व्हाट्सएप पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें? - vhaatsep par kisee nambar ko kaise blok karen?

व्हाट्सएप पर किसी कांटेक्ट नंबर को कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक करे? आज हम इस पोस्ट मे इसी के बारे मे बात करेंगे। व्हाट्सएप जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म कभी कभी अनवांटेड कांटेक्ट ( unwanted contact ) और personal privacy ( व्यक्तिगत गोपनीयता ) के उल्लंघन का कारण बन जाता हैं। इसे भी पढ़े व्हाट्सएप पर किस ने ब्लॉक किया है कैसे पता करे।

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। हालाँकि, यह सेवा उपयोगकर्ता को अपने दोस्तों और परिवार से बहुत आसानी से जुड़ने का एक आसान मंच प्रदान करती है।

But कभी कभी अनजान नंबर ( unknown number ) अवांछित संदेशों ( unwanted message ) परेशानी का कारण बन जाते हैं। जिन्हें हम पसंद नहीं करते हैं। या फिर हमें बिना मतलब के परेशान करते हैं। बहुत सी बार बहुत से ऐसे लोगो होतो है। जो बार बार मेसेज भेज कर परेशान करते हैं।

इस तरह की समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है। But इस तरह के अनावश्यक message से छुटकारा पाने का एक तरीका उन्हें ब्लॉक करना है। जिनसे हम बात नहीं करना चाहते। इसी तरह की समस्या से निजात पाने के लिए व्हाट्सएप ने किसी भी नंबर को ब्लॉक करने का विकल्प दिया है।

व्हाट्सएप पर किसी कांटेक्ट नंबर को Block और Unblock कैसे करे?

So अगर आपके साथ भी इस तरह की समस्या हो रही है। कि कोई अनजान व्यक्ति आपको बार-बार मैसेज कर परेशान कर रहा है। तो ऐसे में हम उन्हें कुछ ही सेकंड में WhatsApp पर Block कर सकते हैं। But जब आप किसी को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें इसके बारे में नोटिफिकेशन, मैसेज, कॉल या स्टेटस अपडेट नहीं मिलेगा। कि आपने उसे अपने व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर दिया है। अगर आप अपने WhatsApp par kisi ko block करते हैं तो वो शख्स आपको-

  1. फिर कभी भविष्य मे WhatsApp message नहीं कर पायेगा।
  2. WhatsApp blocked हो जाने पर किसी भी तरह से कांटेक्ट ( contact )नहीं कर पायेगा।
  3. audio और video call भी नहीं कर सकता।

तो आगे हम आप को यही बताने वाले है, की व्हाट्सएप पर किसी कांटेक्ट नंबर को कैसे ब्लॉक और अनब्लॉक करते हैं।

Also Read: ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे करे Block number par call kaise kare

Also Read: ATM Card Block एंड Unblock कैसे करें 6 Easy Steps

WhatsApp par kisi ko block kare

यदि आप व्हाट्सएप पर किसी को Block करना चाहते है, तो इस के लिए दो तरीके हैं।

  • पहला तरीका है की आपको उस व्यक्ति की चैट को अपने WhatsApp पर ओपन करना होगा। और उसके बाद उपर थ्री डॉट वाले निशान मे block का आप्शन मिल जायेगा।
  • और दूसरा आसान तरीका है, जिसमे आपको App की setting मे जाना होगा। जिसको फॉलो कर के आप किसी को भी WhatsApp पर block कर सकते हैं।

तो यहाँ पर हम आप को पहले तरीका बताएँगे, जो सबसे आसान है। So इस की मदद से आप WhatsApp par kisi ko block kar सकते हैं।

Also Read: WhatsApp banned number को Unbanned कैसे करें? Best Simple Way

पहला तरीका व्हाट्सएप पर किसी को ब्लाक कैसे करे

  • आप अनजान व्यक्ति या दोस्त को जिसे भी block करना चाहते है। उस व्यक्ति के चैट inbox को open कर लें। जब यह ओपन हो जाये। तो आपको राईट साइड की तरफ तीन डॉट का आइकॉन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना होगा।
  • आप तीन डॉट के आइकॉन पर जैसे ही क्लिक करेंगे, तो आप के सामने छोटा सा पॉपअप बॉक्स ओपन हो जायेगा। इस मे आप को नीचे की तरफ More का option दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना देना है।

व्हाट्सएप पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें? - vhaatsep par kisee nambar ko kaise blok karen?
WhatsApp Par kisi ko block kaise kare

  • जब आप more ( मोर ) पर क्लिक करेंगे, तो एक और बॉक्स फिर से ओपन हो जायेगा। इस मे आप को दूसरा आप्शन Block का दिखाई देगा। आपको इसी ब्लॉक के option पर क्लिक करना है।

व्हाट्सएप पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें? - vhaatsep par kisee nambar ko kaise blok karen?
WhatsApp Par Kisi Number ko Block Kaise Kiya Jata Hai

  • इस के बाद छोटा सा एक मेसेज बॉक्स ओपन होगा। इस के जरिये आप को इन्फॉर्म किया जायेगा की फलां नंबर या व्यक्ति आप को फिर कभी मेसेज या कांटेक्ट नहीं कर पायेगा। इस मेसेज बॉक्स मे भी Block पर क्लिक कर दें। वह व्यक्ति ब्लॉक हो जायेगा।

व्हाट्सएप पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें? - vhaatsep par kisee nambar ko kaise blok karen?
व्हाट्सएप पर नंबर ब्लॉक कैसे करें

उपर जो व्हाट्सएप पर किसी कांटेक्ट नंबर को ब्लॉक कैसे करें? यह पहला तरीका था। जो की बहुत ही आसान है। अब हम नीचे आपको दूसरा तरीका बताएँगे।

Also Read: Facebook से किसी का भी Mobile Number कैसे निकाले?

दूसरा तरीका WhatsApp par kisi ko block kare

यदि आप यह दूसरा तरीका फॉलो करना चाहते है। तो इस के लिए आपको App के सेटिंग मे जाना होगा। आप इस के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  1. इस के लिए आप को अपना WhatsApp को ओपन करना होगा।
  2. अब इस के बाद अकाउंट ( Account ) पर click कर दें।
  3. अब अगला आप को प्राइवेसी ( Privacy ) पर click करना होगा।
  4. यहाँ पर अब आपको सब से नीचे की तरफ लास्ट मे Blocked Contacts:None का option दिखाई देगा। आप इस पर click करें।
  5. अब उपर की तरफ राईट साइड मे + आइकॉन का चिन्ह दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
  6. जैसे ही आप इस आइकॉन पर click करेंगे, तो आप के सामने सभी कांटेक्ट नंबर ओपन हो जायेगा। अब जिसे चाहे block कर सकते हैं।

Also Read: Kisi Bhi Mobile Number Ki Call Details Kaise Nikale

Also Read: गाने पर फोटो कैसे लगाएं Top Free Photo lagane Apps download kare

WhatsApp par kisi ko unblock kaise kare

जैसे की आप ने उपर पढ़ा है, की यदि आप को व्हाट्सएप पर ब्लॉक करना है। तो उस के लिए आप के पास दो तरीके है। जिनकी मदद से किसी को भी block किया जा सकता है।

व्हाट्सएप पर नंबर ब्लॉक कैसे करें, व्हाट्सएप पर ब्लॉक कैसे पता करे।

So इसी तरह यदि आप इन नंबर को वापस से unblock करना चाहते है। तो इस के लिए भी दो तरीके है, जिनकी मदद से आप वापस से नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं। जिस तरह आप ने पहले तरीके को फॉलो करके नंबर को ब्लाक किया था। वही पर आपको unblock का आप्शन मिल जायेगा।

ठीक इसी तरह से आप उपर दिए गए दुसरे तरीके को यूज़ करके भी WhatsApp par kisi ko unblock किया जा सकता हैं। जहां पर आप को ब्लॉक का आप्शन मिला था। वही पर आपको unblock का आप्शन मिल जायेगा।

So दोस्तों आप को हमने उपर जो तरीके बताएं है, वो बिलकुल ठीक काम करते हैं। यदि आप को इस मे किसी भी तरह की परेशानी हो रही है। तो आप हम से कमेंट बॉक्स मे कांटेक्ट कर सकते हैं।

Also Read:

व्हाट्सएप में किसी का नंबर ब्लॉक करना हो तो कैसे करें?

कॉन्टैक्ट के साथ हुई चैट खोलें, फिर कॉन्टैक्ट का नाम > ब्लॉक करें > ब्लॉक करें पर टैप करें. अनजान फ़ोन नंबर के साथ हुई WhatsApp चैट खोलें. ब्लॉक करें पर टैप करें. ब्लॉक करें या रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करने से उस नंबर की रिपोर्ट करके उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.

WhatsApp पर ब्लॉक होने के बाद भी ऐसे करें मैसेज जानें क्या है ट्रिक?

स्टेप 1: Whatsapp खोले और सेटिंग्स में जाए. इसके बाद Account ऑप्शन में जाकर Delete My Account पर क्लिक करें. स्टेप 2: आप अपने फोन में ऐप को फिर से इंस्टॉल करें और एक बार फिर Whatsapp पर अपना अकाउंट बनाएं. स्टेप 3: एक बार ऐप रिइंस्टॉल होने के बाद आप उस व्यक्ति को भी Whatsapp पर मैसेज भेज पाएंगे जिसने आपको ब्लॉक किया था.

ब्लॉक लिस्ट कैसे देखे?

अपने मोबाइल में व्हाट्सएप्प मैसेंजर को ओपन करने के बाद थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स पर क्लिक करे, इसके बाद प्राइवेसी वाले विकल्प को चुने, यहाँ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर ब्लॉक्ड कॉन्टेक्ट्स वाला ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी Block List को देख सकते है।

व्हाट्सएप पर रिपोर्ट करने से क्या होता है?

WhatsApp को रिपोर्ट किए गए ग्रुप या यूज़र ID के बारे में यह जानकारी भी मिलती है कि उन्होंने कब और किस तरह का मैसेज भेजा है (फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, वगैरह). आप चाहें तो किसी मैसेज को देर तक दबाए रख कर भी अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं.