पैर में काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए? - pair mein kaala dhaaga kyon nahin pahanana chaahie?

पैर में काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए? - pair mein kaala dhaaga kyon nahin pahanana chaahie?

Astrology: लोग अलग-अलग मान्यताओं के चलते हाथ-पैर में काला धागा बांधते हैं.

खास बातें

  • काले धागे को आमतौर पर नकारात्मकता को दूर रखने के लिए पहना जाता है.
  • लड़के-लड़कियां शौक में भी काला धागा बांध लेते हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र में इन राशियों को काला धागा ना पहनने की सलाह दी जाती है.

Astrology: अक्सर लोगों को हाथ या पैर में काला धागा बांधे देखा जाता है जिसके लोगों के अनुसार अपने-अपने अलग कारण हैं और जिससे विभिन्न मान्यताएं जुड़ी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि काला धागा (Kala Dhaga) बांधने से नकारात्मकता उनसे दूर रहती है, कुछ कहते हैं कि इससे नजर नहीं लगती तो कुछ हाथ या पैरों के दर्द से निवारण का कारण देते हुए काला धागा बांधना पसंद करते हैं. वहीं, ग्रहों की दिशा और राशि (Zodiac Signs) के आधार पर भी काला धागा (Black Thread) बांधा जाता है. 

यह भी पढ़ें

कई बार लोग अनजाने में शौक के चलते भी काला धागा बांध लेते हैं जबकि धार्मिक दृष्टि से काले धागे को इस तरह बिना सोचे-समझे पहननने की भूल नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी दो राशियां हैं जिनका काला धागा पहनना बेहद अशुभ माना जाता है. चाहे काले धागे पर किसी तरह का लॉकेट या भगवान की प्रतिमा ही क्यों ना लगा ली जाए लेकिन इन दो राशि के जातकों का काला धागा पहनना अनिष्ट घटने का संकेत माना जाता है. इनका जीवन मुश्किलों से भरा होने के आसार बढ़ जाते हैं. 

इन दो राशियों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा 

वृश्चिक (Scorpio)

माना जाता है कि वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है. मंगल ग्रह को धार्मिक मान्यतानुसार मंगल देव भी कहते हैं. मंगल ग्रह का काले रंग से बैर माना जाता है. इस चलते इस राशि के जातकों को काला धागा पहनने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. 


मेष (Aries)

वृश्चिक राशि की ही तरह मेष राशि के स्वामी भी मंगल देव अथवा मंगल ग्रह हैं. काले रंग से मंगल देव रुष्ट हो जाते हैं इसलिए मेष राशि के लोगों को भी हाथ या पैर में काला धागा नहीं बांधना चाहिए. इतना ही नहीं, माना जाता है कि इस राशि के लोग यदि काला धागा पहनें तो जीवन में परेशानियां कई गुना बढ़ सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली


ये लोग बिल्कुल भी न पहनें हाथ-पैर में काला धागा, वरना करना पड़ेगा कई मुश्किलों का सामना

Author: Shivani SinghPublish Date: Fri, 06 May 2022 09:19 AM (IST)Updated Date: Sat, 07 May 2022 08:05 AM (IST)

पैर में काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए? - pair mein kaala dhaaga kyon nahin pahanana chaahie?

काला धागा पहनना बेहद शुभ माना जाता है। इसे पहनने से शत्रु बाधा भूत- प्रेत बाधा बुरी नजर आदि से व्यक्ति बच जाता है। इसके साथ ही ग्रह दोष भी दूर हो जाते हैं। जानिए किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा।

नई दिल्ली, Astro Tips: आज के समय में भी काला धागा पहनने का काफी प्रचलन है। इस धागे को लोग गले, कमर, बाजु, हाथ, पैर आदि जगहों में बांधते हैं। मान्यताओं के अनुसार, काला धागा पहनने से बुरी नजर से आसानी से बचा जा सकता है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में इसे बांधने के कई अन्य उपाय भी बताए गए हैं। कई लोग तो हाथ-पैरों के दर्द को खत्म करने के लिए भी काला धागा बांध लेते हैं। लेकिन धार्मिक दृष्टिकोण में काले धागे का काफी अधिक महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसी ही दो राशियां है जिन्हें कभी भी काला धागा नहीं पहनना चाहिए। वरना अनिष्ट का सामना करना पड़ सकता है। इन दो राशियों के जातकों को काला धागा पहनना कई मुश्किलों में डाल सकता है। आइए जानते हैं कि किन लोगों को नहीं पहनना चाहिए काला धागा।

ये लोग न पहने काला धागा

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के स्वामी मंगल है और काले धागे का संबंध राहु और शनि से है। शनि और मंगल दोनों में शत्रुता का भाव है। वहीं मंगल का शुभ प्रभाव खत्म होते ही राहु का प्रभाव शुरू हो जाता है जो दुर्भाग्य का कारण बनता है। जीवन में कई तरह की परेशानियों को जन्म देता है। इसलिए इस राशि के जातकों को सोच-समझकर ही काला धागा पहनना चाहिए।

वृश्चिक राशि

मेष राशि की तरह वृश्चिक राशि का भी स्वामी मंगल ग्रह है। काले रंग से मंगल देव रुष्ट हो जाते हैं। इसलिए हाथ-पैर में काला धागा बिल्कुल भी नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि यह नकारात्मक और अनिष्ट का संकेत माना जाता है।

काला धागा बांधने के लाभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा पहनने से बुरी नजर के अलावा शनि ग्रह भी मजबूत होता है। क्योंकि शनि का संबंध काले रंग है। ऐसे में अगर कोई जातक अभिमंत्रित करके काला धागा बांधता है तो उसका शनि ग्रह भी मजबूत होता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिति सही करने में भी काला धागा मदद करता है। माना जाता है कि अगर व्यक्ति दाहिने पैर में काला धागा बांधता है तो उसे धन की कमी नहीं होती है। उसका जीवन सुख-समृद्धि के साथ बीतता है। सेहत के लिहाज से भी काला धागा काफी फायदेमंद माना जाता है। पैर के अंगूठे में काला धागा बांधता है तो पेट संबंधी समस्या खत्म हो जाती है। वहीं जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है वह लोग भी काला धागा बांध सकते हैं। इससे उन्हें लाभ मिलेगा।

Pic Credit- Instagram/scustomize_gifts_and_covers

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Edited By: Shivani Singh

  • # spiritual
  • # religion
  • # astro tips
  • # astro for kala dhaga
  • # Astrology
  • # Kala Dhaga
  • # black thread
  • # black thread on hands
  • # black thread on legs
  • # kala dhaga astrology
  • # black thread astrology
  • # astrology for black thread
  • # astrology for kala dhaga
  • # kala dhaga upaay
  • # zodiac signs
  • # aries
  • # black thread for aries
  • # kala dhaga for aries
  • # aries zodiac signs
  • # scorpio zodiac signs
  • # black thread for scorpio
  • # kala dhaga kise nahi pahnna chahie
  • # kala dhaga kise pahnna chahie
  • # ये लोग न पहने काला धागा
  • # Lifestyle and Relationship
  • # Spirituality
  • # Religion

लड़कियों को कौन से पैर में काला धागा पहनना चाहिए?

महिलाओं को किस पैर में काला धागा धारण करना चाहिए? ज्‍योतिष शास्‍त्र के मुताबिक महिलाओं और कन्याओं को बाएं पैर में ही काला धागा पहनना चाहिए। दरअसल, महिलाओं के बाएं अंग को शास्त्रों में शुभ माना गया है। इसलिए काला धागा भी बाएं पैर में ही बांधना चाहिए

क्या पैर में काला धागा बांधना चाहिए?

ज्योतिष के अनुसार, महिलाओं को हमेशा बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए जबकि पुरुषों को दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए। ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुषों को पैरों में काला मंगलवार के दिन बांधना चाहिए

महिलाएं पैर में काला धागा क्यों बांधते हैं?

अक्सर लड़कियां अपने बाएं पैर में काला धागा बांधती हैं, ऐसा लड़कियां इसीलिए करती हैं क्योंकि काले धागे को बांधने से नेगेटिव एनर्जी और बुरी नजर से बचने के लिए करती हैं। ऐसा करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी तरह काले धागे को पैर में बांधने का ज्योतिषी और वैज्ञानिक कारण होता है।

काला धागा क्यों नहीं पहनना चाहिए?

काले रंग से मंगल देव रुष्ट हो जाते हैं। इसलिए हाथ-पैर में काला धागा बिल्कुल भी नहीं बांधना चाहिए। क्योंकि यह नकारात्मक और अनिष्ट का संकेत माना जाता है।