ओपन परीक्षा कैसे दी जाती है? - opan pareeksha kaise dee jaatee hai?

NIOS आवेदकों को काफी सारी फ्लेसेबिलिटी भी प्रदान करता है, जिसमें सब्जेक्ट चॉइस से लेकर, एडमिशन चॉइस भी शामिल है। ओपन स्कूल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जहां दूसरे स्कूलों में साल में एक बार एग्जाम होते हैं, यहां किसी को भी पांच साल में परीक्षा देने के नौ मौके प्रदान किए जाते हैं, जिन्हें छात्र अपनी मर्जी और अपनी तैयारी के हिसाब से चुन सकता है

क्या मिलेंगे सब्जेक्ट
ओपन स्कूल में दसवीं कक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, ओडिया, मराठी, तेलुगु, गुजराती,कन्नड़, पंजाबी, असमी, नेपाली, मलयालम, अरबी, फारसी, तमिल, गणित, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल साइंस, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, होम साइंस, साइकोलॉजी, इंडियन कल्चर एंड हेरिटेज, पेंटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेशंस, अकाउंटिंग, वेद अध्ययन, संस्कृत व्याकरण, भारतीय दर्शन, संस्कृत साहित्य को विषय के रूप में चुना जा सकता है। सीनियर सेकंडरी में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, बंगाली, ओडिया, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी, तमिल, अरबी, फारसी सहित 11 भाषाओं और मैथ्य, फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायलॉजी, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, होम साइंस, साइकोलॉजी, एनवायरमेंटल साइंस, पेंटिंग, वेद अध्ययन, संस्कृत व्याकरण, मास कम्युनिकेशन आदि विषयों को चुना जा सकता है। सभी आवेदक सोच-समझकर अपने विषयों का चुनाव करें।

10वीं के लिए योग्यता
सेकंडरी के लिए एडमिशन के समय योग्य व इच्छुक आवेदकों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई 2018 को 14 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही आठवीं कक्षा पास कर चुका कोई भी आवेदक एज सर्टिफिकेट की कॉपी के साथ सेकंडरी कोर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदक को सेल्फ सर्टिफिकेट देना होगा, जिसमें लिखा होना चाहिए कि उसके पास इतनी योग्यता है कि वह सेकंडरी कोर्स में एडमिशन ले सके। दसवीं की पढ़ाई अधूरी छोड़ चुके आवदेक भी अपनी पढ़ाई पूरी करने या फिर दसवीं पास कर चुके आवेदक अपना परफॉर्मेंस इंप्रूव करने के लिए भी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के सेकंडरी प्रोग्राम में एडमिशन लेकर यह काम पूरा कर सकते हैं।

12वीं के लिए योग्यता
ओपन स्कूल से सीनियर सेकंडरी यानी 12वीं कक्षा करने के लिए 31 जुलाई 2018 को योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 साल होनी जरूरी है। इसके साथ ही सीनियर सेकंडरी में एडमिशन लेने के लिए आवेदकों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास करना जरूरी है। दसवीं कक्षा पास न होने की स्थिति में किसी भी आवेदक को 12वीं में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।

याद रखें ये बातें
कोई भी एजेंसी या साइबर कैफे या अन्य इंस्टीट्यूटशन एनआईओएस की ओर से एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त नहीं है।
आप किसी मध्यस्थ को पैसे दिए बिना इंटरनेट पर एडमिशन ले सकते हैं। आप अपने किसी दोस्त, परिवारजन की मदद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने में ले सकते हैं। आप किसी नजदीकी एक्रिडेटेड इंस्टीट्यूट (एआई)(स्टडी सेंटर) या कॉमन सर्विस सेंटर(सीएसएस) या फेसिलिटेशन सेंटर(एफसी) या एनआईओएस के रीजनल सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए जा सकते हैं।
स्टडी मटीरियल सीधे आपकी ओर से दिए गए पते पर भेजा जाएगा। यह पता आपको रजिस्ट्रेशन के समय देना होगा। यह सामग्री फ्री ऑफ कॉस्ट भेजी जाएगी। आप किसी से भी वीपीपी पार्सल स्वीकार न करें।

पढ़ाई करें अपनी भाषा में
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के अलावा अपनी भाषा में पढ़ाई कर सकते हैं। आप अपना माध्यम उर्दू, मराठी, ओडिया, तेलुगु, गुजराती, तमिल या मलयालम में से भी कोई चुन सकते हैं। दसवीं में आप कम से कम पांच सब्जेक्ट चुन सकते हैं, जिसमें से अधिकतम दो भाषाएं विषय के रूप में शामिल हो सकती हैं। आप चाहें तो दो अतिरिक्त विषय भी ले सकते हैं। सीनियर सेकंडरी में सब्जेक्ट कॉम्बीनेशन के लिए एनआईओएस की वेबसाइट देखें। सभी आवेदकों को यह सलाह दी जाती है कि वह आवेदन से पहले वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ लें।

एडमिशन की तारीख (ब्लॉक-1 के लिए)
16 मार्च से 31 जुलाई 2018 तक
बिना लेट फीस के साथ - एक अगस्त से 15 अगस्त 2018
२०० रु की लेट फीस के साथ - 16 अगस्त से 31 अगस्त, 2918 तक
४०० रु की लेट फीस के साथ - एक सितंबर से 15 सितंबर 2018 तक
७०० रु की लेट फीस के साथ - 10वीं के लिए 31 जुलाई 2018 को न्यूनतम उम्र 14 साल और 12वीं के लिए 15 साल होनी चाहिए।

परीक्षा की तिथि
पहली परीक्षा की तिथि जिसमें छात्र अपीयर हो सकेंगे वह अप्रेल/मई, २०१९ रखी गई है।यहां करें संपर्क
एडमिशन के इच्छुक आवेदक अधिक जानकारी के लिए संस्थान के लर्नर सपोर्ट सेंटर पर टोल फ्री नंबर 1800 180 9393 पर फोन करें या [email protected] पर ईमेल करें या http://www.nios.ac.in वेबसाइट पर लॉगिन करें।

कोरोना वायरस  के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से एम पी बोर्ड एग्जाम 2021 स्थगित हुईं 10 वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परिक्षाएं


कोविद -19 फिर से लगातार बढ़ रहा है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी परीक्षाओं पर असर पड़ना शुरू हो गया है।  एम पी बोर्ड व प्रदेश सरकार ने 9वीं ११वी से लेकर १० वी  12 वीं तक की परीक्षाओं के नियमित ढंग की बजाय वैकल्पिक ढंग से आयोजन लिए निर्देश जारी किये हैं। म प्र  सरकार के शिक्षा विभाग ने 6 अप्रैल 2021 को जारी निर्देशों के अनुसार 9वीं ११वी से लेकर १० वी  12 वीं तक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन और उसमे 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए विद्यालयों को दो विकल्प दिये गये हैं। जहा पर पहले विकल्प को अनुसार स्कूलों के द्वारा वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। जहा पर वहीं, दूसरे विकल्प के अनुसार विद्यार्थी को प्रश्न पत्र  व् कॉपी स्कूल द्वारा वितरित किये जाएंगे और विद्यार्थी इन्हें घर पर हल करके स्कूल में निश्चित समय-सीमा के भीतर जमा कराएंगे।


अब ओपन बुक प्रणाली से ऑफलाइन होंगे स्कूल-कॉलेज के फाइनल एग्ज़ाम स्कूल - कॉलेज


म प्र की सरकार ने कॉलेज (college) के फाइनल ईयर EXAM  के लिए open book system ओपन बुक प्रणाली का उपाय निकाल लिया है. इस वर्ष  प्रदेश भर में 5 लाख 71 हज़ार छात्र ग्रेजुएशन ( UG ) और पोस्ट ग्रेजुएशन ( PG )के फाइनल ईयर एग्जाम में शामिल हो रहे हैं. विस्वविद्यालय से इन छात्र को ऑनलाइन प्रश्न-पत्र भेजा जाएगा, जिसके जवाब उत्तर पुस्तिका answer book  में A4  साइज़ पेपर घर पर बैठकर ही दिये जाएंगे open book system  से दिए गए एग्ज़ाम का आकलन करके रिजल्ट तैयार किया जाएगा


ओपन परीक्षा कैसे दी जाती है? - opan pareeksha kaise dee jaatee hai?



क्या होता हैं ओपन बुक एग्ज़ाम सिस्टम? 

ओपन-बुक परीक्षा प्रणाली में छात्र - छात्रों को प्रश्नों के जवाब देते समय अपने पाठ्य पुस्तकों, सहायक कॉपी व नोट्स, इंटरनेट सामग्री और अन्य स्वीकृत सामग्री की मदद लेने की पूरी अनुमति होती है. स्टूडेंट अपने घरों में बैठकर उचित प्रश्न पत्र प्राप्त कर या डाउनलोड कर प्रश्न पत्र के जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखकर निर्धारित समय में जमा करेंगे 



इस बार कोरोनावायरस की वजह से एमपी बोर्ड में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की सभी अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को ओपन बुक प्रणाली के जरिए कराया गया था उसी से सरकार सीख लेते हुए वर्तमान में बढ़ रहे कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार फिर से इसी पैटर्न के तहत नौवीं और ग्यारहवीं के वार्षिक परीक्षा को ऑफलाइन घर बैठे प्रश्न पत्र प्रदान करके कराने की तैयारी कर रही है जिसकी गाइडलाइन जल्द ही जारी  दी जा रही हैं और अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट पर हमें जरूर बताएं


Vimarsh Portal - प्रश्न बैंक संपूर्ण हल यहाँ हैं 


इस वर्ष कोरोनावायरस के कारण संपूर्ण देश में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें शिक्षा प्रमुख है जैसे कि बोर्ड की परीक्षाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रही है अतः सरकारों के द्वारा ओपन बुक प्रणाली से शिक्षा और परीक्षा दोनों कराई जा रही है

ओपन बुक एग्जाम कैसे होता है और यह कितने प्रकार का होता है

 सामान्यतः ओपन बुक परीक्षा मॉडल के 3 तीन प्रकार हैं और ओपन बुक परीक्षा इन्हीं तीन  प्रकार के आधार पर कराई जाती है ओपन बुक प्रणाली पहली विधि में छात्र -छात्राओं को कॉलेज या स्कूल परिसर में आने के लिए कहा जाता है जहां पर परीक्षा देते समय उन्हें अपनी पुस्तकों, सहायक पाठ्य पुस्तकों और आदि बेव सामग्री को इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाती है



और ओपन बुक प्रणाली की दूसरा विधि है कि कि छात्र -छात्राओं को निश्चित समय के लिए प्रश्न पत्र उनको घर पर ही उपलब्ध कराए जाते हैं और छात्र अपने पुस्तकों, सहायक पाठ्य पुस्तकों, नोट्स, इंटरनेट आदि के मदद से प्रश्न पत्र को घर बैठकर ही लिखते हैं इसके बाद अपने स्कूल या कॉलेज परिसर में जहां उचित सेंटर बनाए गए हो वहां जमा करने होते हैं

Vimarsh Portal - प्रश्न बैंक संपूर्ण हल यहाँ हैं 


 और इसके बाद बोर्ड के द्वारा या परीक्षा कराने वाले संस्थान के द्वारा उन उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित कर लिया जाता है और मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की जाती है और तत्पश्चात छात्र -छात्राओं का परिणाम घोषित किया जाता है


आखिर टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं - : यहाँ देखें 



ओपन बुक प्रणाली की तीसरी विधि भी प्रचलित है जिसमें ऑनलाइन माध्यम से प्रश्न पत्र का सेट तैयार किया जाता है और प्रश्न पत्र को तय समय में पूरा करना होता है और इसके लिए छात्र -छात्राओं को विशेष रुप से ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया जाता है इस दौरान स्टूडेंट अपनी पाठ्य पुस्तक, सहायक  पुस्तकों का उपयोग कर सकता है परीक्षा के समय पूर्ण होते ही पोर्टल ऑटोमेटिक लॉग आउट हो जाता है इस प्रकार निश्चित समय में छात्र -छात्राओं के उत्तर की कॉपी शिक्षण संस्थान के पास पहुंच जाती है और जिस का मूल्यांकन कर छात्र का परिणाम घोषित किया जाता है


Top 10 Exam Tips : -   यहाँ देखें 

MP COLLEGE EXAM ओपन बुक पद्धति से होंगे

Update - 26 /03/ 2021 म प्र में कॉलेजों की परीक्षा ओपन बुक पद्धति से आयोजित की जाएगी।  उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने यह जानकारी दी है। कालेज परीक्षा का आयोजन मई 2021 से शुरू किया जाएगा। स्टूडेंट्स अपने घर पर बैठकर ओपन बुक मेथड प्रश्न पत्र के जवाब उत्तर-पुस्तिका में लिखकर निर्धारित समय में जमा करेंगे 



Tags:- 

ओपन बुक एग्जाम क्या होता है MP ! ओपन बुक प्रणाली क्या है ! ओपन बुक एग्जाम MP !ओपन बुक एग्जाम कैसे होता है ! खुली पुस्तक परीक्षा क्या है ! ओपन बुक सिस्टम क्या है ! open book meaning in Hindi ! open book exam in MP ! open book system kya hai ! open book examination system in India ! what do you understand by open book exam ! open book pranali kya hoti hai  ! open book exam kaise hota hai