पौधों के उत्सर्जी पदार्थ कौन कौन है? - paudhon ke utsarjee padaarth kaun kaun hai?

पादपों में उत्सर्जन के लिए कोई विशेष अंग नहीं होते। उनमें अपशिष्ट पदार्थ रवों के रूप में इकट्ठे हो जाते हैं जो कि पादपों को कोई हानि नहीं पहुँचाते । पौधों के शरीर से छाल अलग होने पर तथा पत्तियों के गिरने से ये पदार्थ निकल जाते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड श्वसन क्रिया का उत्सर्जी उत्पाद है जिस का प्रयोग प्रकाश संश्लेषण क्रिया में कर लिया जाता है। अतिरिक्त जलवाष्प वाष्पोत्सर्जन से बाहर निकाल दिया जाता है। ऑक्सीजन रंध्रों से वातावरण में छोड़ दी जाती है। अतिरिक्त लवण जल वाष्पों के माध्यम से उत्सर्जित कर दिए जाते हैं। कुछ उत्सर्जी पदार्थ फलों, फूलों और बीजों के द्वारा उत्सर्जित कर दिए जाते हैं। जलीय पादप उत्सर्जी पदार्थों को सीधा जल में ही उत्सर्जित कर देते हैं।

पौधों से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

प्रश्न . पौधों के पत्तों को देखकर उसकी जड़ का कैसे पता लगाया जा सकता है ?

उत्तर. यदि पौधे के पत्तों का शिरा-विन्यास जालिका हो तो पौधे की जड़ें मूसलादार होंगी, यदि शिरा-विन्यास समांतर हो तो रेशेदार होंगी

प्रश्न . जड़ का एक कार्य बताओ।

उत्तर. जड़ का कार्य-जड़ मृदा से जल और खनिज पदार्थ अवशोषित करती है।

प्रश्न . जड़ें कितनी प्रकार की होती हैं ?

उत्तर. जड़े दो प्रकार की होती हैं
(1) मूसला जड़े और (2) रेशेदार जड़

प्रश्न . परागकण पुष्प का कौन-सा भाग पैदा करता है ?

उत्तर. पुंकेसर के परागकोष में परागकण पैदा होते हैं।

प्रश्न . पत्ती तने से किस भाग से जुड़ी होती है ?

उत्तर. पत्ती पर्णवृंत से जुड़ी होती है।

प्रश्न . किन पौधों के पुष्प रंग-बिरंगे नहीं होते ?

उत्तर. घास, गेहूँ, मक्का, आम के फूल रंग-बिरंगे नहीं होते।

प्रश्न . झाड़ी के क्या लक्षण होते हैं ?

उत्तर. झाड़ी में तने के आधार से शाखाएं निकलती हैं, तना कठोर होता है तथा थोड़ा मोटा होता है।

प्रश्न . बीज पुष्प के कौन-से भाग से बनता है ?

उत्तर. पुष्प के बीजांड से बीज बनता है।

प्रश्न . फल पुष्प के कौन-से भाग से बनता है ?

उत्तर. पुष्प के स्त्रीकेसर से फल बनता है।

प्रश्न . विसर्गी लता किसे कहते हैं ?

उत्तर. कमज़ोर तने वाले पौधे, जो सीधे खड़े नहीं हो सकते और भूमि पर फैल जाते हैं उन्हें विसर्गी लता कहते हैं।

प्रश्न . किन पौधों की जड़ों को भोजन के रूप में प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर. गाजर, मूली, शकरकंद, शलगम आदि पौधों की जड़ों को भोजन के रूप में प्रयोग करते हैं।

प्रश्न . पौधों के कौन-से संवर्ग हैं ?

उत्तर. पौधों के तीन संवर्ग हैं-शाक, झाड़ी और वृक्ष।

प्रश्न . किन पौधों के पुष्प रंग-बिरंगे होते हैं ?

उत्तर. गुलाब, सरसों, गुलमोहर और डेलिया के पुष्प रंग-बिरंगे होते हैं।

प्रश्न . पौधे के मुख्यतः कौन-से भाग हैं ?

उत्तर. पौधे के मुख्य भाग हैं-जड़, तना, पत्ती, फूल और फल।

प्रश्न . पुष्प के जनन अंग कौन-से हैं ?

उत्तर. पुष्य के जनन अंग-स्त्रीकेसर और पुंकेसर पुष्प के जनन अंग हैं।

प्रश्न . पांच शाक पौधों के नाम लिखिए।

उत्तर. टमाटर, मिर्च, डेलिया, गेंदा और आलू।

प्रश्न . पाँच झाड़ियों के नाम लिखिए।

उत्तर. नींबू, गुलाब, बेर, बोगनविलिया, नागफनी।

प्रश्न . शाक के क्या लक्षण होते हैं ?

उत्तर. शाक का तना कोमल होता है, इसका आकार सामान्यतः छोटा होता है और इसकी अक्सर शाखाएं कम होती हैं।

प्रश्न . स्त्रीकेसर के कौन-कौन से भाग हैं ?

उत्तर. स्त्रीकेसर के तीन मुख्य भाग हैं(1) अंडाशय, (2) वर्तिका और (3) वर्तिकाग्र

प्रश्न . पुंकेसर के कौन-कौन से भाग हैं ?

उत्तर. पुंकेसर के दो मुख्य भाग हैं परागकोण और पुतं

प्रश्न . आरोही पौधे किसे कहते हैं ? |

उत्तर. आरोही पौधे-जो पौधे किसी सहारे की सहायता से ऊपर चढ़ जाते हैं, उन्हें आरोही पौधे कहते हैं।

प्रश्न . दो आरोही लताओं के नाम लिखिए।

उत्तर. मनी प्लांट और अंगूर की बेल।

प्रश्न . शिरा विन्यास किसे कहते हैं ?

उत्तर. पत्तियों पर शिराओं द्वारा बनाये गए डिज़ाइन को शिराविन्यास कहते हैं।

प्रश्न . शिरा-विन्यास कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर. शिरा-विन्यास दो प्रकार का होता है
(i) जालिका शिरा-विन्यास (ii) समांतर शिरा-विन्यास।

प्रश्न . जालिका शिरा-विन्यास वाले चार पौधों के नाम लिखिए।

उत्तर. तुलसी, आम, अमरूद और पीपल।।

प्रश्न . समांतर शिरा-विन्यास वाले चार पौधों के नाम लिखो।

उत्तर. घास, गेहूँ, मक्की और केला।

प्रश्न . वाष्पोत्सर्जन किसे कहते हैं ?

उत्तर. पौधों के पत्तों द्वारा पत्ती की सतह से जलवाष्प के उत्सर्जन को वाष्पोत्सर्जन कहते हैं।

प्रश्न . प्रकाश-संश्लेषण प्रक्रम किसे कहते हैं ?

उत्तर. हरे पौधों द्वारा सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में कार्बन डाइऑक्साइड और जल से भोजन बनाने की क्रिया को प्रकाश-संश्लेषण कहते हैं।

प्रश्न . प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी कच्ची सामग्री की ज़रूरत होती है ?

उत्तर. पानी, कार्बन डाइऑक्साइड, सूर्य का प्रकाश और क्लोरोफिल आदि प्रकाश संश्लेषण की कच्ची सामग्री है।

प्रश्न . पत्ती के दो मुख्य भाग कौन-से हैं ?

उत्तर. पर्णवृंत और फलक पत्ती के दो मुख्य भाग हैं।

प्रश्नू . शिरा किसे कहते हैं ?

उत्तर. शिरा–पत्ती की रेखित संरचनाओं को शिरा कहते हैं।

प्रश्न . खरपतवार किसे कहते हैं ?

उत्तर. खरपतवार (Weeds)-खेतों में फसलों के साथ जो अवांछित या फालतू जंगली पौधे उग जाते हैं, उन्हें खरपतवार कहते हैं।

इस पोस्ट में  पादपों में उत्सर्जन पादप में उत्सर्जन कैसे होता है padap mein utsarjan kaise hota hai पौधों में उत्सर्जी पदार्थ कौन कौन से हैं? मानव में मुख्य उत्सर्जन अंग कौन सा है? पादपों में उत्सर्जन का वर्णन मनुष्य में उत्सर्जन तंत्र पादपों में उत्सर्जन की विभिन्न विधियों का उल्लेख कीजिए पादपों में उत्सर्जन का वर्णन कीजिए पौधों में उत्सर्जन कैसे होता है पौधे में उत्सर्जन कैसे होता है उत्सर्जन के प्रकार  पौधों में उत्सर्जन कैसे होता है से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

Tags

How does excretion occur in plants padap mein utsarjan kaise hota hai उत्सर्जन के कितने प्रकार है? पादप में उत्सर्जन कैसे होता है पादपों में उत्सर्जन की विभिन्न विधियों का उल्लेख कीजिए पौधों में उत्सर्जन कैसे होता है पौधों में उत्सर्जी पदार्थ कौन कौन से हैं? मानव में मुख्य उत्सर्जन अंग कौन सा है?

पौधों में उत्सर्जी पदार्थ कौन कौन से हैं?

पौधों एवं प्राणियों दोनों में उत्सर्जन की क्रिया होती है परन्तु पौधों में कोई विशेष उत्सर्जन-अंग या तंत्र नहीं होता है अतः पौधे अपने उत्सर्जी पदार्थ पत्तियों, छालों, फलों, बीजों के माध्यम से शरीर से निष्कासित कर देते हैं।

उत्सर्जी अंग कौन है?

Video Solution: मनुष्य में मुख्य उत्सर्जी अंग कौनसा होता है? Solution : वृक्क (Kidney)।

निम्नलिखित में से कौन सा उत्सर्जी पदार्थ है?

ऐल्केलॉइड , वसा , एन्जाइम उपर्युक्त सभी । Solution : ऐल्केलॉइड - ऐल्केलॉइड एक उत्सर्जी पदार्थ है जो पौधे की अपचय क्रियाओं के फलस्वरुप उत्पन्न होता है जबकि वसा एक संचित पदार्थ एंव एंजाइम एक स्त्रावी पदार्थ है

उत्सर्जन के कितने प्रकार है?

दूसरे शब्दों में जीवों के शरीर से उपापचयी प्रक्रमों में बने विषैले अपशिष्ट पदार्थों के निष्कासन को उत्सर्जन कहते हैं साधारण उत्सर्जन का तात्पर्य नाइट्रोजन उत्सर्जी पदार्थों जैसे यूरिया, अमोनिया, यूरिक अम्ल आदि के निष्कासन से होता है।.
2.1 त्वचा.
2.2 फेफड़े.
2.3 वृक्क.
2.4 मल.
2.5 मूत्रनली.
2.6 मूत्राशय.
2.7 मूत्रमार्ग.