आदि में नमक कम लगे तो उपर से नमक न डालें। ऐसे में काला नमक तथा मिर्च कम होने पर काली मिर्च का प्रयोग करें। यदि आप ऐसे नहीं करेंगे तो इससे शनि का दुष्प्रभाव शुरू हो जाएगा।

अगर चाहते हैं आप पर बनी रहे लक्ष्‍मी की कृपा तो घर में जरूर रखें ये पांच चीजें

कुंडली में चंद्र और मंगल कमजोर है तो : अगर कुंडली में चंद्र कमजोर है तो समुद्री या सामान्य नमक का भोजन में इस्तेमाल न करें बल्कि सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। इससे आप रक्तचाप की समस्या से बचे रहेंगे।

मन की बैचेनी मिटाएं : यदि आपका मन बहुत अशांत रहता है। विचार चलते रहते हैं किसी प्रकार की चिंता से ग्रस्त रह रहे हैं तो इससे आपका स्वास्थ्य गिरता जाएगा। नमक मिले हुए जल से स्नान करने से शरीर तो शुद्ध होगा ही साथ ही मन की बैचेनी भी शांत हो जाएगी।

गृह क्‍लेश से बचने हेतु : यदि पति और पत्नी में किसी भी बात को लेकर अनबन है या गृहक्‍लेश है या किसी भी प्रकार की मानसिक अशांति है तो सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा शयनकक्ष के एक कोने में रखें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। इस टुकड़े को महीने भर के बाद बदल दें और दूसरा नया टुुकड़ा रख दें।

रोग से मुक्ति हेतु : सोते समय अपना सिरहाना पूर्व की ओर रखें। अपने सोने के कमरे में एक कटोरी में सेंधा नमक के कुछ टुकडे रखें। इससे आपकी सेहत ठीक रहेगी। रोग से बचने के लिए साधारण नमक का कम ही उपयोग करना चाहिए। उसकी जगह सेंधा नमक या काले नमक का उपयोग भोजन के दौरान करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति लंबी बीमारी से ग्रसित हैं तो उसके सिरहाने कांच के एक बर्तन में नमक रखें। एक सप्ताह बाद उस नमक को बदल कर दोबारा नमक रख दें। धीरे धीरे उस व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा।

Edited By: Pratibha Kumari

नमक का इस्तेमाल अक्सर आपने रसोईघर में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) को खत्म करने में भी नमक कारगर है. वास्तु के अनुसार नमक ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इससे नकारात्मक ऊर्जा को भी दूर किया जा सकता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक नमक का प्रयोग न सिर्फ आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है बल्कि घर में सुख-समृद्धि बढ़ाने में सहायक है.

वास्तु के अनुसार इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप जिस बर्तन में रखकर नमक इस्तेमाल कर रहे हैं वह किस धातु का बना है. वास्तु के मुताबिक स्टील और लोहे के बर्तन में नमक कभी नहीं रखना चाहिए. नमक को कांच के जार में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर की सुख-शांति बनी रहती है. साथ ही घर में कभी धन की कमी महसूस नहीं होती.

आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र में नमक का महत्व....

> अगर आप तनाव ग्रस्त रहते हैं तो सुबह के समय नहाने के पानी में एक चुटकी नमक डालकर स्नान करने से स्ट्रेस खत्म होता है.

> यदि घर में कोई लंबे समय से बीमार चल रहा हो, तो उसके बिस्तर के पास कांच की बोतल में नमक भरकर रखें और हर हफ्ते बाद इसे बदल दें.

> सेंधा नमक के टुकड़ें को बीमार व्यक्ति पर 7 बार वारकर पानी में बहा दें. इससे उस व्यक्ति में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा निकल जाएगी और परेशानियां दूर होंगी.

> स्नानघर में एक कांच के पात्र में समुद्री नमक या डली वाला नमक भरकर रखें. ऐसा करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

> रात को सोते समय पानी में एक चुटकी नमक म‌िलकार हाथ पैर धोने से तनाव दूर होता है. नींद अच्छी आती है. साथ ही राहु और केतु के अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं.

> वास्तु दोष होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. जो अशांति का कारण बन सकती है. नमक से घर के वास्तु दोष दूर होते हैं.

> नमक को जमीन पर गिराने से बचने की कोशिश करनी चाहिए. नमक को बेकार नहीं करना चाहिए.

> डली वाला नमक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर लटकाने से नजर दोष से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें-

  • Vastu Tips: अगर खाली हो घर का ये हिस्सा तो बढ़ता है धन, भरा रहता है भंडार, मिलती है तरक्की
  • घर की दीवारों पर इन मांगलिक चिन्हों को लगाने से दूर होते हैं वास्तु दोष, आती है खुशहाली
  • Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए घर में आईना, होता है लाभ

नमक को कौन से बर्तन में रखना चाहिए?

नमक को किसी प्लास्टिक के पात्र में भी नहीं रखना चाहिएनमक को सिर्फ कांच के पात्र में रखने से ही यह बुरा असर नहीं देता है।

कांच के बर्तन में नमक रखने से क्या होता है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और घर में सुख समृद्धि बढ़ाने में भी सहायक होता है. वास्तु के अनुसार, नमक को कभी भी धातु के किसी बर्तन में नहीं रखना चाहिए. नमक को हमेशा कांच के जार में ही रखना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है और घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.

कांच की कटोरी में नमक रखने से क्या होता है?

घर में धन लाभ और बरकत बनाए रखने के लिए कांच के एक कटोरी में थोड़ा सा नमक लें ध्यान रहे की नमक हल्का मोटा होना चाहिए। उस कटोरी में नमक के साथ चार-पांच लौंग भी रखें। इसे आप घर के किसी भी एक कोने में रख सकते हैं। इतना करते है आपको धन की प्राप्ति होने लगेगी।

नमक का पोछा कौन से दिन लगाना चाहिए?

यदि आप रोजाना नमक के पानी का पोछा नहीं लगा पा रही हैं तो हफ्ते में एक दो बार ऐसा जरूर करें। इससे आपके घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाएगी। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि गुरुवार के दिन घर में नमक वाले पानी का पोछा बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा मंगलवार और रविवार को भी पानी में नमक डालकर पोछा नहीं लगाना चाहिए