सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • We Should Pray According To Week Days, Week Days And Worship, How To Worship To Lord Shiva

Show

सप्ताह के सातों दिन के लिए बताए गए हैं अलग-अलग देवता, किस दिन किसकी पूजा करें

सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai

जीवन मंत्र डेस्क. ज्योतिष में सप्ताह के सातों दिनों के लिए अलग-अलग देवता बताए गए हैं। दिन के अनुसार इन देवताओं की पूजा करने सकारात्मक फल मिल सकते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार शिवपुराण में सातों दिनों के हिसाब से देवताओं के पूजन का महत्व बताया है। रविवार को सूर्य, सोमवार को चंद्र, मंगलवार को मंगल, बुधवार को बुध, गुरुवार को बृहस्पति, शुक्रवार को शुक्र और शनिवार को शनि का पूजन करना श्रेष्ठ रहता है।

किस देवता की पूजा से कौन सा लाभ मिलता है
पं. शर्मा के अनुसार सूर्य आरोग्य देता है। चंद्र धन-संपत्ति देता है। मंगल व्याधियों यानी रोगों का निवारण करता है। बुध बल देता है। बृहस्पति आयु बढ़ाता है। शुक्र भौतिक सुख प्रदान करता है। शनि मृत्यु का भय दूर करता है।

सूर्य पूजा की संक्षिप्त विधि
सूर्य की कृपा पाने के लिए हर रोज सूर्य को जल अर्पित करना चाहिए। रविवार को तांबे के लोटे में जल भरें, पुष्प डालें और सूर्य को अर्पित करें। 

सोमवार को ऐसे करें चंद्र की पूजा
हर सोमवार शिवलिंग की पूजा करें। शिवजी ने चंद्र को अपने मस्तष्क पर धारण किया है। इसी वजह से इस दिन शिवजी की पूजा करनी चाहिए।

मंगलवार को कैसे कर सकते हैं मंगल की पूजा
मंगल के लिए मंगलवार को शिवलिंग पर लाल मसूर चढ़ाएं। मंगल की पूजा शिवलिंग रूप में ही होती है। मंगलवार को शिवलिंग पर लाल गुलाब चढ़ाएं।

बुधवार को बुध की पूजा करें
बुध ग्रह के लिए हर बुधवार हरी मूंग का दान करें। गणेशजी को दूर्वा चढ़ाएं।

गुरुवार को बृहस्पति की पूजा
देवगुरु बृहस्पति की पूजा भी शिवलिंग रूप में ही की जाती है। इसीलिए हर गुरुवार शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं।

शुक्रवार को करें शुक्र की पूजा
शुक्र ग्रह के लिए हर शुक्रवार शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। बिल्व पत्र चढ़ाएं।

शनिवार को शनि की पूजा
हर शनिवार ग्रहों के न्यायाधीश शनि की पूजा करें। शनि को तेल चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि हनुमानजी की पूजा से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

सप्ताह के किस दिन करें कौन से भगवान की पूजा

सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai

सनातन धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है। दैवीय शक्तियों को विधाता ने मनुष्य की अलग-अलग इच्छाओं को पूरा करने का काम सौंपा है।

सनातन धर्म में 33 करोड़ देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है। दैवीय शक्तियों को विधाता ने मनुष्य की अलग-अलग इच्छाओं को पूरा करने का काम सौंपा है। हर दिन का अपना खास महत्व होता है लेकिन कुछ दिनों में विशेष देवी-देवताओं का पूजन करने से सांसारिक कामनाओं की पूर्ति होती है। सप्ताह के सात दिन भी सात देवों को समर्पित हैं, उनकी पूजा से क्या फल मिलता है, आईए जानें-

रविवार: रविवार को सूर्य देव का वार कहा जाता है। इस रोज व्रत रखना, घी-तेल और नमक से परहेज करना शुभ फल देता है। संडे को लाल रंग के कपड़े पहनें, लाल चंदन का टीका लगाएं और लाल रंग के फल-फूल सूर्यनारायण को अर्पित करके गरीबों में बांट दें।

सोमवार: सोमवार का दिन देवों के देव महादेव और चन्द्र ग्रह को समर्पित है। कुंवारी कन्याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए यह व्रत करती हैं। इस दिन सफ़ेद रंग के कपड़े पहनना और इसी रंग की चीजों का दान करना विशेष फलदाई है।

मंगलवार: मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह का है। इस दिन व्रत रखने से जीवन में कभी भी अमंगल प्रवेश नहीं करता।  इस दिन लाल वस्त्र पहनने चाहिए। हनुमान जी को गुड़, चने और लाल रंग की मिठाईयों का भोग लगाने से शनि और मंगल ग्रह की शुभता मिलती है।

बुधवार: शास्त्रों ने बुधवार का दिन श्री गणेश और बुध ग्रह के लिए निहित किया है। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। मूंग दाल, घी व दही का दान करने से समाज में मान बढ़ता है और बुद्धि तेज होती है।

बृहस्पतिवार: बृहस्पतिवार यानि गुरुवार, देवों के गुरू बृहस्पति और भगवान श्री हरि विष्णु को यह दिन समर्पित है। इस दिन व्रत करने से धन, पुत्र और विद्या की प्राप्ति होती है। पीले रंग के कपड़े पहनने और पीली चीजों का दान करना शुभ होता है।

शुक्रवार: यह दिन महालक्ष्मी, देवी दुर्गा, वैभव लक्ष्मी, संतोषी माता और शुक्र ग्रह का है। इस दिन सफ़ेद कपड़े पहनने चाहिए। इसी रंग की चीजों का दान करना लाभकारी है। शुक्रवार के दिन घर में खीर बना कर गरीबों में बांटने से भंडार भरते हैं।

शनिवार: इस दिन के प्रधान देव तो शनि हैं लेकिन हनुमान जी की अराधना विशेष फल देती है। काले रंग के वस्त्र पहनने के साथ-साथ काली चीजों का गरीबों को दान करना चाहिए। घर में तेल से बनी चीजें बना कर मेहनतकश मजदूरों को बांटनी चाहिए।

सोमवार के दिन इस विधि से करें शिव पूजन, मिलेगी हर काम में सफलता

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत भी करते हैं. सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते हैं.

X

सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai
सोमवार के दिन इन उपायों से मिलेगा लाभ

स्टोरी हाइलाइट्स

  • सोमवार के दिन किए जाने वाले उपाय
  • भोलेनाथ को करें प्रसन्न
  • पूरी होगी हर मनोकामना

हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना गया है. बहुत से लोग सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं. कुछ लोग सोमवार के दिन व्रत भी करते हैं. सोमवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और राह में आने वाली हर बाधाओं को दूर करते हैं.

सोमवार व्रत और पूजा का महत्व- ऐसा माना जाता है कि जो भी व्यक्ति सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना और व्रत करता है उसे भगवान शिव का आशिर्वाद प्राप्त होता है. शिव अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. सोमवार का व्रत करने से जीवन से दुख, रोग, कलह, क्लेश और आर्थिक तंगी दूर होती है. जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी आ रही हो तो सोमवार का व्रत और पूजा करने से लाभ मिलता है.

सोमवार के दिन करें ये उपाय- सोमवार के दिन स्नान करने के बाद 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है. सोमवार के दिन शिव की पूजा में बिल्व पत्र, अक्षत, चंदन, धतूरा और आंकड़े का फूल चढ़ाएं. इससे भगवान शिव शीघ्र प्रसन्न होते हैं.  सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक करने से विवाह संबंधित सभी दिक्कतें दूर होती हैं. सोमवार की पूजा हरे, लाल, सफेद, केसरिया, पीला या आसमानी रंग का वस्त्र पहन कर करें.

शिव पूजन में ना करें ये काम- भगवान शिव को प्रसन्न करना बेहद आसान होता है लेकिन जरा सी चूक से भगवान शिव नाराज भी हो जाते हैं. सोमवार की पूजा कभी भी काले रंग के वस्त्र पहन कर नहीं करनी चाहिए. भगवान शिव की पूजा में तुलसी का प्रयोग वर्जित माना गया है. भगवान शिव को कभी भी  नारियल का पानी नहीं चढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें

  • गाल पर तिल वाले होते हैं धनवान, इनसे जानें अपने भविष्य के राज
  • Vastu Tips: सीढ़ियों के पास ना रखें अंधेरा, शांति के लिए इन वास्तु टिप्स को करें फॉलो

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai

  • सोमवार को कौन से भगवान का दिन होता है - somavaar ko kaun se bhagavaan ka din hota hai

सोमवार कौन से देवता का दिन होता है?

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस दिन भगवान नीलकंठ की पूजा की जाती है। उन्‍हें दूध, चावल और चीनी चढ़ाया जाता है। वैसे तो सोमवार का दिन भोलेनाथ यानी भगवान शंकर का दिन है।

सोमवार को कौन सा भगवान का पूजा करना चाहिए?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित होता है। इस दिन विधि- विधान से भगवान शंकर की पूजा- अर्चना की जाती है। सावन माह भोले शंकर को अतिप्रिय होता है। शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की पूजा- अर्चना की जाती है।

मंगलवार का दिन कौन से भगवान का होता है?

Mangalvar Ke Din Na Kare Ye Kaam: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान हनुमान के भक्त विधिवत पूजा अर्चना करते हैं और उपवास रखते हैं.

भगवान श्री कृष्ण का कौन सा दिन होता है?

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र के संयोग में मनाया जाता है।

कौन से दिन कौन से भगवान की पूजा होती है?

बुधवार: शास्त्रों ने बुधवार का दिन श्री गणेश और बुध ग्रह के लिए निहित किया है। इस दिन हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है। मूंग दाल, घी व दही का दान करने से समाज में मान बढ़ता है और बुद्धि तेज होती है। बृहस्पतिवार: बृहस्पतिवार यानि गुरुवार, देवों के गुरू बृहस्पति और भगवान श्री हरि विष्णु को यह दिन समर्पित है।