रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

हर साल 14 जून को 'विश्‍व रक्‍तदान दिवस' यानि 'वर्ल्‍ड ब्‍लड डोनर डे' (World Blood Donor Day) के रूप में मनाया जाता है। रक्‍तदान से डोनर और रक्‍त लेने वाले को होने वाले फायदों को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। रक्‍तदान करने से आप किसी की जान बचा सकते हैं। इतना ही नहीं रक्‍तदान करने वाले को भी इससे कुछ लाभ मिलते हैं। हर साल खून चढ़ाने से लगभग 4.5 मिलियन लोगों की जान बचाई जाती है।

अमेरिकन रेड क्रॉस के अनुसार 97 पर्सेंट लोगों को अपनी जिंदगी में कभी ना कभी खून चढ़वाने की जरूरत पड़ती है। एक बार रक्‍तदान करने से ही तीन जानें बचाई जा सकती हैं। हम सभी जानते हैं कि रक्‍तदान करना एक अच्‍छा कार्य है लेकिन क्‍या आप ये जानते हैं कि किस उम्र से ब्‍लड डोनेट कर सकते हैं या बच्‍चे रक्‍तदान कर सकते हैं या नहीं?

जी हां, बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि किस उम्र से ब्‍लड डोनेट किया जा सकता है और यदि किसी आपातकालीन स्थिति में खून की जरूरत पड़े तो उस समय किसी बच्‍चे से खून लिया जा सकता है या नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि बच्‍चे किस उम्र से खून डोनेट (blood donor day 2022) कर सकते हैं और रक्‍तदान के क्‍या लाभ होते हैं।

​किस उम्र से कर सकते हैं रक्‍तदान

रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार 18 से 65 साल की उम्र के बीच के लोग रक्‍तदान कर सकते हैं। कुछ देशों में 16 से 17 साल के बच्‍चों को शारीरिक और हेमाटोलॉजिकल क्राइटेरिया पूरा करने पर रक्‍तदान करने की अनुमति है।

वहीं कुछ देशों में, 65 वर्ष से अधिक आयु के नियमित डोनरों को डॉक्‍टर के कहने के बाद ही रक्‍तदान की अनुमति दी जाती है। कुछ देशों में रक्‍तदान की ऊपरी आयु सीमा 60 साल है।

फोटो साभार : TOI

​कितना वजन होना चाहिए

रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

रक्‍तनदान के लिए डोनर का वजन कम से कम 50 किलो होना चाहिए। कुछ देशों में 350 मिली ± 10% रक्तदान करने वालों का वजन कम से कम 45 किलो होना चाहिए।

फोटो साभार : TOI

​रक्‍तदान से जुड़ी जरूरी बातें

रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

रक्‍तदान से पहले खूब पानी और नॉन-एल्‍कोहोलिक बेवरेज पीने चाहिए। इसके अलावा स्‍वस्‍थ आहार लें, फैटी फूड, तला हुआ खाना और आइस्‍क्रीम ना खाएं।

रक्‍तदान के लिए आधी बाजू की कमीज या कपड़े पहनकर जाएं। रक्‍तदान के बाद अपने पास कुछ खाने-पीने के लिए रखें।

फोटो साभार : Economic Times

​रक्‍तदान करने के फायदे

रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

मेंटल हेल्‍थ फाउंडेशन के अनुसार रक्‍तदान से स्‍ट्रेस कम होता है, भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होता है, शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य को लाभ होता है, नकारात्‍मक विचारों से मुक्‍ति मिलने में मदद मिलती है।

फोटो साभार : TOI

​हार्ट को फायदा

रक्तदान के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए - raktadaan ke lie kam se kam kitanee aayu honee chaahie

साल 2017 में हुई एक स्‍टडी के मुताबिक नियमित ब्‍लड डोनेट करने का संबंध हार्ट की बीमारी का जोखिम बढ़ने से है क्‍योंकि इससे कोलेस्‍ट्रॉल का लेवल बढ़ जाता है। हालांकि, साल 2013 में हुई एक स्‍टडी के अनुसार नियमित रक्‍तदान से आयरन स्‍टोर कम हो सकता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है।

फोटो साभार : TOI

क्या कोरोना का टीका लगवा चुके लोग किसी को खून दे सकते या ले सकते हैं? जानिए डॉक्टर की राय

ब्लड डोनेट करने से पहले ज़रूरी हैं ये टेस्ट

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहली बार देश में रक्तदान करने वालों के लिए व्यापक नियम और शर्तें तय की हैं। नए नियमों में 103 तरह की शर्तें रखी गई हैं। रक्तदान के लिए अधिकतम उम्र भी तय कर दी गई है, जो अभी तक नहीं थी। रक्तदान के लिए न्यूनतम उम्र 17 से बढ़ाकर 18 वर्ष की गई है। अधिकतम सीमा 65 वर्ष रहेगी।

रक्तदान की इन शर्तों को ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड (डीटीएबी) मंजूरी दे चुका है। अभी इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय की मुहर लगनी बाकी है। कैदी रक्तदान नए नियमों के तहत जेल में बंद व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकेगा।

हिमोग्लोबिन 12.5 से ज्यादा होने पर ही रक्तदान :
पुरुष 90 दिन बाद दोबारा रक्तदान कर सकते हैं, जबकि पहले यह अवधि चार माह थी। वही व्यक्ति रक्तदान कर सकेगा, जिसका हिमोग्लोबिन 12.5 से ज्यादा है। ट्रांसजेंडर, होमोसेक्सुअल, फीमेल सेक्स वर्कर्स बिना डॉक्टरी जांच के रक्तदान नहीं कर सकेंगे।

पल्स रेट 60-100 के बीच होना जरूरी।

प्रसूता महिलाओं के लिए रक्तदान : महिलाएं प्रसव के 12 माह तक, गर्भपात के छह माह तक और ब्रेस्ड फीडिंग करवाने के दौरान ब्लड डोनेट नहीं कर सकतीं। माइनर सर्जरी के 6 माह बाद और जिन्हें खून चढ़ा हो, वह एक वर्ष बाद ही रक्तदान कर सकता है।

हैपेटाइटिस : जिसके घर हैपेटाइटिस का मरीज हो वह 12 माह तक नहीं दे सकता रक्त।

मलेरिया ठीक होने के तीन माह, डेंगू-कनगुनिया के छह माह और जीका वायरस से ठीक होने के चार माह बाद रक्तदान संभव।

इनके रक्तदान पर होगी पाबंदी : इंसुलिन लेने वाले, ब्लीडिंग डिस्ऑर्डर, एचआईवी पॉजिटिव का पार्टनर, अस्थमा मरीज, चेस्ट पेन और सांस फूलने की स्थिति में, जिन्हें कभी हार्ट अटैक हुआ हो, जिनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई हो, कैंसर की सर्जरी हुई हो, कुष्ठ रोगी, दिल की बीमारी की दवा ले रहे मरीजों के रक्तदान पर पाबंदी होगी।

रक्त दान करने की सही उम्र क्या है?

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार 18 से 65 साल की उम्र के बीच के लोग रक्‍तदान कर सकते हैं।

रक्तदान कौन नहीं कर सकता है?

कौन नहीं कर सकता है रक्तदान -शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति नहीं कर सकते हैं रक्तदान. -किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति. -डायबिटीज के मरीजों को भी बचना चाहिए. -यदि ब्रेस्टफीड कराती हैं तो ना करें रक्तदान.

कितनी आयु के बाद रक्तदान किया जा सकता है 1 Point?

शरीर में इस रक्त की कमी शीघ्र ही पूरी हो जाती है। रक्त में उपस्थित लाल रक्त कणिकाओं की आयु मात्र 90 से 120 दिन होती है। कोई भी 18 से 65 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति जिसका वजन 45 किलोग्राम या अधिक हो, रक्तदान कर सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति सामान्यतः प्रत्येक 3 माह के अन्तराल पर अर्थात वर्ष में 4 बार रक्तदान कर सकता है।

रक्तदान किसे कहते हैं रक्तदान करने के लिए व्यक्ति की आयु कितनी होनी चाहिए?

अट्ठारह वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर सकते हैं। एक समय में उनसे लगभग 300 मिलीलिटर रक्त ही लिया जाता है। प्रायः यह समझा जाता है कि रक्तदान करने से कमज़ोरी हो जाएगी, किंतु यह विचार बिलकुल निराधार है।