स्वास्थ्य मनोविज्ञान क्या है और इसके लक्षण क्या है? - svaasthy manovigyaan kya hai aur isake lakshan kya hai?

स्वास्थ्य मनोविज्ञान क्या है और इसके लक्षण क्या है? - svaasthy manovigyaan kya hai aur isake lakshan kya hai?
मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ एंव लक्षण

मानसिक स्वास्थ्य से आप क्या समझते हैं ? स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण बताइये।

  • मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ
  • स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण

मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ

मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ मानव व्यक्तित्व के सन्तुलित व्यवहार से है। सन्तुलित व्यवहार वाला व्यक्ति ही मानसिक रूप से स्वस्थ कहा जा सकता है। स्वस्थ व्यक्ति का व्यवहार प्रत्येक परिस्थिति में ही सन्तुलित होना चाहिए। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक परिस्थिति में समायोजन कर लेता है। कुप्पूस्वामी ने मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा है कि मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ मानसिक रोगों की अनुपस्थिति नहीं है। यह तो व्यक्ति के दैनिक जीवन का सक्रिय तथा निश्चित गुण है। मानसिक स्वास्थ्य कार्य की ऐसी आदतों, व्यक्तियों और वस्तुओं के प्रति ऐसे दृष्टिकोण को व्यक्त करता है, जिससे व्यक्ति को अधिकतम सन्तोष और आनन्द की प्राप्ति होती है। मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति वह नहीं है, जिसके व्यवहार का समूह अथवा समाज में विरोध न हो। इस प्रकार मानसिक स्वास्थ्य समायोजन की प्रक्रिया है, जिसमें समझौता तथा सामंजस्य, विकास तथा निरन्तरता का समावेश रहता है।

मानसिक स्वास्थ्य की परिभाषा – मानसिक स्वास्थ्य के अर्थ को स्पष्ट करने के लिए कुछ विद्वानों के विचार निम्नांकित हैं प्रो० भाटिया के अनुसार, “मानसिक स्वास्थ्य यह बताता है कि कोई व्यक्ति जीवन की माँगों तथा अवसरों के प्रति कितनी अच्छी तरह समायोजित होता है। “

लाडेल के अनुसार, “मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है- वास्तविकता के धरातल पर वातावरण से पर्याप्त सामंजस्य स्थापित करने की योग्यता।” हेडफील्ड के अनुसार– “सम्पूर्ण व्यक्तित्व की पूर्ण एवं सन्तुलित क्रियाशीलता को मानसिक स्वास्थ्य कहते हैं। “

स्वस्थ मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण

मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति के निम्नलिखित लक्षण होते हैं-

  1. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति अपने उद्देश्य की प्राप्ति में सफलता प्राप्त करता है।
  2. वह सहनशील होता है। जीवन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों को सहन करने की क्षमता रखता है।
  3. ऐसे व्यक्ति में आत्मविश्वास होता है। उसे अपनी योग्यताओं एवं क्षमताओं पर विश्वास होता है।
  4. वह अपने संवेगों पर नियन्त्रण रखता है। उसके व्यवहार में संवेगात्मक स्थिरता एवं परिपक्वता पाई जाती है।
  5. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति वातावरण से भली-भाँति समायोजन कर लेता है। वह वातावरण के अनुरूप अपने-आप को बना लेता है तथा वातावरण को अपने अनुरूप बदल लेता है।
  6. ऐसा व्यक्ति किसी कार्य के प्रति शीघ्र निर्णय ले लेता है कि उसे उस कार्य को कब, कैसे तथा क्यों करना है?
  7. अपने व्यवसाय में अत्यधिक सन्तोष प्राप्त करता है।
  8. मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति बड़ा सजग रहता है। शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य का मनिष्ठ सम्बन्ध है।
  9. ऐसा व्यक्ति दृढ़ इच्छा शक्ति वाला होता है। जीवन में आने वाली कठिनाइयों में भी वह संघर्ष करता है तथा अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयत्न करता है।
  10. ऐसे व्यक्ति की आकांक्षायें उच्च स्तर की होती हैं।
  11. वह जीवन के प्रति स्वस्थ दृष्टिकोण रखता है।

IMPORTANT LINK

  • राजनीति विज्ञान के वर्तमान पाठ्यक्रम के गुण एंव दोष
  • समावेशी शिक्षा की अवधारणा एवं इसके उद्देश्य | Concept and Objectives of Inclusive Education in Hindi
  • अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक | factors affecting learning in Hindi
  • सीखने में अभिप्रेरणा का क्या महत्व है? What is the importance of motivation in learning?
  • अध्यापक शिक्षा योजना | teacher education scheme in Hindi
  • विद्यालय में किस प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता होती है और क्यों?
  • शिक्षक एवं सामाजिक परिवर्तन | Teachers and Social Change in Hindi
  • शिक्षण प्रक्रिया में अध्यापक के महत्त्व | अध्यापक प्रशिक्षण की आवश्यकता | अध्यापक की जवाबदेहिता का क्षेत्र
  • स्कूल और प्रौढ़ शिक्षा में आई.सी.टी. पद्धतियों के संवर्द्धन
  • शिक्षण व्यवसाय संबंधी आचार संहिता | Code of Conduct for Teaching Profession in Hindi
  • अध्यापक आचार संहिता के लक्षण | Characteristics of teacher code of conduct in Hindi
  • अध्यापक शिक्षा का उद्देश्य | Objective of teacher education in Hindi
  • एक अच्छे अध्यापक के ज्ञानात्मक, भावात्मक एवं क्रियात्मक गुण
  • अध्यापक शिक्षा से सम्बन्धित समस्याएँ | problems related to teacher education in Hindi
  • अध्यापक की व्यवसायिक अथवा वृतिक प्रतिबद्धता
  • शिक्षकों की विभिन्न भूमिकाओं तथा तथा जिम्मेदारियों का वर्णन कीजिए।
  • अध्यापक द्वारा जवाबदेही के स्वमूल्यांकन हेतु किन तथ्यों को जाँचा जाना चाहिए।
  • विद्यालयी शिक्षा में जवाबदेही से क्या अभिप्राय है यह कितने प्रकार की होती है?
  • व्यवसाय के आवश्यक लक्षण | Essential Characteristics of Business in Hindi
  • अध्यापक के व्यवसायिक गुण | professional qualities of a teacher in Hindi
  • शिक्षकों की जवाबदेही किन तत्त्वों के सन्दर्भ में की जानी चाहिए।
  • राजनीति विज्ञान अध्यापक के व्यक्तित्व से सम्बन्धित गुण
  • शिक्षा के क्षेत्र में स्वैच्छिक एजेन्सियों (NGOs) की भूमिका
  • राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् के संगठनात्मक ढाँचे
  • इंटरनेट तथा ई-मेल क्या है?
  • राजनीति विज्ञान में पठन-पाठन सामग्री का विकास करते समय किन गुणों का ध्यान रखा जाना चाहिए?
  • कम्प्यूटर पर टिप्पणी लिखियें।
  • स्लाइड प्रोजेक्टर की संरचना में कितने भाग होते है?
  • शिक्षा यात्रा से आप क्या समझते है?

Disclaimer

Disclaimer: Target Notes does not own this book, PDF Materials Images, neither created nor scanned. We just provide the Images and PDF links already available on the internet. If any way it violates the law or has any issues then kindly mail us:

You may also like

About the author

इस वेब साईट में हम College Subjective Notes सामग्री को रोचक रूप में प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं | हमारा लक्ष्य उन छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की सभी किताबें उपलब्ध कराना है जो पैसे ना होने की वजह से इन पुस्तकों को खरीद नहीं पाते हैं और इस वजह से वे परीक्षा में असफल हो जाते हैं और अपने सपनों को पूरे नही कर पाते है, हम चाहते है कि वे सभी छात्र हमारे माध्यम से अपने सपनों को पूरा कर सकें। धन्यवाद..

स्वास्थ्य मनोविज्ञान क्या है?

स्वास्थ्य के मनोविज्ञान को परिभाषित करना अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन का प्रस्ताव है कि मनोविज्ञान का स्वास्थ्य एक अंतःविषय क्षेत्र है जो मनोविज्ञान द्वारा प्राप्त ज्ञान को लागू करता है स्वास्थ्य कार्यक्रमों में स्वास्थ्य और बीमारी के लिए. ये हस्तक्षेप प्राथमिक देखभाल में या चिकित्सा इकाइयों में लागू होते हैं.

मानसिक स्वास्थ्य से आप क्या समझते हैं स्वास्थ्य मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण बताइए?

मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण वह व्यक्ति संतोषी और प्रसन्नचित्त रहता है और भय, क्रोध, प्रेम द्वेष, निराशा, अपराध, दुश्चिन्ता आदि आवेगों से व्यथित नहीं होता। वह अपनी योग्यता और क्षमता को न तो अत्यधिक उत्कृष्ट और न हीन समझता है। वह ममत्वशील होता है और दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखता है।

स्वास्थ्य मनोविज्ञान क्या है इसके कार्य क्षेत्र की चर्चा कीजिए?

स्वास्थ्य मनोविज्ञान में वे मनोवैज्ञानिक कारक आते हैं जो स्वास्थ्य को बनाये रखने और उन्नत करने में सहायक होते हैं । यह उन कारकों की भी खोज करता है जो रोग की स्थिति पैदा करते हैं। हाल के वर्षों में यह क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।

मानसिक बीमारी के 5 लक्षण क्या हैं?

बेतरतीब व्यवहार, सामाजिक अलगाव, अत्यधिक संवेदनशीलता, आक्रामकता, खुद को नुकसान पहुंचाना, खुद पर नियंत्रण में कमी, गतिविधियों को दोहराना, दुश्मनी, लगातार कुछ करने से खुद को रोक न पाना, या व्याकुलता.