टीएमटी सरिया का रेट क्या है? - teeematee sariya ka ret kya hai?

देश के कई हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यहां तक कि चेन्नई (Chennai) और बेंगलुरु (Bengaluru) जैसे शहरों में भी बारिश के चलते जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. इसका सीधा असर निर्माण गतिविधियों (Construction Activities) पर हुआ है. बारिश और बाढ़ के चलते निर्माण गतिविधियों के कम होने से सीमेंट (Cement), सरिया (Sariya) जैसी सामग्रियों के भाव भी कम हुए हैं. सरिये की बात करें तो इसे सरकारी दखल से भी फायदा हुआ है. ये तमाम फैक्टर्स सरिया को फिर से सस्ता बना रहे हैं और पिछले डेढ़ महीने के दौरान इसके भाव में 6000 रुपये तक की गिरावट आई है. अभी देश के कई शहरों में सरिये का भाव कम होकर 50 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया है.

सरकार के इस फैसले ने दी राहत

आपको बता दें कि सरकार ने स्टील पर एक्सपोर्ट ड्यूटी (Export Duty On Steel) हाल ही में बढ़ा दी थी. इसकी वजह से घरेलू बाजार में स्टील के दाम तेजी से गिरे हैं. सरिये के दाम में आई कमी की मुख्य वजह भी यही है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्माण गतिविधियों में कमी आई है, जिसका असर डिमांड पर हुआ है. मार्च-अप्रैल के दौरान सरिये का भाव रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उसके बाद सरिये के भाव में तेजी से गिरावट आई थी, लेकिन जून से इनकी कीमतें फिर बढ़ने लगी थीं. इधर पिछले डेढ़ महीने के दौरान सरिया फिर से सस्ता हो रहा है.

अभी इतना सस्ता मिल रहा सरिया

इस्पात मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो TMT सरिया का खुदरा भाव अप्रैल की शुरुआत में 75,000 रुपये प्रति टन के आसपास था, जो 15 जून को गिरकर करीब 65 हजार प्रति टन पर आ गया था. खुदरा बाजार के हिसाब से देखें तो अप्रैल में एक समय सरिये का भाव 82,000 रुपये प्रति टन पहुंच गया था, जो अभी कम होकर 50 से 55 हजार रुपये प्रति टन रह गया है. इसका मतलब हुआ कि अप्रैल के रिकॉर्ड हाई की तुलना में सरिये का भाव अभी करीब 30 हजार रुपये प्रति टन कम है. सिर्फ लोकल ही नहीं बल्कि ब्रांडेड सरिये का भाव भी पिछले कुछ महीनों में काफी कम हुआ है. मार्च 2022 में ब्रांडेड सरिये का रेट 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था, जो अभी 80-85 हजार रुपये प्रति टन पर आ गया है.

जानें आपके शहर में क्या है सरिये का ताजा रेट

भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट अलग-अलग मात्रा में कम हुए हैं. आयरनमार्ट (ayronmart) वेबसाइट सरिये की कीमतों की घट-बढ़ पर नजर रखती है और उसी आधार पर कीमतों को अपडेट करती है. देश के प्रमुख शहरों की बात करें तो पिछले डेढ़ महीने के दौरान कानपुर और मुजफ्फरनगर में सरिये का रेट सबसे तेजी से कम हुआ है. इन दोनों शहरों में बीते डेढ़ महीने में सरिया के भाव में 5,800 रुपये प्रति टन की गिरावट आई है. अभी देश में सबसे सस्ता सरिया पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर और कोलकाता में मिल रहा है, जहां इसका ताजा रेट 50,000 रुपये प्रति टन है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसका रेट सबसे ज्यादा है. कानपुर में सरिया अभी 56,000 रुपये प्रति टन के भाव में मिल रहा है. देखें प्रमुख शहरों में क्या है सरिये का भाव... सभी कीमतें रुपये प्रति टन में हैं. इन कीमतों पर अलग से 18 फीसदी की दर से जीएसटी (GST) भी लगेगा.

अच्छे सरिया की पहचान के लिए उसे गौर से देखिए. उस पर Fe500 या Fe500 D लिखा होता है. यह वाला सबसे उत्तम माना जाता है. यहां fe का मतलब लोहा है.

ओरिजनल सरिया पर जंक लगा हुआ नहीं होता हैं, यदि सरियों का रंग फीका हो या जंक लगा हुआ हो तो यह बेकार गुणवत्ता वाला सरिया है. उसे नहीं लेना चाहिए. सबसे अच्छा सरिया कौन सा है. ब्रांड की बात करें तो Sail(steel authority of India limited), Tata tiscon, kamdhenu, moira, rathi, jindal गुणवत्ता वाली सरिया बनाती है. इन सरियों को घर की छत, बीम पिल्लर, नीव को मजबूती प्रदान करने के लिए लगाते हैं, साथ ही साथ ज्यादा टिकाऊ भी होते हैं.

सरिया दो तरीकों से बनाया जाता हैं, एक अच्छे तरीके से और दूसरा गंदे तरीके से. अच्छे तरीके से बनाया गया सरिया ब्रांडेड फेक्टरियों में तैयार होता हैं. गंदे तरीके से बनाया गया सरिया कबाड़ के लोहे और कार्बन से तैयार होता हैं.

सरियों की ताकत को सावधानीपूर्वक परखा जाता है ताकि उनके मोती की कोर और टेम्पर्ड मार्टेन साइट की सख्त सतह के लिए पानी का दबाव कम हो, जिससे एक इष्टतम शक्ति, लचीलापन और क्रूरता प्रदान होती है। टीएमटी सरियों का व्यापक रूप से सामान्य प्रयोजन कंक्रीट सुदृढीकरण संरचनाओं, पुलों और फ्लाईओवर, बांधों, थर्मल और हाइडल पावर प्लांट, औद्योगिक संरचनाओं, ऊंची इमारतों, मेट्रो रेलवे में भूमिगत प्लेटफार्मों और तेजी से परिवहन प्रणाली में उपयोग किया जाता है।

ओरिजनल सरिये की पहचान कैसे करे?

घर बनाने के लिए सरिया सीमेंट को बहुत ध्यान से खरीदना चाहिए. फर्जी फेक्टरियाँ कबाड़ के लोहे से सरिया बनाकर बेचती हैं. थोड़े से पैसे के चक्कर में लोग गलत गलत सरिया को खरीद लेते हैं. ख़राब क्वालिटी का सरिया जल्दी से टूट सकता हैं, जो की भरी नुकसान का कारण बन सकता हैं.

अब सवाल यह हैं कि असली सरिये या क्वालिटी वाले सरिये की पहचान कैसे करे?

पहला तरीका – जिस डीलर या जिस शॉप से आप सरिया खरीदने वाले हैं, पहले पता करे की वो किस ब्रांड के सरिया रखते हैं. यह पता लगाने के बाद गूगल से उस कम्पनी का फोन नंबर निकाले और पूछे की उस शॉप पर सरिये की डीलरशिप करवाते हैं या नहीं. यह हमारा हक़ हैं.

दूसरा तरीका – लगभग हर ओरिजनल ब्रांड के सरिये का वजन समान रहता हैं. मेरे कहने का मतलब हैं कि अलग अलग कंपनियों के सरिये वजन में समान होते हैं. इसलिए अगर असली सरिये की पहचान करनी हैं, तो एक सरिये का वजन निकाल कर उसके मीटर के हिसाब से भाग देकर देख ले. हमने नीचे सरिये के वजन निकालने की गणित समझाई हैं. आप वहां से इस बात को अच्छे तरीके से समझ जायेंगे.

तीसरा तरीका – जिस भी शॉप या डीलर से सरिया खरीद रहे हैं, उनसे स्टील टेस्ट का सर्टिफिकेट मांग सकते हैं. इसमें डरने की कोई बात नहीं हैं. डीलर आपको गलत सर्टिफिकेट नहीं देगा. डीलर अगर सर्टिफिकेट नहीं देता हैं तो वहां से डील करने का कोई मतलब नहीं हैं.

चौथा तरीका – असली सरिया मुड़ता हैं, लेकिन आसानी से टूटता नहीं हैं. असली सरिये की पहचान के लिए पहले सरिये के टुकड़े को 135 डिग्री तक मोड़े, इसके बाद सरिये 100 सेंटीग्रेट पर 30 मिनट के लिए सरिये को पानी में गर्म करे. इसके बाद सरिये को 157.5 डिग्री तक मोड़े. अगर सरिये में कोई चटकन आती हैं या दरार आती हैं तो सरिया नकली हैं. असली सरिया 180 डिग्री तक मोड़ा जा सकता हैं. सरिये के टूटने का कारण हैं कि इसमें कार्बन ज्यादा होता हैं.

तो आप इन तरीकों से असली नकली सरिये की पहचान कर सकते हैं.

Read Also -: उत्तर प्रदेश में सरिया क्या भाव है Sariya ka rate today

घर बनाने के लिए कौनसे ग्रेड का सरिया लेना चाहिए?

सरिये का चयन घर की साइज़ एक अनुसार करना चाहिए. बात जब घर की आती हैं तो आपके सामने चार-पांच विकल्प हो सकते हैं. या तो आप Fe 415 का सरिया खरीद सकते हैं, Fe 500 ग्रेड का सरिया खरीद सकते हैं, या फिर Fe 415D या Fe 500 D ग्रेड का सरिया खरीद सकते हैं. यहाँ डी का मतलब लचीलापन हैं.

Fe 415 सरिये का उपयोग rcc के ढांचे बनाने के लिए किया जाता हैं. Fe 415 सरिये को आसानी से मोड़ा जा सकता हैं, इसके लिए किसी मशीन की जरुरत भी नहीं पड़ती हैं. न ही कोई अतिरिक्त डाया लगाने की जरुरत पड़ती हैं. इसलिए ढांचे के लिए Fe 415 सरिये का इस्तेमाल करे. लेकिन अगर कोई बहु मंजिला ईमारत हैं, तो आपको थोड़ा बड़ी ग्रेड का सरिया लेना चाहिए.

Fe 500 का सरिये का उपयोग घर के निर्माण के लिए किया जाता हैं. Fe 500 सरिये को चुनना सबसे समझदारी भरा काम हैं.

यदि घर को भूकंपरोधी बनाना हैं तो Fe 415D या Fe 500 D ग्रेड का सरिया खरीद सकते हैं.

सरिये के ब्रांड का सलेक्शन कैसे करे?

सरिये के ब्रांड का सलेक्शन सही तरीके से करना चाहिए. आपको एक बात का ध्यान चाहिए की डीलर जिस भी सरिये को बेचता हैं, उसमे वह खुद का प्रॉफिट और ट्रांसपोर्ट का खर्चा भी शामिल करता हैं. इसलिए सरिया के ब्रांड को समझदारी से चुनना चाहिए.
सबसे पहले अपने राज्य में बनने वाले किसी नामी ब्रांड का पता लगाये. फिर यह पता करें कि वह कंपनी आपके नजदीक में कहाँ कहाँ डीलरशिप उपलब्ध करवाती हैं.
इसके बाद आपको सरिये की टेस्टिंग करनी हैं और उसको खरीदना हैं.

Shyam steel price per kg in west bengal

भारत में शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ टीएमटी बार्स की सूची( top 10 sariya list in india)

अनु क्रमांकटीएमटी बार ब्रांड्सनिर्माता कंपनी1टाटा टिस्कॉन 550 एसडीटाटा स्टील लिमिटेड2सेल टीएमटी एचसीआर ईक्यूआरसेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड)3जेएसडब्ल्यू नियोस्टील 500डीजेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड4जिंदल पैंथर फ़े 550डी टीएमटीजिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड5राधा टीएमटी 550डी एलआरएफराधा स्मेल्टर्स प्रा. लिमिटेड6माइल्ड स्टील एस्सार टीएमटी एफई 500डीएस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड7एसआरएमबी 500+ एसआर टीएमटी बारएसआरएमबी सृजन प्रा। लिमिटेड8कामधेनु नेक्स्टकामधेनु लिमिटेड9श्याम स्टील Fe500D टीएमटीश्याम स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड10विजाग टीएमटी 500डीआरआईएनएल (राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड)सबसे अच्छा सरिया कौन सा है

TMT बार्स(सरिया)की विशेषताएं

उच्च लचीलापन के साथ संयुक्त शक्ति में वृद्धि
वेल्डेड जोड़ों पर ताकत के नुकसान के बिना उत्कृष्ट वेल्डेबिलिटी
बेहतर नमनीयता और निंदनीयता
भूकम्प प्रतिरोधी
उच्च तापीय प्रतिरोध
स्टील की लागत में महत्वपूर्ण बचत

आल सीमेंट प्राइस लिस्ट टुडे

सरिया के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सरिया में ग्रेड क्या होता हैं?

भारत में टीएमटी बार सरिया के चार अलग-अलग ग्रेड का निर्माण करते हैं – Fe-415, Fe-500, Fe-550, और Fe-600. सरिया में ग्रेड सरिया की मजबूती को दर्शाते हैं.
600 ग्रेड का सरिया जयादा मजबूत और कठोर होता हैं. कम ग्रेड का सरिया कम कठोर होता हैं, जिसे आसनी से बेंड(मोड़ा) जा सकता हैं. लचीला सरिया भूकंप के लिए बेहतर रहता हैं.

प्रश्न टीएमटी बार क्या है?

उत्तर: थर्मो मैकेनिकल ट्रीटमेंट या TMT एक विशेष प्रकार का बार है जो नवीनतम तकनीक का उपयोग करके निर्मित होता है। विकसित देशों में केवल टीएमटी बार का उपयोग निर्माण गतिविधियों के लिए किया जाता है।

प्रश्न: टीएमटी बार को कैसे बनाया जाता है?

उत्तर: यह उच्च गुणवत्ता की पट्टी 21 वीं सदी की सबसे उन्नत तकनीक का उपयोग करके निर्मित की जाती है जिसे ‘थर्मो मैकेनिकल ट्रीटमेंट(TMT)‘ कहा जाता है।

प्रश्न: क्यों आपको टीएमटी बार उपयोग करना चाहिए?

उत्तर: क्योंकि यह बहुत मजबूत, नमनीय और किफायती है।

प्रश्न: क्या टीएमटी बार का उपयोग केवल उच्च राइजिंग बिल्डिंग, ब्रिजेज और केवल डैम के लिए किया जाता है?

उत्तर: बिल्कुल नहीं। इसका उपयोग इमारतों से लेकर बांधों तक के सभी प्रकार के निर्माण कार्यों के लिए किया जाता है।

2022 का सरिया का भाव क्या है?

2022 अलग अलग ब्रांड के सरिया का भाव 48 से लेकर 62 रूपये प्रति किलो तक हैं.

लोहे के सरिया का क्या भाव है?

लोहे के भाव में बढ़ोतरी होने से प्रति क्विंटल भाव में वृद्धि हुई हैं. 2022 के ताजे भाव के अनुसार लोहे के सरिये का 60 से लेकर 90 रूपये प्रति किलो हैं.

प्रश्न: इस बार के अन्य विशेषज्ञ क्या हैं?

उत्तर: 1. इसकी उच्च तन्यता और लचीलेपन के कारण यह पृथ्वी भूकंप प्रतिरोधी है।
यह जंग से कम प्रभावित होता है।
यह सामान्य से 4% कम वजन प्रति मीटर है जो इसे किफायती बनाता है।
इसमें आग को बनाए रखने की अधिक ताकत है।
यह अन्य सुदृढीकरण पट्टियों की तुलना में सीमेंट के साथ मजबूती से बंधता है।
इसके साथ काम करते समय यह त्वचा को छील नहीं देता है।

प्रश्न:क्या बाजार में टीएमटी बार बार(डुप्लीकेट) उपलब्ध है?

उत्तर: हां, डुप्लिकेट TMT बार स्थानीय निर्माताओं से बाजार में बहुत अधिक उपलब्ध हैं जो उत्पादन के दौरान सस्ते बार पर पानी लगाते हैं ताकि उन्हें समान रूप से TMT बार बनाया जा सके। कुछ अन्य ब्रांडों को यह कहते हुए बेचा जाता है कि यह कामधेनु का उत्पाद है।

प्रश्न: टीएमटी बार में कितने grades हैं?

उत्तर: टीएमटी बार में 9 ग्रेड हैं। हालांकि, आमतौर पर उपयोग किए जाने वाले ग्रेड हैं – Fe – 415, Fe- 500 और Fe- 550 और उनके डी ग्रेड भी। Fe- 550 इन तीनों में सबसे मजबूत है। कामधेनु के पास भारत में पहली बार Fe – 550 ग्रेड बार के निर्माण का श्रेय है। कामधेनु बार के ये तीन ग्रेड 8 मिमी से 25 मिमी रेंज, 28 और 32 मिमी रेंज में भी आते हैं।

also read :- सबसे अच्छा सीमेंट कौन सा होता है 

सबसे अच्छा सरिया खरीदने के लिए हम आपको एक वेबसाइट का सुझाव देना चाहेंगे जहाँ से आप रिटेल सेल्लर या डिस्ट्रीब्यूटर को कॉल लगाकर आप जानकारी निकाल सकते हैं. अगर आपको किसी डिस्ट्रीब्यूटर से कोई सामान खरीदना हो तो आप, उनसे मिलकर या बाय कॉल डील कर सकते हैं. हम किसी भी वेबसाइट को अधिकारिक तौर पर प्रमोट नहीं करते हैं.

यहाँ क्लिक करें

सूत के आधार पर सरिया का रेट और वजन

एक सूत में लगभग 3.00 mm होते हैं. इसी के आधार पर हम बताएँगे कि 2 सूत सरिया के सरिया का रेट क्या हैं? 2.5 सूत के सरिया का रेट क्या है? 4 सूत के सरिया का रेट क्या हैं? 6 सूत के सरिया का रेट क्या है? 8 सूत के सरिया का रेट क्या है?

Note-: एक सूत सरिया में लगभग  3.175mm होते हैं. हमने सरल गणना के लिए 3mm लिया हैं.

2 सूत के सरिया का रेट क्या है?

1 सूत में 3mm होते हैं, तो 2 सूत के सरिया का मतलब हैं, 6mm.

सूत के आधार पर सरिया का तोल निकालने के लिए  एक सूत्र का प्रयोग किया जाता हैं.

  सूत के आधार पर सरिया का वजन निकलने का सूत्र -: D^2L/162  या (D*D*L)/162

(हम यहाँ गणना 1 मीटर के लिए कर रहे हैं, अगर आपको पूरे सरिये की लम्बाई के लिए निकालनी हो तो आप उतने मीटर से गुना कर सकते हैं)

2 सूत के सरिया का रेट क्या है?

2 सूत में 6 mm होते हैं(appx.)

weight of 2 sooter bars -: 0.220 kg/m

2.5 सूत के सरिया का रेट क्या है?

2.5 सूत में 8 mm होते हैं.

weight of 2.5 sooter bars -: 0.395 kg/m

3 सूत के सरिया का रेट क्या है?

3 सूत में लगभग 10mm होते हैं.

weight of 3 sooter bars -: 0.617 kg/m

4 सूत के सरिया का रेट क्या है?

4 सूत में 12 mm होते हैं.

 weight of 4 sooter bars –: 0.889 kg/m

5 सूत के सरिया का रेट क्या है?

5 सूत में 15 mm होते हैं.

weight of 5 sooter bars -: 1.580 kg/m  

6 सूत के सरिया का रेट क्या है?

6 सूत में 20 mm होते हैं.

weight of 6 sooter bars -: 2 kg/m

8 सूत के सरिया का रेट क्या है?

8 सूत में 25 mm होते हैं.

weight of 8 sooter bars –: 3.86 kg/m

इसी तरह आप जितने मीटर के सरिये का वजन निकलना चाहते हैं, डायरेक्ट गुना करके निकाल सकते हैं.

कामधेनु सरिया रेट kamdhenu saria price 12mm (sariya ka rate) 2022 today

all information composed by IndiaMART .com & official webs.

Kamdhenu Sariya Product Specification & Price

Trade Mark(ट्रैड मार्क)KAMDHENU Nxt TMT (कामधेनु टीएमटी सरिया)Grades – ग्रेडKamdhenu Nxt TMT Grade : Fe – 500, Fe – 550, Fe – 500 D, Fe – 550D*Diameter – मोटाई  6,8,10,12,16,20,25 MM 28 and 32 min.Standard Length- लम्बाई12 मीटरkamdhenu saria price 12mm today85 प्रति किलो(gst in)

Note -: प्राइस अलग अलग डीलर के पास अलग अलग हो सकती हैं. क्योंकि डीलर सरिये के रिटेल प्राइस के साथ ट्रांसपोर्ट का खर्चा और खुद का प्रॉफिट भी जोड़ते हैं.

BrandTypeMaterialDiameterApplicationPrice (Based on Ton)(GST in)KamdhenuTMT BarsMild Steel8mmConstruction86000KamdhenuTMT CoilMild Steel (Grade Fe 500D)10mmConstruction84000TATATMT barMild Steel (Grade Fe 500)12mmConstruction85500Jindal Panther  TMT BarMild Steel (Grade Fe 500)16mmHigh Rise Buildings, Bridges, Residential Buildings, Dams Industrial, Structures    82500RathiTMT BarFe 50020 mmConstruction83700JSW SteelAllMild Steel(Grade Neo steel 500 D CRS)25 mmConstruction83100सबसे अच्छा सरिया कौन सा है

उत्तर प्रदेश में टीएमटी सरिया का क्या रेट है?

देश की राजधानी दिल्‍ली में सरिया का भाव 13 अगस्‍त 2022 को 57,300 रुपये प्रति टन था. यूपी के गाजियाबाद में सरिया का भाव 55,800 रुपये प्रति टन है. छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में 53,000 और रायगढ़ में 52,000 रुपये प्रति टन है. उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सरिया 55,000 रुपये मिल रहा है.

जयपुर में आज का सरिया का रेट क्या है?

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड कृष्णा 8 एमएम 86000, 10 एमएम 84400, 12 एमएम 82000 रुपए। शर्मा 8 एमएम 85500, 10 एमएम 84000, 12 एमएम 81500 रुपए। शर्मा गर्डर 125 से 150 एमएम 83000 रुपए।

लखनऊ में आज सरिया का रेट क्या है?

Price per ton/Price Per piece(approx.) 4 sut saria price today rae bareilly = 85000 rupee per Ton saria. Rae Bareli में और अधिक सरिया के डीलर से बात करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें.

रायपुर में लोहा का रेट क्या चल रहा है?

अभी सरिया 55 से 56 हजार रुपये प्रति टन बिक रहा है। गौरतलब है कि सरिया त्योहारी सीजन के दौरान 65 हजार रुपये प्रति टन तक पहुंच गया था। लौह अयस्क की कीमतों में बीते पांच महीनों में 2,115 रुपये सस्ता हुआ है। अगस्त 2021 में लौह अयस्क की कीमतें 11,627 रुपये प्रति टन थी, जो वर्तमान में 9,512 रुपये प्रति टन हो गई है।