शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
नई दिल्‍ली, गुंजन मिश्रा। कहते हैंं कि किसी भी व्‍यक्ति के सफल होने में उसकी मेहनत के साथ-साथ अच्‍छी किस्‍मत भी होती है। अक्‍सर लोग गुड लक, अच्‍छा बुरा, और शुभ-अशुभ में काफी विश्‍वास रखते हैं।

Show

होना है मालामाल तो शुक्रवार को करें ये उपाय

जैसे कि किसी भी अच्‍छे काम के लिए निकलने से पहले लोग भगवान का नाम जरूर लेते हैं। घर के बड़े अक्‍सर घर से निकलने से पहले दही खाकर निकलने को कहते हैं। किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले दही खाना अच्‍छा माना गया है।

अगर घर में मौजूद है ये 4 चीजें तो चमक जाएगी आपकी किस्‍मत

लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि केवल दही ही नहीं बल्‍कि दिन के अनुसार अलग-अलग चीजे खाने या कुछ चीजें करने से दिन अच्‍छा रहता है और काम भी पूरा हो जाता है। ऐसे में अगर आप किसी इंटरव्‍यू या किसी अच्‍छे काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, तो इन चीजों को करने से आपका वह काम जरूर पूरा होगा।  

रवि को पान, सोम को दर्पण। मंगल को गुड़ करिये अर्पण॥
बुधे धनिया बीफ़े जीर। शुक्र कहे मोहि दही की पीर॥

1. अर्थात रविवार को घर से किसी शुभ काम के लिए निकलने से पहले पान खाना अच्‍छा माना गया है।   

2. उसी प्रकार सोमवार को घर से शीशा देख कर निकलने से अवश्‍य ही काम पूरा हो जाता है।

3. मंगलवार को घर से गुड़ खाकर निकलना चाहिए।

4. बुधवार को धनिया खाकर घर से निकलना चाहिए। 

5. वीरवार को किसी शुभ काम के लिए जीरा खाकर घर से निकलेंगे तो काम जरूर पूरा हो जाएगा। 

6. शुक्रवार को दही खाना सबसे अच्‍छा माना गया है। 

7. शनिवार को घर से निकलने से पहले अदरक जरूर खाना चाहिए।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.

घर से निकलते समय करेंगे ये काम तो जरुर मिलेगी सफलता, जानें क्या है उपाय

भोपालPublished: Nov 25, 2019 04:28:32 pm

दिन के अनुसार जरुर करें ये काम, मिलेगी सफलता

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie

ज्योतिषशास्त्र में हर समस्या का समाधान मिल जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार किसी भी अच्छे काम को करने से पहले कुछ छोटे-छोटे उपाय करने से आपको कार्य में सफलता मिलती है। कई बार हम शुभ कार्यों के लिये निकलते हैं और वो पूरे नहीं हो पाते हैं। इसलिये किसी भी जरुरी काम के लिये निकलने से पहले दिन के अनुसार इन छोटे-छोटे उपायों को जरुर करें। आप अपने कार्यों में जरुर ही सफलता प्राप्त करेंगे।

हिंदी न्यूज़सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

अगर किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जिन्हें अलग-अलग दिन खाकर जाने से न केवल आपको सफलता मिलेगी बल्कि

अगर किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो मीठा दही खाकर निकलना चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में जिन्हें अलग-अलग दिन खाकर जाने से न केवल आपको सफलता मिलेगी बल्कि आपका दिन भी अच्छे से गुजरेगा। इन चीजों को सुबह स्नान करके और पूजा के बाद घर से निकलते वक्त खाना चाहिए। इन स्लाइडों में पढ़ें दिन के अनुसार क्या खाकर निकलें: 

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
1 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

1.सोमवार: सोमवार यानी सप्ताह का पहला और भगवान शिव का दिन। इस दिन 4 काजू खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है। कहा जाता है कि इसे सुबह खाकर निकलने से दिन भी अच्छा गुजरता है।

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
2 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

2.मंगलवार- मंगलवार  को होती है बजरंग बली की पूजा। इस दिन कहा जाता है कि 7 किशमिश के दाने खाकर निकलने से हर काम में सफलता जरूर मिलती है।

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
3 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

3.बुधवार: बुधवार को अगर कोई परीक्षा देने जा रहे हैं या फिर कोई किसी अच्छे काम के लिए घर से निकलना है तो 5 पिस्ता और 1 बादाम जरूर खाकर घर से निकलें।

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
4 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

4.गुरुवार- गुरुवार है भगवान विष्णु का दिन इस दिन 3 धागे केसर के खाकर बाहर निकलना चाहिए। सफलता आपके कदम चूमेगी।  (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
5 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

5.शुक्रवार: शुक्रवार है मां लक्ष्मी का दिन। मां लक्ष्मी को श्रीफल बेहद पसंद है। इसलिए इस दिन आप 5 मिश्री के दाने और नारियल की गिरी खाकर घर से निकलें। इससे आपके सभी बिगड़ें काम बनेंगे। 

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
6 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

6.शनिवार: शनिवार का दिन शनिदेव के पूजन का दिन। इस दिन 3 अंजीर खाकर निकलने से हर काम में सफलता मिलती है।

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie
7 / 8

सोमवार से रविवार खाकर निकलें ये चीजें, जरूर मिलेगी सफलता

शनिवार को घर से निकलना चाहिए - shanivaar ko ghar se nikalana chaahie

शनिवार को घर से क्या खाकर निकलना चाहिए?

*शनिवार- तिल या उससे बने पदार्थ, खिचड़ी या उड़द से तैयार पदार्थ खाकर यात्रा करने से अनुकूलता आती है।

घर से बाहर निकलते समय क्या करना चाहिए?

घर से निकलने से पहले घर के मंदिर में 11 अगरबत्‍ती और शुद्ध घी का दीपक जलाकर निकलें। इसके साथ ही हल्‍दी, कुमकुम, अबीर गुलाल, चावल और फूल को थाली में सजाकर भगवान की आरती करके घर से जाएं। इसके साथ ही भगवान से सफलता की कामना करते हुए घर से जाएं। इसके बाद स्‍वयं के ऊपर से काले तिल 7 बार उबारकर उत्‍तर दिशा में फेंक दें।

घर से निकलते वक्त क्या खाना चाहिए?

इसके अलावा घर से निकलने से पहले कुछ लोग दही खाकर निकलते हैं, क्योंकि किसी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले दही खाना अच्छा माना गया है। वहीं कुछ मान्यताओं के अनुसार, हफ्ते में हर दिन के हिसाब से कुछ उपाय करने से आपका काम जरूर सफल होता है।

किस दिन क्या खाकर यात्रा करनी चाहिए?

दिशाशूल के उपाय मंगलवार के दिन गुड़ खाकर, बुधवार को धनिया या तिल के सेवन करके यात्रा शुरू करनी चाहिए. गुरुवार को दही और शुक्रवार को जौ खाकर या दूध पीकर यात्रा पर निकलना अच्छा रहता है. शनिवार के दिन उड़द या अदरक खाकर यात्रा पर निकलें. इसके अलावा रविवार के दिन घी या दलिया का सेवन कर यात्रा करनी चाहिए.