63 वां संविधान संशोधन क्या है? - 63 vaan sanvidhaan sanshodhan kya hai?

63 वां संविधान संशोधन कब हुआ?

भारतीय संविधान के लागू होने (1950) के बाद से सन 2020 तक 104 संशोधन हो चुके हैं।

64 वा संविधान संशोधन क्या है?

भारत का संविधान (64वाँ संशोधन) अधिनियम, 1990 भारत के संविधान में एक और संशोधन किया गया। इस अधिनियम के द्वारा संविधान के अनुच्छेद 356 की धारा 4 व 5 के अंतर्गत संविधान के अनुच्छेद 356 की धारा 1 के तहत पंजाब के संबंध में 11 मई 1987 को संशोधित की गई घोषणा की अवधि को साढ़े-तीन वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया।

62 वा संविधान संशोधन में क्या है?

70वां संविधान संशोधन 1962: इसके तहत और पुदुचेरी संघ राज्य क्षेत्रों की विधानसभाओं के सदस्यों को राष्ट्रपति के लिए निर्वाचक मंडल में सम्मिलित किया गया। 71वां संविधान संशोधन, 1992: इस संविधान संशोधन में आठवीं अनुसूची में कोंकणी, नेपाली और मणिपुरी भाषा को सम्मिलित किया गया ।

65 वा संविधान संशोधन क्या था?

भारत का संविधान (65वाँ संशोधन) अधिनियम, 1990 संविधान के अनुच्छेद 338 में एक विशेष अधिकारी का प्रावधान है, जो संविधान के तहत अनुसूचित जातियों और जनजातियों के हितों से संबंधित मामलों की जाँच करेगा और इस संबंध में राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेजेगा। यह अनुच्छेद संशोधित कर दिया गया है।