सैमसंग नोट 4 की कीमत क्या है? - saimasang not 4 kee keemat kya hai?

भारतीय स्मार्टफोन बाजार की नंबर-1 कंपनी सैमसंग ने अपने प्रीमियम फैबलेट सैमसंग Galaxy Note 4 की बिक्री शुरू कर दी है. यह प्रीमियम फैबलेट अपनी श्रेणी में कंपनी का अब तक का सबसे महंगा प्रोडक्ट है. इसकी कीमत 699 यूरो यानी लगभग 56,000 रुपये है.

कंपनी आउटलेट पर सैमसंग के एक अधि‍कारी ने बताया, 'सैमसंग Note 4 की कीमत 699 यूरो है. इसमें टैक्स भी शामिल हैं. दुनिया भर में यह फैबलेट अक्टूबर महीने से उपलब्ध होगा. इसे विभिन्न देशों में चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा.'

फैबलेट के फीचर्स की बात करें तो सैमसंग Note 4 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 3.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फ्रंट कैमरे में 120 डिग्री वाइड ऐंगल शॉट है. बताया जाता है कि नोट 4 में बिजली की खपत का भी पूरा खयाल रखा गया है. इसकी बैटरी भी पिछले मॉडल की तुलना में 7.5 फीसद अधिक चलती है. इसमें 3220 mAh की बैटरी लगी हुई है. दिलचस्प यह भी है कि फोन की बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50 फीसद चार्ज हो जाती है.

सैमसंग Galaxy Note 4 का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले-
5.7 इंच (1440 x 2560 px) AMOLED कैपेसिटिव टचस्क्रीन
16M कलर्स, गोरिल्ला ग्लास 3
हार्डवेयर-
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 805 (SM-N910S), Exynos 5433 (SM-N910C)
GPU: क्वाडकोर 2.7 GHz Krait 450 (SM-N910S)
क्वाडकोर 1.3 GHz Cortex-A53 और 1.9GHz Cortex-A57 (SM-N910C)
मेमोरी-
इंटरनल 32GB, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है
रैम- 3GB
कैमरा- 16 MP (3456 x 4608 px) रीयर, 3.7MP फ्रंट
कनेक्टि‍विटी- 3G, wifi, bluetooth, infrared, NFC, USB
बैटरी- 3,220 mAh.

Galaxy on nxt में 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट क्रिसमस से पहले सैमसंग के Galaxy on nxt स्मार्टफोन पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह डिस्काउंट सिर्फ एक घंटे के लिए मिलेगा। इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 1 बजे खत्म हो जाएगी। यह स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद रेडमी नोट 4 के टॉप वेरिएंट को टक्कर देता है।  Galaxy on nxt की कीमत 16,900 रुपए है। इसे 4,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 12,900 रुपए में दिया जाएगा। सेल में इस स्मार्टफोन को क्रेडिट कार्ड से नो कॉस्ट ईएमआई पर खरीदने का भी ऑफर मिलेगा। रेडमी नोट पर के 64GB वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 11,990 रुपए है।

Galaxy on nxt फीचर्स: फीचर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट में 2.5डी गौरिल्ला ग्लास स्क्रीन के साथ 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में 1.6Ghz ऑक्टाकोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 3GB की रैम है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64GB की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3,300mAh की बैटरी दी गई है, साथ ही ऐप्स को छिपाने के लिए सैमसंग का S-secure सिस्टम मौजूद है। फोन के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी 2.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

REDMI NOTE 4 फीचर्स: रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास डिजाइन के साथ इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। रेडमी नोट 4 में स्नेपनड्रेगन 625 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा यह फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6 पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4,100 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

उन उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही अच्छी खबर है जो ज्यादा कीमत की वजह से सैमसंग गैलेक्सी नोट फोन को नहीं खरीद पाते थे। सैमसंग का गैलेक्सी नोट 4 आज बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध हो चुका है। फ्लिपकार्ट से इस फोन को 29,900 रुपए में लिया जा सकता है। जबकि कुछ माह पहले तक यह फोन 42,000 रुपए में रिटेल हो रहा था। हालां​कि आज भी सैमसंग के ईस्टोर पर यह फोन 36,990 रुपए में रिटेल हो रहा है। Also Read - ओवर हीट रिस्क के कारण Galaxy Note 4 बैटरी को किया गया रिकॉल

यदि सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 से नोट 4 की तुलना करते हैं तो कीमत में लगभग 13,000 रुपए का अंतर आ जाता है। Also Read - सैमसंग पे ने यूपीआई सपोर्ट के लिए एक्सिस बैंक से किया समझौता

सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 दोनों की बॉडी मैटल फ्रेम पर बनी है और बैक पैनल पॉलिकार्बोनेट प्लास्टिक का है। इस फोन में 5.7-इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 2560X1440 है और यह गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। Also Read - सैमसंग पे अब भारत में यूपीआई पेमेंट को करेगा सपोर्ट

इसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। आप 128जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। सैमसंग गेलेक्सी नोट 4 में 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है और यह एक्सनोस 5433 चिपसेट पर आधारित है। इसमें आॅक्टाकोर प्रोसेसर (क्वाडकोर 1.3गीगाहर्ट्ज+क्वाडकोर 1.9 गीगाहर्ट्ज) है।

जानें कौन सा सैमंसग गैलेक्सी नोट है आपके लिए बेहतर

सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 में एसपेन फीचर काफी बेहतर है और एयर कमांड भी मिलेगा। गैलेक्सी नोट 4 में एसपेन के एयरकमांड में पांच फीचर का ही उपयोग किया जा सकता था। फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 3.7-मेगापिक्सल का है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं और बजट के अनुसार न्याय भी करते हैं। हां, 30,000 रुपए के बजट में कुछ फोन मिलेंगे जो स्पेसिफिकेशन के मामले में इससे बेहतर कहे जा सकते हैं लेकिन उनमें आपको नोट फीचर नहीं मिलेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोन बेहतर है और इस बजट में खरीद सकते हैं।



  • Samsung Galaxy Note 4
  • Samsung Galaxy Note 5


सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 कितने का है?

सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 की भारत में कीमत 60693.0 है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 की कितनी कीमत है?

सैमसंग गैलक्सी नोट 5 32जीबी की भारत में कीमत 33900.0 है।

सैमसंग नोट 8 की कीमत क्या है?

इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की भारत में कीमत 67900.0 है।

सैमसंग नोट 22 कितने का है?

भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 22 अल्ट्रा की कीमत 41,490 रुपये होने की उम्मीद है । सैमसंग गैलेक्सी नोट 22 अल्ट्रा Dec 22, 2022 पर शुरू होने की उम्मीद है ।