साकेत की रचना कौन से युग में हुई? - saaket kee rachana kaun se yug mein huee?

साकेत की रचना कौन से युग में हुई थी?

सन् १९१६-१७ ई. में महाकाव्य 'साकेत' की रचना आरम्भ की।

साकेत के रचनाकार का नाम क्या है?

मैथिलीशरण गुप्तसाकेत / लेखकnull

साकेत की रचना का मूल उद्देश्य क्या है?

उत्तर - साकेत की रचना का मूल उद्देश्य उर्मिला का विरह चित्रण है।

साकेत के नायक का नाम क्या है?

शुरुआती सर्गों में श्रीराम को वनवास का आदेश, अयोध्यावासियों का करुण-रुदन और वनगमन की झांकियां हैं। अंत के सर्गों में लक्ष्मण की पत्नी व राजवधू उर्मिला के वियोग का वर्णन है। साकेत मुख्यत: उर्मिला को केन्द्र में रख कर ही लिखी गयी है। 🌿सर्वप्रथम यह स्पष्ट कर दे कि 'साकेत' उपन्यास नहीं बल्कि महाकाव्य है।