सिस्टर डे क्यों मनाया जाता है? - sistar de kyon manaaya jaata hai?

HomeDAYBLOGसिस्टर डे कब आता है | Happy Sisters Day 2022

Happy Sisters Day 2022: भारत में भाई-बहन के लिए सबसे बड़ा त्यौहार रक्षाबंधन का होता है, जो आमतौर पर अगस्त महीने में पड़ता है| इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त 2022 को पड़ रहा है| लेकिन रक्षाबंधन के साथ अगस्त में 'सिस्टर्स डे' भी मनाया जाता है, जो व्यक्ति के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण लोगों में से एक उनकी "बहनों" के लिए चाहे वह बड़ी बहन हो या छोटी बहन या फिर भले ही कोई ऐसा व्यक्ति जिसे आप बहन मानते हैं, उनके प्रति अपना स्नेह प्रकट करने का दिन है| आइये जानते हैं वर्ष 2022 में सिस्टर डे कब है (Sisters Day 2022) और सिस्टर्स डे पर कुछ विचार (Sisters Day Quotes):

सिस्टर डे क्यों मनाया जाता है? - sistar de kyon manaaya jaata hai?

सिस्टर डे कब आता है (Sisters Day 2022 Date)

सिस्टर डे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है| यह दिवस बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का जश्न मनाता है| इस वर्ष 2022 में यह दिन 07 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा| इसी दिन भारत समेत विश्व के कई हिस्सों में फ्रेंडशिप डे भी मनाया जाता है| 

सिस्टर्स डे कहाँ मनाया जाता है (Sisters Day 2022)

वर्तमान समय में वैश्वीकरण के कारण विशेष दिवसों को पुरे विश्व में मनाया जाता है| इसी प्रकार मुख्य रूप से अगस्त के पहले रविवार को अमेरिका में मनाया जाने वाले सिस्टर्स डे के दिन विश्व भर में शुभकामना सन्देश भेजे जाते हैं| अमेरिका में 02 मई को नेशनल ब्रदर्स एंड सिस्टर्स डे भी मनाते हैं| भारत में यूँ तो रक्षाबंधन त्यौहार भाई-बहन के प्यारे बंधन को मनाने का प्रसिद्ध पर्व है, पर यहाँ भी इंटरनेट के कारण अगस्त के पहले रविवार के मौके पर फ्रेंडशिप डे और सिस्टर्स डे के सन्देश भेजे जाते हैं|   

पढ़ें: रक्षाबंधन 2022 पर्व कब है?

सिस्टर्स डे पर शुभकामना सन्देश (Sisters Day Quotes)

  • "Sister's make the best friends in the world!! Thanks for always there with me!!! Happy Sisters Day 2022"
  • "You're not my best friend. You're my sister and that's more. Happy Sisters Day!!"

सिस्टर डे क्यों मनाया जाता है? - sistar de kyon manaaya jaata hai?

  • "My Sister, 'Happy Sister Day to you! Because of you, I know there is someone I can rely on and count on."
  • "Dear sister you are like a blanket of warmth in my cold, cruel life. Thank you always loving me unconditionally. Happy Sisters Day" 
  • "Happy Sister day my sister!!! I feel blessed to have a constant supporter in my life, who never gives up on me."
  • "There is no better friend than a sister. And There is no better sister than you. Happy Sister Day 2022" 
  • "हर दिन मांगता हूँ आपकी सलामती मेरी बहना!! मान, प्रतिष्ठा, धन, वैभव बने आपके जीवन का गहना| सिस्टर्स डे 2022 "
  • "कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझाने का हुनर भी बहन ही रखती है| सिस्टर्स डे 2022" 
  • "सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी सी तान हो या तीखी धुन, उजियारा हो या अन्धकार, किनारा हो या बीच धार, महफ़िल हो या तन्हाई, हर हाल में तुम्हारे साथ है तुम्हारा भाई!! सिस्टर्स डे २०२२"

दूसरे महत्वपूर्ण दिनों के लिए महीने पर क्लिक करें: 

January

February

March

April

May

June

July

August

September

 October 

November

December

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार के दिन सिस्टर्स डे (बहन दिवस) खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष हम 7 अगस्त 2022 के दिन सिस्टर्स दिवस मनायेंगे.

लाइफस्टाइल IANS| Aug 03, 2022 03:01 PM IST

सिस्टर डे क्यों मनाया जाता है? - sistar de kyon manaaya jaata hai?

प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार के दिन सिस्टर्स डे (बहन दिवस) खूब धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष हम 7 अगस्त 2022 के दिन सिस्टर्स दिवस मनायेंगे. वैसे तो भारत में बहनों को समर्पित दो पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाये जाते हैं, एक भाई दूज और दूसरा रक्षाबंधन. रक्षाबंधन तो हम इसी माह सावन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा (11 अगस्त) को मनाएंगे. इसी अगस्त के पहले रविवार यानी 7 अगस्त को राष्ट्रीय सिस्टर्स डे मनाते हैं. इस दिन देश भर में बहनों के प्रति प्यार और सम्मान दर्शाया जाता है. वस्तुत एक बहन ही है, जो हमारे हर सुख-दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़ी होती है. और राह दर्शाती है, हमारी पीठ थपथपाती है. हम जब कभी दुविधा के दो रास्ते पर होते हैं, और तय नहीं कर पाते कि क्या करें और क्या ना करें, तब एक बहन ही सच्ची मार्ग दर्शक बनकर सामने आती है.

राष्ट्रीय सिस्टर्स डे का महत्व

बहन एक चीयरलीडर्स की तरह होती हैं. आपकी हर चुनौतियों की घड़ी में वे आपका उत्साह बढ़ाती हैं. सही दिशा दिखाती हैं. बहन के साथ हमारा खून का रिश्ता होता है, लेकिन उससे ज्यादा भावनाओं का रिश्ता होता है, जो हमें हर पल एक दूसरे से जोड़कर रखता है. दो बहनों के बीच जूते, चप्पलों, ड्रेस, पुस्तकों, फैंसी घड़ियों, मेकअप किट्स एवं खाने-पीने आदि चीजों को लेकर नोक-झोंक होती रहती है, लेकिन कुछ समय बाद सब कुछ सामान्य हो जाता है, यही इस रिश्ते की खूबियां होती हैं. इस संदर्भ में कुछ मनोचिकित्सकों का भी मानना है कि जिनकी बहनें होती हैं, वे उन लोगों की तुलना में कम अपराधबोध, अकेलापन, आशंकाओं एवं अवसाद आदि का शिकार बन पाते हैं, जिनकी बहनें नहीं होती, क्योंकि बहन आपके जीवन की सच्ची मार्गदर्शक और मित्र हो सकती है.

कैसे करें सेलिब्रेट!

वैसे तो हमारे देश में हर दिन बहनों को मान-सम्मान एवं प्रेम दिया जाता है. लेकिन अगर हमें अगस्त का पहला रविवार सिस्टर्स डे सेलिब्रेट करने का अवसर मिल रहा है तो तो हमें इसे खास बनाने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहिए. अगर बहन आपके साथ रहती हैं, तो इस दिन को यादगार और मजेदार बनाने के लिए कुछ प्लानिंग करें. कहीं पिकनिक पर जायें, बहन को मूवी दिखाने ले जाएं, सपरिवार होटल में बहन को सरप्राइज पार्टी पर आमंत्रित करें. उन्हें सरप्राइज उपहार दें, और अगर बहन आपसे दूर है तो उसके लिए ऑनलाइन कोई यादगारी गिफ्ट, चॉकलेट, ड्रायफ्रूट, मिठाई, कपड़े आदि गिफ्ट कर सकते हैं. निसंदेह इससे आपकी बहन बहुत प्रसन्न होंगी, और आपको दुआएं देंगी.

भारत में सिस्टर डे क्यों मनाया जाता है?

सिस्टर्स डे का इतिहास इस दिन को मनाने के पीछे उनका उद्देश्य लोगों को बहनों का सम्मान करने के साथ-साथ उनके असीम प्यार और करुणा के प्रति आभार व्यक्त करना था. अगर आपकी कोई बहन है तो आप भाग्यशाली हैं लेकिन बहनों का रिश्ता सिर्फ खून से नहीं बनता है. इसलिए इस दिन को आप अपनी कजिन,सिस्टर-इन-लॉ के साथ भी सेलिब्रेट कर सकती हैं.

Sister डे क्यों मनाया जाता है?

इस दिन बहनों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया जाता है। इस दिन बहनों के बीच यूनिक बंधन का जश्न मनाया जाता है। इस दिन बहनों को गिफ्ट देकर, सरप्राइज प्लान करके या पार्टी देकर उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाया जाता है।

7 अगस्त को सिस्टर डे है क्या?

बता दे कि 7 अगस्त को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आप इस दिन को और खास बनाने के लिए अपनी बहनों को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं.

सिस्टर डे को हिंदी में क्या कहते हैं?

बहनों के बीच विशेष रिश्ते का सम्मान करने के लिए, राष्ट्रीय बहन दिवस हर साल अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस साल ये 7 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है।