शिक्षा मनोविज्ञान का क्या अर्थ है इसकी परिभाषाएँ बताइए? - shiksha manovigyaan ka kya arth hai isakee paribhaashaen bataie?

जब हम शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषा पर विचार करते हैं तो शिक्षा के विषय में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक हो जाता है । शिक्षा के माध्यम से ही मानव आज विकास की चरम सीमा पर पहुँचा है और उसकी सीमा आज अन्तरिक्ष को छू रही है ।शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


            शिक्षा का उद्देश्य देश , काल तथा परिस्थितियों के अनुसार बदलता रहा है । स्पार्टा में स्वास्थ्य निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य था । रूस में जीविकोपार्जन शिक्षा का उद्देश्य है । इसी प्रकार भारत में भी जीवन का सर्वांगीण विकास शिक्षा का उद्देश्य हैशिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


शिक्षा का अर्थ एवं परिभाषा -


            ( क ) ' शिक्षा ' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत की ' शिक्षा ' धातु से हुई है जिसका अर्थ है - ' प्रकाशित करना ' । भारतीय साहित्य में शिक्षा के लिए ' विद्या ' शब्द का प्रयोग भी हुआ है । ' विद्या ' शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के विद् धातु से हुई है । ' विद् ' का अर्थ है - जानना , ज्ञान प्राप्त करना । वेदों के 6 अंग हैं , उनमें से एक ' शिक्षा ' भी है ।शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


          अमरकोश में कहा गया है

" शिक्षा कल्पो व्याकरणं निरुक्तं ज्योतिषांगतिः ।

' छन्दो विचित्तिरत्वेष षउंगो उच्यते । '

 ------------------अमरकोश


            ( ख ) आंग्ल भाषा में शिक्षा के लिए ' एडूकेशन ' ( Education ) शब्द है । एडूकेशन ' शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के ' एडूकेटम ' शब्द से हुई है । इसमें दो धातुएँ हैं , पहली ' ए '  ( E ) जिसका अर्थ ' भीतर से ' और दूसरी ' ड्यूको ' ( Duco ) जिसका अर्थ है - ' अग्रसर करना ' इस दृष्टि से ' एडूकेशन ' शब्द का अर्थ हुआ “ भीतर की शक्तियों को बाहर की ओर अग्रसर करना । "शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


            ( ग ) व्यापक अर्थों में शिक्षा की प्रक्रिया जीवन भर चलती रहती है । व्यक्ति , परिवार , सामाजिक संस्थाओं , सांस्कृतिक संस्थाओं , राजनैतिक संस्थाओं तथा विज्ञान की नई - नई उपलब्धियों , जैसे - नववाणी , चलचित्र , दूरदर्शन आदि के द्वारा जीवन भर शिक्षा प्राप्त करता रहता है । इसी बात को सामने रखकर डमविल ( Dumville ) ने कहा है " Education in its widest sense includes all the influences which act upon on individual during his passage from cradle to grave . " अर्थात् जन्म से मृत्यु - पर्यन्त मनुष्य पर जो संस्कार पड़ते हैं , वे सब शिक्षा के अन्तर्गत आते हैं ।शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


            ( घ ) संकुचित अर्थों में , शिक्षा वह प्रक्रिया है जो विद्यालय में सम्पन्न होती है । विद्यालय का प्रमुख कार्य है - संस्कृति का संरक्षण और संवाहन ( Preservation and transmission of culture heritage ) इसी बात को सामने रखकर शायद जॉन स्टुअर्ट मिल ने ये शब्द कहे हैंशिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


            ( ङ ) शिक्षा की परिभाषाएँ भिन्न - भिन्न विद्वानों ने इस प्रकार दी हैंशिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ

1. केनोपनिषद- " विद्या विन्देतेऽमृतम " अर्थात् विद्या से अमरता मिलती है ।

2. श्रीमद्भगवद्गीता- " सा विद्या या विमुक्तये " अर्थात् विद्या उसे कहते हैं जो मुक्ति प्रदान करती है ।

3. श्री विवेकानन्द- " मनुष्य की आत्मा में ज्ञान का भण्डार है , उसका उद्घाटन करना ही शिक्षा है । "

4. रवीन्द्रनाथ टैगोर- " जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संतुलन स्थापित करना ही शिक्षाशिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ

5. गाँधीजी- " बालक एवं मनुष्य के शरीर , मन तथा आत्मा के सर्वोत्तम अंश का प्रकटीकरण ही शिक्षा है । "

6. पेस्टॉलॉजी- “ शिक्षा मनुष्य की आन्तरिक शक्तियों का स्वाभाविक सर्वांगीण तथा प्रगतिशील विकास है । "

7. जॉन डीवी- “ वातावरण को नियन्त्रित करने वाली वह शक्ति जिससे प्रत्येक व्यक्ति अपनी निहित सम्भावनाओं की पूर्ति कर सके , शिक्षा है । " शिक्षा दर्शनशास्त्र का गतिशील पक्ष है ।


शिक्षा - मनोविज्ञान का अर्थ

( Meaning of Educational Psychology )


            शिक्षा मनोविज्ञान मनोविज्ञान की वह शाखा है , जो मनोविज्ञान के आधारभूत सिद्धान्तों तथा नियमों का प्रयोग शैक्षिक परिस्थितियों में करता है । शिक्षा मनोविज्ञान में विशेष व्यक्तियों ( शिक्षक तथा शिक्षार्थी ) के व्यवहार का अध्ययन विशेष शैक्षणिक परिस्थितियों ( कक्षा की परिस्थितियों ) में किया जाता है , किन्तु आजकल शिक्षा मनोविज्ञान मनोविज्ञान की एक अति विकसित शाखा मानी जाती है । वर्तमान समय में शिक्षा मनोविज्ञान एक स्वतन्त्र विज्ञान बनने के मार्ग पर है । अब वह मनोविज्ञान के नियमों तथा सिद्धान्तों का अन्धानुकरण नहीं करता बल्कि स्वयं प्रयोग तथा अनुसंधान के द्वारा उनकी प्रामाणिकता की जाँच करता है । जब जाँच करने पर वे सिद्धान्त सही उतरते हैं तब उनका प्रयोग शैक्षणिक परिस्थितियों में किया जाता है , इस प्रकार सामान्य मनोविज्ञान के प्रति उसका दृष्टिकोण आलोचनात्मक है । दूसरी बात यह है कि शिक्षा मनोविज्ञान का कार्य - क्षेत्र , समस्याएँ एवं विधियाँ विशिष्ट हैं । आज का शिक्षा मनोविज्ञान मनोविज्ञान पर पूर्ण रूपेण निर्भर नहीं है , ये दोनों परस्पर निकट अवश्य हैं , पर दोनों स्वतन्त्र मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं ।शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


            गेट्स तथा अन्य का कथन है कि , " शिक्षा सम्बन्धी ऐसे कई तथ्य हैं जिनका सामान्य मनोविज्ञान से कोई सम्बन्ध नहीं है , जैसे - पाठ्य विषयों का अध्यापन , प्रशिक्षण : सम्बन्धी कठिनाइयों का निदान तथा निराकरण , शिक्षण उपलब्धियों का मापन , प्रौढ़ शिक्षा , शैक्षिक निर्देशन आदि विशेष समस्याओं का निराकरण शिक्षा मनोविज्ञान के द्वारा होता है । "शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ


शिक्षा - मनोविज्ञान की परिभाषाएँ

( Definitions of Educational Psychology )


            शिक्षा - मनोविज्ञान की परिभाषा पर विभिन्न मनोवैज्ञानिकों तथा शिक्षाशास्त्रियों ने अपने - अपने विचार प्रकट किये हैं । नीचे उसकी कुछ परिभाषाओं का उल्लेख किया जा रहा है-


            ट्रो महोदय के शब्दों में- “ शैक्षिक परिस्थितियों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं का अध्ययन शिक्षा मनोविज्ञान है । "

            नॉल तथा अन्य के अनुसार , " शिक्षा मनोविज्ञान मुख्य रूप से शिक्षा की सामाजिक प्रक्रिया से परिवर्तित या निर्देशित होने वाले मानव - व्यवहार के अध्ययन से सम्बन्धित है ।

            " स्किनर महोदय के अनुसार , " शिक्षा - मनोविज्ञान का सम्बन्ध व्यवहार तथा मानव व्यक्तित्व के अध्ययन से - उसकी वृद्धि , उसके विकास और निर्देशन से है जो शिक्षा की सामाजिक प्रक्रिया के अन्तर्गत होता है ।शिक्षा मनोविज्ञान का अर्थ व परिभाषाएँ

          " स्वारे तथा डेलफोर्ड के अनुसार , “ शिक्षा - मनोविज्ञान का मुख्य सम्बन्ध सीखने से है । यह मनोविज्ञान का वह अंग है , जो शिक्षा के मनोवैज्ञानिक पहलुओं की वैज्ञानिक खोज से विशेष रूप से सम्बन्धित है ।

शिक्षा मनोविज्ञान की परिभाषा क्या है?

शिक्षा मनोविज्ञान, मनोविज्ञान की वह शाखा है जिसका ध्येय शिक्षण की प्रभावशाली तकनीकों को विकसित करना तथा अधिगमकर्ता की योग्यताओं एवं अभिरूचियों का आंकलन करना है। यह व्यवहारिक मनोविज्ञान की शाखा है जो शिक्षण एवं सीखने की प्रकिया को सुधारने में प्रयासरत है।

शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षा का विज्ञान है यह परिभाषा किसकी है?

मनोविज्ञान शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है स्किनर ने कहा।

मनोविज्ञान की सबसे अच्छी परिभाषा क्या है?

मनोविज्ञान (Psychology) वह शैक्षिकcl व अनुप्रयोगात्मकdok विद्या है जो प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं (mental processes), अनुभवों तथा व्यक्त व अव्यक्त दाेनाें प्रकार के व्यवहाराें का एक क्रमबद्ध तथा वैज्ञानिक अध्ययन करती है।

शिक्षा मनोविज्ञान की विशेषताएं क्या है?

शिक्षा मनोविज्ञान एक व्यवहारिक विज्ञान है जिसका प्रयोग व्यक्ति के व्यवहार को समझकर उसके अनुसार शिक्षण प्रदान किया जाता है। 3. शिक्षा मनोविज्ञान की प्रकृति वैज्ञानिक (Scientific) होती है। क्योंकि बालक के व्यवहार का अध्ययन वैज्ञानिक विधियों, नियमों एवं सिद्धांतों के आधार पर शैक्षणिक वातावरण में किया जाता हैं।