रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया कौन सा पदबंध है? - raat mein pahara dene vaala paharedaar beemaar ho gaya kaun sa padabandh hai?

Bihar Board 10th Hindi Objective Questions and Answers

विषयसूची Show

  • रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया रात को पहरा देनेवाला में कौन सा पदबंध है?
  • रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया इस वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या होगा?
  • पदबंध क्या होता है?
  • उगते हुए सूर्य को नमस्कार में उगते है क्या है?

प्रश्न 1.
‘नदी कलकल निनाद करती हुई बहती चली जा रही थी।’ इस वाक्य में ‘बहती चली जा रही थी’ में कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर :
(A) क्रिया पदबंध

रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया कौन सा पदबंध है? - raat mein pahara dene vaala paharedaar beemaar ho gaya kaun sa padabandh hai?

प्रश्न 2.
‘राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ जा रहा था।’ इस वाक्य में ‘राकेश बहुत जोरों से हँसता हुआ’ कैसा पदबंध है?
(A) क्रियाविशेषण पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(A) क्रियाविशेषण पदबंध

प्रश्न 3.
‘अँधेरा होने के पहले ही पिताजी बाजार से लौट आएँगे।’ इस वाक्य में ‘अँधेरा होने से पहले ही’ कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(D) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 4.
‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ सज्जन भी हो सकते हैं।’ इस वाक्य में ‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध

प्रश्न 5.
‘योगेश की सफलता का समाचार सुनकर मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।’ इस वाक्य में ‘योगेश की सफलता का समाचार कैसा पदबंध है?
(A) क्रिया पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) क्रियाविशेषण पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
उत्तर :
(B) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 6.
‘रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया।’ इस वाक्य में रात को पहरा देनेवाला’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) सर्वनाम पदबंध
उत्तर :
(A) संज्ञा पदबंध

प्रश्न 7.
‘विभिन्न रंगों के फूलों की सुगंध से सुवासित फुलवारी में घूमने से चित्त प्रसन्न हो जाता है।’ इस वाक्य में विभिन्न रंगों के फूलों की सुगंध से सुवासित’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पबंध
(D) विशेषण पदबंध
उत्तर :
(D) विशेषण पदबंध

प्रश्न 8.
‘कूर-से दिखनेवालों में कुछ सज्जन भी हो सकते हैं।’ इस वाक्य में ‘क्रूर-से दिखनेवालों में कुछ’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) विशेषण पदबंध
उसर :
(B) सर्वनाम पदबंध

प्रश्न 9.
‘अँधेरा होने के पहले ही पिताजी बाजार से लौट आएँगे।’ इस वाक्य में ‘अँधेरा होने से पहले ही’ कैसा पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B).सर्वनाम पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
उत्तर :
(D) क्रियाविशेषण पदबंध

प्रश्न 10.
‘रंग-बिरंगे फूलों की सुगन्ध से सुवासित फुलवारी में घुमने का आनन ही कुछ और है।’ इस वाक्य में ‘रंग-बिरंगे फूलों की सुगन्ध से सुवासित’ कैसा पदबंध है ?
(A) विशेषण पदबंध
(B) क्रियाविशेषण पदबंध
(C) क्रिया पदबंध
(D) संज्ञा पदबंध
उत्तर :
(C) क्रिया पदबंध

प्रश्न 11.
‘खून करनेवाले डाकुओं में कुछ दयालु भी होते हैं।’ इस वाक्य में खून करनेवाले डाकुओं में कुछ’ कैसा पदबंध है ?
(A) क्रिया पदबंध
(B) संज्ञा पदबंध
(C) सर्वनाम पदबंध
(D) क्रियाविशेषण पदबंध
उत्तर :
(A) क्रिया पदबंध

प्रश्न 12.
“उगते हुए सूर्य को नमस्कार” में ‘उगते हुए’ क्या है ?
(A) पदबन्ध
(B) सामासिक पद
(C) अव्यय
(D) उपवाक्य
उत्तर :
(A) पदबन्ध

रात को पहरा देनेवाला आज घर चला गया रात को पहरा देनेवाला में कौन सा पदबंध है?

रात को पहरा देने वाला वाक्य में संज्ञा का कार्य कर रहा है। अतः यह संज्ञा पदबंध है।

रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया इस वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या होगा?

कंकड़ - (पुं.) (तद्. < कर्कर) - स्त्री.

पदबंध क्या होता है?

पदबंध- जब दो या अधिक (शब्द) पद नियत क्रम और निश्र्चित अर्थ में किसी पद का कार्य करते हैं तो उन्हें पदबंध कहते हैं। सरल शब्दों में- जब दो या दो से अधिक पद मिलकर एक पद का कार्य करते हैं तब उन्हें पदबंध कहा जाता है। दूसरे शब्दों में- कई पदों के योग से बने वाक्यांशो को, जो एक ही पद का काम करता है, 'पदबंध' कहते है।

उगते हुए सूर्य को नमस्कार में उगते है क्या है?

विष्णु पुराण के तीसरे अंश के 12वें अध्याय में बताया गया है कि उगते सूर्य को और डूबते सूर्य को नहीं देखना चाहिए।

रात में पहरा देने वाला पहरेदार बीमार हो गया इस वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या होगा?

This is an Expert-Verified Answer रात में पहरा देने वाले लोग सतर्क होते हैं। किसी वाक्य में संज्ञा का कार्य करने वाला पद समूह 'संज्ञा पदबंध' कहलाता है तथा किसी वाक्य में संज्ञा की विशेषता बताने वाला पद समूह 'विशेषण पदबंध' कहलाता है। पदबंध शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।

मैं कल चार बजे पहुंच जाऊंगा में कौन सा पदबंध है?

Answer: 'मैं कल चार बजे पहुँच जाऊँगा। ' में कौन सा पदबंध है। ''क्रिया विशेषण के स्थान पर प्रयोग होने वाले एकाधिक पदों का समूह क्रिया विशेषण पदबंध(Kriya Visheshan Padbandh) कहलाता है।'' जैसे – सोहन बहुत धीरे-धीरे बोलता है।

सुबह से शाम तक वह बैठा रहा सुबह से शाम तक कौनसा पदबंध है?

दूसरे शब्दों में- जब कई पद मिलकर क्रियाविशेषण पद का कार्य करते हैं, तो उसे क्रियाविशेषण या अव्यय पदबंध कहा जाता हैं। अपने सामान के साथ वह चला गया। सुबह से शाम तक वह बैठा रहा। इन वाक्यों में काला छपे शब्द अव्यय पदबंध हैं।

पदबंध के कितने प्रकार होते हैं Class 10?

1 . संज्ञा पदबंध.
2 . सर्वनाम पदबंध.
3 . क्रिया पदबंध.
4 . विशेषण पदबंध.
5 . क्रिया विशेषण पदबंध.
6 . संबंधबोधक पदबंध.
7 . समुच्चयबोधक पदबंध.
8 . विस्मयादि बोधक पदबंध.