दिल्ली में कितने मेट्रो स्टेशन है - dillee mein kitane metro steshan hai

Delhi Metro दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बनने के साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी बना रही है। दिल्ली मेट्रो ने अब मजेंटा लाइन पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ये रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो के अब तक बनाए गए सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन का है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क । दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन बनने के साथ ही एक के बाद एक रिकॉर्ड भी बना रही है। दिल्ली मेट्रो ने अब मजेंटा लाइन पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। ये रिकॉर्ड दिल्ली मेट्रो के अब तक बनाए गए सबसे गहरे मेट्रो स्टेशन का है। साथ ही ये एक इंटरचेज हब भी है।

In phase-3 of metro construction, the Hauz Khas metro station on magenta line became the deepest metro station of the Delhi Metro network. This line now has India’s first-ever fully-automated driverless train. #RetroMetro pic.twitter.com/bi23rryBHg

— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) March 1, 2021

हौजखास मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज सबसे बड़ा हब 

अभी तक दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक, कश्मीरी गेट मेट्रो, केंद्रीय सचिवालय ही बड़े इंटरचेंज हब माने जाते थे। अब इसमें हौज खास मेट्रो स्टेशन का नाम भी शामिल हो गया है। राजीव चौक के बाद ये दूसरा सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन गया है। साथ ही इंटरचेंज पॉइंट भी। मजेंटा लाइन पर हौजखास मेट्रो स्टेशन पर हुडा सिटी सेंटर और नोएडा के यात्रियों के लिए सबसे बड़ा इंटरचेंज हब होगा। 

दिल्ली में कितने मेट्रो स्टेशन है - dillee mein kitane metro steshan hai

अब तक नोएडा के यात्रियों को ब्लू लाइन से होते हुए यलो लाइन लेकर हुडा सिटी सेंटर पहुंचने के लिए 34 मेट्रों स्टेशनों से गुजरना पड़ता था। जबकि अब नोएडा के यात्री मजेंटा लाइन पर हौजखास मेट्रो स्टेशन से इंटरचेंज करके 25 स्टेशनों से होते हुडा सिटी सेंटर पहुंच सकेंगे। हौजखास मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से अंडर ग्राउंड है और 29 मीटर गहरा है, जो करीब आठ मंजिल की गहराई के बराबर है।

दिल्ली में कितने मेट्रो स्टेशन है - dillee mein kitane metro steshan hai

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम व कालकाजी मंदिर) का उद्घाटन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाकर किया था। उसके बाद इस लाइन पर मेट्रो का संचालन हो रहा है। इस लाइन पर भारत की पहली पूरी तरह से स्वचालित मेट्रो भी चल रही है।

इस लाइन पर मेट्रो के शुरू होने से न केवल दिल्ली के लोगों को बल्कि हरियाणा (गुरुग्राम, फरीदाबाद व पलवल) के साथ यूपी (गाजियाबाद व नोएडा) के यात्रियों को बड़ा लाभ मिल रहा है। एक खास बात ये भी है कि इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुरुग्राम के बीच की यात्रा अवधि में कम से कम 30 मिनट की कमी आ गई है।

उद्घाटन के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क के दायरे में आ जाएगा। इससे घरेलू विमान यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल जाएगी। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के चालू होने जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी। 

दिल्ली में कितने मेट्रो स्टेशन है - dillee mein kitane metro steshan hai

अब 50 मिनट में गुरुग्राम से नोएडा 

इससे नोएडा के बोटेनिकलगार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच सीधी मेट्रो सुविधा उपलब्ध हो गई। साथ ही दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली से एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 तक पहुंचना भी आसान हो गया। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में आवागमन की सुविधा भी बेहतर हो गई है। पूरी मजेंटा लाइन चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों जेएनयू, आइआइटी, जामिया मिलिया इस्लामिया और नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई है। जिससे छात्रों को काफी फायदा होगा। 

समय की बचत 

डीएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक मजेंटा लाइन शुरू होने से हुडा सिटी सेंटर (यलो लाइन गुड़गांव की तरफ) से बॉटनिकल गार्डन (नोएडा में ब्लू लाइन पर) पहुंचने में तकरीबन 50 मिनट का वक्त लगेगा। अभी तक राजीव चौक से इंटरचेंज करने के बाद गुड़गांव से नोएडा पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे लगते थे।  

Edited By: Vinay Kumar Tiwari

विषयसूची

  • 1 दिल्ली मेट्रो में कितने स्टेशन है?
  • 2 दिल्ली में सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन कौन सा है?
  • 3 दिल्ली में मेट्रो की स्थापना कब हुई?
  • 4 लखनऊ में कितने मेट्रो स्टेशन है?

दिल्ली मेट्रो में कितने स्टेशन है?

इसे सुनेंरोकेंगौरतलब रहे मौजूदा वक्त में दिल्ली मेट्रो का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क करीब 375 किमी का है. इसमे कई कॉरिडोर समेत 271 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को हुई थी, पहली बार शाहदरा से तीस हजारी लाइन पर मेट्रो चलाई गई थी.

क्या आज दिल्ली मेट्रो चालू है?

इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने कहा है कि आज शनिवार को येलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यात्रियों के लिए बंद रहेंगे. आपको याद दिला दें कि कोरोना लॉकडाउन में मिली ढील के बाद से दिल्‍ली-एनसीआर में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली में सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंदिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन हौज खास है और। सबसे लंबा staircase जनकपुरी पश्चिम का है ।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कौन सा मेट्रो स्टेशन है?

इसे सुनेंरोकेंOld Delhi railway station nearest metro station is Chandni Chowk metro station.

https://www.youtube.com/watch?v=6ETmNvdT6F8

इसे सुनेंरोकेंगौरतलब रहे मौजूदा वक्त में दिल्ली मेट्रो का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क करीब 375 किमी का है. इसमे कई कॉरिडोर समेत 271 स्टेशन हैं.

दिल्ली में मेट्रो की स्थापना कब हुई?

इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली. 3 मई 1995 को अस्तित्व में आई थी दिल्ली मेट्रो। बीते 21 सालों में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने 213 किलोमीटर लंबा नेटवर्क स्थापित कर लगभग 30 लाख लोगों के आवागमन को सुगम बनाया है। दिल्ली मेट्रो की पहली ट्रेन 24 दिसंबर 2002 को 8.4 किलोमीटर लंबे शाहदरा – तीसहजारी कॉरीडोर पर दौड़ी थी।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कितने प्लेटफार्म है?

इसे सुनेंरोकेंनई दिल्ली स्टेशन पर जहां 16 में से 13 प्लेटफार्म ऐसे हैं, जहां से 24 या उससे अधिक कोच की ट्रेनों को ऑपरेट किया जा सकता है लेकिन पुरानी दिल्ली में 16 में से महज पांच प्लेटफार्म ही ऐसे हैं, जहां से 24 या इससे अधिक कोच की ट्रेनों को ऑपरेट किया जा सकता है।

लखनऊ में कितने मेट्रो स्टेशन है?

इसे सुनेंरोकेंलखनऊ मेट्रो 22 स्टेशनों के साथ 22.87 कि॰मी॰ की दूरी तय करती है।

दिल्ली मेट्रो के कितने स्टेशन है?

गौरतलब रहे मौजूदा वक्त में दिल्ली मेट्रो का कुल ऑपरेशनल नेटवर्क करीब 375 किमी का है. इसमे कई कॉरिडोर समेत 271 स्टेशन हैं. दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 25 दिसंबर 2002 को हुई थी, पहली बार शाहदरा से तीस हजारी लाइन पर मेट्रो चलाई गई थी.

दिल्ली में कुल कितनी मेट्रो है?

दिल्ली मेट्रो के कुल कितने स्टेशन हैं? - Quora. दिल्ली मेट्रो के कुल कितने स्टेशन हैं? दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन में कुल कुल स्टेशनों की संख्या 240 है।

दिल्ली के अंदर सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन कौन सा है?

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (Kashmere Gate Metro Station) दिल्ली का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशन है। कश्मीरी गेट (Kashmere Gate) दिल्ली मेट्रो की रेड, येलो और वायलेट लाइन (Voilet Line) को जोड़ता हुआ दिल्ली का सबसे बड़ा मेट्रो स्टेशन है।

दिल्ली मेट्रो स्टेशन का क्या नाम है?

मेट्रो स्टेशन.