प्र 6 पर्णकुटी से लेखक का क्या तात्पर्य है - pr 6 parnakutee se lekhak ka kya taatpary hai

पर्णकुटी से लेखक का क्या तात्पर्य है?

Answer: जापान में जहाँ चाय पिलाई जाती है, उस स्थान की यह विशेषता है कि वह एक पर्णकुटी जैसा सजा होता है तथा वहाँ बहुत शांति होती है। इस पर्णकुटी जैसे सजे स्थान पर केवल तीन लोग बैठकर चाय पी सकते हैं। यहाँ पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है।

पर्णकुटी के बाहर क्या रखा हुआ था?

Solution : पर्णकुटी के बाहर मिट्टी का एक बेढब-सा बर्तन रखा था, जिसमें पानी भरा था। लेखक और उसके साथियों ने उस पानी से अपने हाथ पाँव धोए।

झेन की देन के लेखक जापानी लोगों के बारे में क्या कहता है?

लेखक ने जापानियों के दिमाग में 'स्पीड' का इंजन लगने की बात क्यों कही है? जापानी लोग उन्नति की होड़ में सबसे आगे हैं। वे महीने का काम एक दिन में करने का सोचते हैं। इसलिए लेखक ने जापानियों के दिमाग में स्पीड का इंजन लगने की बात कही है।

पतझर में टूटी पत्तियाँ का लेखक कौन है?

गाँधीवादी विचारक, कोकणी एवं मराठी के शीर्षस्थ लेखक और पत्रकार रवीन्द्र केलेकर के प्रेरक प्रसंगों का अद्भुत संकलन है 'पतझर में टूटी पत्तियाँ'।