विद्या प्रचारिणी सभा के संस्थापक कौन थे? - vidya prachaarinee sabha ke sansthaapak kaun the?

राजस्थान किसान आंदोलन के प्रश्न

rajasthan kisan andolan questions – प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान किसान आंदोलन के प्रश्न बारे में बार-बार पूछे जाते हैं उन्हीं को ध्यान में रखकर आज इस पोस्ट में rajasthan kisan andolan pdf, राजस्थान किसान आंदोलन से संबंधित महत्पूर्ण प्रश्न उत्तर दिए है.  राजस्थान की परीक्षाओ के लिए यह प्रश्न बहुत ही फायदेमंद है .यह प्रश्न उत्तर आपके सामान्य ज्ञान के लिए भी महत्वपूर्ण है .तो आप इन प्रश्नों को अच्छे से याद करे और अपनी परीक्षा की तैयारी को बहेतर बनाए .

प्रश्न 1. किसान पंचायत जिनकी स्थापना सन 1916-1917 ई में की गई थी इस संगठन का संबंध था

a) नीमचाणा कांड
b) डाबड़ा काण्ड
c) बिजोलिया
d) चंडावल कांड
उत्तर.  बिजोलिया

प्रश्न 2. कौन सी घटना को महात्मा गांधी ने डावर के कृत्य से दुगनी वीभत्स कांड बताया

a) नीमुचाणा घटना
b) मानगढ़ पहाड़ी हत्याकाण्ड
c)हाडौती
d) बिजौलिया
उत्तर.   नीमुचाणा घटना

प्रश्न 3. बिजोलिया आंदोलन से कौन संबंद्धत नहीं था

a) विजय सिंह पथिक
b) रामनारायण चौधरी
c) हरिभाई किकर
d गोविंद राम
उत्तर.   गोविंद राम

4. मेवाड़ का बिजोलिया आंदोलन किसके नेतृत्व में हुआ

a) विजय सिंह पथिक
b) रामनारायण चौधरी
c) जय नारायण व्यास
d) कृपा जी
उत्तर.  विजय सिंह पथिक

प्रश्न 5. मारवाड़ यूथ लीग के संस्थापक कौन थे

a) केसरी सिंह बारहठ
b) गोपाल सिंह खरवा
c) मोतीलाल तेजावत
d) जय नारायण व्यास
उत्तर.   जय नारायण व्यास

प्रश्न 6. बेंगू किसान आंदोलन के नेता जो शहीद हुए

a) रामनारायण चौधरी
b) कृपा जी
c) विजय सिंह पथिक
d) सीताराम दास
उत्तर.  कृपा जी

प्रश्न 7. राजस्थान जाट क्षत्रिय सभा की स्थापना हुई

a) 1930
b)1937
c) 1931
d) 1923
उत्तर.   1931

प्रश्न 8. निमुचाणा को किस आंदोलन के संदर्भ में याद किया जाता है

a) बिजोलिया किसान आंदोलन
b) अलवर किसान आंदोलन
c) किसानों पर आरोपित करना
d) मानगढ़ पहाड़ी हत्याकाण्ड
उत्तर. अलवर किसान आंदोलन

प्रश्न 9. कौनसा स्थान किसान आंदोलन से जुड़ा नहीं है

a) बेंगु
b) बिजोलिया
c) रुपवास
d) बानसूर
उत्तर.  रुपवास

प्रश्न 10. 18 वीं शताब्दी के मध्य में जाट वंश का किन रियासतों पर अधिपत्य था

a) कोटा बूंदी
b) धौलपुर भरतपुर
c) जोधपुर जैसलमेर
d) बाड़मेर बीकानेर
उत्तर.  धौलपुर भरतपुर

प्रश्न 11. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान में देशी रियासत थी

a) 16
b) 12
c) 19
d) 18
उत्तर.  19

प्रश्न 12. राजस्थान मध्य भारत सभा की स्थापना अजमेर में किस वर्ष हुई थी

a) 1923
b) 1922
c) 1920
d)1929
उत्तर.  1920

प्रश्न 13. जयपुर में सर्वप्रथम जनचेतना का सूत्रपात किसने किया

a) अर्जुन लाल सेठी
b) केसरी सिंह बाहरठ
c) हरीभाई कीकर
d) मोतीलाल तेजावत
उत्तर.  अर्जुन लाल सेठी

प्रश्न 14. डूंगरजी व जवारजी किस जिले के थे

a) सिरोही
b) सीकर
c)कोटा
d) भीलवाड़ा
उत्तर.  सीकर

प्रश्न 15. ट्रेंच कमीशन किस के संबंधित है

a) बेंगू किसान आंदोलन से
b) शेखावाटी किसान आंदोलन से
c) बिजोलिया किसान आंदोलन से
d) निमुचाणा घटना से
उत्तर.  बेंगू किसान आंदोलन से

प्रश्न 16. बिजोलिया किसान आंदोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे

a) धाकड़
b)भील
c) गरासिया
d) उपाध्याय
उत्तर.  धाकड़

प्रश्न 17. राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन के समय कौन सा शहर पत्रकारिता का मुख्य केंद्र था

a) जयपुर
b) अलवर
c) भीलवाड़ा
d)अजमेर
उत्तर.   अजमेर

प्रश्न 18. राजपूताना मध्य भारत सभा नामक राजनीतिक संस्था की स्थापना कहां हुई

a) पंजाब
b) दिल्ली
c) हरियाणा
d) गुजरात
उत्तर.   दिल्ली

प्रश्न 19. मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन कहां से प्रारंभ किया गया

a) कोटा
b)अलवर
c) चित्तौड़गढ़
d) सिरोही
उत्तर.   चित्तौड़गढ़

प्रश्न 20. रस्तापाल हत्याकांड किस जिले से संबंधित है

a) डूंगरपुर
b) बांसवाड़ा
c) ब्यावर
d)अजमेर
उत्तर.   डूंगरपुर

प्रश्न 21. राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्नलिखित में से कौन सा है –

A) संप सभा
B) ब्रह्म समाज
C) ग्राम सभा
D) आत्मीय सोसाइटी
उत्तर. संप सभा

प्रश्न 22. ‘ऊपरमाल किसान पंचबोर्ड’ की स्थापना की गई-

A) 1915
B) 1916
C) 1917
D) 1918
उत्तर. 1917

प्रश्न 23. किस आन्दोलन के दौरान जागीरदार व किसानों के मध्य हुए समझौते को बोल्शेविक की संज्ञा दी गई-

A) अलवर किसान आन्दोलन
B) बेगूं किसान आन्दोलन
C) बिजौलिया किसान आन्दोलन
D) दूधवा-खारा किसान आन्दोलन
उत्तर. बेगूं किसान आन्दोलन

प्रश्न 24. नीमूचणा हत्याकाण्ड, जिसे गांधीजी ने ‘जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड से भी वीभत्स’ कहा है, कब हुआ-

A) 14 मई, 1925
B) 14 मई, 1926
C) 14 जुलाई, 1925
D) 14 जुलाई, 1926
उत्तर. 14 मई, 1925

प्रश्न 25. नीमड़ा हत्याकाण्ड कब घटित हुआ-

A) 1922
B) 1923
C) 1924
D) 1925
उत्तर. 1922

प्रश्न 26. बिजोलिया किसान आन्दोलन में किस जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे-

A) सिखी
B) मनसा
C) मेव
D) धाकड़
उत्तर. धाकड़

प्रश्न 27. बिजोलिया किसान आंदोलन के दौरान प्रवर्तित विद्या प्रचारिणी सभा के प्रवर्तक थे-

A) रामनारायण चौधरी
B) विजय सिंह पथिक
C) माणिक्य लाल वर्मा
D) जमना लाल बजाज
उत्तर. विजय सिंह पथिक

प्रश्न 28 .“मेवाड़ पुकार” 21 सूत्री मांगपत्र का संबंध किससे था-

A) मोतीलाल तेजावत
B) माणिक्यलाल वर्मा
C) विजय सिंह पथिक
D) साधु सीताराम दास
उत्तर. मोतीलाल तेजावत

प्रश्न 29. निम्नलिखित में से किसने डूंगरपुर और वाँसदान में भील आंदोलन का नेतृत्व किया –

A) जमनालाल बजाज
B) अर्जुनलाल सेठी
C) स्वामी गोविन्द गिरि
D) दामोदर दास राठी
उत्तर. स्वामी गोविन्द गिरि

प्रश्न 30. निम्न में से कौन 1921-1922 में मेवाड़ के भीलों के आदिवासी किसान आंदोलन के महत्वपूर्ण व्यक्तित्वों में से एक हैं –

A) मोतीलाल तेजावत
B) रावत केशरी सिंह
C) रावत जोधसिंह
D) हरलाल सिंह
उत्तर. मोतीलाल तेजावत

प्रश्न 31. स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक निम्न में से किस समाचार पत्र के संपादक थे-

A) हरिजन
B) राजस्थान केसरी
C) तलवार
D) समाचार दर्पण
उत्तर. राजस्थान केसरी

प्रश्न 32. 1916 में निम्न में से किसने बिजोलिया किसान पंचायत का आयोजन किया था –

A) नानजी पटेल
B) विजय सिंह पथिक
C) माणिक लाल वर्मा
D) मदन मोहन मालवीय
उत्तर. विजय सिंह पथिक

प्रश्न 33 राजस्थान के भीलों के लिए गोविंद गुरू द्वारा गठित सामाजिक-धार्मिक संगठन निम्न में से कौन सा था –

A) संप सभा
B) ब्रह्म समाज
C) ग्राम सभा
D) आत्मीय सोसाइटी
उत्तर. संप सभा

प्रश्न 34 1922 में राजपूताना में गवर्नर जनरल के एजेंट निम्न में से कौन थे –

A) चाल्र्स मेटकाफ
B) रिचर्ड वेलेस्ले
C) राॅबर्ट हाॅलैंड
D) वाॅरेन हेस्टिंग्स
उत्तर. राॅबर्ट हाॅलैंड

प्रश्न 35 बांसवाड़ा में स्थापित राजस्थान के राज्य जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलकर …………. के नाम पर रखा गया है –

A) भोगीलाल पंड्या
B) गोविंद गुरू
C) मोतीलाल तेजावत
D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर. गोविंद गुरू

प्रश्न 36 विजयसिंह पथिक का मूल नाम क्या था –

A) भूपसिंह
B) नरेन्द्रनाथ
C) मूलशंकर
D) रामदास
उत्तर. भूपसिंह

प्रश्न 37 दक्षिण राजस्थान में भगत आंदोलन का संस्थापक कौन थे –

A) ठक्कर बापा
B) मोतीलाल तेजावत
C) गोविन्द गिरि
D) विजयसिंह पथिक
उत्तर. गोविन्द गिरि

प्रश्न 38 मेवाड़, डूंगरपुर, सिरोही, बांसवाड़ा में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व निम्न में से किसने किया था –

A) दामोदरदास राठी
B) अर्जुनलाल सेठी
C) स्वामी गोविन्द गिरि
D) जमनालाल बजाज
उत्तर. स्वामी गोविन्द गिरि

प्रश्न 39 सन् 1947 ई. में वीरबाला कालीबाई किस घटना में शहीद हुई थी-

A) पुनवाड़ा काण्ड में
B) काब्जा काण्ड में
C) रास्तापाल काण्ड में
D) डाबरा काण्ड में
उत्तर. रास्तापाल काण्ड में

प्रश्न 40 सम्प सभा की स्थापना किसने की –

A) माणिक्यलाल वर्मा
B) जयनारायण व्यास
C) बलवंतसिंह मेहता
D) गोविन्द गिरी
उत्तर. गोविन्द गिरी

प्रश्न 41 निम्न में से कौन सा समाचार-पत्र 1920 में विजयसिंह पथिक ने वर्धा से प्रकाशित किया था –

A) नवीन राजस्थान
B) तरूण राजस्थान
C) राजस्थान केसरी
D) नवजीवन
उत्तर. राजस्थान केसरी

प्रश्न 42 “अंजुमन-खादिम-उल-इस्लाम” की स्थापना निम्न में से किस रियासत में हुई थी –

A) अजमेर
B) जयपुर
C) जोधपुर
D) अलवर
उत्तर. अलवर

प्रश्न 43 1883 में गोविन्द गिरी ने मेवाड़, डूंगरपुर, गुजरात और मालवा के भील और गिरासिया जाति के लोगों को संगठित करने के लिए किस सभा की स्थापना की –

A) सम्प सभा
B) नीमड़ा सभा
C) मीणा क्षेत्रिय महासभा
D) परोपकारिणी सभा
उत्तर. सम्प सभा

प्रश्न 44 ‘मानगढ़ धाम’ जो राजस्थान का ‘जलियांवाला बाग’ नाम से प्रसिद्ध है कहां स्थित है –

A) राजसमंद
B) बांसवाडा
C) अलवर
D) बीकानेर
उत्तर. बांसवाडा

प्रश्न 45 मोतीलाल तेजावत सर्वाधिक योग्य नेता माने जाते हैं –

A) किसान आंदोलन
B) मजदूर आंदोलन
C) भील आंदोलन
D) छात्र आंदोलन
उत्तर. भील आंदोलन

प्रश्न 46 निम्न लिखित में से कौन सी घटना को महात्मा गांधी ने ‘डायर के कृत्य से दुगनी वीभत्स’ काण्ड बताया –

A) नीमचाणा घटना, मई 1925 की
B) चन्दावल की घटना, मार्च 1942
C) डाबड़ा की घटना, मार्च 1947
D) बरड़ की घटना, जून 1922
उत्तर. नीमचाणा घटना, मई 1925 की

प्रश्न 47 सीताराम साधु का निम्न में से किस आन्दोलन से संबंध था –

A) शेखावाटी कृषक आन्दोलन
B) हाड़ौती कृषक आन्दोलन
C) बिजोलिया कृषक आन्दोलन
D) मेवात कृषक आन्दोलन
उत्तर. बिजोलिया कृषक आन्दोलन

प्रश्न 48 मेवाड़ भील कोर्प किस वर्ष स्थापित की गयी थी –

A) 1818
B) 1852
C) 1832
D) 1837
उत्तर. 1837

प्रश्न 49 1890 के दौर में बिजौलिया के जागीरदार कौन थे –

A) चौहान
B) परमार
C) राणावत
D) शक्तावत
उत्तर. परमार

प्रश्न 50 निम्न में से कौन सा स्थान 1920 के किसान आन्दोलनों के दौरान शेखावटी के पंचपाणे ठिकानों में से एक नहीं था –

A) डूंडलोद
B) मलसीसर
C) मन्डावा
D) श्रीमाधोपुर
उत्तर. श्रीमाधोपुर

इस पोस्ट में आपको rajasthan kisan andolan pdf download, राजस्थान किसान आंदोलन pdf, bijoliya kisan andolan question , rajasthan ke kisan andolan किसान आंदोलन Question,बिजोलिया किसान आंदोलन भरतपुर किसान आंदोलन, rajasthan online gk test kisan andolan से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.

error: Content is protected !!

विद्या प्रचारिणी सभा की स्थापना किसने व कब की?

विद्या प्रचारिणी सभा (1914) : इसकी स्थापना विजयसिंह पथिक ने की थी। नागरी प्रचारणी सभा (1934) : इसकी स्थापना ज्वालाप्रसाद ने धौलपुर में की थी। नरेन्द्र मण्डल (1921) : देषी राज्यों के राजाओं द्वारा निर्मित मण्डल जिसके चांसलर बीकानरे के महाराजा गंगासिंह थे।

बाल भारत सभा की स्थापना कब हुई?

Detailed Solution. सही उत्तर केसरी सिंह है। केसरी सिंह ने 1910 में 'वीर भारत सभा' ​​की स्थापना की।