सपने में दोस्तों को देखने का क्या मतलब होता है? - sapane mein doston ko dekhane ka kya matalab hota hai?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम दोस्त यानी की मित्र से जुड़े सपने के बारे में बात करने वाले है दोस्तो पाठशाला के दिनों में आपको याद होगा कि कैसे हम सभी अपने मित्रों से मज़ाक मस्ती किया करते थे दोस्तों सभी मित्र अच्छे ही होते है और जो मित्र अच्छे नहीं होते वे मित्रार नहीं होते दोस्तों मित्र हमारा हमेशा साथ देते है । तो दोस्तों मित्रों को तो आप सभी जानते है अगर यही मित्र हमारे सपने में भी कई बार आ जाते हैं तो इसका क्या मतलब होगा तो आप सभी चिंता ना करे आज कि इस पोस्ट में आपको में सपने में मित्र देखना ओर। सपने में पुराने मित्र को देखना ।

Show

 

इसे भी पढ़ें :- स्याही के कांटे से अपने शत्रु को बर्बाद करने का महाशक्तिशाली टोटका ?

 

  सपने में Best Friend को देखने का क्या मतलब है इन सभी सपनों का मतलब हम आपको अपनी इस पोस्ट में बताएंगे तो आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े तो सबसे पहले हम आपको सपने में मित्र देखने का की मतलब होता है इस सपने का मतलब वाले है आइए जानते है।

इसे भी पढ़ें :- भूत प्रेत क्या है और इनसे बचने का उपाय

इसे भी पढ़ें – मोती की माला के 20 चमत्कारी फायदे – जान कर हो जायेंगे हैरान

 

इसे भी पढ़ें – कार्यों में सफलता, व्यापार में वृद्धि एवं सभी परेशानियों से छुटकारा हेतु धारण करें पीताम्बरी नीलम

सपने में मित्र या दोस्त को देखना (sapne me dost dekhna)

 

उत्तर :- स्वप्न ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सपने में अपने मित्र या दोस्त को देखना यह सपना एक अच्छा सपना यानी की एक शुभ फल देने वाला सपना माना गया है तो यह सपना यह भी बताता है कि आपके आने वाले समय में आपके जीवन में आपके घर परिवार में जल्द ही सुख शांति आने वाली है और यह सपना आपकी परेशानियां खत्म होने का भी संकेत करता है तो सपने में मित्र या दोस्तो को देखना यह सपना सभी तरह से एक अच्छा सपना है तो दोस्तो अब हम आपके दूसरे सपने की बात करेंगे सपने में पुराने मित्र या दोस्त को देखने का क्या मतलब होता है आइए जानते है।

सपने में दोस्तों को देखने का क्या मतलब होता है? - sapane mein doston ko dekhane ka kya matalab hota hai?

इसे भी पढ़ें :- टोना टोटका क्या होता है, टोना टोटका हटाने का उपाय

इसे भी पढ़ें – स्फटिक की माला के 10 चमत्कारी फायदे

 

इसे भी पढ़ें – काले जादू से रक्षा, सभी मनोकामना पूर्ति हेतु एवं जीवन में शांति हेतु धारण करें मूंगा रत्न 

जिंदगी में होने वाली अलग-अलग घटनाओं का आभास कभी-कभी सपनों में भी हो जाता है। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो व्यक्ति को किसी ना  किसी बात का संकेत देता है। सपने मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं। एक इष्ट फल को बताने वाले यानी पॉजिटिव चीजों को बताने वाले और दूसरे निगेटिव चीजों को बताने वाले। ज्यादातर लोग इन सपनों को सुबह होते ही भूल जाते हैं और कुछ इनके संकेत समझने में सफल रहते हैं। सपने में अपने दोस्त को देखना किसी के लिए भी अच्छी बात ही होगी। लेकिन इसके बहुत से मतलब हो सकते हैं।

Sheetala Ashtami 2021: दिन दुगनी रात-चौगुनी तरक्की- जीवनसाथी की परेशानी, शीतलाष्टमी पर ये उपाय दूर करेंगे संकट

सपने में दोस्तों को देखने का अलग-अलग मतलब 

सपने में बेस्ट फ्रेंड को देखना

अगर आप अपने सपने में अपने बेस्ट फ्रेंड को देखते हैं तो ये शुभ संकेत होता है। ऐसा सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा, जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए। 

सपने में अपने पुराने दोस्त को देखना 

सपने में अपने पुराने दोस्त से मिलना भी भी शुभ संकेत होता है। इसका मतलब होता है कि आपके जीवन में अगर कोई परेशानी है या आपके जीवन में कोई समस्या है तो वो बहुत जल्द खत्म हो जाएगी, जिसके लिए आपको खुश होना चाहिए। 

सपने में अपने बचपन के दोस्त को देखना 

सपने में अपने बचपन के मित्र को देखने का मतलब भी शुभ संकेत की और इशारा करता है। सपने में अपने बचपन के मित्र को देखने का मतलब इस बात का संकेत देता है कि आपके जीवन में सुख और शांति का आगमन होगा।

Chaitra Navratri 2021: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन

सपने में दोस्त के साथ झगड़ा करना

आमतौर पर हम छोटी-मोटी बातों पर अपने दोस्तों के साथ झगड़ा कर लते हैं। लेकिन, अगर आप सपने में अपने आप को किसी दोस्त के साथ झगड़ा करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी अपने फैमिली वालों के साथ थोड़ी अन-बन हो सकती है। इसीलिए ऐसा सपना देखने के बाद फैमिली वालों के साथ संभल कर बात करें।

Good Friday 2021: गुड फ्राइडे पर अपने दोस्तों और करीबियों को भेजें प्रभु यीशु के ये मैसेज और तस्वीरें

सपने में दोस्त से बातें करना

अगर आप अपने सपने में दोस्त के साथ बातें कर रहे हैं चाहे वह फोन पर हो, या उसके साथ आमने सामने बात कर रहे हो तो इस सपने का मतलब होता है कि आपके साथ अच्छा होने वाला है। यह एक शुभ सपना है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब होता है कि आपके फैमिली और करीबी आपको सपोर्ट करने वाले हैं। 

पढ़ें लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरें- 

Dream Interpretation: सपने में दिखाई देने वाली ये चीजें काम में सफलता मिलने की ओर करती हैं इशारा, जानिए कैसे

Dream Interpretation: सपने में क्यों दिखाई देता है इंद्रधनुष, किस बात का देता है संकेत?

Dream Interpretation: सपने में मंदिर देखना देता है ये शुभ संकेत, जल्द पूरी होती हैं ये 2 मनोकामनाएं​

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

सपने में दोस्तों को देखने का क्या मतलब है?

Sapne Me Dost Dekhnaसपने में दोस्त को देखना स्वप्न फल के अनुसार सपने में दोस्त से मिलना यह सपना भी एक बहुत शुभ सपना है इस समय कहीं से कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है और आपकी कोई मनोकामना भी पूरी हो सकती है । सपने में अगर आपकी किसी मित्र से मुलाकात होती है । तो यह एक बहुत ही अच्छा सपना है ।

सपने में रिश्तेदार को देखने से क्या होता है?

इसका अर्थ होता है कि कोई शुभ समाचार जल्द ही मिलने वाला है। यदि आपको सपने में दादा-दादी या नाना-नानी नजर आते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन नेऊब सुरक्षा बढ़ने वाली है और आप बुद्धिमान बनेंगे। यदि किसी को गुरु या अध्यापक सपने में दिखाई देता है तो उसका अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है।

कौन से सपने बताने नहीं चाहिए?

सपने में भगवान के दर्शन चौथे तरह का सपना जो आपको किसी को भी नहीं बताना चाहिए। अगर आपको सपने में किसी भी भगवान के किसी भी तरह से दर्शन होते है तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके जीवन में खुशियां आने वाली है।

अगर सपने में छोटा बच्चा दिखे तो क्या होता है?

सपने में छोटे बच्चे को देखना इस तरह का सपना आपके घर की समृद्धि का संकेत देता है और ये बताता है कि जल्द ही आपके सभी बिगड़े काम बनने वाले हैं। आपके किसी ऐसे काम की पूर्ति होने वाली है जिसके लिए आप कई सालों से इन्तजार कर रहे थे। इसलिए ऐसा कोई भी सपना आने पर आपको प्रसन्न होना चाहिए।