शाम को स्नैक्स में क्या खाएं? - shaam ko snaiks mein kya khaen?

शाम को स्नैक्स में क्या खाएं? - shaam ko snaiks mein kya khaen?

अगर आप एक ही तरह की इफ्तारी खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार 4 तरह के खास पकौड़े बना सकते हैं. ये आपके मुंह का स्वाद तो बदलेंगे ही साथ ही आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.

शाम के नाश्ते का समय या दोपहर और रात के खाने के बीच के समय में अक्सर लोगों को हल्की भूख लग जाती है. यह एक ऐसा समय है जब कुछ भी खाना पेट की समस्याओं को बढ़ा सकता है.

  • News18Hindi
  • Last Updated : February 11, 2020, 17:07 IST

    क्या आपको मालूम है कि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की तरह ही स्नैक्स भी आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. समय पर सही स्नैक्स लेना आपको हेल्दी बनाता है और आपके शरीर की एनर्जी को बरकरार रखता है. शाम के नाश्ते का समय या दोपहर और रात के खाने के बीच के समय में अक्सर लोगों को हल्की भूख लग जाती है. यह एक ऐसा समय है जब कुछ भी खाना पेट की समस्याओं को बढ़ा सकता है.

    इसे भी पढ़ेंः हर रोज सुबह आप करते हैं ये 5 गलतियां तो समय से पहले ही नजर आने लगेगा बुढ़ापा

    स्नैक्स की टाइमिंग
    अगर आप उन लोगों में से हैं जो हल्की भूख लगने तले हुए स्नैक्स लेते हैं, तो आने वाले समय में आप इसके चलते गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं. दरअसल स्नैक्स की टाइमिंग आपके काम करने के टाइम टेबल पर भी निर्भर करती है. यह आपकी दिनचर्या और भोजन पर भी निर्भर करता है. आइए आपको बताते हैं कि स्नैक्स में आपको क्या खाना चाहिए और किस समय.

    शाम को स्नैक्स में क्या खाएं? - shaam ko snaiks mein kya khaen?

    स्नैक्स लेने पर नींद की गुणवत्ता में सुधार, कब्ज की परेशानी को दूर करना और एनर्जी के स्तर में सुधार करने में भी मदद मिलती है.

    रात का खाना हल्का हो
    ज्यादातर लोगों को शाम 4 से 6 बजे के बीच हल्की भूख लगती है. ऐसे में स्नैक्स के रूप में कुछ चीजें लेनी चाहिए. हालांकि इस समय जंक फूड खाने से बचना चाहिए. इस टाइम में आप किसी भी पौष्टिक चीज का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप ये भी याद रखें कि आपका रात का खाना हल्का हो ताकि आप बेहतर नींद ले सकें.

    फलों का सेवन
    शाम 4 से 6 के स्नैक्स में आप मूंगफली, हल्के बिस्किट्स, चिक्की, घर में बना चकली और ताजे मौसमी फलों का सेवन कर सकते हैं. शाम के इस स्नैक्स से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पीसीओडी और इंसुलिन प्रतिरोध जैसी चीजों से बचा जा सकता है. साथ ही ये क्रेविंग्स को भी मारते हैं.

    कब्ज की परेशानी होगी दूर
    वहीं रात के खाने से पहले स्नैक्स के रूप में आप गुड़ के साथ रोटी ले सकते हैं. वहीं आप कई और चीजों को भी इस वक्त के स्नैक्स में शामिल कर सकते हैं. इसमें इडली, दही वाले चावल, झालमुड़ी मुख्य रूप से शामिल है. यह सभी चीजें कम हीमोग्लोबिन के स्तर वाले लोगों के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं. इसके अलावा इस समय स्नैक्स लेने पर नींद की गुणवत्ता में सुधार, कब्ज की परेशानी को दूर करना और एनर्जी के स्तर में सुधार करने में भी मदद मिलती है.

    मिड-नाइट क्रेविंग्स की परेशानी
    इवनिंग या नाइट शिफ्ट्स में रहने वाले लोगों के लिए स्नैक्स अगर किसी की शाम की शिफ्ट है यानी कि उनके डिनर अनियमित होते हैं और वह नियमित रूप से देर रात तक काम करते हैं, तो उनमें मूड स्विंग और मिड-नाइट क्रेविंग्स की परेशानी आम बात होती है. वहीं इस समय भारी भरकम कुछ खाने से आपको सुस्ती, पैर में ऐंठन और कमजोरी हो सकती है.

    शाम को स्नैक्स में क्या खाएं? - shaam ko snaiks mein kya khaen?

    भारी भरकम कुछ खाने से आपको सुस्ती, पैर में ऐंठन और कमजोरी हो सकती है.

    हल्का और हेल्दी फूड
    ऐसे में हल्का और हेल्दी फूड खाना बेहतर होता है. इस समय आप स्नैक्स के रूप में पोहा या उपमा, घर का बना डोसा, गोंड या बेसन या रवा लड्डू, अंडे का टोस्ट, प्रोटीन शेक या फिर होममेड खाकरा या थेपला खा सकते हैं.

    इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में की जाने वाली ये 5 गलतियां बालों को करती हैं खराब, आज ही सुधार लें

    जीरो डाइट फॉलो करना
    यह उन लोगों के लिए भी अच्छा होता है जो वजन बढ़ने के कारण शाम को भूख लगने पर कुछ खाने से बचते हैं और जीरो डाइट फॉलो करते हैं. आप अपने हल्थे का ख्याल रखते हुए विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व से भरपूर स्नैक्स का सेवन जरूर करें. साथ ही पैकेज्ड और प्रोसेस्ड स्नैक फूड पर निर्भर रहने के बजाय स्वस्थ खाद्य पदार्थ चुनें.

    Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.undefined

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle

    FIRST PUBLISHED : February 11, 2020, 17:07 IST

    स्नैक्स में हमें क्या लेना चाहिए?

    फल, कम फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स, नट्स, फलियां और साबुत अनाज ऐसे स्नैक्स के उदाहरण हैं, जो आवश्यक मिनरल्स और न्यूट्रीएंट्स से भरपूर होते हैं। यह लंबे समय तक पेट भरा होने का अहसास करवाते हैं। पौष्टिक इंडियन स्नैक्स का चयन करके कोई भी अपनी स्वीट डिजायर या कैफीन एडिक्शन के आगे झुकने से बच सकता है।

    इवनिंग में क्या खाना चाहिए?

    बेस्ट ईवनिंग स्नैक्स (Best Evening Snacks).
    नट्स फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट के उचित अनुपात के साथ नट्स एक बेहतरीन स्नैक्स बनाते हैं. ... .
    फलों के साथ दही फल और सादा दही मिलकर एक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स बनाते हैं. ... .
    डार्क चॉकलेट में डूबा बादाम ... .
    पीनट बटर के साथ सेब ... .
    मिल्क चॉकलेट ... .
    चिप्स ... .
    तला हुआ खाना ... .
    मीठा खाना.

    शाम का नाश्ता क्या करना चाहिए?

    शाम के चाय के नाश्ते रेसिपी | Evening Tea Time Snacks Recipes in....
    वेजिटेबल कबाब - Vegetable Kebab. ... .
    भेडावी पुरी - Bhedawi Puri. ... .
    कॅबेज़ अ‍ॅण्ड कॅरट डबल डेकर सैंडवीच - Cabbage and Carrot Double Decker Sandwich. ... .
    पापड़ी, पटॅटो एण्ड चिक पी चाट - Papadi, Potato and Chick Pea Chaat. ... .
    आलू पनीर चाट - Aloo Paneer Chaat..

    स्नैक्स खाने से क्या होता है?

    इसे खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और वजन को कम करने में मदद मिलेगी. नट्स खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. काजू-बादाम-अखरोट-अंजीर-मुनक्का का सेवन करने से न केवल शरीर हेल्दी रहता है बल्कि वजन भी आसानी से कम किया जा सकता है.