गोपी श्रीकृष्ण द्वारा अपनाई गई वस्तुओं को क्यों धारण करना चाहती हैं? - gopee shreekrshn dvaara apanaee gaee vastuon ko kyon dhaaran karana chaahatee hain?

Short Note

गोपी किस तरह के वस्त्र धारण करना चाहती है और क्यों?

Advertisement Remove all ads

Solution

गोपियाँ पीले रंग के वैसे ही वस्त्र पहनना चाहती है जैसा श्रीकृष्ण पहना करते थे क्योंकि वह श्रीकृष्ण के रूप सौंदर्य पर मोहित है और वैसा ही रूप बनाना चाहती है।

Concept: पद्य (Poetry) (Class 9 A)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 11: सवैये - अतिरिक्त प्रश्न

Q 5Q 4Q 6

APPEARS IN

NCERT Class 9 Hindi - Kshitij Part 1

Chapter 11 सवैये
अतिरिक्त प्रश्न | Q 5

Advertisement Remove all ads

गोपी श्री कृष्ण द्वारा अपनाई गई वस्तुओं को क्यों धारण करना चाहती है?

उत्तरः सखी ने गोपी से श्रीकृष्ण का रूप धारण करने का आग्रह किया। सिर पर मोर पंख का मुकुट, गले में गुंज के फूलों की माला पहनकर श्रीकृष्ण के समान पीले वस्त्र धारण कर हाथ में लाठी लेकर वन में ग्वालों के साथ जाने की कामना की है। श्रीकृष्ण के समान रूप धारण करके वह उनके प्रति अपना अनन्य प्रेम प्रकट करना चाहती है।

श्री कृष्ण का रूप धारण करने के लिए गोपी ने क्या क्या किया?

सखी गोपी से वही सब कुछ धारण करने के लिए कहती है जो कृष्ण धारण करते हैं, सखी ने गोपी से आग्रह किया था कि वह कृष्ण के समान सर पर मोरपंखों का मुकुट धारण करें। गले में गुंजों की माला पहने। तन पर पीले वस्त्र पहने। हाथों में लाठी थामे और पशुओं के संग विचरण करें।

श्री कृष्ण का रूप धारण करने के लिए गोपी कैसे वस्त्र पहनने को तैयार है?

10. गोपी किससे ईर्ष्या करती है? (क) राधा से (ख) यशोदा से (ग) बलराम से (घ) कृष्ण की मुरली से 11. कृष्ण का रूप धारण करने के लिए गोपी कैसे वस्त्र पहनने को तैयार है? 14.

गोपियाँ मुरली को होठों पर क्यों धारण नहीं करना चाहती?

गले में गुँजा की माला पहनेगी। पीतांबर पहनेगी और लकुटी लेकर गायों और ग्वालों के बीच फिरेगी। ( ग ) गोपी कृष्ण की मुरली को होठों पर क्यों नहीं रखना चाहती ? उत्तर : गोपी कृष्ण की मुरली को इसलिए धारण करना चाहती है क्योंकि मुरली ने ही उससे कृष्ण को छीन लिया है तथा वह मुरली से घृणा करती है।