बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? - bachchon ke lie sabase best polisee kaun see hai?

LIC चाइल्ड प्लान: अगर आप अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो LIC के ऐसे 3 प्लान हैं जो आपके बच्चे के लिए काम के साबित हो सकते हैं.

बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? - bachchon ke lie sabase best polisee kaun see hai?

LIC चाइल्ड इंश्योरेंस माता-पिता को बच्चों के के लिए निवेश और उनका भविष्य सुरक्षित करने का साधन प्रदान करती है. अगर आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए LIC की चाइल्ड पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आज हम आपको LIC के ऐसे 3 प्लान बताएंगे जो आपको अपने बच्चे के लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करने में मदद करेगा.

LIC न्यू चिल्ड्रेन मनी बैक प्लान

इस प्लान में तीन बार मनी बैक मिलता है. पहला, जब बच्चे की उम्र 18 साल होती है तब सम एश्योर्ड का 20%, दूसरी बार 20 वर्ष की उम्र में सम एश्योर्ड का 20% और तीसरी बार 22 की उम्र में सम एश्योर्ड का 20% मिलता है.

जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पॉलिसी मैच्योर हो जाती है. उस वक्त सम एश्योर्ड का 40% और बोनस का भुगतान किया जाता है. इस पॉलिसी में अगर आपको 18, 20 या 22 वें साल में मनी बैक नहीं चाहिए तो उसे मैच्योरिटी पर ले सकते हैं.

इस बीमा को लेने की आयु 0 से 12 वर्ष है. इस पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 10,000 रुपये है जबकि अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है. इस प्लान में प्रीमियम वेवर बेनेफिट राइडर-ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसका कुल टर्म 25 साल होता है.

LIC जीवन तरुण योजना

जीवन तरुण योजना एक नॉन-लिंक्ड, प्रॉफिट शेयर करने वाली सीमित प्रीमियम भुगतान पॉलिसी है, जो एक बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए इंश्योरेंस और बचत का एक मिक्स है.

LIC का जीवन तरुण प्लान 0 से 12 साल तक के बच्चों के लिए है. इसमें 4 ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं. पहले विकल्प में आपको मैच्योरिटी के समय 100 फीसदी रकम मिल जाएगी. दूसरे विकल्प में 20 साल के होने पर अगले पांच वर्षें तक आप बीमा राशि का 5-5 फीसदी ले सकते हैं.

फिर मैच्योरिटी के समय आपको बाकी 75 फीसदी पैसा मिल जाएगा. तीसरे विकल्प में इन्हीं 5 वर्षों में 10-10 फीसदी कर 50 फीसदी पैसा मिलेगा, जबकि बाकी 50 फीसदी मैच्योरिटी पर एक साथ मिलेगा.

चौथे और अंतिम ऑप्शन में ये राशि 15-15 फीसदी दी जाती है और मैच्योरिटी पर बाकी 25 फीसदी पैसा मिलता है. इस प्लान के तहत कम से कम एश्योर्ड राशि 75000 रुपये है. खास बात ये है की आप पॉलिसी बच्चे के नाम पर ही ले सकते हैं.

LIC जीवन लक्ष्य

इस पॉलिसी को आप अपने नाम पर लेकर बच्चे को नॉमिनी बना सकते हैं. इसमें 13 से 25 वर्ष का पॉलिसी पीरियड होगा. आप जितने साल की पॉलिसी लेते हैं उससे 3 साल कम का भुगतान करना होगा.

इसमें प्रीमियम वेवर बेनेफिट राइडर इनबिल्ट है. पॉलिसी के तहत अगर बीमाधारक के साथ कोई अनहोनी होती है तो नॉमिनी को हर साल सम एश्योर्ड का 10 फीसदी भुगतान होता है और भविष्य के सारे प्रीमियम माफ हो जाते हैं.

मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड का 110 फीसदी और साथ में बोनस के साथ मैच्योरिटी का भुगतान होता है. 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के लोग इस पॉलिसी को ले सकते हैं. इस योजना में न्यूनतम बीमाधन 1 लाख रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।    

also read

  • बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? - bachchon ke lie sabase best polisee kaun see hai?

    ऐसे कैसे 25 वर्षों तक हर नागरिक के पास पहुंचेगा बीमा?

  • बच्चों के लिए सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है? - bachchon ke lie sabase best polisee kaun see hai?

    2047 तक देश के हर नागरिक को जीवन, स्वास्थ्य और संपत्ति बीमा देने का लक्ष्य

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Wed, 02 Feb 2022 02:07 PM IST

बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके लिए आप अपने बच्चों के नाम पर किसी अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं। ताकि आगे चलकर उनकी पढ़ाई का खर्च या अन्य जरूरतें आसानी से पूरी की जा सकें। आप अपने बच्चों के फ्यूचर प्लानिंग के लिए एलआईसी के अलग-अलग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम पर आज भी देश के करोड़ों लोग भरोसा करते हैं। इसलिए एलआईसी की स्कीमों में निवेश करना बेहद सुरक्षित माना जाता है। बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी की एक बेहद खास पॉलिसी है जिसका नाम है न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों के लिए किसी अच्छी जगह निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी की इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में खास बातें... 

क्या है न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान?

  • एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की पॉलिसी 25 साल के लिए की जाती है और इसमें आपको मैच्योरिटी की रकम किस्तों में मिलती है। इसके तहत जब आपका बच्चा 18 साल का होता है तब पहली बार इसका भुगतान किया जाता है। दूसरी बार इसका बच्चे के 20 साल का होने पर और तीसरी बार 22 साल का होने पर भुगतान मिलता है। 

न्यू चिल्ड्रन्स मनी बैक प्लान की खास बातें

  • पॉलिसी लेने के लिए बच्चों के उम्र सीमा शून्य से 12 साल तक है। 
  • इस बीमा में आप कम से कम एक लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं और ज्यादा की कोई सीमा नहीं है।  
  • सबसे खास बात ये है कि इस पॉलिसी में 60 प्रतिशत पैसा मनी बैक के रूप में और 40 प्रतिशत मैच्योरिटी के समय बोनस के साथ मिलता है।  

पॉलिसी लेने के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी 

  • इस पॉलिसी के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और ऐड्रेस प्रूफ की जरूरत होती है।  
  • बीमाधारक का मेडिकल 

  • एलआईसी की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान लेने के लिए किसी एलआईसी ब्रांच में जाकर या किसी एजेंट से एक फॉर्म लेकर भरना होगा। इसके लिए आपको हर रोज केवल 150 रुपये बचाने होंगे। अगर इसको 365 दिन के हिसाब से देखें तो 25 साल में आपको कुल 14 लाख रुपये जमा करने होते हैं। मैच्योरिटी पर आपको कुल 19 लाख रुपये मिलते हैं। अगर इस दौरान बीमाधारक की मौत हो जाती है तो बीमा की जमा की गई किस्त का 105 प्रतिशत भुगतान किया जाता है। 

बच्चों के लिए कौन सी पॉलिसी अच्छी है?

LIC का JEEVAN TARUN एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है. इसे बच्‍चों की पढ़ाई और उनके भविष्‍य के तमाम जरूरी खर्चों को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है. अगर आप इस पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो इसके लिए बच्‍चे की उम्र कम से कम 90 दिन और अधिक से अधिक 12 साल होनी चाहिए.

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है 2022?

ऐसी ही एक LIC की एक पॉलिसी 'जीवन लाभ योजना' है. यह प्लान पॉलिसीधारक की मौत के बाद उनके परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Scheme)आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.

महिलाओं के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

LIC Aadhaar Shila Policy को खासतौर पर महिलाओं के लिए बनाया गया है. इसमें मात्र 29 रुपए रोजाना बचाकर भी निवेश किया जा सकता है और मैच्‍योरिटी पर मोटा रिटर्न लिया जा सकता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) समय-समय पर हर वर्ग के हिसाब से नए-नए प्‍लान लेकर आता रहता है.

LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?

LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (LIC Jeevan Umang Policy) को कहा जा सकता है। LIC जीवन उमंग पॉलिसी को साझेदारी योजना भी कहते हैं। जिसे कराने पर आप आजीवन बीमा का लाभ उठा सकते हैं।