पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब? - penshan stetas onalain kaise chek karen panjaab?

Punjab Vridha Pension Status Online Check : पंजाब राज्य में बुढो-बुजुर्गो के लिए पंजाब वृद्धा पेंशन योजना जारी किया गया हैं. इस योजना से बुजुर्गो की सहायता होती हैं. इसलिए पंजाब राज्य के कई बुजुर्गो का वृद्धा पेंशन बन गया हैं और कुछ बुजुर्गो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया हैं.

पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब? - penshan stetas onalain kaise chek karen panjaab?

और अगर आप अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो मेरे इस आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check को अंत तक जरुर पढ़े. इससे आप बड़ी ही आसानी से पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check
लाभ पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
लाभार्थी पंजाब राज्य के स्थाई बुजुर्ग
ऑफिसियल वेबसाइट Edistrict.punjabgovt.gov.in
हेल्पलाइन नंबर 1100

Punjab Vridha Pension Status Online Check के लिए दस्तावेज

पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने क्व लिए कुछ दस्तावेज लगेंगे जो की निचे दिया गया हैं.

  • फॉर्म का एप्लीकेशन नंबर
  • मोबाइल फ़ोन / लैपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर

Punjab Vridha Pension Status Online Check करने से लाभ

पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से कुछ लाभ होते हैं.

  • पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने से हमें किसी कार्यालय में नही जाना पड़ेगा.
  • इससे हम घर बैठे ही बड़े आसानी से वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक कर पायेंगे.
  • इससे हमारे समय की भी बचत होगी.

Punjab Vridha Pension Status Online Check (Quick Process)

  1. सबसे पहले आपको पंजाब सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. उसके बाद आपको Status Tracker में अपने वृद्धा पेंशन के फॉर्म का Application Number भरना होगा .
  3. उसके बाद आपको Go के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आप अपना वृद्धा पेंशन स्टेटस देख पाएंगे.

पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आप अपना पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो निचे दिए गये स्टेप्स को पूरा जरुर पढ़े.

Step1. सबसे पहले आपको निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

Step2. ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने उसका होम पेज खुल जाएगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब? - penshan stetas onalain kaise chek karen panjaab?

Step3. उस होम पेज में आपको ऊपर कोने में Status Tracker में अपने वृद्धा पेंशन फॉर्म में से Application Number भरना होगा. जैसा की निचे इमेज में दिया गया हैं.

पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब? - penshan stetas onalain kaise chek karen panjaab?

Step4. उसके बाद आपको वही पर Go का आप्शन दिखाई देगा उस आप्शन पर आपको क्लिक करना होगा. जैसा की ऊपर इमेज में हैं.

Step5. उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा जिसमे आपको आपका पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस दिखाई देगा.

Step6. अगर आपका आवेदन हो गया होगा तो उस पेज में आपको Approved दिखायेगा. जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया हैं.

पेंशन स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें पंजाब? - penshan stetas onalain kaise chek karen panjaab?

इस प्रकार आप बड़े ही आसानी से अपना पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाएंगे.

Punjab Vridha Pension Status Online Check से सम्बंधित कुछ सवाल और उनके जवाब (FAQ)

Q. पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या हैं?

Ans. पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Edistrict.punjabgovt.gov.in हैं.

Q. Edistrict.punjabgovt.gov.in का हेल्पलाइन नंबर क्या हैं?

Ans. Edistrict.punjabgovt.gov.in का हेल्पलाइन नंबर यह 1100 हैं.

Q. क्या पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?

Ans. जी हां आप पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको पंजाब सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

निचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल-सुझाव जरुर लिखे

आशा करते हैं की यह आर्टिकल Punjab Vridha Pension Status Online Check आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें? से सम्बंधित वो क्लियर हो गये होंगे.

जैसेः Punjab Vridha Pension Status Check Online, पंजाब वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें, Check Pension Status Online Punjab, How to Check Old Age Pension Status, Punjab Old Age Pension Status इत्यादि.

यदि इसके बाद भी आपके मन में कोई डाउट हो तो निचे कमेंट में जरुर लिखे.

आधार कार्ड से पेंशन चेक कैसे करें?

आधार कार्ड से वृद्धा पेंशन चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद योजना के लाभार्थी के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर quick access के सेक्शन में social security pension के ऑप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको 4 ऑप्शन दिखाई देगा जिसमे आधार नंबर के विकल्प को चुने फिर ...

पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें?

मोबाइल से पेंशन चेक करने के लिए आपको सरकार की वेबसाइट sspy-up.gov.in को ओपन करना होगा इसके आप जिस प्रकार पेंशन चेक करना चाहते है उसे चुने फिर जिस वर्ष का चेक करना है उसे चुने फिर जिला उसके बाद ब्लॉक उसके बाद अपने ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करे इस प्रकार आपके पंचायत के सभी लाभार्थी की सूची खुल जाएगी जिसमे अपना खोजकर ...

पंजाब में पेंशन कैसे चेक करें?

Old Age Pension Punjab Status कैसे करें?.
सबसे पहले आपको ई डिस्ट्रिक्ट पंजाब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |.
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Status Checking Online का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |.
अगले पेज पर आने के बाद आप अपने रेफरेंस नंबर की मदद से अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है |.

बुढ़ापा पेंशन कब आएगी 2022 Punjab?

पंजाब वृद्धावस्था पेंशन आवेदन 2022 वृद्ध नागरिक के परिवार की वार्षिक आय 60 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी वह इसका आवेदन कर सकेंगे। योजना से मिलने वाली पेंशन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी इसके लिए आवेदक का खुद का बैंक खाता होना बहुत जरुरी है जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।