आग लगने पर क्या सावधानियां हो सकती हैं? - aag lagane par kya saavadhaaniyaan ho sakatee hain?

Fire Safety Tips आग लगने पर लोगों के बीच घबराहट होना आम बात है लेकिन अगर ऐसे हादसों में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता तो शायद कई ज़िंदगियां बच जाती।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Fire Safety Tips: राजधानी दिल्ली के झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में लगी भीषण आग ने 43 ज़िंदगियां ले लीं। आग किस वजह से लगी यह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन यह ये ज़रूर पता चल गया है कि वहां चल रही फैक्ट्री कई नियमों को तोड़कर चलाई जा रही थी। इमारत के मालिक ने फायर एनओसी नहीं ली हुई थी। हवा पास होने की व्यवस्था नहीं थी। इसके साथ वहां नाबालिग तक काम कर रहे थे, जिनकी मौत हो गई।

चार मंजिला इमारत में लगी आग में जलकर और धुएं में दम घुटने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई है। आग लगने पर लोगों के बीच घबराहट होना आम बात है लेकिन अगर ऐसे हादसों में कुछ बातों का ध्यान रखा जाता, तो शायद कई ज़िंदगियां बच जाती। 

इसलिए आज हम बता रह हैं सुरक्षा के ऐसे कुछ उपाय जो आग लगने पर काम आ सकते हैं: 

1. आग लगने पर तुरंत 101 नंबर पर कॉल करके सूचना दें। यह न सोचें कि कोई दूसरा इसकी सूचना पहले ही दे चुका होगा। 

2.  आग लगने पर सबसे पहले इमारत की अग्नि चेतावनी की घंटी (फायर अलार्म) को सक्रिय करें। फिर बहुत ज़ोर से "आग-आग" चिल्लाकर लोगों को सचेत करें। चेतावनी कम शब्दों में ही दें, नहीं तो लोगों को घटना की गंभीरता समझने में ज़्यादा समय लग जाएगा।

3. आग लगने पर लिफ्ट का उपयोग न करें, सिर्फ सीढ़ियों का ही प्रयोग करें।

4. धुएं से घिरे होने पर अपनी नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें।

5. अगर आप धुएं से भरे कमरे में फंस जाएं और बाहर निकलने का रास्ता न हो, तो दरवाज़े को बंद कर लें और सभी दरारों और सुराखों को गीले तौलिये या चादरों से सील कर दें, जिससे धुआं अंदर न आ सके।

6. अगर आग आपकी अपनी ईमारत में लगी है और आप उसमें फंसे नहीं हैं तो पहले बाहर आएं और 101 नंबर पर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दें।

7. अपने घर और कार्यालय में स्मोक (धुआं) डिटेक्टर ज़रूर लगाएं क्योंकि अपनी सुरक्षा के उपाय करना हमेशा बेहतर और अच्छा होता है।

8. समय-समय पर इमारत में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्त्रोत, अग्निशामक की जांच करवाते रहें।

9. घटनास्थल के नज़दीक भीड़ न लगने दें, इससे आपातकालीन अग्निशमन सेवा और बचाव कार्य में बाधा होती है। ऐसी स्थिति में 101 पर कॉल करें और वहां से दूर हो जाएं।

10. यदि आपके कपड़ो में आग लग जाए तो भागे नहीं, इससे आग और भड़केगी। ज़मीन पर लेट जाए और उलट पलट (रोल) करें। किसी कम्बल, कोट या भारी कपड़े से ढक कर आग बुझाएं।

Edited By: Ruhee Parvez

आग लगने पर क्या सावधानियां हो सकती है?

आग से घिर जाने पर खिड़की, दरवाजों आदि पर जाकर भोर मचाकर बाहर के लोगों से मदद मागें । अपने कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं। जमीन पर लेट कर अथवा कम्बल लपेट कर उसे बुझाने की कोशिष करें । घर की सभी वस्तुओं को सुव्यवस्थित ढंगसे रखें।

आग लग जाए तो क्या करना चाहिए?

तो चलिए जानते हैं कि आखिर आप आग लगने पर अपना और दूसरों को बचाव कैसे कर सकते हैं…..
101 पर कॉल करें ... .
फायर अलार्म ... .
लिफ्ट का उपयोग न करें ... .
मुंह पर गीला कपड़ा ढकें ... .
धुआं अंदर न आने दें ... .
स्मॉक डिटेक्टर ... .
कपड़ो में आग लगे तो लेट जाएं ... .
इलेक्ट्रिक स्विच ऑन न करें.

आग पर नियंत्रण पाने के 3 उपाय क्या है?

आग लगने पर तुरंत बिजली का मेनस्विच बंद कर दें। ... .
जहां आग लगी है, उसके आसपास की चीजों को हटा दें, क्योंकि उनसे आग फैल सकती है।.
समय-समय पर आपके भवन में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्रोत, फोम तथा केमिकल, सार्वजनिक सूचना सिस्टम आदि की जांच करते रहें।.

आग लगने का तीन कारण क्या है?

सहारनपुर, जेएनएन। सरसावा में फायर ब्रिगेड स्टेशन सौराना में अग्नि सचेतक प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें युवाओं को आग लगने के कारण, आग के प्रकार और आग से बचाव के उपाय बताए गए।