10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

Investment saving tips: गरीब हो या मिडिल क्लास करोड़पति (Crorepati) बनना हर इंसान का सपना होता है, लेकिन कम लोग इस सपने को साकार कर पाते हैं. हालांकि जानकारों का मानना है कि अगर समय रहते यानी सही समय पर सही योजना बनाकर बचत और निवेश हो तो करोड़पति बनने का ख्वाब बड़े आसान से हंसते खेलते हुए पूरा किया जा सकता है. यहां आपको ऐसा अचूक उपाय बताने हैं, जिसे अगर आपने मान लिया तो अगले 10 साल में आपकी गिनती करोड़पतियों में होने लगेगी.

पहली सैलरी से शुरू करें ये काम

बाजार और निवेश के जानकारों करोड़पति बनने का जो फॉर्मूला बताया है. वो यह है कि इन्वेस्टमेंट (Investment) को अनुशासन का हिस्सा बनाने के साथ अपनी पहली सैलरी (Salary) को पार्टी यानी यारी-दोस्ती में उड़ाने के बजाए सही जगह इन्वेस्ट करें. लॉन्ग टर्म में बड़ी रकम बनाने के लिए पहली सैलरी से ही उसका एक हिस्सा निकालकर अलग करते जाएं. खर्च करने के मामले में हर जरूरी सावधानी बरतें और बेहद जरूरत पड़ने पर ही सैलरी बड़े हिसाब से खर्च करें. यानी जरूरी खर्चा निकालने के बाद सैलरी का जो हिस्सा बचे, उसे अच्छे से चुने गए इक्विटीज और बैलेंस फंड में एसआईपी (SIP) करना शुरू कर दें.

अमीर बनाने वाले सीक्रेट

एसआईपी मे अच्छे रिटर्न के लिए सही फंड का चुनाव जरूरी होता है. ऐसे में करीब 10 साल की अवधि वाले म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) या अन्य इन्वेस्टमेंट बड़े काम के साबित हो सकते हैं. इसके लिए किसी एक्सपर्ट फाइनेंस एडवाइजर की मदद ली जा सकती है. अमीर बनने के दो साधारण और आसान सीक्रेट ये हैं कि 'जल्दी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें' और 'नियमित तौर पर इन्वेस्टमेंट करें'.

हांलाकि ये दोनों दिखते तो सबको हैं मगर इस पर बहुत कम लोगों का ही ध्यान जाता है. यानी कम लोग ही ये टिप्स जानने के बाद उसपर आगे बढ़ पाते हैं. आप इसे इस तरह भी समझ सकते हैं कि जानते तो सब हैं मगर मानते कम हैं.

इस तरह 10 साल में बनें करोड़पति

एक निश्चित समय सीमा में करोड़पति बनने के सवाल पर मार्केट के जानकारों का कहना है कि हर महीने 40 से 50 हजार रुपये इन्वेस्ट करें तो 10 साल में टोटल इन्वेस्टमेंट करीब 50 लाख रुपये हो जाएगा. अगर इस पर आपको मिलने वाला रिटर्न 11 फीसदी भी हुआ तो 10 साल में आपका निवेश बढ़कर आसानी से 1 करोड़ रुपये के आस-पास हो जाएगा. वहीं 12% के कम्पाउंडिंग इंटेरेस्ट के हिसाब से 10 साल में बढ़कर करीब 1 करोड़ रुपये से कम नहीं होगा. गौरतलब है कि बड़ा अमाउंट तैयार करने के लिए अनुशासन के साथ किया गया इन्वेस्टमेंट अमीर बनाने के लिए सबसे कारगर रहता है जिसमें आपके इंटेलीजेंस की बड़ी भूमिका होती है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 1/7

जब जागो तभी सवेरा... इस मुहावरे के अर्थ को सार्थक करते हुए आप भी केवल 10 से 15 साल में करोड़पति बन सकते हैं. अक्सर लोगों की शिकायत होती है कि आमदनी से ज्यादा खर्चे होने की वजह से निवेश नहीं कर पाते हैं. लेकिन ऐसे लोग कभी भी अपने निवेश के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाते हैं. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 2/7

आप छोटी रकम से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन लगातार निवेश को जारी रखने की जरूरत होगी. ये भी सच है कि जितना जल्दी आप निवेश की शुरुआत कर देंगे, लक्ष्य उतना आसान हो जाएगा. आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. पिछले दो दशक में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 3/7

म्यूचुअल फंड में SIP के जरिये आप भी करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप महज 10 के निवेश से करोड़पति बनना चाहते हैं तो SIP Calculator के मुताबिक हर महीने 36000 रुपये का निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न के हिसाब 10 साल में निवेश 1,00,31,662 रुपये का फंड बन जाएगा. इन 10 वर्षों में आपका 43,20,000 रुपये निवेश होगा, जबकि उसपर 57,11,662 रुपये रिटर्न मिलेगा. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 4/7

वहीं 15 साल में करोड़पति बनने के लिए आपको हर महीने कम से कम 15 हजार रुपये निवेश करना होगा. जिसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलना चाहिए. अगर रिटर्न 12 फीसदी के हिसाब से जोड़ें तो हर महीने निवेश 20 हजार रुपये करना होगा. आपको 15 साल के बाद 64.91 लाख रुपये का वेल्‍थ गेन होगा. जबकि इस पूरी अवधि में निवेश सिर्फ 36 लाख रुपये का रहेगा. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 5/7

अगर आप हर महीने 20 साल तक 6600 रुपये म्यूचुअल फंड में SIP करते हैं तो 20 साल के बाद एक करोड़ रुपये जुटा सकते हैं. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. इन 20 साल के दौरान आपको कुल 15,84,000 रुपये निवेश करना होगा, जबकि उसपर रिटर्न 84,21,303 रुपये मिलेगा. वहीं अगर रिटर्न 12 फीसदी मिलता है तो फिर हर महीने कम से कम 9,000 रुपये निवेश करना होगा. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 6/7

महज 1500 रुपये लगातार 30 साल तक निवेश करने पर आप करोड़पति बन सकते हैं, 30 के बाद आपका निवेशित फंड 1,05,14,731 रुपये का हो जाएगा. जिसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलना चाहिए. वहीं अगर 20 साल का युवा लगातार 40 साल तक महज 900 रुपये निवेश करता है तो उसे निवेश पर औसतन 12.5 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 40 साल के बाद कुल 1,01,55,160 रुपये (जो एक करोड़ से ज्यादा है) मिलेगा. (Photo: Getty Images)

10 साल में करोड़पति कैसे बने - 10 saal mein karodapati kaise bane

  • 7/7

निवेश से पहले क्या करें?
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए सबसे जरूरी सही फंड का चयन करना होता है. छोटे निवेशकों के लिए फंड का चुनाव करना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि सही फंड का चयन करने के लिए काफी शोध की जरूरत होती है. इसलिए म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर लें, निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क जरूर करें. क्योंकि म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन होता है. (Photo: Getty Images)

सिर्फ एक दिन में करोड़पति कैसे बने?

तकरीबन हर व्यक्ति रातों-रात या एक दिन में करोड़पति बनने के ख्वाब देखता है।.
शेयर मार्केट में पैसा लगाएं (invest the money in share market): ... .
लॉटरी का टिकट खरीदें (purchase a lottery ticket): ... .
ड्रीम इलेवन पर टीम बनाएं (make team on dream eleven):.

जल्दी से जल्दी करोड़पति कैसे बने?

Contents show.
1.1 खुद का बिजनेस शुरू करें.
1.2 बचत में से इन्वेस्ट करें.
1.3 एरिया के हिसाब से व्यापार करें.
1.4 म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करें.
1.5 असफलता से न घबराये.
1.6 ज्यादा जोखिम लेने से बचे.
1.7 स्टॉक मार्किट में पैसे लगाये.
1.8 फिजूलखर्ची बंद कर दे.

मुझे करोड़पति बनना है तो मैं क्या करूं?

Crorepati Kaise Bane: लेकिन यह अर्धसत्य है, निवेश की शुरुआत (Start Investment) करने के लिए पैसों से ज्यादा इच्छाशक्ति होनी चाहिए. यह जरूरी नहीं है कि निवेश की शुरुआत मोटी रकम से ही करें. आप हर दिन या फिर हर महीने एक छोटी सी राशि निवेश (Invest) कर बड़ा फंड जुटा सकते हैं, अपने सपनों को साकार कर सकते हैं.

शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने?

ज़्यादा पैसो के साथ निवेश करें अगर आप जल्दी करोडपति बनना चाहते हो तो आपको करोड़पति बनने के लिए शेयर बाजार में काफी पैसा लगाना होगा। आपको कम से कम 6 अंकों का निवेश करना होगा, इसलिए यदि आपने पहले से नहीं किया है तो अभी से निवेश शुरू करें। सही कंपनीओं की रिसर्च कर, अलग – अलग कंपनियों में लम्बी अवधि के लिए निवेश करे।