गूगल पे से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे - googal pe se kredit kaard pement kaise kare


Google Pay के इस फीचर से अब SBI, Indusind Bank और Federal Bank के डेबिट कार्ड के साथ-साथ Indusind Bank और HSBC India के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे पहले SBI Cards के क्रेडिट कार्ड और Kotak Mahindra Bank एवं Axis Bank के डेबिट-क्रेडिट कार्ड को इस फीचर से जोड़ा जा चुका है. (Photo : Getty)

For in store payments, your device will need to have Near Field Communication (NFC) capabilities and Host Card Emulation (HCE) functions. You can still make in app or online payments if your device doesn't have NFC capabilities.

Google Pay एक सुरक्षित Online Payment App है. इसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट से दूसरे कीसी अकाउंट मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, इसके अलावा Mobile Recharge, Bill Payment भी कर सकते है। Google Pay से ट्रान्जेक्सन करने पर आपको हर बार Reward मिलता है।

Google Pay से आप कीसी स्टोर या कीसी और जगह पर पेमेंट करते है तब Google Pay आपके Original Card Number की जगह encrypted Number का उपयोग करता है। इससे आपका Account सुरक्षित रहता है।

प्लेटफोर्म है और आज के समय मे इसका उपयोग हर कोई करता है. Google Pay का उपयोग पैसे ट्रान्सफर, बील पेमेंन्ट, रिचार्ज करने के लिए कीया जाता है और इसके बदले आपको रिवाॅड मिलते है। आपने Google Pay का यूज पैसे ट्रान्सफर और बील पेमेंन्ट के लिए कीया होगा. अगर Google Pay Add Credit Card In Google Pay करने का ऑप्शन मिल जाये तो कितना अच्छा होगा।

आप को पता है Google Pay मे Credit Card Add करके पेमेन्ट कैसे कर सकते है. ये तरीका कई लोगो पता नही होगा। आप Add Credit Card In Google Pay करके बहुत ही आसानी से पेमेन्ट कर सकते है। ये तरीका इमरजन्सी मे पेमेंन्ट करने के लिए बहुत काम आ सकता है।

Add Credit Card In Google Pay करना बहुत ही आसान है. बस आपके पास Google Pay Account ऐक्टिव होना चाहीये. तो आप Credit card से कुछ ही मिनीटो मे पेमेन्ट कर सकते है। तो हम आपको बताएंगे की How to Add Credit Card In Google Pay कैसे करते है और क्रेडिट कार्ड से पेमेन्ट कैसे कर सकते है।

Google Pay Login

How To Add Credit Card In Google Pay

सबसे पहले गूगल पे Open करले और प्रोफाइल पर क्लिक करे।

गूगल पे से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे - googal pe se kredit kaard pement kaise kare
Add Credit Card In Google Pay

अब Pay Business, Debit/Credit Card या Set Up Payment Methods 1/2 के ऑप्शन पर को सिलेक्ट करे।

गूगल पे से क्रेडिट कार्ड पेमेंट कैसे करे - googal pe se kredit kaard pement kaise kare

अब Add Credit Or Debit Card को सिलेक्ट करे. इसमे आप दो तरीको से काडॅ Add कर सकते है. Scan करके या फीर Enter Details Manually करके कार्ड Add कर सकते है।

  • क्रेडिट कार्ड क्या है

Enter Details Manually मे पहले 16 Digit का कार्ड नंबर डाले. अब Expire Date, CVV, और Billing address मे आपका Name, Country, Street Address, Flat, City, Pincode, State और Mobile Number डालकर Save करले। अब Accept and Coutinue पर क्लिक करे।

अब आपने जीस बैंक का क्रेडिट कार्ड Add कीया है वो कार्ड आपको दीख जायेगा। अब आपको Card Verify करना होगा. इसके लिए आप Text message या Email दोनो मे से कीसी एक को सिलेक्ट कर सकते है।

इस लेख के माध्यम से हम आपको गूगल पर से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करें (Google Pay Se Credit Card Ka Payment Kaise Kare) के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। आप अपने गूगल पे ऐप का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं। आज हम इसी संबंध में चर्चा करेंगे। 



अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से प्राप्त होने वाले लाभों का फायदा उठाने के साथ-साथ आपको अपने क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान करना आवश्यक होता है। आप अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कई तरीकों से कर सकते हैं। गूगल पे ऐप के माध्यम से भी आप हमें क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट सुविधापूर्वक कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। 




Step 1 - सबसे पहले आपको गूगल पे ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करना होगा। अगर आप पहली बार गूगल पर का यूज कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले गूगल पे में रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप आगे बढ़ सकते हैं। 



Step 2 - गूगल पे ऐप खोलने के बाद आपको सामने ''Pay Bills''  का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा। 



Step 3 - इसके बाद आपको नीचे ''Payment Category'' का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको Payment Category से ''Credit Card Bill Payment'' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 



Step 4 - क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको विभिन्न बैंको की सूची दिखाई देगी जो क्रेडिट कार्ड की सेवा प्रदान करते हैं। आपको इनमें से उस बैंक का चुनाव करना होगा जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड आप इस्तेमाल करते हैं। 



Step 5- जब आप अपने क्रेडिट कार्ड प्रदाता बैंक पर क्लिक करते हैं तो आपसे आपके क्रेडिट कार्ड नंबर और नाम पूछा जाएगा। आपको उसे दर्ज करके अपना अकाउंट लिंक करना होगा। 



Step 6 - अपने अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करने के बाद आप आसानी से अपने गूगल पे का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

गूगल पे से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे करें?

अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड मैनेज करना.
अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें..
प्रोफ़ाइल फ़ोटो बैंक खाते और कार्ड ... .
कार्ड नंबर, खत्म होने की तारीख, CVV, और कार्डधारक का नाम और बिलिंग पता डालें..
सेव करें पर टैप करें. ... .
अपने नए कार्ड के, पैसे चुकाने के तरीके की सूची के आगे चालू करें पर टैप करें..

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

इसके लिए क्रेडिट कार्ड को पहले यूपीआई से लिंक करना होगा. उसके बाद सीधे क्यूआर कोड को स्कैन कर पेमेंट किया जा सकेगा. पेमेंट करते समय आपको ऑप्शन मिलेगा कि आप किस क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं. जैसे ही आप यूपीआई ऐप से पेमेंट शुरू करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

फोन पर के द्वारा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कैसे करें?

फोन पे पर कैसे लिंक होगा क्रेडिट कार्ड (PhonePe upi link Credit Card).
फोन पे में जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें..
View All Payment Methods ऑप्शन पर जाएं..
Credit/Debit Cards के नीचे ADD CARD पर टैप करें..
अपने कार्ड की डिटेल्स डालकर ऐड ऑप्शन पर टैप करें..
ओटीपी डालकर सबमिट कर दें..

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कैसे किया जाता है?

क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर न हों परेशान, इन 9 तरीकों से कर सकते....
आॅटो पे या स्टैन्डिंग निर्देश क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान करने का यह अब तक का सबसे आसान तरीका है। ... .
NEFT. ... .
चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से ... .
इंटरनेट बैंकिंग ... .
मोबाइल बैंकिंग ... .
वीजा मनी ट्रांसफर ... .
एटीएम फंड ट्रांसफर ... .
आेवर द काउंटर.