राजभाषा किसे कहते हैं class 8 - raajabhaasha kise kahate hain chlass 8

राजभाषा किसे कहते हैं, राजभाषा की विशेषताएं लिखिए ।

राजभाषा किसे कहते हैं,राजभाषा का अर्थ और परिभाषा,राजभाषा की तीन विशेषताएं,राजभाषा और राष्ट्रभाषा में अंतर,

राजभाषा किसे कहते हैं class 8 - raajabhaasha kise kahate hain chlass 8

प्रश्न राजभाषा किसे कहते हैं? राजभाषा की कोई दो विशेषताएं लिखिए।

                           अथवा

प्रश्न- राजभाषा की तीन विशेषताएं लिखिए।

उत्तर - राजभाषा- किसी प्रदेश में जिस भाषा का प्रयोग शासकीय कार्य, शिक्षण एवं समाचार प्रसारण हेतु किया जाता है,  वह वहां की राजभाषा या प्रादेशिक भाषा कहलाती है ।

राजभाषा की तीन विशेषताएं लिखिए :

विशेषताएं - 

1- यह सरकारी कामकाज की भाषा होती है ।

2- क्षेत्रीय भाषा ही राजभाषा होती है ।

3- कर के निर्णय, शिक्षा का माध्यम, रेडियो और दूरदर्शन में राजभाषा का प्रयोग होता है ।

प्रश्न राष्ट्रभाषा किसे कहते हैं?  राष्ट्रभाषा की दो विशेषताएं लिखिए? भारत की राष्ट्रभाषा कौन- सी है बताइए ।

उत्तर -

         राष्ट्रभाषा - राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार एवं विभिन्न राज्यों के द्वारा अपनाई जाने वाली समृद्ध भाषा राष्ट्र भाषा कहलाती है ।

      भारत की राष्ट्रभाषा हिंदी है ।  

इसमें राष्ट्र की संस्कृति साहित्य एवं ऐतिहासिक तत्वों का समावेश होता है यह राष्ट्र की संपर्क भाषा के रूप में स्वीकार होती है ।

विशेषताएं -

1- राष्ट्रभाषा संपूर्ण राष्ट्र की संपर्क भाषा होती है तथा इसका प्रभाव संपूर्ण राष्ट्र में व्यापक होता है ।

2- इसका साहित्य समृद्धि एवं व्यापक होता है ।

3- यह बहुसंख्यक लोगों द्वारा बोली जाती है ।


यह भी पढ़ें

राष्ट्रभाषा और राजभाषा में अंतर 

प्रश्न मातृभाषा किसे कहते हैं?  एवं मातृ भाषा का ज्ञान होना क्यों आवश्यक है ।

उत्तर -

         मातृभाषा - बच्चों को जो भाषा अपने माता पिता और परिजनों से स्वाभाविक रूप में सीखने को मिलती है वह उसकी मातृभाषा होती है ।  यह एक प्रकार से पारिवारिक कामकाज की भाषा होती है, तथा परिवार के लोगों के बीच संप्रेषण का माध्यम होती है । अतः मात्र भाषा का ज्ञान प्राप्त करना आवश्यक है ।

प्रश्न भाषा और बोली में तीन अंतर बताइए

उत्तर - 

     भाषा                                    

1- भाषा का क्षेत्र विस्तृत होता है ।

2-भाषा बोली का विकसित रूप है ।

3-भाषा में साहित्य होता है ।

   बोली

1- बोली का क्षेत्र सीमित होता है ।

2-बोली भाषा की लघुतम इकाई है ।

3-बोली में साहित्य नहीं होता है ।

राजभाषा की परिभाषा क्या है?

किसी प्रदेश की राज्य सरकार के द्वारा उस राज्य के अन्तर्गत प्रशासनिक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए जिस भाषा का प्रयोग किया जाता है, उसे राज्यभाषा कहते हैं। यह भाषा सम्पूर्ण प्रदेश के अधिकांश जन-समुदाय द्वारा बोली और समझी जाती है।

राजभाषा किसे कहते हैं भारत की राजभाषा का नाम क्या है?

संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है । संघ के शासकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अंतराष्ट्रीय रूप है {संविधान का अनुच्छेद 343 (1)} । परन्तु हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी भाषा का प्रयोग भी सरकारी कामकाज में किया जा सकता है (राजभाषा अधिनियम की धारा 3) ।

राजभाषा का क्या महत्व है?

किसी भी स्वाधीन देश के लिए, जो महत्व उसके राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का है, वही उसकी राजभाषा का है। प्रजातांत्रिक देश में जनता और सरकार के बीच भाषा की दीवार नही होनी चाहिए और शासन का काम जनता की भाषा में किया जाना चाहिए। जब तक विदेशी भाषा में शासन होता रहेगा, तब तक कोई देश सही आर्थाें में स्वतंत्र नहीं कहा जा सकता।

राजभाषा से आप क्या समझते हैं Class 12?

राजभाषा यानी सरकारी कामकाज की भाषा अथवा भारतीय संघ की भाषा है। भारत का संविधान बनाते समय हिन्दी को राजभाषा माना गया। सात राज्यों में हिन्दी राजभाषा है, शेष राज्यों में अपनी-अपनी प्रदेशों की भाषाएँ हैं