रात को बालों में क्या लगाना चाहिए? - raat ko baalon mein kya lagaana chaahie?

गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में आपकी स्किन ही नहीं बालों की भी कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। बालों को खूबसूरत बनाए रखने के संबंध में ब्यूटिशियन रश्मि शर्मा कहती हैं कि हर रोज सुबह उलझे हुए बालों से जूझना किसे पसंद है? लेकिन फिर भी महिलाओं को इस दिक्कत से रोज दो-चार होना पड़ता है। ब्यूटिशियन रश्मि शर्मा के अनुसार कुछ ऐसे आसान टिप्स हैं जिन्हें रात में अपनाने पर सुबह आपको शाइनी, सुलझे और लहराते बाल मिलेंगे ...

sillky pilo1. आप चाहती हैं कि सुबह बाल सुलझे हुए मिलें तो रात को सिल्क का पिलोकवर यूज करें।2. लेट नाइट शॉवर लेकर गीले बालों में न सोएं। इससे बालों का टेक्सचर खराब होता है और जड़ें कमजोरी होती हैं। सुबह उठकर ड्राई शैंपू करने से बेहतर है कि आप रात को इसे अप्लाई करें। इससे यह रातभर बालों की जड़ों पर काम करेगा।

3. आपके बालों को पोषण चाहिए होता है, इसके लिए सबसे सही वक्त रात को बेड पर जाने से पहले का ही होता है। इस वक्त हेयर मास्क लगाएं और शॉवर कैप पहनें। सुबह शैंपू कर लें। घर का बना हेयर मास्क बेहतर ऑप्शन है।

unhealthy hairs4. अगर आपकी सुबह फ्लैट और बेजान बालों के साथ होगी तो इससे आपके बालों का वॉल्यूम कम नजर आएगा। इस परेशानी से बचने के लिए रात को सोने से पहले बालों में वॉल्यूम बढ़ाने वाला स्प्रे करें और फिर हाई-पोनी बनाकर सो जाएं।

गर्मियों के लिए बेस्ट हैं ये हेयर ऑइल...
तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मियों ने दस्तक दे दी है। सूरज की तेज रोशनी आपकी स्किन के साथ ही बालों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही धूल और गंदगी की वजह से भी बाल खराब होते हैं।

wet hairऐसे में मौसम बेहद गर्म है यह सोचकर बालों में तेल लगाना बंद कर दें बल्कि गर्मियों में अपना हेयर ऑइल बदल दें। हम आपको बता रहे हैं उन 5 हेयर ऑइल के बारे में जो गर्मियों के लिए हैं बेस्ट...

विटमिन a,b,d,e,आयरन, एमिनो ऐसिड और फॉलिक ऐसिड से भरपूर ऐवकाडो ऑइल बेहद हल्का और स्मूथ होता है जो बेहतर हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है। यह गर्मियों के लिए बेस्ट है क्योकिं इससे बालों को जरूरी मॉइश्चर मिलता है। यह नैचरल SPF की तरह काम करता है और बालों को मजबूती देने का साथ ही कंडिशन भी करता है।

hair with shampooभारत में बालों में लगाने के लिए बड़ी तादाद में लोग नारियल तेल का ही इस्तेमाल करते हैं। यह एक मल्टी-परपस ऑइल है जो सभी तरह के बालों को सूट करता है। यह तेल हेयर ग्रोथ में मदद करने के साथ ही ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ को भी रोकता है। नारियल का तेल बालों को जरूरी पोषण प्रदान करने के साथ ही चमक भी देता है। अगर बालों को कंडिशन करने की सोच रही हैं तो नारियल का तेल बेस्ट ऑप्शन है।

जोजोबा ड्राई, डैमेज्ड, डैंड्रफ और उलझे बालों के लिए सटीक है क्योंकि यह तेल स्कैल्प द्वारा पूरी तरह से अब्जॉर्ब हो जाता है और इस तेल को लगाने के बाद बालों में चिपचिपाहट भी नहीं होती है।

hair oilखास बात यह है कि इस तेल में किसी तरह की सुगंध नहीं होती है और इसमें ऐंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं।अगर आप बाल गिरने की समस्या से परेशान हैं तो बादाम का तेल लगाएं। विटमिन E से भरपूर बादाम का तेल बालों की ग्रोथ और पोषण में मदद करता है। साथ ही यह तेल बालों के लिए क्लीन्जिंग एजेंट का काम करता है। इस तेल को लगाने के बाद एक बार के वॉश में ही आप धूल कण से छुटकारा पा सकती हैं।

ऑलिव ऑइल सिर्फ खाना बनाने के काम नहीं आता बल्कि इसे आप अपने बालों में भी लगा सकती हैं। यह बालों के लिए एक बेहतरीन कंडिशनर है और इससे आपको कभी भी कोई ऐलर्जी नहीं होगी। यही वजह है कि सेसेंटिव बालों के लिए ऑलिव ऑइल बेस्ट है। साथ ही बेहद हल्का भी होता है।

रात में सोते समय भी आप अपने बालों की देखभाल कर सकती हैं। आपको बस सोने से पहले कुछ मिनट काम करना होगा और फिर आपके बालों की हेल्थ अपने आप ही सुधर जाएगी। 

अगर आपसे कहा जाए कि अगले दिन के लिए थोड़ी सी तैयारी कर आप सोएं जिससे आप अपने बालों को और भी ज्यादा सेहतमंद रख सकती हैं तो? दरअसल, हमेशा ऐसा होता है कि बालों की केयर के लिए हम ही सुबह का समय चुनते हैं। पर अगर हम रात को सोते समय भी थोड़ी सी केयर कर लें तो आपके बालों में काफी कम डैमेज होगा। रात में सोते समय बाल उलझते हैं, टूटते हैं और उनकी जड़ें भी काफी कमजोर होती हैं। 

सोते समय सिर्फ स्किन केयर ही नहीं बल्कि हेयर केयर भी बहुत जरूरी होती है। ये हेयर केयर हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। तो चलिए जानते हैं कुछ हेयर हैक्स जो आपके लिए बहुत जरूरी हो सकते हैं। ये टिप्स आप रोज़ाना फॉलो कर सकते हैं। 

1. सोने से पहले बालों को सुलझा लें-  

इसमें तो कोई भी शक नहीं कि अगर उलझे हुए बालों के साथ हम सोएंगे और सुबह उनपर कंघा चलाएंगे तो वो ज्यादा टूटेंगे। इसलिए हमेशा अपने बाल सुलझा कर ही सोने जाएं। 

इससे आपके बालों में जो तेल होता है वो स्कैल्प से लेकर नीचे तक आराम से आ जाता है। और रात में बालों का मॉइश्चरबना रहता है। इसलिए बेहतर है कि आप ये करें।  

hair serum to use before sleeping

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों में हमेशा ठंडे रहते हैं हाथ और पैर? ये घरेलू नुस्खे करेंगे मदद

2. गीले बालों में कभी न सोएं- 

सबसे बड़ी गलती जो आप अपने बालों के साथ कर सकती हैं वो ये कि आप गीले बालों में सो जाती हैं। ये गलती सभी ने कभी न कभी की होगी।  

अगर आप हल्के गीले बालों में भी सोने जाती हैं तो आपके बाल डैमेज ज्यादा होते हैं। अगर आप सोने से तुरंत पहले नहा भी रही हैं तो सोने से पहले हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं। ये आपके लिए काफी सुविधाजनक रहेगा।  

sleep with this hair treatment

3. हेयर सीरम न भूलें-  

कभी भी अपने बालों में हेयर सीरम लगाना न भूलें। वैसे तो दिन भर फ्रिज़ी बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता है, लेकिन आप अपने बालों में रात में सोते हुए भी हेयर सीरम लगा सकती हैं। आप कोई भी अच्छा नैचुरल हेयर सीरम लगा सकती हैं। चाहें तो DIY हेयर सीरम भी लगा सकती हैं। जरूरत से ज्यादा नहीं चाहिए बस थोड़ा सा हेयर सीरम आपका काम कर देगा। इस स्टेप को तब जरूर फॉलो करें जब आपने दिन में बाल धोए हों।  

4. स्कैल्प मसाज दें- 

जब सलून में जाकर आपके हेड मसाज दी जाती है तो अच्छा लगता है न? ये हेड मसाज सिर्फ सलून में ही नहीं बल्कि आप अपने घर में खुद को दे सकते हैं। ये खास तौर पर रिलैक्स करने के लिए और स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए काम आती है। इससे आपके बालों में नई जान आती है और वो ज्यादा मजबूत होते हैं। इसीलिए आपके लिए बेस्ट है कि सोने से पहले थोड़ी स्कैल्प मसाज कर लें।  

hair care before sleeping

5. सोते समय करें चोटी-  

बालों में कर्ल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप बस सोते समय लूज ब्रेड (Braid) करें। ध्यान रहे ये चोटी ज्यादा टाइट नहीं होनी चाहिए वर्ना आपके बाल काफी ज्यादा टूटेंगे। बस आप हेयर सीरम लगाकर ढीली चोटी कर लें और सो जाएं। रात भर में देखें कमाल।  

6. सोने के पहले जूड़ा- 

आप ढीला बन भी बना सकती हैं जो बालों को नैचुरल कर्ललुक देगा और साथ ही साथ बालों को उलझ कर टूटने से बचाएगा। आप अपने बन को थोड़ा ऊंचा बनाएं ताकि सुबह उठकर जब आप देखें तो इनकी वॉल्यूम बढ़ी दिखे। बस यहां भी ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको ये बन बहुत ज्यादा टाइट नहीं बनाना है और रबर बैंड का इस्तेमाल करें न कि क्लचर का। 

loose bun to make before sleeping

इसे जरूर पढ़ें- New Year 2020 मनाने आलिया-रनबीर हुए रवाना, इस साल इन जगहों पर ये लव-बर्ड्स दिखे साथ

7. सैटिन या सिल्क के तकिए पर सोएं-

आप सोते समय अपने लिए सिल्क या सैटिन का तकिया इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब फैब्रिक में सोने से हेयर लॉस बढ़ सकता है। इसलिए नर्म फैब्रिक में सोएं। 

8. सोने से पहले ट्रीटमेंट-

अगर आपके बाल बहुत ही ज्यादा ड्राई हैं तो सोने से पहले आप अपने बालों में डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट कर सकती हैं। उसके लिए विटामिन E कैप्सूल का इस्तेमाल करें। विटामिन E कैप्सूल आपको बहुत ज्यादा बेहतर बाल दे सकता है। इसमें बादाम तेल और कैस्टर ऑयल मिलाकर लगाएं। कैस्टर ऑयल को हल्का गर्म कर लें। इससे रात भर में आपके बालों को बहुत पोषण मिल सकता है। अगर बालों में थोड़ा तेल आ जाता है तो सिर्फ बादाम तेल और विटामिन E लगाएं। 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?

बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

Her Zindagi

Disclaimer

आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

रात को सोते समय बालों को कैसे रखना चाहिए?

रात में सोते समय कुछ इस तरह रखें अपने बालों का खास ख्याल....
नई दिल्ली, लाइफस्टाइस डेस्क। ... .
बालों को बांध कर सोएं ... .
गीले बालों में न सोएं ... .
हेयर सीरम का इस्तेमाल ... .
बालों को सुलझाकर सोएं ... .
मसाज करें ... .
डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट.

रात को बालों में तेल लगाने से क्या होता है?

आजकल लोग मिथ्स को फॉलो करते हैं और रातभर बालों में तेल लगा हुआ छोड़ देते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये तरीका नुकसान पहुंचा सकता है. जानें इससे होने वाले नुकसानों के बारे में... बढ़ता है डैंड्रफ: ऐसा माना जाता है कि रातभर बालों में तेल लगाकर रखने से सिर या स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.

रात को खुले बाल करके सोने से क्या होता है?

ऐसा माना जाता है कि रात का समय नकारात्मक ऊर्जाओं को सक्रिय कर देता है। इसलिए यदि आप रात में खुले बालों के साथ सोती हैं तो कोई न कोई नकारात्मक ऊर्जा आपके ऊपर हावी हो सकती है। ऐसे में आपके मन में गुस्से की भावना बढ़ सकती है और ये जीवन में तनाव का भी कारण हो सकता है।

1 दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए?

दिन में कितनी बार करनी चाहिए कंघी ? यह कई लोगों का सवाल होता है कि हमें दिन में कितनी बार बालों में कंघी करना चाहिए. आपको बता दें कि बालों में कम से कम दो बार कंघी करना जरूरी होता है. एक बार सुबह और एक बार शाम को या फिर सोने से पहले.