आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

मुझे लगता है कि फाइनल में गुजरात टाइटंस की राजस्थान रॉयल्स पर थोड़ी बढ़त होगी, क्योंकि उन्हें चार, पांच दिनों का अच्छा आराम मिला है। मेरा मानना है कि राजस्थान को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि वे शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं और अगर जोस बटलर इस सीजन में आखिरी बार विस्फोटक पारी खेलते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा बोनस होगा। इसलिए यह एक बड़ा मैच होगा।

सुरेश रैना, पूर्व भारतीय क्रिकेटर


वॉर्न के लिए जीतना चाहेंगे एक और खिताब
दूसरी ओर राजस्थान ऐसे सितारे के लिए खिताब जीतना चाहेगी तो आसमान से कहीं अपनी इस टीम को निहार रहा होगा। आईपीएल का पहला खिताब सितारों के बिना एक युवा टीम को दिलाने वाले शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन पर जरूर गौरवांवित होते। प्रतिभा की बात करें तो संजू और हार्दिक के बीच ज्यादा अंतर नहीं है। संजू उन बिरले खिलाड़ियों में से है जो भारत के लिए 20 मैच भी नहीं खेले हैं लेकिन उनकी लोकप्रियता कमाल की है। कप्तानी में कामयाबी के साथ उनकी प्रतिभा और परवान चढ़ी है। उनके पास रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट जैसे दिग्गज हैं साथ ही यशस्वी जायसवाल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

मेरी रणनीति प्ले-ऑफ में भी अलग नहीं रही। पूरे टूर्नामेंट में ऊर्जा और सोचने की प्रक्रिया यही रही है। लेकिन टीमें मेरे खिलाफ संभलकर खेल रही हैं। इसलिये मैं कसी गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा हूं जिससे दूसरे छोर पर गेंदबाज के लिए विकेट झटकने का मौका भी बढ़ता है।

राशिद खान, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज


कौन हो सकते हैं X फैक्टर (GT vs RR X-Factor)
गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या: कप्तान बनने के बाद इस खिलाड़ी के खेल में गजब का निखार आया है। 14 मैचों में 453 रन बनाने वाले हार्दिक ने कई एंकर पारी खेल कर टीम की नैया पार लगाई है।
डेविल मिलर: खतरनाक बल्लेबाज होते हुए भी खेल में निरंतरता नहीं होने के कारण उनका खौफ कम था। लेकिन इस सीजन 15 इनिंग्स में 141.19 की स्ट्राइकरेट से 449 रन बटोरकर उन्होंने अपना खौफ कायम किया है।
राशिद खान: इस सीजन 14 मैचों में 18 विकेट ले चुके राशिद ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी टीम को मैच जिताया है। इनके चार ओवर निकालने मुश्किल होते हैं और अब आखिरी ओवरों में इनके हाथ में बल्ला हो तो विपक्षी और बेचैन हो उठते हैं।

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज


राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर: चार शतक ठोक चुके बटलर का बल्ला चला तो गुजरात की खैर नहीं। यह इंग्लिश बल्लेबाज 58.85 के औसत और 151.47 के स्ट्राइकरेट से अभी तक 824 रन बना चुका है।
संजू सैमसन: संजू लंबी पारी तो नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन उनकी छोटी पारियां भी मैच का परिणाम तय करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। संजू ने 147.50 के स्ट्राइकरेट से 444 रन बनाए हैं।
ट्रेंट बोल्ट: अगर बल्लेबाज खुशकिस्मत है तो वह शुरुआती ओवर्स में बोल्ट की अंदर की ओर आती गेंद से बच पाएगा। अपने पिछले चार प्लेऑफ/फाइनल मैच में बोल्ट ने तीन बार पहले ही ओवर में विकेट निकाला है

मुझे लगता है कि गुजरात टाइटंस पर राजस्थान रॉयल्स का थोड़ी मामूल बढ़ती है। उन्होंने इस सतह पर एक मैच खेला है। उन्हें माहौल, आउटफील्ड, पिच और अतिरिक्त उछाल की पहचान हो गई है।

IPL Final 2022: गुजरात टाइटंस की नजर अपने पहले आईपीएल खिताब पर है. टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल गुजरात और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में एक बार फिर बल्लेबाज रनों की बौछार कर सकते हैं. टी20 लीग के 15वें सीजन का फाइनल रविवार को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर अब तक 4 शतक जड़ चुके हैं.

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

बटलर ने 16 पारियों में 59 की औसत से 824 रन बनाए हैं. 4 अर्धशतक भी जड़ा है. यानी 8 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151 का रहा है. वहीं टीम का अन्य कोई बल्लेबाज 450 रन भी नहीं बना सका है. इससे उनके अच्छे प्रदर्शन को समझा जा सकता है. (Jos Buttler Instagram)

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने 4 अर्धशतक के साथ 453 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 133 का है. वहीं टीम के ही एक अन्य बल्लेबाल डेविड मिलर ने 64 की औसत से 449 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 141 का है. पंड्या और मिलर दोनों अब तक राजस्थान के खिलाफ 2 मैचों में आउट नहीं हुए हैं. (GT Instagram)

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

जोस बटलर, पंड्या और मिलर के रन को जोड़ दें तो ये 1700 से अधिक हो जाता है. ये तीनों खिलाड़ी फाइनल में अहम रहेंगे. बटलर जहां टीम को शुरुआत से संभालते हैं और आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं. वहीं मिलर और पंड्या ने मिडिल ऑर्डर में अब तक टीम की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया है. (GT Instagram)

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

गेंदबाजों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वे 20 की औसत से सबसे अधिक 26 विकेट लिए हैं. 40 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी लगभग 8 की है. वे हैट्रिक भी ले चुके हैं. (RR Instagram)

आईपीएल मैच फाइनल में कौन कौन सी टीम है? - aaeepeeel maich phainal mein kaun kaun see teem hai?

गुजरात की ओर से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर है. वे अब तक 24 की औसत से 19 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 के नजदीक है. (PTI)

आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में पहुंची 2022?

aajtak.in. GT vs RR IPL Final 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज (29 मई) खिताब के लिए गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच महासंग्राम होगा. यह फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. राजस्थान टीम आईपीएल के पहले यानी 2008 सीजन में चैम्पियन रही थी.

आईपीएल में कौन सी टीम फाइनल में है?

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आईपीएल 2022 के फाइनल में आमने-सामने होंगी.

आई पी एल 2022 का फाइनल मैच कब है?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले का वक्त बदल दिया गया है. अभी तक शाम के मैच 7.30 बजे शुरू हो रहे थे, लेकिन फाइनल मैच रात 8 बजे शुरू किया जाएगा.