सिंह राशि 2022 में क्या होगा? - sinh raashi 2022 mein kya hoga?

वार्षिक राशिफल 2022 सिंह (Rashifal 2022 Singh): आज से नए साल 2022 (New Year 2022) का शुभारंभ हो गया है. नए साल से सभी लोगों को अच्छे भविष्य की उम्मीद है. सभी को नए साल में भाग्य चमकने और नौकरी या बिजनेस में तरक्की पाने की आस है. अब नया साल 2022 किस राशि के लिए क्या लेकर आ रहा है, वह आपकी किस्मत के सितारे बताएंगे. आज हम आपको बता रहे हैं सिंह राशि का वार्षिक राशिफल 2022 (Leo Horoscope 2022). आपके लिए नया साल बिजनेस, नौकरी, भाग्य, मकान, वाहन, निवेश, लव लाइफ, वैवाहिक जीवन, सेहत आदि के लिए कैसा होने वाला है. यहां जानें सिंह राशि वालों की नए साल 2022 में किस्मत क्या होगी.

सिंह रा​शिफल 2022: क्या कहते हैं आपके सितारे

सिंह राशि के लोगों के लिए साल 2022 में कई महत्वपूर्ण कामों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जिससे आपका खुद पर भरोसा लौटेगा और आपके आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. व्यापारी वर्ग के लिए भी यह साल बहुत अच्छा रहने वाला है और आपका करियर हर तरीके से ऊंचाइयां प्राप्त करेगा. हालांकि शनि का आपकी कुंडली के सातवें स्थान में इस साल आना आपके और बिजनेस पार्टनर के बीच मतभेद पैदा कर सकता है, वहीं जीवनसाथी के साथ भी कुछ मतभेद उभरते रहेंगे. फिर भी आर्थिक तौर पर भी आप काफी उन्नत करेंगे, लेकिन आपको कुशल वित्त प्रबंधन का पालन करना ही होगा, नहीं तो जितना आप धन अर्जित करेंगे, वह सब खर्चों में ही निकल जाएगा।

यह भी पढ़ें: करिश्माई व्यक्तित्व वाले होते हैं सिंह राशि के जातक, जानें इनकी विशेषताएं

संपत्ति और सेहत
इस साल यदि आप कोशिश करेंगे तो आपके हाथ में कोई बड़ी जमीन या अचल संपत्ति आ सकती है. उसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया हो जाएगी. साल के मध्य में जीवन साथी की सेहत बिगड़ने से कुछ दिक्कतें आएंगी, लेकिन आप उनका ध्यान रखेंगे, जिससे सब कुछ अच्छा हो जाएगा.

यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं, तो ऐसा अवसर साल की शुरुआत में फरवरी के दौरान तथा मई से जून के बीच में आ सकता है. आप को फरवरी के महीने में खासतौर से अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. इसके बाद जुलाई से अगस्त के बीच में सेहत में गिरावट आ सकती है.

परिवार और बिजनेस
आपको अपने पारिवारिक जीवन का थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि परिवार के बुजुर्गों की सेहत बिगड़ने से घर की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है. घर में किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़े की नौबत आ सकती है. इस वजह से आप मानसिक रूप से थोड़े बेचैन भी रहेंगे, लेकिन समझदारी से काम लेंगे तो इन स्थितियों से भी बाहर निकला जा सकता है. आपको अपने ससुराल से बड़ा लाभ होगा और ससुराल के लोगों का मार्गदर्शन आपके काम में आप को आगे बढ़ाएगा.

यह भी पढ़ें: मिथुन राशि के लिए कैसा होगा नया साल? देखें वार्षिक राशिफल 2022

यदि आप कोई व्यापार करते हैं, तो उसमें ससुराल पक्ष का योगदान बढ़ सकता है. इस प्रकार आपके पास यह साल कई नई चुनौतियां और कुछ नए अवसर लेकर आएगा. आपको हिम्मत के साथ चुनौतियों का सामना करना है और अवसरों को भुनाने का प्रयास करना है, जिससे यह साल आपके लिए एक सफलतम साल साबित हो पाएगा. आपके लिए नया साल 2022 मंगलमय हो!

साल 2022 का जुलाई महीना शुरू हो रहा है. सूर्य की हर नई किरण जिंदगी में कुछ नया लेकर आता है. यह फलदायी भी हो सकता है और नहीं भी. जुलाई माह के शुरू होते ही सब यह जानना चाह रहे होंगे कि उनके लिए यह माह कैसा रहने वाला है. ऐसे में हम आज बात करेंगे सिंह राशि वाले जातकों की. क्या जुलाई माह में सिंह राशिवालों का भाग्योदय होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे या कोई दोष है जो आगे बढ़ने में बाधक बनेगा. धन की स्थिति कैसी रहेगी और स्वास्थ्य कैसा रहेगा जानेंगे सब इसके साथ ही जानेंगे एक महाउपाय भी.

धन की स्थिति रहेगी ठीक

सिंह राशि के जातकों के लिए जुलाई माह आर्थिक दृष्टि से काफी अच्छा गुजरने वाला है. इस माह आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं और रुका हुआ धन मिलने की संभावना बन रही है. जैसे किसी दोस्त, रिश्तेदार के पास लंबे समय से जो पैसा फंसा हुआ है वो इस माह मिल सकता है. बुध के एकादश भाव में द्वितीय भाव के स्वामी सूर्य के साथ उपस्थित रहेंगे ऐसे में धन से जुड़ी परेशानी खत्म होते हुए दिखाई दे रही है. संपत्ति से जुड़ा विवाद भी इस महीने सुलझ सकता है. जिसका फायदा सिंह राशि के जातकों को मिलेगा. कारोबार में भी फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. इस माह फिजूलखर्ची करने से बचें.

सेहत को लेकर रहना होगा सचेत

इस माह सिंह राशिवालों को सेहत को लेकर सचेत रहना होगा.   पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है. इसलिए कोशिश करें कि लंबी दूरी की यात्रा करने से बचें और भागदौड़ न करें. खानपान का ध्यान रखें. महीने के अंत में स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा. 

प्रेम और वैवाहिक जीवन 

सिंह राशिवालों के लिए यह माह प्रेम की दृष्टिकोण से अच्छा बीतने वाला है. माह की शुरुआत में परेशानी हो सकती है. आपसी मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से प्रेमी जोड़ों में व्यर्थ का विवाद उत्पन्न हो सकता है. और यह मानसिक परेशानियों का कारण बनेगा. इसलिए कोशिश करें कि ऐसे मामलों में एक पक्ष शांति बनाए रखें और समझदारी से काम लें. हालांकि माह के मध्य में सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद है. वैवाहिक जीवन में मधुरता में कमी आएगी. 

पारिवारिक जीवन और मित्रता 

सिंह राशि वाले के परिवार में इस माह मांगलिक कार्य के योग बन रहे हैं. और इस कार्य में आपकी भागीदारी रहेगी. घर में सुख शांति बनी रहेगी. रिश्तेदारों से सबंध में मधुरता बनी रहेगी. किसी तरह की कोई कड़वाहट होगी तो वह इस माह दूर हो जाएगी. भाई बहनों के बीच प्यार बना रहेगा. दोस्तों से सहयोग मिलेगा.

करियर और व्यापार

करियर और व्यापार की दृषिटकोण से सिंह राशिवालों के लिए यह माह अनुकूल रहने वाला है. रुके हुए काम पूरे होंगे. ऑफिस में बॉस से सहयोग मिलेगा. इसके अलावा नए कार्यस्थल से अच्छा ऑफर मिल सकता है. स्थान परिवर्तन के योग बने रहे हैं. अपने सालों के आइडिया पर काम शुरू किया जा सकता ह. व्यापार में लाभ के योग बन रहे हैं. तरक्की के मार्ग प्रशस्त होंगे.

महाउपाय

हर मंगलवार को हनुमान जी को चार केले चढ़ाएं.  भगवान सूर्य को नहाने के बाद रक्त पुष्प डालकर जल अर्पित करें. गुरुवार के दिन भगवान श्री विष्णु जी के मंदिर जाएं और शांत मन से उनका ध्यान करें.

सिंह राशि की किस्मत कब चमकेगी 2022?

सिंह राशि में पंचांग के अनुसार 17 अगस्त 2022 को सूर्य का गोचर होने जा रहा है. जो एक राजयोग की तरह फल देगा. सिंह राशि वालों को सूर्य गोचर शिक्षा, जॉब और बिजनेस आदि में शुभ फल प्रदान करेगा.

2022 में सिंह राशि का क्या हाल रहेगा?

करियर (Leo Career Horoscope 2022) वर्ष की शुरुआत बहुत अच्छी रहेगी। इस दौरान आप अपने कार्य के प्रति अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे। मई के पश्चात आप कार्य क्षेत्र से संबंधित किसी यात्रा पर जा सकते हैं। सप्तम भाव में गुरु की स्थिति के कारण आप अपने काम और पेशे में काफी प्रगति करेंगे।

क्या सिंह राशि वालों के लिए 2022 एक अच्छा साल है?

सिंह राशिफल 2022 के अनुसार यह वर्ष प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा रहेगा । जनवरी से अप्रैल तक का समय परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अनुकूल रहने वाला है।

सिंह राशि वालों का भाग्योदय कब होता है?

ये लोग बहुत ही परोपकारी और दयालु स्वभाव के होते हैं. ये कर्मठ एवं न्याय प्रिय भी होते हैं. सिंह राशि के जातकों का भाग्योदय उनके जीवन के 16वें वर्ष में, 22वें वर्ष में, 24वें वर्ष में, 26वें वर्ष में, 28वें वर्ष में और 32वें वर्ष में होता है.