आईफोन 12 मैक्स प्रो की भारत में कीमत कितनी है? - aaeephon 12 maiks pro kee bhaarat mein keemat kitanee hai?

एपल आईफोन 13 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 69900 रुपए है। वहीं, टॉप एंड वैरिएंट 109900 रुपए क है। आईफोन की कीमत अब लाख रुपए से ऊपर पहुंच चुकी हैं। इतनी कीमत के बाद भी आईफोन का क्रेज दुनियाभर में बना हुआ है।

कभी आपने सोचा है कि जिस आईफोन की कीमत अब लाख रुपए से ऊपर पहुंच गई है, उसके प्रोडक्शन की लागत कितनी होती होगी? आखिर एक आईफोन हैंडसेट पर कंपनी को कितना फायदा होता होगा? इसी तरह प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जैसे सैमसंग, गूगल भी अपने हैंडसेट पर कितना प्रॉफिट बनाती हैं।

चलिए आज इनके प्रोडक्शन की लागत और कंपनी को मिलने वाले फायदे के बारे में जानते हैं...

आईफोन 12 मैक्स प्रो की भारत में कीमत कितनी है? - aaeephon 12 maiks pro kee bhaarat mein keemat kitanee hai?

कोरोना महामारी के दौर में भी आईफोन की डिमांड जमकर रही है। इस साल के पहली तिमाही में स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल 100 बिलियन डॉलर (करीब 7.3 लाख करोड़ रुपए) को पार कर गई है। इस दौरान एपल आईफोन 12 प्रो मैक्स ने सबसे ज्यादा रेवेन्यू पर कब्जा किया है। वहीं, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11 का नंबर रहा। टेकवॉल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में आईफोन 12 प्रो (128GB) के प्रोडक्शन की लागत 406 डॉलर (करीब 30,000 रुपए) है, जबकि एपल इसे 999 डॉलर (करीब 74,000 रुपए) में बेचती है। यानी इसकी एक यूनिट पर कंपनी 59.36% या 593 डॉलर (करीब 44,000 रुपए) का प्रॉफिट बनाती है।

फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों पर बराबर खर्च
टेक एक्सपर्ट प्रावल शर्मा ने बताया कि फोन की कीमत एक यूनिट पर नहीं, बल्कि कितने मिलियन का ऑर्डर मिल रहा है इस बात से तय की जाती है। फोन की कीमत हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में 40-60 रेशियो में होती है। ऐसा मान सकते हैं कि कंपनी को एक सबसे सस्ते 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए हार्डवेयर में करीब 1500 से 2000 रुपए खर्च करने होते हैं। इसमें भी डिस्प्ले साइज, कैमरा मेगापिक्सल का अहम रोल होता है। वहीं, सॉफ्टवेयर के लिए करीब 2000 रुपए तक खर्च करने होते हैं। जिन सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं मिलता उनकी कीमत कम हो जाती है।

आईफोन 12 मैक्स प्रो की भारत में कीमत कितनी है? - aaeephon 12 maiks pro kee bhaarat mein keemat kitanee hai?

प्रॉफिट कमाने में सैमसंग और गूगल भी पीछे नहीं

ऐसा नहीं है कि सिर्फ एपल ही अपने आईफोन पर 72% तक प्रॉफिट बना रही हो। बल्कि प्रीमयम एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग और गूगल भी अपने हैंडसेट पर इसी तरह से प्रॉफिट बनाती है। अमेरिकी बाजार में सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1350 डॉलर (करीब 100,200 रुपए) है, जबकि इसकी प्रोडक्शन की लागत 528 डॉलर (करीब 39,000 रुपए) है। यानी कंपनी एक यूनिट पर 822 डॉलर (करीब 61,200 रुपए) का प्रॉफिट बनाती है।

इसी तरह गूगल अपने पिक्सल XL (32GB) स्मार्टफोन को अमेरिकी बाजार में 769 डॉलर (करीब 57,000 रुपए) में बेचती है, जबकि इसके प्रोडक्शन की लागत 285 डॉलर (करीब 21,100 रुपए) है। यानी कंपनी एक हैंडसेट पर 62.84% या 484 डॉलर (करीब 35,900) का प्रॉफिट बनाती है।

नई दिल्ली
प्रीमियम टेक ब्रैंड ऐपल की ओर से मंगलवार को वर्चुअल इवेंट में नए iPhone 12 लाइनअप से पर्दा उठाया गया। इवेंट में चार नए iPhone 12 मॉडल्स iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए गए। इनका इंडिया प्राइस भी सामने आ गया है, जो US में इनके लॉन्च प्राइस से कहीं ज्यादा है। हमने US करेंसी में अनाउंस हुए इनके लॉन्च प्राइस को रुपये में बदला है और इंडिया प्राइस से इसकी तुलना की है। हम ऐसा होने की वजह भी आपको बताएंगे।


बात नए iPhone 12 लाइनअप के फीचर्स की हो तो सारे मॉडल्स को 5G कनेक्टिविटी का सपॉर्ट दिया गया है। नए डिवाइसेज ऐपल के बेहतर 5nm प्रोसेस पर डिवेलपर किए गए A14 Bionic चिपसेट पर काम करते हैं। इन आईफोन मॉडल्स में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और सेरेमिक शील्ड का प्रटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा नए मॉडल्स MagSafe टेक के साथ आते हैं, जिसकी मदद से इनके बैक पैनल पर वायरलेस चार्जर मैग्नेट की मदद से अटैच हो जाएगा। अब बात करते हैं कीमत की,

iPhone 12 Mini
सबसे छोटो 5G आईफोन के 64GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये और 128GB मॉडल की कीमत 74,900 रुपये रखी गई है। इसका 256GB मॉडल 84,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। डिवाइस वाइट, ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और PRODUCT रेड कलर्स में उतारा गया है। वहीं, US में iPhone 12 Mini की शुरुआती कीमत 699 डॉलर (करीब 51,300 रुपये) रखी गई है।

पढ़ें: नया iPhone भारत में बनाएगा ऐपल, कम हो सकती है कीमत

iPhone 12
स्टैंडर्ड iPhone 12 के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपये और 128GB मॉडल की कीमत 84,900 रुपये रखी गई है। इसका टॉप-ऑफ-द-लाइन 256GB मॉडल 94,900 रुपये का मिलेगा। iPhone 12 को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, वाइट और PRODUCT रेड कलर में उतारा गया है। बात US मार्केट की करें तो यहां iPhone 12 को 799 डॉलर (करीब 58,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है।

आईफोन 12 मैक्स प्रो की भारत में कीमत कितनी है? - aaeephon 12 maiks pro kee bhaarat mein keemat kitanee hai?

iPhone 12 Lineup


iPhone 12 Pro
नए iPhone 12 Pro के 128GB मॉडल को भारत में 1,19,900 रुपये में और 256GB मॉडल को 1,29,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। iPhone 12 Pro का 512GB मॉडल 1,49,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह डिवाइस ग्रेफाइट, सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर्स में मिलेगा। यही डिवाइस US मार्केट में 999 डॉलर (करीब 73,300 रुपये) की शुरुआती कीमत पर मिलेगा।

पढ़ें: नए iPhone के साथ चार्जर-हेडफोन नहीं देगा ऐपल, डब्बे में मिलेगा सिर्फ फोन

iPhone 12 Pro Max
भारत में iPhone 12 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 1,39,000 रुपये रखी गई है। वहीं, 512GB मॉडल को बायर्स 1,59,000 रुपये में खरीद पाएंगे। सबसे पावरफुल iPhone 12 Pro Max को US में कंपनी 1,099 डॉलर (करीब 80,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लेकर आई है।

भारत में ज्यादा क्यों है कीमत?
सिर्फ नए iPhone 12 लाइनअप के डिवाइसेज ही नहीं, सभी iPhones के यूएस और इंडिया प्राइस में बड़ा अंतर है। इसकी वजह यह है कि ऐपल भारत में अपने डिवाइस नहीं बनाता और तैयार iPhone यूनिट्स इंपोर्ट करके भारत में सेल करता है। ऐसे में ज्यादा टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी हर यूनिट पर लगती है। इसके अलावा बाकी खर्च भी बढ़ जाता है और कंपनी को अपने डिवाइसेज महंगे करने पड़ते हैं। हालांकि, कई iPhone मॉडल्स का प्रोडक्शन ऐपल ने भारत में भी शुरु किया है।

आईफोन 12 प्रो मैक्स का रेट क्या है?

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G: Supported by device (network not rolled-out in India), 4G: Available (supports Indian bands), 3G: Available, 2G: Available को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं। एप्पल आई फ़ोन 12 प्रो मैक्स 256GB 6GB RAM की भारत में कीमत 139900 है।

आईफोन 13 प्रो की कीमत क्या है?

Apple iPhone 13 Pro (128GB) Sierra Blue की MRP 1,19,900 रुपए है और आप इसे 6% डिस्काउंट के बाद 1,12,900 रुपए में खरीद सकते हो। नई दिल्ली। iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है।

आईफोन 13 की कीमत क्या है?

आईफोन 13 मॉडल्स की नई कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए ग्राहकों को 65,900 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, 256GB वेरियंट की कीमत अब 74,900 रुपये हो गई है। वहीं, 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत अब 99,900 रुपये रख दी गई है। शॉपिंग वेबसाइट पर 14,850 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

आईफोन 14 कितने का आता है?

Apple iPhone 14, iPhone 14 Pro की कीमत और ऑफर: iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है।