यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

नमस्कार, आपका हमारे और आपके ब्लॉग में दिल से स्वागत है। दोस्तो आज के समय में हम यूट्यूब पर अनेक विडियो, सॉन्ग, फिल्म और कॉमेडी देखते है। कई बार हम कुछ विडियो यां सॉन्ग को यूट्यूब से डाउनलोड करना चाहते है, परंतु हम इन्हे डाउनलोड नहीं कर पाते है तथा न ही किसी प्रकार का यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन है।

Show

तो दोस्तो यह एक समस्या बन जाती है आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको पीसी पर यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें ( Youtube se Video Download Kaise Kare ) इसके बारे में बताने वाले है। आपको आज हम जिन एक्सटैन्शन यां फिर सॉफ्टवेयर के बारे में बताएँगे वे सभी बिलकुल फ्री होंगे।

दोस्तो यूट्यूब से विडियो डाइरैक्ट डाउनलोड करने हेतु क्रोम के लिए कुछ एक्सटैन्शन है और कुछ सॉफ्टवेयर है जिनकी मदद से आप यूट्यूब की विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है। हम आपको आज के आर्टिकल में इन दोनों के बारे में बताने वाले है।

  • Inovideo App से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें -
    • Inovideo से विडियो डाउनलोड करने का प्रोसैस :
  • ByClick Downloader से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें -
    • ByClick Downloader से विडियो डाउनलोड करने का प्रोसैस -
  • बिना सॉफ्टवेयर यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें | Laptop Me YouTube se Video Download Kaise Kare
  • Youtube se Video Downloa Kaise Kare PC Me | यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर –
    • KeepVid यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर –
    • Videoder ( लैपटॉप में विडियो डाउनलोड करने का सॉफ्टवेयर ) –
    • 9Convert Website से यूट्यूब विडियो डाउनलोड -
    • यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर For PC | YouTube Video Downloader For PC
    • Middle Monkey / Tampermonkey –
    • YTD Video Downloader –
    • 4K Video Downloader –
    • VidMate -
    • Snaptube Youtube Video Download -
    • y2mate Youtube Video Downloading Site -
    • Airy YouTube video downloader -
  • निष्कर्ष -
  • विडियो डाउनलोड करने से जुड़े प्रश्न उत्तर

Inovideo App से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करें -

दोस्तो यूट्यूब पर विडियो डाउनलोड करने के लिए Inovideo एक बहुत अच्छा विडियो डाउनलोडर है। Inovideo की मदद से आप बहुत ही हाइ क्वालिटी की एमपी4 ओर एमपी3 फॉर्मेट में विडियो डाउनलोड कर सकते है। इस Inovideo विडियो डाउनलोडर की मदद से आप यूट्यूब के अलावा भी अन्य 50 से ज्यादा प्लैटफ़ार्म की विडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

इस विडियो डाउनलोडर के विंडो और आईओएस दोनों वर्शन मिल जाते है। साथ ही इस विडियो डाउनलोडर के आप प्रीमियम और फ्री दोनों वर्शन का इस्तेमाल कर सकते है। फ्री वर्शन में आपको 15 दिन तक 10 विडियो, 2k, 4k, 8k रेसोल्यूशन में डाउनलोड कर सकते है

Download Inovideo App

Inovideo से विडियो डाउनलोड करने का प्रोसैस :

इस एप्प से विडियो डाउनलोड करने का प्रोसैस काफी ज्यादा सिम्पल है। आप नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करते हुए इस एप्प से विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 : Inovideo Download करके इन्स्टाल करें और लॉग इन करें:

सबसे पहले आपने अपने लैपटॉप के अंदर ऊपर दिये बटन पर क्लिक करके Inovideo Downloader को डाउनलोड करके इन्स्टाल करना है। इसके बाद आपने इस एप्प पर Sign In करना है।

स्टेप 2 : विडियो का लिंक कॉपी करें

इसके बाद आप यूट्यूब यन फिर जिस भी अन्य प्लैटफ़ार्म की विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस विडियो के लिंक को जाकर कॉपी कर लें।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 3 : विडियो लिंक Inovideo में पेस्ट करें :

आप विडियो के कॉपी किए हुए लिंक को Inovideo में जाकर पेस्ट करके Analyze के बटन पर क्लिक कर देना है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 4 : विडियो क्वालिटी और फॉर्मेट सिलैक्ट करें :

इसके बाद आपने जिस विडियो को डाउनलोड करनी है उसे ऑडियो यां विडियो फॉर्मेट में डाउनलोड करना है, विडियो की क्वालिटी क्या रखनी है यह सिलैक्ट कर लेना है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 5 : डाउनलोड बटन पर क्लिक करें :

क्वालिटी और फॉर्मेट सिलैक्ट करने के बाद नीचे दिये डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें। जिसके बाद आपकी यूट्यूब विडियो आसानी से उसी क्वालिटी और फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगी।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस विडियो डाउनलोडर से अच्छी क्वालिटी में कोई भी यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते है।

ByClick Downloader से यूट्यूब विडियो कैसे डाउनलोड करें -

दोस्तो यूट्यूब की किसी भी विडियो को डाउनलोड करने के लिए मैं आपको ByClick Downloader को इन्स्टाल करने की सलाह दूंगा। आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से बड़ी आसानी से सभी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

इस सॉफ्टवेयर से आप यूट्यूब की प्लेलिस्ट की सभी विडियो एक साथ अपनी पसंद की क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है। इसमें आपको विडियो को अलग अलग फॉर्मेट में डाउनलोड करने के फीचर भी मिलते है। इसके लिए आप ही आप नीचे बटन पर क्लिक करके ByClick Downloader को डाउनलोड कर लें।

Download ByClick Downloader

ByClick Downloader से विडियो डाउनलोड करने का प्रोसैस -

स्टेप 1 : यूट्यूब विडियो लिंक कॉपी करें :

आपने जिस भी विडियो यां पूरी प्लेलिस्ट को डाउनलोड करना है उसके विडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है।

स्टेप 2 : ByClick Downloader ओपन करें -

उसके बाद आपने अपने कंप्यूटर में इन्स्टाल किए हुए ByClick Downloader Software को ओपन करना है। इसके अंदर आप अपने विडियो की क्वालिटी और विडियो का फॉर्मेट सिलैक्ट करके Paste URL ऑप्शन पर जाकर क्लिक कर दें।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

इसके बाद में आपकी यूट्यूब की विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। आप पूरी प्लेलिस्ट को डाउनलोड करना चाहते है तो भी आप उसके लिंक को कॉपी करके डालकर पूरी विडियो को प्लेलिस्ट को डाउनलोड कर पाएंगे।

यह सॉफ्टवेयर इसलिए भी बढ़िया है क्योंकि इसकी मदद से आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सभी बड़े सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

दोस्तो अगर आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर यां पीसी में बिना सॉफ्टवेयर के यूट्यूब विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आज आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप सिर्फ एक क्लिक में कोई भी यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते है तो चलिये दोस्तो जानते है।

स्टेप 1 : यूट्यूब विडियो ओपन करें –

सबसे पहले आपने किसी भी ब्राउज़र में जाकर यूट्यूब को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपने जो भी यूट्यूब विडियो डाउनलोड करनी है उस विडियो को यूट्यूब में चला लेना है।

स्टेप 2 : ऊपर यूट्यूब विडियो के लिंक में ss लगाएँ –

आपने जिस भी विडियो को डाउनलोड करना है उस विडियो के यूआरएल में आपने www. के आगे और Youtube के Y के पीछे दो बार ss लगा देना है। दो बार ss लगाने के बाद आपने Enter Button दबा देना है। इसे आप नीचे फोटो में देखकर समझ सकते है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 3 : विडियो क्वालिटी सिलैक्ट करके डाउनलोड करें –

एंटर दबाने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको यहाँ से जिस क्वालिटी की यूट्यूब विडियो डाउनलोड करनी है। उस क्वालिटी को सिलैक्ट करके डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपकी यूट्यूब विडियो डाउनलोड हो जाएगी।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

इस प्रकार आप सिर्फ 3 स्टेप में अपने लैपटॉप, कंप्यूटर यां पीसी में यूट्यूब विडियो को डाउनलोड कर सकते है। आप यहाँ से विडियो क्वालिटी में एमपी 3 सिलैक्ट करके यूट्यूब विडियो की सिर्फ ऑडियो अकेली भी डाउनलोड कर सकते है। तो आपको Laptop Me YouTube se Video Download Kaise Kare इसके बारे में पता चल गया होगा।

Youtube se Video Downloa Kaise Kare PC Me | यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर –

दोस्तो अब मैं आपको कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर और वैबसाइट के बारे में बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपने लैपटॉप में बड़ी आसानी से कोई भी यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते है।

KeepVid यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर –

अगर आप सिर्फ दो स्टेप में कोई भी यूट्यूब विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो आप KeepVid वैबसाइट का इस्तेमाल करके विडियो डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 : ब्राउज़र में यूट्यूब विडियो ओपन करें -

सबसे पहले आपने अपने पीसी के अंदर कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है। अब आपने इस ब्राउज़र में यूट्यूब विडियो को ओपन कर लेना है जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है। इसके बाद आपने यूट्यूब विडियो के लिंक को कॉपी कर लेना है।

स्टेप 2 : KeepVid की वैबसाइट पर जाकर विडियो लिंक पेस्ट करें –

एक दूसरी टैब में आपने गूगल पर KeepVid Youtube Video सर्च करके पहली वैबसाइट को ओपन कर लेना है। इस वैबसाइट के अंदर आपने विडियो लिंक पेस्ट करना है और Go के बटन पर क्लिक कर देना है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 3 : Video की क्वालिटी सिलैक्ट करके डाउनलोड करें -

इसके बाद आपने उस विडियो को 240 पिक्सेल से लेकर 1080 पिक्सेल की जिस भी क्वालिटी के अंदर और जिस फॉर्मेट में डाउनलोड करना है उसे सिलैक्ट करके विडियो डाउनलोड कर लेनी है।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस सॉफ्टवेयर की मदद से भी यूट्यूब विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

Videoder ( लैपटॉप में विडियो डाउनलोड करने का सॉफ्टवेयर ) –

दोस्तो Videoder भी लैपटॉप में विडियो डाउनलोड करने का बहुत अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसे आप अपने लैपटॉप में इन्स्टाल करके रख सकते है और जब चाहे विडियो डाउनलोड कर सकते है।

स्टेप 1 – Videoder डाउनलोड करके इन्स्टाल करें –

सबसे पहले आपको गूगल पर Videoder Search करना है जिसके बाद में आपके सामने सर्च रिज़ल्ट में जो पहली वैबसाइट आएगी उसे ओपन कर लें। इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेगे एक विंडो के लिए और दूसरा आंड्रोइड मोबाइल के लिए। आप इसमें से विंडो वाले सॉफ्टवेर को डौन्लोड कर लें। अगर आपने मोबाइल में विडियो डाउनलोड करनी है तो आंड्रोइड वाला इन्स्टाल कर सकते है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 2 – विडियो का यूआरएल कॉपी करें -

इसके बाद आपने जिस यूट्यूब विडियो को डाउनलोड करना है उस विडियो का शेयर के अंदर जाकर यूआरएल को कॉपी कर लेना है।

स्टेप 3 – लिंक पेस्ट करके डाउनलोड बटन दबाएँ -  

Videoder Software ओपन करके आपने उसके अंदर Search or Pest URL वाले सेक्शन में जाकर उस यूआरएल को पेस्ट कर देना है। इसके बाद सामने जो डाउनलोड बटन है उस पर क्लिक कर दें।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप 4 – विडियो की डिटेल्स आ जाएगी –

डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद में यूट्यूब विडियो की प्रोसेसिंग होगी। इसके बाद आपके सामने उस विडियो पर कितने व्यू है कितने मिनट की विडियो है इसके बारे में जानकारी आ जाएगी। नीचे आपको उस विडियो की ऑडियो और विडियो दोनों क्वालिटी आ जाएगी। साथ में आपको यहाँ पता चल जाएगा की आप जिस क्वालिटी की विडियो सिलैक्ट करते है वह कितने एमबी की होगी। आप जिस क्वालिटी की विडियो डाउनलोड करना चाहते है उसी क्वालिटी के आगे जो नीले रंग का डाउनलोड आइकॉन होगा उस पर क्लिक कर देना है।

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

स्टेप – 5 विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी –

जैसे ही आप ग्रीन रंग के डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करते है तो आपकी यूट्यूब विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी। यह सॉफ्टवेर मोबाइल और पीसी दोनों पर यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे बढ़िया है।

तो दोस्तो आपको समझ में आ गया होगा की किस प्रकार आप Videoder Software की मदद से यूट्यूब विडियो को बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

9Convert Website से यूट्यूब विडियो डाउनलोड -

दोस्तो इंटरनेट पर यह वैबसाइट आपको Youtube Video Download लिखकर सर्च करने पर सबसे पहले ही देखने की मिलती है। इस वैबसाइट से आप बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए यूट्यूब की विडियो को डाउनलोड कर सकते है। तो चलिये दोस्तो इस वैबसाइट से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कैसे करते है जाने -

स्टेप 1 : गूगल पर 9Convert सर्च करें -

सबसे पहले आपने गूगल में जाकर 9convert लिखकर सर्च करना है। और गूगल में जो वैबसाइट आती है उसमें से पहली वैबसाइट को आपने ओपन कर लेना है।

स्टेप 2 : यूट्यूब विडियो को ओपन करके लिंक कॉपी करें -

इसके बाद आपने यूट्यूब में जाकर जिस विडियो को आप डाउनलोड करना चाहते है उसे ओपन करना है और उस विडियो का जो लिंक है उसे कॉपी कर लेना है।

स्टेप 3 : 9Convert में लिंक पेस्ट करें -

इसके बाद आपने विडियो के कॉपी किए हुए लिंक को 9Convert की वैबसाइट के अंदर जाकर पेस्ट कर देना है। और स्टार्ट बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके सामने उस विडियो की सारी डिटेल्स आ जाएगी।

स्टेप 4 : यूट्यूब विडियो डाउनलोड करें -

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? - yootyoob se veediyo kaise daunalod karate hain?

अब आपने जिस भी ऑडियो यां विडियो क्वालिटी में यूट्यूब की विडियो को डाउनलोड करना है उसे चुनकर डाउनलोड के लाल रंग के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपकी यूट्यूब विडियो डाउनलोड हो जाएगी। इसकी मदद से आप यूट्यूब की किसी भी विडियो की ऑडियो फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते है।

तो दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की आप किस प्रकार अपने PC में यूट्यूब की विडियो डाउनलोड ( Laptop Me YouTube se Video Download Kaise Kare ) कर सकते है।

यूट्यूब वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर For PC | YouTube Video Downloader For PC

  • Middle Monkey / Tampermonkey –
  • YTD Video Downloader –
  • 4K Video Downloader –
  • VidMate
  • Snaptube
  • y2mate
  • Airy
  • TubeMate
  • YT Cutter
  • Gihosoft TubeGet

इन सारे बताये गए software में से आप विडमेट डाउनलोड करके उसके मदद से multi-platform videos डाउनलोड कर सकते है।इस ऐप को use करना भी बेहद आसान है। 

Middle Monkey / Tampermonkey –

दोस्तो लैपटॉप पर यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका मेरी नजर में Google Chrome में Middle Monkey Extension को Install करके विडियो डाउनलोड करना है। आपको सबसे पहले Google Chrome Open करना है, Chrome में आपने Middle Monkey Extension Search करना है।

गूगल पर पहले लिंक पर क्लिक करें, लिंक ओपन होने के बाद आपको Add to Chrome का blue button दिखाई देगा। आपने इसे Add to Chrome पर क्लिक करके इसे क्रोम में एड कर सकते है। आपको बता दें की इसका दूसरा नाम Tampermonkey भी है। Chrome में एड करने के बाद आप इसे top right में जाकर MiddleMonkey Extension को On कर दें।

इसके बाद आप जब भी Youtube पर कोई Video को Chrome के अंदर प्ले करते है तो आपको विडियो के नीचे Green Colour का Button दिखाई देगा, आप इस पर क्लिक करके 360, 720 पिक्सेल की रेसोल्यूशन में विडियो डाउनलोडकर सकते है।

इससे यूट्यूब पर आसनी से विडियो डाउनलोड की जा सकती है और आपको किसी भी प्रकार का लिंक कॉपी करके दूसरे सॉफ्टवेयर में कॉपी पेस्ट नहीं करना पड़ेगा। आप TamperMonkey से विडियो डाउनलोड करते है तो आपको यूट्यूब पर विडियो छोडकर दूसरे किसी पेज पर भी नहीं जाना पड़ेगा। अगर मैं आपको अपनी राय दूँ तो आप पीसी पर यूट्यूब विडियो डाउनलोड ( Youtube se Video Download Kaise Kare ) करने हेतु इसे ही डाउनलोड कर लें।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। Online Paise Kaise Kamaye

YTD Video Downloader –

Youtube से Video Download करने के लिए यह सॉफ्टवेयर भी काफी अच्छा है। आपने इस सॉफ्टवेयर को गूगल से डाउनलोड करना है तथा आपने अपने लैपटॉप यां कम्प्युटर में इसे इन्स्टाल करना है। इन्स्टाल करने के बाद आपने जो भी Video Download करनी है उसका Link Copy करके आपने इस सॉफ्टवेयर में पेस्ट करना है।

इसके बाद आपको जिस क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करनी है आप विडियो डाउनलोड कर सकते है। इस सॉफ्टवेयर में आपको 4K, 1020px, 720px, 360px रेसोल्यूशन तथा Mp3 में भी विडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते है। मैं MiddleMonkey का उपयोग करता था परंतु एक बार मैंने इस सॉफ्टवेयर से कोई विडियो टूटोरियल डाउनलोड कर रहा था तब मुझे पता चला की हम इस सॉफ्टवेयर की मदद से वन क्लिक में पूरी प्लेलिस्ट की विडियो डाउनलोड कर सकते है।

अगर आप कभी किसी चीज को सीखने के लिए यूट्यूब से पूरी प्लेलिस्ट की विडियो डाउनलोड करनी हो तो आप इसी सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है। यह सॉफ्टवेयर आपको बिलकुल फ्री मिलता है, आप इस सॉफ्टवेयर की मदद से अपने लैपटॉप पर यूट्यूब की विडियो बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते है। अब तो आप जान गए होंगे को youtube se video kaise download kare

4K Video Downloader –

किसी भी लैपटॉप यां कम्प्युटर पर यूट्यूब से विडियो डाउनलोड ( How to Download YouTube Videos on Your PC ) करने के लिए यह सॉफ्टवेयर काफी ज्यादा अच्छा है इसे आप Google पर 4k Video Downloader लिखकर सर्च करते है तो पहले लिंक पर क्लिक करके इस सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड कर लें।

डाउनलोड करने के बाद आपको अपने लैपटॉप में इन्स्टाल करना है जिसके बाद आप इस सॉफ्टवेयर को Open करके जिस विडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक आप इस सॉफ्टवेयर में पेस्ट करके अलग अलग रेसोल्यूशन पर डाउनलोड कर सकते है। इसमें भी आपको एक प्लेलिस्ट की सारी विडियो वन क्लिक करके डाउनलोड करने का फीचर मिलता है।

इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करना काफी आसान है, इसका इंटरफ़ेस और टाइमलाइन काफी अच्छे से आप समझ सकते है। इस सॉफ्टवेयर में आपको सबटाइटल डाउनलोड करना है तो आप डाउनलोड कर सकते है। इसमें भी YTD Downloader की तरह आप 4K Video Download कर सकते है।

VidMate -

यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर में विडमेट का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल है। इस एप्प की मदद से आप अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप यां कंप्यूटर में बड़ी आसानी से हाइ क्वालिटी की विडियो बहुत कम समय में डाउनलोड कर सकते है।

इसके अलावा आप इस एप्प की मदद से सोश्ल मीडिया की कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते है। इसके अंदर आपको अलग अलग कैटेगरी मिलती है। यह सॉफ्टवेयर काफी समय से यूट्यूब में विडियो डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप भी अपनी पीसी यां मोबाइल में विडियो डाउनलोड करने के लिए VidMate को डाउनलोड कर सकते है।

Snaptube Youtube Video Download -

SnapTube भी यूट्यूब की विडियो तथा विडियो की ऑडियो डाउनलोड करने के लिए बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्प की सबसे खास बात यह है की इसे आप अपने मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते है। Snaptube की मदद से आप अपने Facebook, Instagram, Dailymotion जैसे अन्य प्लैटफ़ार्म की विडियो को भी बड़ी आसानी से एक क्लिक में ही डाउनलोड कर सकते है।

इस प्लैटफ़ार्म को सारी दुनियाँ में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें आप किसी भी विडियो प्लैटफ़ार्म की विडियो को बड़ी आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है। इस एप्प को आप अपने मोबाइल के अंदर इन्स्टाल करना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते है। यह एप्प को प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा।

y2mate Youtube Video Downloading Site -

अगर आप अपने पीसी के अंदर यूट्यूब विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो y2mate सबसे बढ़िया वैबसाइट में से एक है। इस वैबसाइट के अंदर जाकर आप जिस भी विडियो को डाउनलोड करना चाहते है उसका लिंक पेस्ट करना है। इस वैबसाइट पर सिर्फ लिंक की मदद से आप कोई भी यूट्यूब विडियो को डाउनलोड कर सकते है।

y2mate वैबसाइट आपको विडियो की अलग अलग क्वालिटी का ऑप्शन भी देता है। अगर आप चाहो तो इसकी मदद से किसी भी यूट्यूब विडियो को ऑडियो में कन्वर्ट कारके यूट्यूब ऑडियो विडियो भी डाउनलोड कर सकते है।

Airy YouTube video downloader -

अगर आप यूट्यूब से Age Restricated Video डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए Airy सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर का फ्री और प्रीमियम दोनों वर्शन इंटरनेट पर आपको मिल जाते है।

इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कोई भी Age Restricted Yotube Video को आसानी से वन क्लिक के अंदर डाउनलोड कर पाएंगे। इसका इस्तेमाल सिर्फ लैपटॉप, कंप्यूटर पीसी में विडियो डाउनलोड करने के लिए कर सकते है।

निष्कर्ष -

दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल के अंदर हमने आपके साथ में यूट्यूब से विडियो डाउनलोड कैसे करें ( Youtube se Video Download Kaise Kare ) इसके बारे में सारी जानकारी शेयर की है। हमने यहाँ पर अनेक ऐसी वैबसाइट और सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है जिनसे आप बड़ी आसानी से यूट्यूब विडियो डाउनलोड कर सकते है।

आप ऊपर के 4 तरीकों को देखकर उन एप्प से अपने मोबाइल और लैपटॉप में विडियो डाउनलोड करने का सारा प्रोसैस समझ गए होंगे। इसके अलावा हमने अनेक ऐसे सॉफ्टवेयर की जानकारी दी है जिनके इस्तेमाल से आप बिलकुल फ्री में यूट्यूब में कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते है।

अगर आपको यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट में बता सकते है। साथ ही आप इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर करें और हमें भी इसी प्रकार की नयी नयी जानकारी के लिए Social Media पर फॉलो कर लें।

विडियो डाउनलोड करने से जुड़े प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1 : Youtube से लैपटॉप में विडियो डाउनलोड करने का सबसे बढ़िया सॉफ्टवेयर कौनसा है?

उत्तर 1 : आप अपने लैपटॉप में यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए Videoder का इस्तेमाल कर सकते है। Videoder मुझे यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे ज्यादा बढ़िया लगता है। इससे आप किसी भी सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म की विडियो डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 2 : मोबाइल में यूट्यूब विडियो किस एप्प से डाउनलोड करें?

उत्तर 2 : मोबाइल में आप Vidmate App को इन्स्टाल करके उससे कोई भी यूट्यूब विडियो को बड़ी आसानी से कर सकते है। इसके अलावा हमने आर्टिक्ल में जो सबसे आसान तरीका यूट्यूब विडियो डाउनलोड करने का बताया है उसका इस्तेमाल भी आप कर सकते है।

यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?

मोबाइल से Youtube video ko gallery me save kaise kare ?.
सबसे पहले अपने Youtube को Open करे.
उसके बाद आपको जिस भी वीडियो को Gallery में Download करना है उस विडियो को Open करे.
उसके बाद Share पर क्लिक करे.

फोन में यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?

ऐप्स से ऐसे करें यूट्यूब वीडियो डाउनलोड.
आपको बता दें कि किसी भी यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करना इन ऐप्स की मदद से काफी आसान होता है।.
इन ऐप में से किसी भी एक ऐप को इंस्टॉल करें फिर उसे अपने फोन में ओपन करें।.
अब आपको यूट्यूब पर जाना है और उस वीडियो को प्ले करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।.

वीडियो डाउनलोड करना है कैसे करते हैं?

YouTube वीडियो डाउनलोड करने का तरीका ... .
Download Vidmate App. ... .
Vidmate Install करें ... .
Vidmate Select Language. ... .
परमिशनं Allow करें ... .
वीडियो सर्च करें ... .
Download पर क्लिक करें ... .
Quality Select करें.