दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है - duniya kee sabase mahangee kaar kaun see hai

विश्व की सबसे महंगी कार का क्या नाम है?

Bugatti La Voiture Noire Price सुपरकार बनाने वाली कंपनी बुगाटी की सबसे महंगी कार ला वॉयचर नॉयर है, जिसकी कीमत 106 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है 2022?

दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है 2022 में (duniya ki sabse mehngi car) लग्जरी कार बनाने वाली मशहूर कंपनी रोल्स रॉयस ने दुनिया की सबसे महंगी कार को लॉन्च कर दिया है। इस कार का नाम बोट टेल है और इसकी कीमत 20 मिलियन पाउंड्स यानि लगभग 200 करोड़ रुपये है। इस कार को चार साल की मेहनत के बाद रोल्स रॉयस ने तैयार किया है।

दुनिया में सबसे महंगी कार की कीमत क्या है?

दुनिया की सबसे महंगी कार का खिताब मर्सिडीज-बेंज 300 SLR उहलेनहॉट कूप (Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupe) के नाम है, जिसे 142 मिलियन डॉलर (1,100 करोड़ रुपये) से अधिक कीमत में निलाम किया गया है। इस गाड़ी से कई लोगों की जान भी जा चुकी है, इसके बावजूद इस गाड़ी की कीमत काफी अधिक है

भारत की सबसे सस्ती कार कौन सी है?

Maruti Alto देश की सबसे सस्ती कार Maruti Suzuki India की Alto अभी इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ती कार है. थोड़े वक्त पहले तक Datsun Redi-Go के पास ये तमगा था, लेकिन हाल ही में उसे इंडियन मार्केट में बंद कर दिया गया. Maruti Alto की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन है.