योग करने के कितने समय बाद पानी पीना चाहिए? - yog karane ke kitane samay baad paanee peena chaahie?

  • Hindi News
  • Women
  • Lifestyle
  • Do Not Drink Water Before The Workout Or It Will Harm Your Health, Eat It After Half An Hour Of Doing It So That The Body Gets Full Benefit

एक्सरसाइज रूल्स:वर्कआउट से पहले न पिएं पानी वरना सेहत को होगा नुकसान, इसे करने के आधे घंटे बाद खाएं खाना ताकि बॉडी को मिले पूरा फायदा

डॉ. बिमल छाजेड़, निदेशक, साओल हार्ट सेंटर , नई दिल्ली2 वर्ष पहले

  • कॉपी लिंक

योग करने के कितने समय बाद पानी पीना चाहिए? - yog karane ke kitane samay baad paanee peena chaahie?

  • व्यायाम के तुरंत बाद कुछ खाने से पेट में गैस और एसीडिटी की समस्या हो सकती है।
  • वर्कआउट के बाद 15-20 स्ट्रेचिंग करें और फिर आराम करें ताकि शरीर का तापमान सामान्य हो जाए।

एक्सरसाइज के दौरान कुछ नियमों का पालन करना ज़रूरी है। ये नियम एक्सरसाइज के नियमों के बराबर ही महत्वपूर्ण हैं। इनमें चूक जहां वर्जिश के फ़ायदों से दूर कर सकती है, वहीं रोगी भी बना सकती है।

शरीर को स्वस्थ और दुरुस्त रखने के लिए हम एक्सरसाइज तो करते हैं, लेकिन इससे जुड़े कुछ नियमों पर ग़ौर नहीं करते। एक्सरसाइज करने के तुरंत बाद कब बैठना है या कब खाना है जैसी तमाम अहम बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है, क्योंकि इनकी अनदेखी से बीमारी के साथ-साथ सेहत संबंधी कई दिक़्क़तें आ सकती हैं। कुछ ऐसी ही ज़रूरी जानकारियां आपके साथ साझा कर रहे हैं।

एक्सरसाइज से पहले पानी पीने का समय

कुछ लोग एक्सरसाइज शुरू करने से तुरंत पहले पानी पीते हैं ताकि एक्सरसाइज के दौरान पानी की ज़रूरत न महसूस हो। एक्सरसाइज के लिए शरीर का हाइड्रेटेड रहना बेशक ज़रूरी है लेकिन ध्यान रहे कि एक्सरसाइज से तुरंत पहले पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

सही मायनों में पानी का सेवन एक्सरसाइज से आधा घंटा पहले करना चाहिए। एक साथ अधिक पानी न पिएं क्योंकि इसके कारण एक्सरसाइज करने में परेशानी आ सकती है। केवल गला तर करने लायक़ ही पानी लें।

एक्सरसाइज के बाद पानी पीने का समय

एक्सरसाइज से पसीना बहता है और सांस फूलती है, जिसके कारण गला भी सूखता है। एक्सरसाइज के कारण शरीर गर्म हो जाता है।

ऐसे में उसके तुरंत बाद पानी पीने से मांसपेशियों को झटका लग सकता है जिससे सीने में दर्द, पेट दर्द, उल्टी आदि सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए एक्सरसाइज के 20-25 मिनट बाद ही पानी पिएं। तब तक शरीर का तापमान सामान्य हो चुका होता है।

योग करने के कितने समय बाद पानी पीना चाहिए? - yog karane ke kitane samay baad paanee peena chaahie?

व्यायाम के दौरान पानी पीने का समय

यदि आप एक्सरसाइज़ (घर या जिम कहीं भी) कर रहे हैं तो उस दौरान शरीर से पसीना बहुत ज़्यादा निकलेगा, जिसके कारण शरीर में डिहाइड्रेशन होने का डर रहता है। पसीना निकलने के कारण शरीर पानी की मांग करता है और गला सूखने लगता है।

ऐसे में कुछ-कुछ देर में केवल 2-3 चम्मच के बराबर पानी पिएं जिससे गले का सूखापन, चक्कर और डिहाइड्रेशन की समस्या न हो। बस इस बात का ध्यान रखें कि एक्सरसाइज करते-करते पानी बिल्कुल नहीं पीना है। इससे तबियत बिगड़ सकती है और उल्टी हो सकती है। इसलिए पहले आराम से बैठ जाएं, लंबी सांसें भरें, फिर पानी पिएं और 2-3 मिनट रुककर ही एक्सरसाइज फिर से शुरू करें।

वहीं यदि आप योग करते हैं या दौड़ते-टहलते हैं तो इस दौरान पानी बिल्कुल नहीं पिएं। यदि एक्सरसाइज से आधा घंटा पहले पानी पिया है तो हल्की एक्सरसाइज या योग में पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

वहीं यदि दौड़ने या टहलने के दौरान पानी पीते हैं तो पेट दर्द, जी मिचलाना और उल्टी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा पानी पीकर ज़्यादा देर दौड़ और चल नहीं पाएंगे क्योंकि पेट भरा होने के कारण थकान जल्दी महसूस होती है।

वर्कआउट से पहले खाना है या नहीं

वर्कआउट के दौरान शरीर की मुद्रा बार-बार बदलती है जिससे शरीर के पुर्ज़े पूरी तरह से हिल जाते हैं। यदि कुछ खाकर तुरंत एक्सरसाइज करते हैं, तो इससे पेट दर्द, उबकाई, आलस और आंतों की अकड़न की शिक़ायत हो सकती है। यहां तक कि उल्टी भी हो सकती है। खाना खाने के 3-4 घंटे बाद ही वर्कआउट करना चाहिए। हालांकि वर्कआउट सुबह के समय ख़ाली पेट ही करें, वही उत्तम है।

वर्कआउट के बाद कब खाएं

एक्सरसाइज के आधे घंटे बाद जूस या नारियल पानी पी सकते हैं। इसके आधा घंटा बाद ही कुछ खाएं। व्यायाम के तुरंत बाद कुछ खाने से पेट में गैस और एसीडिटी की समस्या हो सकती है।

वर्कआउट के बाद स्नान कब करना है

वर्कआउट के बाद शरीर गर्म हो जाता है। इसके तुरंत बाद नहाने से बुख़ार, ज़ुकाम, सिर दर्द, कमज़ोरी आदि होने का ख़तरा रहता है। इसलिए वर्कआउट के बाद 15-20 स्ट्रेचिंग करें और फिर आराम करें ताकि शरीर का तापमान और ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाए।

प्राणायाम के कितनी देर बाद भोजन करना चाहिए और पानी पीना चाहिए?...


चेतावनी: इस टेक्स्ट में गलतियाँ हो सकती हैं। सॉफ्टवेर के द्वारा ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया है। ऑडियो सुन्ना चाहिये।

प्राण का अभ्यास एवं प्राण पूर्वक विस्तार सांस को अंदर भरना और बाहर छोड़ना ही प्राणायाम होता है कितने देर बाद भोजन करना चाहिए और पानी पीना चाहिए तो महर्षि पतंजलि मुनि कहते तब से मिलने से सांस प्रसाद योगा विच्छेद आफ प्राणायामा सांस को अंदर लेना बाहर छोड़ना ही प्राणायाम है तो हम जो प्रत्येक दिन करते हैं वह लेकिन जब हम एक स्थिर में विस्तार पूर्वक काम को करते किसी कार्य को लगातार जब उसमें फोकस पति काम करते हैं तो उसमें एक अच्छा रिजल्ट मिलता है वैसे ही प्राणायाम का है कि जब हम बेड के अभ्यास करते हैं तो बैठने के बाद जो अपान वायु है गोपाल भाई रुक जाती है और बयान और सामान उडान और आपके प्राण जो है तो यह निरंतर इनमें अच्छा अभ्यास हो जाता है तो आपके कुंडली सकती है मैं भी प्रभाव करता है आपके चक्रों में भी प्रभाव करता है तो अगर आप पानी में भोजन करना चाहते हैं तो थोड़ा सा आप 10:15 मिनट 20 मिनट थोड़ा जब तक आपके शरीर शांत अवस्था तक और एक आनंद की अनुभूति से थोड़ा सा वातावरण में जिस प्रकार आपका चलता हूं इस प्रकार के वातावरण में अगर आप महसूस करना शुरू कर देते तब आप अभ्यास कर सकते हैं 10 से 15 मिनट बाद a20 25 मिनट बाद तो आप के अनुरूप है होगा तो भोजन आप कर सकते हैं पावर पानी है कभी सेवर आप कर सकते हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा

Romanized Version

योग करने के कितने समय बाद पानी पीना चाहिए? - yog karane ke kitane samay baad paanee peena chaahie?

30 जवाब

Related Searches:

पानी पीने के कितनी देर बाद प्राणायाम करना चाहिए ; क्या प्राणायाम से पहले पानी पी सकते हैं? ; प्राणायाम के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए ; योग करने से पहले पानी पीना चाहिए या नहीं ; प्राणायाम से पहले पानी पीना ; पानी पीने के कितनी देर बाद योग करना चाहिए ; योग करने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए ; योग करने से पहले पानी पी सकते हैं ;

Vokal App bridges the knowledge gap in India in Indian languages by getting the best minds to answer questions of the common man. The Vokal App is available in 11 Indian languages. Users ask questions on 100s of topics related to love, life, career, politics, religion, sports, personal care etc. We have 1000s of experts from different walks of life answering questions on the Vokal App. People can also ask questions directly to experts apart from posting a question to the entire answering community. If you are an expert or are great at something, we invite you to join this knowledge sharing revolution and help India grow. Download the Vokal App!

व्यायाम करने के कितनी देर बाद पानी पीना चाहिए?

जब शरीर में पानी की कमी होती है तो वह शरीर के अंगों से पानी निचोड़ने लगता है. ऐसे में शरीर प्यास के रूप में संकेत देता है. जब प्यास लगती है हम पानी पी लेते हैं. लेकिन ऐसी नौबत आए ही नहीं, इसके लिए जरूरी है कि हम नियमित रूप से पानी पीते रहें.

योग का असर कितने दिन में दिखता है?

योग अगर सही तरीके से किया जा रहा है तो इसका असर 4-5 दिन में दिखने लगता है। शरीर से सुस्ती गायब होना, धीरे-धीरे स्टेमिना के साथ ऊर्जा बढ़ी हुई नजर आना भी इसकी पहचान है।

क्या सुबह योगा करने से पहले पानी पी सकते हैं?

वहीं यदि आप योग करते हैं या दौड़ते-टहलते हैं तो इस दौरान पानी बिल्कुल नहीं पिएं। यदि एक्सरसाइज से आधा घंटा पहले पानी पिया है तो हल्की एक्सरसाइज या योग में पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं यदि दौड़ने या टहलने के दौरान पानी पीते हैं तो पेट दर्द, जी मिचलाना और उल्टी की समस्या हो सकती है।

योग कितनी देर तक करना चाहिए?

प्रतिदिन कितनी देर करें योग? योग विशेषज्ञों के मुताबिक, रोजाना 30 मिनट का योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आदर्श माना जाता है। आमतौर पर योग के अभ्यास के प्रकार और फोकस के आधार पर योग मुद्रा निर्भर करती है।