एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

Saving the document (डॉक्यूमेंट को सुरक्षित करना)

जब तक किसी डॉक्यूमेंट को किसी डिस्क पर सुरक्षित नहीं किया जाता तब तक वह केवल मुख्य मेमोरी में स्टोर रहता है
और यदि किसी कारण से अगर बिजली चली जाए तो वह डॉक्यूमेंट नष्ट हो जाता है अर्थात आप उस फाइल को दोबारा प्राप्त नहीं कर सकते इसलिए प्रत्येक डॉक्यूमेंट को Save करना आवश्यक है डॉक्यूमेंट को Save करने के बाद आप कभी भी उस डॉक्यूमेंट को Open करके पढ़ सकते हैं |

यदि किसी डॉक्यूमेंट को पहली बार तैयार किया जा रहा है तो आपको उस फाइल का कोई ना कोई नाम देना पड़ता है प्रारंभ में एम एस वर्ड द्वारा नए डॉक्यूमेंट का नाम Document 1,2, 3.. आदि रखे जाते हैं आप इन्हें बदल कर कोई भी नाम दे सकते हैं
डॉक्यूमेंट को Save करने के लिए फाइल मेन्यु में स्थित Save ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए या स्टैंडर्ड टूल बार में स्थित Save बटन पर क्लिक कीजिए ऐसा करने पर आपके स्क्रीन पर save as डायलॉग बॉक्स ओपन हो जाएगा|

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

डायलॉग बॉक्स में फाइल का नाम “File name” बॉक्स में तथा उसके फोल्डर का नाम “Save in” बॉक्स में दिया जाता है सामान्यतः हम My Document folder में सभी डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखते हैं “Save as type” लिस्ट बॉक्स में फाइल का टाइप दिया जाता है यह सामान्यतः Word Document होता है जिससे फाइल के नाम में .doc एक्सटेंशन जोड़ दिया जाता है पहली बार कोई फ़ाइल सुरक्षित करने के लिए यह सूचना देना अनिवार्य है सभी जानकारी भरने के बाद “Save” बटन पर क्लिक कर देते हैं ऐसा करने पर आप की फाइल सुरक्षित हो जाएगी |

MS Word से सम्बंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –

[mks_col] [mks_one_half]

Print Preview in MS Word


[/mks_one_half] [mks_one_half]

Find and Replace Option

[/mks_one_half] [/mks_col]

open ms word saved document in hindi माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी भी फाइल को बनाने के बाद उसको Save किया जाता हैं उस सेट किए हुए File को माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फिर दोबारा कैसे Open करते हैं या एम एस वर्ड में सेव डॉक्यूमेंट को कैसे Open करते हैं के बारे में इस लेख में हम लोग जानकारी प्राप्त करने वाले हैं.

एमएस वर्ड में किसी भी सेव किए हुए डॉक्यूमेंट को ओपन करने के लिए क्या प्रोसेस हैं इस लेख में नीचे सीखने वाले हैं.

एमएस वर्ड में जितने भी फाइल बनाये जाते हैं उसको सेव किया जाता हैं. और उस सेव किए हुए फाइल को कभी ना कभी आवश्यकता या जरूरत पड़ता हैं कि फिर से उसको ओपन किया जाए तो यह भी एक बहुत महत्वपूर्ण सवाल हैं जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है.

Contents

  • 1 How to Open Saved Word File in Hindi
  • 2 कीबोर्ड से सेव डॉक्‍युमेंट्स ओपने कैसे करें
  • 3 open ms word saved document in hindi
  • 4 सारांश

How to Open Saved Word File in Hindi

Microsoft Word में  save डॉक्यूमेंट एक ऐसा डॉक्यूमेंट होता हैं जिस पर पहले से काम किया हुआ रहता हैं या उस Document को पहले से ही बनाया हुआ रहता हैं  वैसे डॉक्यूमेंट को Save Document के नाम से जानते हैं.

एम एस वर्ड में किसी भी Save किए हुए Document को File को Open करने के लिए कुछ प्रक्रिया को प्रारंभ करना होता हैं आइए उसके बारे में नीचे हर एक Step को जानते हैं जिसके द्वारा किसी भी Save किए हुए फाइल डॉक्यूमेंट को वर्ड में फिर से दोबारा Open कर सकते हैं.

  • Microsoft Word को Open करेंगे

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

  • Office Button पर क्लिक करेंगे.
  • Open पर क्लिक करेंगे.
  • जिस फोल्डर में Word का File Save किया हुआ हैं उसको Select करेंगे.
  • उसके बाद जिस वर्ड Document को आप खोलना चाहते हैं उसको Select करेंगे.
  • Open पर Click करेंगे.

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

कीबोर्ड से सेव डॉक्‍युमेंट्स ओपने कैसे करें

एमएस वर्ड के किसी भी Save फाइल को यदि आप Open करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Microsoft Word को Open करने के बाद Control के साथ O को Press करना हैं जिसके बाद Open Dialogue Box का Window खुल जाएगा.

उसके बाद जिस File को आप Open करना चाहते हैं उस File का चयन करें और चयन करने के बाद उस पर डबल क्लिक करके Open कर सकते हैं.

open ms word saved document in hindi

यदि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट्स जो सेव करके रखा हुआ है उसको खोलना चाहते हैं. तो उसके लिए एक तीसरा तरीका है कि जिस फोल्डर में आप उस डॉक्यूमेंट को रखे हैं. उस पर राइट क्लिक करें उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को खोजें और उस पर क्लिक करें इस तरह से आप उस सेट किए हुए वर्ड डॉक्यूमेंट को फिर से वर्ड में ओपन कर पाएंगे. नीचे प्रकिया बताया गया हैं.

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

  • उस फोल्डर पर राइट क्लिक करें.
  • ओपन विद पर क्लिक करें.

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करते हैं? - emes vard mein dokyooment sev kaise karate hain?

  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को चुने.
  • ओके पर क्लिक करें.
  • इस तरह से किसी भी सेव किए हुए वर्ड डॉक्यूमेंट को आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फिर से ओपन कर पाएंगे.

ये भी पढे़

  • कंप्‍यूटर क्‍या हैं
  • डिजिटल माकेंटिंग क्‍या हैं
  • एमएस वर्ड क्‍या हैं
  • एमएस एक्‍सेल क्‍या हैं
  • एसईओ क्‍या हैं
  • फ्री में पैसे कैसे कमाएं
  • ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

सारांश

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में सेव किए हुए किसी भी फाइल को ओपन करने के बारे में इस लेख में जानकारी दी गई हैं. जिसमें open ms word saved document के लिए दो तरीका बताया गया हैं. किबोर्ड से और दूसरा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जो ऑप्शन दिया गया उस ऑप्शन के माध्यम से आप किसी भी सेव डॉक्यूमेंट फाइल को ओपन कर सकते हैं.

दी गई जानकारी कैसा लगा कृपया कमेंट करके अपना राय जरूर दें. तथा इस जानकारी को अपने दोस्त मित्रों के साथ शेयर भी जरूर करें.

एमएस वर्ड में डॉक्यूमेंट कैसे सेव करें?

File name कॉलम में अपनी फाइल का नाम टंकित करें। नीचे दिया गया डॉयलॉग बॉक्स दिखाई देगा, इसमें फाइल को जिस स्वरूप में सेव किया जाना है, उसका चयन करें, जैसे- Word Document, Word Template, Word 97-2003 या अन्य । अब पिछले पृष्ठ पर दिए गए डॉयलॉग बॉक्स में उचित ड्राइव और फोल्डर का चयन करें और Save बटन पर क्लिक करें

वर्ड डॉक्यूमेंट को सेव करने का शॉर्टकट क्या है?

या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है. Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save AS Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.