बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड कैसे लिंक करें? - baink oph indiya aadhaar kaard kaise link karen?

  • 1 month ago
  • Read Time: 2 minutes

बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड कैसे लिंक करें? - baink oph indiya aadhaar kaard kaise link karen?

How to Link Aadhaar Card with Bank of India {आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया से कैसे लिंक करें} – ज्यादातर लोगो का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक हो चूका है परन्तु अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने अपना आधार कार्ड अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करा है, भारत सरकार ने बहुत पहले ही कह दिया था की सभी लोगो को अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करना जरुरी है उसके बाद भारी संख्या में लोगो ने लिंक भी करवाए हैं और जिन लोगो ने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक नहीं करा है उनकी कई प्रकार की सुविधा बंद कर दी गयी है और वे सभी सुविधाएं तभी शुरू होंगी जब आप अपना बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक करवा लेंगे।

आज का हमारा लेख बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों के लिए हैं अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ़ इंडिया में है और आप अपना आधार कार्ड बैंक ऑफ़ इंडिया से लिंक करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज के लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार

  • आधार कार्ड बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑनलाइन कैसे लिंक करें ??(Link Aadhar Card with Bank of India Online)
  • आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जाकर कैसे लिंक करें ?? (Link Aadhar Card with Bank of India by Visiting BOI Branch)
  • एटीएम से आधार कार्ड को Bank of India खाते से कैसे लिंक करे (Link Aadhaar Card with Bank of India via ATM)
  • SMS से आधार कार्ड को Bank of India खाते से कैसे लिंक करे (Link Aadhaar Card with Bank of India via SMS)

स्टेप १: अगर आपके पास Bank of India की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है तो आप घर पर बेठे-बेठे ही अपना आधार कार्ड अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकतें है: starconnectcbs.bankofindia.com

स्टेप २: अब दिए हुए बॉक्स में अपना यूजर ID व पासवर्ड दर्ज करें CAPTCHA कोड भरे और फाइनली “SUBMIT” बटन पर क्लिक करें

बैंक ऑफ इंडिया आधार कार्ड कैसे लिंक करें? - baink oph indiya aadhaar kaard kaise link karen?

स्टेप ३: लॉगिन होने के बाद आपके सामने बैंक ऑफ़ इंडिया का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जहाँ आपको “My Account” टैब पर क्लिक करना है, इस टैब पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन ओपन हो जाएंगे।

स्टेप ४: अब आपके सामने जो ऑप्शन हैं इनमे से आपको “Link Your Aadhar Card ” पर क्लिक करना है।

स्टेप ५: बताये हुए ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करना है और दिए हुए बॉक्स में २ बार अपनी आधार संख्या दर्ज करनी है।

स्टेप ६ : आधार संख्या दर्ज करने के पश्चात आपको “CAPTCHA CODE” दिए हुए बॉक्स में दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा और ७ दिनों के भीतर ही आपका आधार नंबर बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते से लिंक हो जाएगा।

स्टेप ७: अब Bank of India आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने के बाद आपको Bank of India द्वारा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक sms भेजेगी की आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक हो गया है|

ये भी पढ़ें:- 

  • ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे
  • ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे बनवाए

आधार कार्ड Bank of India खाते से ब्रांच जाकर कैसे लिंक करें ??

अगर आपके पास Bank of India की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं है, तो आपको चिन्ता करने की कोई जरूरत नहीं है| आप बड़ी ही आसानी बैंक में जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवा सकतें है| इसके लिए आपको  Bank of India आधार लिंकिंग फॉर्म को डाउनलोड करन होगा या यह फॉर्म आपको बैंक में भी मिल जायेगा| आपकी सुविधा के लिए यह फॉर्म पीडीऍफ़ में हमने यहाँ भी दिया है जिसे आप स्क्रॉल डाउन करके आसानी से देख व डाउनलोड कर सकते हैं

  1. अब आपको फॉर्म को सही से भरना होगा
  2. फॉर्म में आपको अपना खाता नंबर, अपना नाम, घर का पता, आधार कार्ड नंबर भरना होगा
  3. अब आपको अपने आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी इस फॉर्म के साथ लगानी होगी
  4. अब आपको अपनी ब्रांच में जाकर जहाँ आपका अकाउंट है यह फॉर्म जमा करना होगा
  5. आपको अपने साथ अपना ओरिजनल आधार कार्ड भी ले जाना होगा बैंक कर्मचारी द्वारा माँगा जा सकता है
  6. अब सब जाँच परताल हो जाने के बाद आप अपने आधार की फोटो कॉपी पर अपना हस्ताक्षर जरुर करें

Aadhaar Linking Form to Bank Account

Aadhaar Linking Form to Bank Account

एटीएम (ATM) से आधार कार्ड को Bank of India खाते से कैसे लिंक करे

  1. अपने नजदीकी Bank of India Bank एटीएम पर जाए
  2. ATM मशीन में अपना ATM कार्ड और PIN डालें
  3. उपलब्ध मेन्यू में “Service – Registrations” पर क्लिक करें
  4. फिर “Aadhaar Registration” पर क्लिक करें
  5. “Account type (Savings) ” चुनें
  6. इसके बाद अपना “आधार नम्बर” डालें
  7. आपसे एक बार पुनः अपका आधार नम्बर डालने को कहा जाएगा
  8. इसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो जाएगा

इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर आधार कार्ड के बैंक अकाउंट के साथ लिंक होने की पुष्टि के लिए संदेश प्राप्त होगा। यदि आपका मोबाइल बैंक खाते से लिंक नहीं है, तो आपको उसके लिए भी संदेश मिल जाएगा।

SMS से आधार कार्ड को Bank of India खाते से कैसे लिंक करे

जिन लोगो के पास इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और ब्रांच जाने का भी समय नहीं वह लोग घर बैठे ही एक “SMS” के द्वारा अपना आधार कार्ड बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते से आसानी से लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपको बताये हुए चरण फॉलो करने हैं:

  • अपने फ़ोन के मैसेज “Message” वाले बॉक्स में जाए
  • अब सन्देश वाले बॉक्स में अपना 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करें
  • अब इसे “09250058585” नंबर भेज दें और आपका आधार कार्ड जल्दी ही आपके खाते से लिंक हो जाएगा।

हम उम्मीद करते है, कि आप सभी ने हमारे लिखी हुई पोस्ट पूरे ध्यान से और पूरी पढ़ी होगी, अगर नहीं पढ़ी हो तो एक बार पहले पोस्ट पढ़ें, और अगर फिर आपको कहीं लगे कि यह बात ऐसे नहीं ऐसे होनी चाहिए थी, तो कृपया कमेंट के माध्यम से हमें बताएं धन्यवाद। अगर आपका खाता किसी अन्य बैंक में है और आप अपना आधार उस बैंक से लिंक करना चाहते हैं तो हमने निचे कुछ बैंक्स की सूचि दी है जिसमे जाकर आप अपना आधार कार्ड उस बैंक खाते से कैसे लिंक करें आसानी से प्राप्त कर सकते है:-

How to Link Aadhaar Card to SBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to ICICI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to HDFC Bank Online
How to Link Aadhaar Card to PNB Bank Online
How to Link Aadhaar Card to IDBI Bank Online
How to Link Aadhaar Card to UCO Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Citi Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Vijaya Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Dena Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Canara Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Andhra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Baroda Online
How to Link Aadhaar Card to Syndicate Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Allahabad Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Corporation Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Union Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to United Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Bank of Maharashtra Online
How to Link Aadhaar Card to Kotak Mahindra Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Indian Overseas Bank Online
How to Link Aadhaar Card to Central Bank of India Online
How to Link Aadhaar Card to Oriental Bank of Commerce Online

सुनील कुमार

बैंक ऑफ इंडिया में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

Link aadhar with bank of india account online | आधार कार्ड को बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट से ऑनलाइन लिंक करें.
सर्वप्रथम बैंक में जाएं और आधार लिंक फॉर्म भरें।.
फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम और अन्य मांगी गई जानकारी पूरी भरें।.
फॉर्म को आधार कार्ड की सेल्फ-अटेस्ट कॉपी के साथ जमा करें।.

मोबाइल से बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें?

मोबाइल ऐप के जरिए आधार को बैंक अकाउंट से कैसे करें लिंक: 'माय अकाउंट' सेक्शन के 'सर्विस' टैब पर जाएं और 'व्यू/अपडेट आधार कार्ड डिटेल्स' ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। अपना आधार नंबर दो बार दर्ज कीजिए और सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए। अब आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड से ठीक प्रकार से लिंक करने के बारे में एक मैसेज मिलेगा।

आधार लिंक कैसे बनता है?

नए यूजर्स के लिए आधार लिंक.
मोबाइल ऑपरेटर के स्टोर पर जाएं।.
उनसे नया सिम मांगे।.
आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ के लिए आधार की कॉपी प्रदान करें।.
फिंगरप्रिंट स्कैन करने और आधार सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक स्कैनर का उपयोग करें।.
सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोबाइल ऑपरेटर द्वारा नया सिम जारी किया जाएगा।.

आधार कार्ड से कितने बैंक अकाउंट लिंक है कैसे पता करें?

बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने का स्टेटस ऑनलाइन जानें यूआईडीएआई की वेबसाइट ( https://uidai.gov.in/my-aadhaar/avail-aadhaar-services.html ) पर जाएं और ” Check Aadhaar/Bank Linking Status” पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। अब इसमें अपना UID/VID, सिक्योरिटी कोड दर्ज करें और “Send OTP” पर क्लिक करें