नेट का कोर्स कितने साल का होता है - net ka kors kitane saal ka hota hai

NET Exam Kya Hai in Hindi/NET Exam kya h/net exam kya hota h यह आज हम जानेंगे दोस्तों यह हम सभी जानते है आज पूरे दुनिया भर में अनेकों तरह के जॉब मौजूद है और इसके लिए हम कई तरह के कोर्स करते है जिसके लिए प्रोफेसर हमें यह कोर्स कराते है।

जिस तरह से किसी भी सिविल जॉब के लिए हम SSC,SSC CHSL या SSC CGL इत्यादि का परीक्षा देते है ठीक इसी प्रकार से यदि आप भी अपना मास्टर डिग्री जैसे MA,M.Com,MBA या MSC पूरा कर चुके है।

और आगे अपना करीयर की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में शिक्षक या प्रोफेसर का जॉब प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको UGC NET परीक्षा को पास करना होता है।

ऐसे में NET exam kya hai और नेट की पढ़ाई क्या होती है? यह आज हम इस पोस्ट में जानेंगे इसके साथ ही नेट के लिए योग्यता इत्यादि के बारे में जानते है विस्तार से।

नेट का कोर्स कितने साल का होता है - net ka kors kitane saal ka hota hai
Photo by Andy Barbour on Pexels.com

अनुक्रम

  • UGC NET Exam क्या है ?(What is NET Exam in Hindi)
  • NET Exam के लिए योग्यता
  • नेट की उम्र सीमा क्या है?
  • नेट परीक्षा पैटर्न क्या है ?
  • नेट में कुल कितने पेपर होते हैं?
  • NET Exam का पाठ्यक्रम
  • NET Exam की फीस
  • जेआरएफ और नेट में क्या अंतर है?
  • नेट पास करने के फायदे
  • नेट परीक्षा के बाद क्या करें ?
  • नेट परीक्षा के बाद जॉब प्रोफाइल
  • PSUs में UGC NET Jobs
  • NET Exam के लिए कैसे आवेदन करें
  • नेट की तयारी कैसे करें ?
  • NET Exam से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)
  • नेट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?
  • नेट की परीक्षा कौन कौन दे सकता है?
  • नेट के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?
  • नेट परीक्षा के लिए कहा से आवेदन करें ?
  • NET Full Form in Hindi
  • नेट कितने साल का होता है
  • नेट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए
  • Conclusion
  • Share this:
  • Related

UGC NET Exam क्या है ?(What is NET Exam in Hindi)

UGC NET का पूरा नाम University Grants Commission National Eligibility Test होता है जिसे हिन्दी में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा कहा जाता है जो की राष्ट्रीय स्तर परीक्षा है जिसे कोई भी छात्र अपना मास्टर डिग्री पूरा करने के बाद दे सकता है।

इस परीक्षा को पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर या शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते है वही यूजीसी नेट का यह परीक्षा वर्ष में दो बार NTA द्वारा कराया जाता है जिसका पूरा नाम  National Testing Agency होता है।

यदि हम बात करें इस परीक्षा की तो यह परीक्षा आपको कंप्युटर पर देना होता है जो की CBT मोड में लिया जाता है।

इससे पहले इस परीक्षा को CBSC द्वारा आयोजित कराया जाता है पर 2018 के बाद NTA द्वारा आयोजित कराया जाता है वही NET परीक्षा की समय अवधि तीन घंटे की होती है जिसमें दो पेपर शामिल होते वही यह परीक्षा कुल 300 अंकों का होता है।

  • UGC NET Exam Highlights
ParticularsDetails
Full form of the Exam University Grants Commission National Eligibility Test (UGC NET)
Name of Organization National Testing Agency (NTA)
Level National
Exam Conducted in A Year Twice a year
Exam Purpose For the selection of candidates for Junior Research Fellowship and Assistant Professors
Mode of Application Online
Application Fees UR/ General- INR 1000 EWS/ OBC/ NCL – 500SC/ ST/ PWD/ Transgender- INR 250
Exam Mode CBT
Exam Duration 3 Hours (180 Minutes)
Language English and Hindi
Official Website ugcnet.nta.nic.in
NET Exam Highlights

>CLAT क्या है ?

>CTET क्या है ?

NET Exam के लिए योग्यता

UGC NET Kya Hai आपने जाना यदि हम बात करें नेट के लिए योग्यता यानि NET Exam ke liye Qualification की इस परीक्षा के लिए आप कसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री यानी पोस्ट ग्रैजूइट होने चाहिए।

जिसके बाद ही आप यह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है वही यदि आप पोस्ट ग्रैजवैशन का आखिरी पेपर दे चुके है तो इसके बाद भी आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।

वही NET Exam ki Eligiblity या फिर नेट के पेपर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए तो NET परीक्षा को देने के लिए आप पोस्ट ग्रैजवैशन में कम से कम 55% मार्क्स से पास होने चाहिए।

इसके साथ ही यदि हम बात करें NET परीक्षा के लिए आयु सीमा की तो सहायक प्रोफेसर के लिए किसी भी तरह का कोई आयु सीमा तय नहीं है।

नेट की उम्र सीमा क्या है?

यदि हम बात करें नेट की उम्र क्या है? या NET ke liye Age Limit की तो यदि हम इस परीक्षा में जूनियर रिसर्च फ़ेलो के लिए आवेदन करना चाहते है।

तो इसके लिए अधिकतम तय उम्र सीमा 31वर्ष की है वही इसके साथ ही सहायक प्रोफेसर जैसे पदों के आवेदन के लिए किसी भी तरह का कोई आयु सीमा तय नहीं है।

इसके साथ ही यदि बात करें यूजीसी नेट उम्र में छूट (Age Relaxation For UGC NET) की तो यदि आप एल.एल.एम डिग्री  डिग्री कर रहे हो तो आपको इस परीक्षा में तीन वर्ष का आयु छूट प्राप्त होता है।

इसके साथ ही यदि आप पूर्व सैन्य कर्मी,रिसर्च उम्मीदवा और अन्य पिछड़ी जाती जैसे ST/SC/OBC से आते है तो आपको पाँच वर्ष का आयु सीमा में छूट दिया जाता है।

>M.PHIL क्या है ?

>DE.Led क्या है ?

नेट परीक्षा पैटर्न क्या है ?

यदि आप भी नेट परीक्षा देने के त्यारी में जुटे है तो आपको नेट का पेपर कैसा होता है और UGC NET Exam Pattern जरूर पता होना चाहिए ऐसे में हम देखे तो नेट परीक्षा में कुल दो पेपर शामिल होते है।

जो की पेपर एक (Paper-I )और पेपर दो (Paper-II )होता है यह परीक्षा आपको कंप्युटर पर देना होता है जिसे CBT कहते है।

नेट परीक्षा कुल 300 मार्क्स का होता है जिसके पहले पेपर ((Paper-I )) में कुल मिलकर 50 प्रश्न शामिल होते है जो की पूरे 100 नंबर का होता है वही बात करें नेट दूसरे पेपर (Paper-II )के पैटर्न की तो नेट का यह पेपर में कुल 100 सवाल पूछे जाते है।

वही नेट दूसरा पेपर कुल 200 मार्क्स का होता है पेपर एक और पेपर दो को मिलाकर पूरे 150 सवाल पूछे जाते है जिसमें प्रत्येक सवाल दो मार्क्स का होता है वही बात करें नेट परीक्षा समय अवधि की तो यह कुल 3 घंटे का परीक्षा होता है।

>इंजीनियरिंग क्या है ?

  • UGC NET Exam Pattern in Hindi
पेपर पेपर का पैटर्न सवालों की संख्या मार्क्स अवधि
पहला पेपर नेट के पहले पेपर में छात्र के शिक्षण/अनुसंधान से जुड़े योग्यता को जांचा जाता है जिसमें प्रश्न समान्य होते है। 50 100 03 घंटे (180 मिनट)
दूसरा पेपर नेट के पेपर के सवाल आपके चुने गए विषय पर निर्भर करता है। 100 200
Total 150 300
NET Exam Pattern

वही इस परीक्षा में किसी भी तरह का कोई negative marking नहीं होता है यानि यदि आप किसी प्रश्न का गलत जवाब देते है तो इसके लिए आपका कोई मार्क्स नहीं काटा जाता है।

नेट में कुल कितने पेपर होते हैं?

यदि हम बात करें net exam me kitne paper hote hai तो यूजीसी नेट में कुल दो पेपर होते है जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 होता है जिसमें पहला पेपर समान्य होता है और इस पेपर में छात्र के शिक्षण/अनुसंधान से जुड़े प्रशन से जुड़े सवाल पूछे जाते है जिसमें Teaching Aptitude,Logical Reasoning इत्यादि शामिल होता है।

वही नेट का दूसरा पेपर विषय आधारित होता है जहां छात्रों को अपना पसंदीदा विषय का चुनाओ करना होता है।

NET Exam का पाठ्यक्रम

नेट परीक्षा क्या होता है हमने जाना अब हम जानते है NET exam ka syllabus/NET Exam Syllabus/NET Exam Syllabus in Hindi जैसा की हमने जाना की नेट परीक्षा में दो पेपर शामिल होते है जिसमें पहले पेपर में छात्र के शिक्षण/अनुसंधान से जुड़े सवाल पूछे जाते है।

  • UGC NET Syllabus Part-I Exam 
पार्ट MCQ प्रश्नों की संख्या मार्क्स
1 Logical Reasoning 5 10
2 Research Aptitude 5 10
3 Communication 5 10
4 Teaching Aptitude 5 10
5 Reasoning (including Maths) 5 10
6 Reading Comprehension 5 10
7 Data Interpretation 5 10
8 People & Environment 5 10
9 Information & Communication Technology 5 10
10 Higher Education System: Governance, Polity & Administration 5 10
Total 50 100
NET Exam Syllabus
  • UGC NET Syllabus Part-2 Exam

नेट के दूसरे पेपर में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है जो की 200 मार्क्स का होता है वही इसमें आपको मन पसंद विषय का चुनाओ करना होता है जिससे सवाल पूछे जाते हाई वही नेत्र के दूसरे पेपर में कुल 100 विषय का विकल्प आपको दिया जाता है जैसे –

Economics / Rural Economics /Co-operation / Demography / Development Planning/ Development Studies / Econometrics/ Applied Economics/Development Eco./Business Economics Defence and Strategic Studies Malayalam Chinese
Political Science Home Science Oriya Dogri
Philosophy Public Administration
Punjabi Nepali
Psychology Population Studies Sanskrit Manipuri
Sociology Music Tamil Assamese
History Management (including Business Admn. Mgt./Marketing/ Marketing Mgt./Industrial Relations and Personnel Mgt./ Personnel Mgt./Financial Mgt./Co-operative Management) Telugu Gujarati Persian
Anthropology Maithili Urdu Marathi Rajasthani
Commerce Bengali Arabic French (French Version) German
Education Hindi English Spanish Japanese
Social Work Kannada Linguistics Russian Adult Education/ Continuing Education/ Andragogy/ Non Formal Education.
UGC NET Subject list
Physical Education Tribal and Regional Language/Literature Electronic Science
Arab Culture and Islamic Studies Folk Literature Environmental Sciences
Indian Culture Comparative Literature Politics including International Relations/International Studies including Defence/Strategic Studies, West Asian Studies, South East Asian Studies, African Studies, South Asian Studies, Soviet Studies, American Studies.
Labour Welfare/Personnel Management/Industrial Relations/ Labour and Social Welfare/Human Resource Management Sanskrit traditional subjects (including) Jyotisha/Sidhanta Jyotish/ Navya Vyakarna/ Vyakarna/ Mimansa/ Navya Nyaya/ Sankhya Yoga/ Tulanatmaka Darsan/ Shukla Yajurveda/ Madhav Vedant/ Dharmasasta/ Sahitya/ Puranotihasa /Agama). Prakrit
Law Women Studies Human Rights and Duties
Library and Information Science Visual Art (including Drawing & Painting/Sculpture Graphics/Applied Art/History of Art) Tourism Administration and Management.
Buddhist, Jaina, Gandhian, and Peace Studies Geography Bodo
Comparative Study of Religions Social Medicine & Community Health Santali
Mass Communication and Journalism Forensic Science Yoga
Performing Art – Dance/Drama/Theatre
Pali
Sindhi
Museology & Conservation
Kashmiri
Archaeology Konkani
Criminology Computer Science and Applications
UGC NET Subject list
NET Exam की फीस

NET Exam kya hai हमने जाना यदि हम बात करें नेट परीक्षा का फीस कितना है तो यदि आप सामान्य वर्ग से बिलॉंग करते है तो आपको इस परीक्षा के लिए 1000 रुपए आवेदन फीस देना होता है।

वही यदि आप EWS और OBC वर्ग़ से आते है तो आपके लिए फीस आधा माफ होता है और आपको नेट की फीस 500 रुपए देना होता है।

इसके साथ ही यदि आप अन्य पिछड़ी वर्ग जैसे ST/SC/PWD से आते है तो आपको फीस 250 रुपए देना होता है।

>IGNOU क्या है ?

>बैंक में जॉब कैसे पाए ?

जेआरएफ और नेट में क्या अंतर है?

यदि हम बात करें JRF और NET के बीच अंतर की तो यह कहना बिल्कुल सही है की दोनों ही परीक्षा एक ही है बस दोनों के बीच कुछ नंबर का अंतर होता है जेआरएफ के लिए उन छात्रों को चुना जाता है जो की टॉप 5% से 6% के अंदर मार्क्स लाते है।

बाकी दोनों का पाठ्यक्रम एक होता JRF के लिए आपको अधिक मार्क्स से पास होना होता है वही जहां नेट परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 से 31 वर्ष होता है और JRF के लिए यह अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष रखा गया है।

नेट पास करने के फायदे

नेट परीक्षा यदि आप पास कर लेते है तो इसके कई फायदे है जिसपर आपको जानना चाहिए तो जानते है Net Exam ke fayde kya hai.

  • यदि आप नेट परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते है तो JRF क्लीयर होने के बाद आप पीएचडी करते है तो आपको फेलोशिप के तहत हर महीने तीस से पैतीश हजार मिलते है।
  • वही नेट परीक्षा पास करने के सबसे बेहतरीन फायदा यह भी है की आगे पीएचडी में प्रवेश लेने के लिए आपको किसी भी तरह का प्रवेश परीक्षा नहीं देना पड़ता है यदि आप यह परीक्षा पास कर लेते है तो।
  • यदि आप नेट परीक्षा पास कर लेते और आगे आईआईटी जैसे संस्था से पीएचडी कर है तो आपको सरकार द्वारा दस से बारह हजार महीने की छत्रवृती भी प्राप्त होता है।
  • इस परीक्षा को पास करने के बाद आपके पास NET का सर्टिफिकेट होता है जो की हमेशा के लिए मान्य रहता है।
  • नेट परीक्षा को पास करने के बाद अपने विषय में महारथ कहलाते है।
  • यदि आप NET Exam के साथ JRF क्लियर कर लेते है तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी में रिसर्च फ़ेलो के तौर पर कार्य कर सकते है जिसमें आपको सरकार द्वारा वेतन भी प्राप्त होता है।
नेट परीक्षा के बाद क्या करें ?

यदि आप नेट परीक्षा पास कर लेते है तो आखिर हम नेट परीक्षा पास करने के बाद क्या करें यह भी जान लेते है।

  • यदि आप नेट परीक्षा पास कर लेते है तो इसके बाद आप आगे पीएचडी में प्रवेश ले सकते है।
  • NET Exam पास करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में शिक्षक या Junior Assistant Professor,Professor इत्यादि के पद के लिए आवेदन कर सकते है।
  • यदि आपने इस परीक्षा को पास कीया है तो आप अपना खुद का इंस्टिट्यूट खोले छात्रों को नेट परीक्षा की तयारी करा सकते है।
  • आप चाहे तो इस परीक्षा को पास करने के बाद Author के तौर पर भी कार्य कर सकते है।
नेट परीक्षा के बाद जॉब प्रोफाइल

NET Exam Kya Hota Hai हमने जाना अब हम जानते है की NET Exam Job Profile के बारे में यह कुछ पद है जिसके लिए आप नेट परीक्षा पास करने के बाद आवेदन कर सकते है।

वही इन सभी जॉब में आपको अनुभव के बाद प्रमोसन भी मिलता है तो जानते है UGC NET Career Scope.

  • JRF (Junior Research Fellow)
  • PA (Project Assistant/Associate)
  • Author
  • PF (Project Fellow)
  • Project Manager
  • Professor
  • Junior Assistant Professor
  • Senior Assistant Professor
  • Assistant Professor (Selection Grade)
  • Coaching Tutor – Online or Offline.
  •  Center Manager
  •  Program Executive
PSUs में UGC NET Jobs
  • Indian Oil Corporation Limited (IOCL)
  • National Thermal Power Corporation Limited (NTPC)
  • Power Grid Corporation of India Limited
  • Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
  • Oil India Limited (OIL)
  • Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
  • Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)
NET Exam के लिए कैसे आवेदन करें

यदि आप नेट परीक्षा का फॉर्म कैसे भरे नहीं जानते तो मै आपको बता दु की यह परीक्षा वर्ष में दो बार लिया जाता है जिसे आप मास्टर डिग्री के बाद आवेदन कर सकते है।

National Testing Agency (NTA) द्वारा notification जारी होने पर आप ugcnet.nta.nic.in पर जाए और आवेदन फॉर्म भरे और फीस पेमेंट कर दे और परीक्षा की तिथि आने का इंतजार करें।

नेट की तयारी कैसे करें ?

नेट की तयारी कैसे करें वीडियो
NET Exam से जुड़े सवालों के जवाब (FAQ)

नेट की परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं?

नेट परीक्षा के लिए कोई भी सीमा नहीं आप जितना चाहे कोसिस करें पर JRF के लिए आप सर तीन बार ही परीक्षा में बैठ सकते है

नेट की परीक्षा कौन कौन दे सकता है?

वही सभी छात्र जिन्होंने यॉन मास्टर डिग्री पूरा कर लिया है यह पोस्ट ग्रैजवैशन के आखिरी वर्ष के परीक्षा दे रहे हो वही इस परीक्षा को देने के योग्य है।

नेट के लिए कितने परसेंटेज चाहिए?

यदि आप नेट का परीक्षा देना चाहते है तो इसके लिए आपको पोस्ट ग्रैजवैशन में कम से कम 55% मार्क्स लाना होता है वही अन्य पिछड़ी जाती के लिए 5% की छूट होती है।

नेट परीक्षा के लिए कहा से आवेदन करें ?

आप ugcnet.nta.nic.in पर नेट के लिए आवेदन कर सकते है।

NET Full Form in Hindi

NET का पूरा नाम हिन्दी में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा होता है।

नेट कितने साल का होता है

नेट में 4.5 वर्षों का एकेडमिक पढ़ाई होता है जिसके बाद एक वर्ष का इंटर्नशिप भी होते है जिसे पूरा करने में कुल 5.5 वर्ष का समय लग जाता है।

नेट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए

नेट परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 40% नंबर लाना होता है वही यदि आप अन्य किसी आरक्षित जाती से है तो इसके लिए आपको 5% की छूट डी जाती है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है NET Exam Kya Hai in Hindi/NET Exam kya h/net exam kya hota h आपको अच्छे से समझ आ गया होगा नेट क्या है यह आपको जरूर जानना चाहिए वही यदि आप आगे पीएचडी करना चाहते है तो आपको यह परीक्षा जरूर देना चाहिए।

कैसा लगा आपको यह पोस्ट मुझे कमेन्ट कर के जरूर बताए पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यबाद।

नेट कितने साल का होता है?

यह 5.5 वर्ष का कोर्स होता है जिसमें 4.5 वर्ष का एकेडमिक पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।

नीट के लिए कितने मार्क्स चाहिए?

NEET 2022 के लिए cut off marks सामान्य वर्ग के लिए 50% अंक, PH उम्मीदवारों के लिए 45% अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40% है। एनईईटी 2022 परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद एनटीए द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एनईईटी 2022 कट-ऑफ प्रकाशित कर दिया गया है।

नींद में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?

जैसा कि हमने ऊपर बताया इस NEET exam में विद्यार्थियों से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी और जूलॉजी से सवाल पूछे जाते है, जोकि objective type में होते है। हर एक subject से 45-45 सवाल पूछे जाते हैं। हर सवाल 4 अंक के होते हैं और इस तरह हर subject से कुल 180 marks के questions पूछे जाते हैं

मेडिकल लाइन में सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

MBBS. देश में सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स एमबीबीएस को ही माना जाता है। ... .
BDS. मेडिकल लाइन में एमबीबीएस के बाद जो दूसरा सबसे लोकप्रिय कोर्स आता है, वह बीडीएस ही है। ... .
B.Sc nursing. ... .
BUMS. ... .
BAMS. ... .
BPT. ... .
B. ... .