सरकारी नौकरी का योग कैसे जाने? - sarakaaree naukaree ka yog kaise jaane?

किन लोगों को मिल सकती है सरकारी नौकरी? जान सकते हैं जन्म कुंडली के इन योगों से

आज के दौर में हर व्यक्ति नौकरी की तलाश में रहता है ताकि उसके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इनमें से अधिकांश लोग चाहते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले। इसके लिए वे तैयारी भी करते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं।

सरकारी नौकरी का योग कैसे जाने? - sarakaaree naukaree ka yog kaise jaane?

सरकारी नौकरी का योग कैसे जाने? - sarakaaree naukaree ka yog kaise jaane?

Ujjain, First Published May 19, 2021, 10:33 AM IST

उज्जैन. आज के दौर में हर व्यक्ति नौकरी की तलाश में रहता है ताकि उसके जीवन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इनमें से अधिकांश लोग चाहते हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिले। इसके लिए वे तैयारी भी करते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों का ये सपना पूरा हो पाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं। आगे जानिए जन्म कुंडली में कब बनते हैं सरकारी नौकरी के योग…

1. गुरु का प्रभाव यश एवं कीर्ति तथा शुभ कर्म करने वाले लोगों पर देखा जाता है। अधिकतर उच्च पदों पर कार्यरत लोगों की कुंडली में बुध आदित्य योग जरूर होता है।
2. जब किसी व्यक्ति की कुंडली में दशम स्थान में सूर्य, मंगल या गुरु की दृष्टि पड़ रही होती है तो सरकारी नौकरी का प्रबल योग बन जाता है।
3. अगर किसी का लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक, वृष या तुला है तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छा योग बनते हैं।
4. जब कुंडली में सूर्य, गुरु या चन्द्रमा एक साथ हो तो सरकारी नौकरी के लिए अच्छे योग बन जाते हैं।
5. जन्म कुंडली में लग्न का स्वामी बलवान होकर दशम भाव में बैठे या दशम भाव में सभी शुभ ग्रह हों और दशम भाव का स्वामी बली होकर अपनी या अपनी मित्र राशि में होकर केंद्र या त्रिकोण में हो तो व्यक्ति दीर्घायु होता है और उसका भाग्य राजा के समान होता है। ऐसा व्यक्ति प्रशासनिक सेवा में जाता है।
6. यदि जन्मकुंडली के लग्न व दशम भाव में सूर्य का प्रभुत्व हो तो व्यक्ति राजनेता या राजपत्रित अधिकारी और मंगल का प्रभुत्व हो तो व्यक्ति के पुलिस या सेना के उच्च पद पर आसीन होने के संकेत मिलते हैं। 
7. हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, हाथ में सूर्य की दोहरी रेखा हो और बृहस्पति के पर्वत पर क्रास हो तो व्यक्ति को सरकारी नौकरी करने का अवसर मिलता है।

कुंडली के योगों के बारे में ये भी पढ़ें

जन्म कुंडली में इन 5 स्थानों पर मंगल होने से ही क्यों बनता है मांगलिक दोष?

मृत्यु के बाद क्या होगी आत्मा की गति, जान सकते हैं जन्म कुंडली के इन योगों से

जिसकी कुंडली में होता है इन 5 में से कोई भी 1 योग, उसे भुगतने पड़ते हैं अशुभ परिणाम

किस उम्र में हो सकती है आपकी शादी, जान सकते हैं जन्म कुंडली के इन योगों से

जन्म कुंडली में अलग-अलग ग्रहों के साथ मिलकर शनि बनाता है ये 8 शुभ और अशुभ योग, जानें इनका आप पर असर

Last Updated May 19, 2021, 10:33 AM IST

सरकारी नौकरी का योग कैसे बनता है?

ज्योतिषविद कहते हैं कि कुंडली ग्रह-नक्षत्र की कुछ विशेष परिस्थितियां सरकारी नौकरी के योग का निर्माण करती हैं. आइए ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय से जानते हैं कि आखिरी कुंडली सरकारी नौकरी के योग कब और कैसे बनते हैं. वैसे तो नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है, लेकिन नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी विशेष भूमिका होती है.

मेरी राशि के अनुसार मेरी नौकरी कब लगेगी?

इसलिए, यदि आपके मन में कोई प्रश्न है जैसे, "मुझे सरकारी नौकरी कब मिलेगी/ When will I get Government Job", तो यह जन्म तिथि के आधार पर सरकारी नौकरी/ government job by date of birth पाने में सफलता का मूल्यांकन करके एक उपयुक्त उत्तर मिल सकता है।

कुंडली में सरकारी नौकरी का योग कैसे देखे?

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी जातक की कुंडली के केंद्र में किसी उच्च राशी का ग्रह विद्यमान हो। वहीं उसके साथ-साथ जातक की कुंडली के केंद्र में किसी शुभ ग्रह की दृष्टी हो या फिर आपकी कुंडली के 10 वें भाव में किसी शुभ ग्रह का वास हो। या फिर उसकी दृष्टी भी हो तो इससे भी जातक को सरकारी नौकरी म‍िलने का योग बनता है।

सरकारी नौकरी के लिए कौन सा ग्रह मजबूत होना चाहिए?

सरकारी नौकरी पाने का उपाय अधिकारी का कारक ग्रह सूर्य है। इसलिए सूर्य देव को प्रसन्न करने के उपाय करते रहना चाहिए