13. आपके क्षेत्र में कौन से गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं?

आपके क्षेत्र में कौन-से गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे हैं? इसकी एक संक्षिप्त सूची बनाइएl


हमारे क्षेत्र में निम्नलिखित गैर-कृषि उत्पादन कार्य हो रहे है:
(i) डेयरी- लोग गायों और भैसों को पालते है और उनका दूध बेचते है।
(ii) लघु स्तरीय विनिर्माण- विनिर्माण कार्य पारिवारिक श्रम की सहयता से अधिकतर घरों या खेतों में किया जाता है इसमें गुड़ बनाने,मिट्टि के बर्तन आदि का काम शामिल है।
(iii) दुकानदारी- हमारे क्षेत्र के कुछ लोग दुकानदारी का काम करते है। वे थोक बाजारों से सामान लेकर उन्हें गावँ में लाकर दुकानों पर बेचते है।
(iv) परिवहन- हमारे क्षेत्र में कुछ लोग परिवहन सेवाओं में भी लगे है। इनमे रिक्शेवाला, ट्रक ड्राइवर, ट्रेक्टर, जीप और दूसरी गाड़िया चलने वाले शामिल है।

1129 Views


खेती की आधुनिक  विधियों के लिए ऐसी अधिक आगतों की आवश्यकता होती है जिन्हें उद्योग में विनिर्मित किया जाता है, क्या आप सहमत है?


हाँ, मैं इस कथन से पूरी तरह सहमत हूँ कि खेती की आधुनिक विधियों के लिए ऐसी अधिक आगतों अथवा साधनों की आवश्यकता होती है जिन्हें उद्योग में विनिर्मित किया जाता है। उदाहरण के लिए कटाई के लिए हार्वेस्टर, जुदाई के लिए ट्रैक्टर, गहराई के लिए थ्रेशर, खेती की मशीनों के ईंधन के लिए डीजल, अधिक उपज के लिए रासायनिक खाद,फसलों की बीमारियों के लिए कीटनाशक, सिंचाई के लिए पंपिंग सेट के साथ-साथ डैम, नहरों आदि के लिए इलेक्ट्रिक उपकरण एवं मशीनरी औजार आदि ये सभी उद्योगों में ही में निर्मित किए जाते हैं।

943 Views


भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
गाँव का कुल क्षेत्र:

744 Views


भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता हैl पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिएl

शैक्षिक  
चिकित्सा   
बाजार  
बिजली पूर्ति  
संचार  
निकटतम कस्बा   


सुविधाएँ

शैक्षिक 2 प्राथमिक विद्यालय और उच्च विद्यालय
चिकित्सा एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी औषद्यालय
बाजार रायगंज (पालमपुर से किलोमीटर की दूरी पर)
बिजली पूर्ति हाँ, अधिकांश घरो में बिजली पूर्ति
संचार -
निकटतम कस्बा शाहपुर

623 Views


भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गाँव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
अवस्थिति क्षेत्र


अवस्थिति क्षेत्र- रायगंज से 3 किलोमीटर की दूरी पर, शाहपुर के नजदीक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश।

3731 Views


भारत में जनगणना के दौरान दस वर्ष में एक बार प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण किया जाता है। पालमपुर से संबंधित सूचनाओं के आधार पर निम्न तालिका भरिए।
भूमि का उपयोग( हेक्टेयर में )

कृषि भूमि भूमि जो कृषि के लिए उपलब्ध नहीं है (निवास स्थानों,सड़कों, तालाबों, चरगाहों आदि के क्षेत्र)
सिंचित असिंचित
    26 हेक्टेयर


भूमि का उपयोग (हेक्टेयर में) :200 हेक्टेयर

कृषि भूमि भूमि जो कृषि के लिए उपलब्ध नहीं है (निवास स्थानों, सड़कों, तालाबों, चरगाहों आदि के क्षेत्र)
सिंचित असिंचित
200  - 26 हेक्टेयर

622 Views


आपके क्षेत्र में कौन से गैर कृषि?

Solution : पशुपालन (Dairy), मुर्गीपालन (Poultry) और मछलीपालन आदि। कुछ शिक्षित लोगों द्वारा नर्सरी पाठशाला और प्राथमिक शिक्षा के लिए पाठशाला की स्थापना करना।

पालमपुर में कौन से गैर कृषि उत्पादन कार्य हो रहे है?

पालमपुर गाँव की कहानी (i) डेयरी- लोग गायों और भैसों को पालते है और उनका दूध बेचते है। (ii) लघु स्तरीय विनिर्माण- विनिर्माण कार्य पारिवारिक श्रम की सहयता से अधिकतर घरों या खेतों में किया जाता है इसमें गुड़ बनाने,मिट्टि के बर्तन आदि का काम शामिल है। (iii) दुकानदारी- हमारे क्षेत्र के कुछ लोग दुकानदारी का काम करते है।

गैर कृषि क्रियाएं कौन कौन सी होती है?

Answer: गैर-कृषि गतिविधियों में विभिन्न उपक्रम शामिल हो सकते हैं जैसे हस्तशिल्प, घरेलू और साथ ही गैर-घरेलू छोटे पैमाने पर विनिर्माण, निर्माण, खनन, उत्खनन, मरम्मत, परिवहन, सामुदायिक सेवा, आदि, लेकिन निश्चित रूप से निर्दिष्ट ग्रामीण क्षेत्रों में।