वर्तमान समय में हरिहर काका जैसे लोगो को देखते हुए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए अपने विचार लिखिए? - vartamaan samay mein harihar kaaka jaise logo ko dekhate hue yuva peedhee ka kya kartavy hona chaahie apane vichaar likhie?

वर्तमान समय में हरिहर काका जैसे लोगो को देखते हुए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए अपने विचार लिखिए? - vartamaan samay mein harihar kaaka jaise logo ko dekhate hue yuva peedhee ka kya kartavy hona chaahie apane vichaar likhie?

myCBSEguide App

CBSE, NCERT, JEE Main, NEET-UG, NDA, Exam Papers, Question Bank, NCERT Solutions, Exemplars, Revision Notes, Free Videos, MCQ Tests & more.

Install Now

Important Questions for Class 10 Hindi – B Harihar Kaka. myCBSEguide has just released Chapter Wise Question Answers for class 10 Hindi.  There chapter wise Test papers with complete solutions are available for download in myCBSEguide website and mobile app. These Extra Questions with solution are prepared by our team of expert teachers who are teaching grade in CBSE schools for years. There are around 4-5 set of solved Hindi Extra questions from each and every chapter. The students will not miss any concept in these Chapter wise question that are specially designed to tackle Board Exam. We have taken care of every single concept given in CBSE Class 10 Hindi –B syllabus and questions are framed as per the latest marking scheme and blue print issued by CBSE for Class 10.

CBSE Class 10 Hindi Ch – 1 Practice Test

Download as PDF

Test Paper for Class 10 Hindi – B हरिहर काका

संचयन पाठ-01 हरिहर काका-(मिथिलेश्वर)


निर्देश –

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य है।
  2. प्रश्न 1 से 3 एक अंक के है।
  3. प्रश्न 4 से 8 दो अंक के है।
  4. प्रश्न 9 से 10 पांच अंक के है।

  1. हरिहर काका कौन हैं?
  2. गाँव में ठाकुरबारी की स्थापना किसने की थी?
  3. ‘हरिहर काका कहानी लिखने का मूल उद्देश्य क्या है?
  4. स्वार्थ के लिए लोग क्या-क्या करते हैं?
  5. वर्त्तमान समय में हरिहर काका जैसे लोगों को देखते हुए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए?
  6. क्या हरिहर काका एक शोषित वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में नज़र आते हैं?
  7. हरिहर काका को जबरन उठकर ले जाने वालों ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया?
  8. लेखक की ठाकुरबारी के विषय में का राय है?
  9. हरिहर काका के मामले में गाँव वालों की क्या राय थी और उसके क्या कारण थे?
  10. यदि आपके आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो आप उसकी मदद कैसे करेंगे?

संचयन पाठ-01 हरिहर काका-(मिथिलेश्वर)
(आदर्श उत्तर)

  1. हरिहर काका लेखक मिथिलेश्वेर के पड़ोसी तथा इस कथा के नायक हैं |
  2. गाँव में ऐसा माना जाता था कि कहीं से कोई साधु आए और एक झोंपड़ी बनाकर वहीं पूजा-पाठ करने लगे |समय के साथ-साथ यह स्थान ठाकुरबारी के रूप में विख्यात हो गया |
  3. ‘हरिहर काका‘ नामक कहानी लिखने का मूल उद्देश्य है| सगे और पराए लोगों से सावधान करना तथा समाज का चेहरा दिखाना|
  4. स्वार्थ के लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं |यहाँ तक के लिए धार्मिक और सामाजिक संस्थाएँ,जो लोगों के कल्याण की बातें करतीं हैं,वे भी इससे अछूती नहीं हैं|
  5. युवा पीढ़ी का कर्तव्य है कि वह मन लगाकर यथासंभव ऐसे व्यक्तियों की सहायता करे |वृद्धों को उचित देखभाल तथा प्रेम भरे अपनेपन की जरुरत है |उन्हें मान-सम्मान देना तथा यथोचित सेवा करना युवा पीढ़ी का परम कर्तव्य होना चाहिए |
  6. हरिहर काका के पास ज़मीं-जायदाद है फिर भी वे शोषित वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में नज़र आते हैं| उनके सगे भाइयों के परिवार और सामाजिक व्यवस्था ने अपना स्वार्थ साधने के लिये उन्हें शोषण का शिकार एवं खिन्न मनोवृत्ति वाला बना दिया है|
  7. महंत के आदमियों ने हरिहर काका को कई बार ज़मीन जायदाद ठाकुरबारी के नाम कर देने को कहा । मंहत ने अपने चेले साधुसंतो के साथ मिलकर उनके हाथ पैर बांध दिए, मुँह में कपड़ा ठूँस दिया और जबरदस्ती अँगूठे के निशान लिए, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। जब पुलिस आई तो स्वयं गुप्त दरवाज़े से भाग गए ।
  8. लेखक की राय ठाकुरबारी के बारे में बहुत अच्छी नहीं है| उसके विचार में यहाँ रहने वाले साधु-संत कुछ करते नहीं हैं | हाँ ठाकुरजी को भोग लगाने के नाम पर अच्छा-अच्छा भोजन करते हैं| सके अतिरिक्त वे लोगों को अपनी बातों से मूर्ख बनाते हैं |
  9. कहानी के आधार पर गाँव के लोगों को बिना बताए पता चल गया कि हरिहर काका को उनके भाई नहीं पूछते। इसलिए सुख आराम का प्रलोभन देकर महंत उन्हें अपने साथ ले गया। भाई मन्नत करके काका को वापस ले आते हैं। इस तरह गाँव के लोग दो पक्षों में बँट गए कुछ लोग महंत की तरफ़ थे जो चाहते थे कि काका अपनी ज़मीन धर्म के नाम पर ठाकुरबारी को दे दें ताकि उन्हें सुख आराम मिले, मृत्यु के बाद मोक्ष,यश मिले। महंत ज्ञानी है वह सब कुछ जानता है लेकिन दूसरे पक्ष के लोग कहते कि ज़मीन परिवार वालों को दी जाए। उनका कहना था इससे उनके परिवार का पेट भरेगा। मंदिर को ज़मीन देना अन्याय होगा। इस तरह दोनों पक्ष अपने-अपने हिसाब से सोच रहे थे, परन्तु हरिहर काका के बारे में कोई नहीं सोच रहा था। इन बातों का एक कारण यह भी था कि काका विधुर थे और उनके कोई संतान भी नहीं थी। पंद्रह बीघे ज़मीन के लिए इनका लालच स्वाभाविक था।
  10. यदि हमारे आसपास हरिहर काका जैसी हालत में कोई हो तो हम उसकी पूरी तरह मदद करने की कोशिश करेंगे। उनसे मिलकर उनके दुख का कारण पता करेंगे, उन्हें अहसास दिलाएँगे कि वे अकेले नहीं हैं। सबसे पहले तो यह विश्वास कराएँगे कि सभी व्यक्ति लालची नहीं होते हैं। इस तरह मौन रह कर दूसरों को मौका न दें बल्कि उल्लास से शेष जीवन बिताएँ। रिश्तेदारों से मिलकर उनके संबंध सुधारने का प्रयत्न करेंगे। स्वयंसेवी संस्था से मिलकर भी उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करेंगें। (छात्रों का मत स्वीकार्य )

Class 10 Hindi – B Chapter Wise Question Answers


वर्तमान समय में हरिहर काका जैसे लोगो को देखते हुए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए अपने विचार लिखिए? - vartamaan samay mein harihar kaaka jaise logo ko dekhate hue yuva peedhee ka kya kartavy hona chaahie apane vichaar likhie?


वर्तमान समय में हरिहर काका जैसे लोगों को देखते हुए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य होना चाहिए?

परिवार में कुछ मतभेद चलते ही रहते थे और बाहर के लोग लड़ाई को और भड़काना चाहते थे। इसीलिए हमारी युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो घर के बड़े बूढ़ों का सम्मान करे और उनका खयाल रखे। यदि वो कुछ के दें तो भी बुरा ना माने। क्यूंकि इससे छोटे बड़े मतभेद बड़ी लड़ाइयों में बदल जाते हैं।

वर्तमान समाज में हरिहर जैसे वृद्ध व्यक्तियों के लिए युवा पीढ़ी का क्या कर्तव्य?

Explanation: वर्तमान पीढ़ी का यह कर्तव्य है कि वह अपने बड़े बुजुर्गो की सेवा करे उनके प्रति सादर भाव रखें ।

हरिहर काका कहानी से आज की युवा पीढ़ी को क्या प्रेरणा मिलती है?

हरिहर काका वे लोग भोजन तक के लिए तरसते रहे। इसलिए उन्होंने सोचा कि ऐसा जीवन व्यतीत करने से तो एक बार मरना अच्छा है।

यदि आप के आसपास हरिहर काका जैसा कोई व्यक्ति हो तो आप क्या करेंगे?

Solution : यदि हमारे घर के पास कोई हरिहर काका जैसे दशा में होगा तो हम उसकी हर संभव मदद करेंगे। हम उसके परिवार के साथ हर संबंध सुधारने की कोशिश करेंगे। उसके रिश्तेदारों को समझाएंगे कि उस व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार ना करें और उसे प्यार सम्मान और अपनापन दें।