आज बिजली क्यों बंद है Jodhpur - aaj bijalee kyon band hai jodhpur

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

आज बिजली क्यों बंद है Jodhpur - aaj bijalee kyon band hai jodhpur

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • आज 4 घंटे बिजली बंद

आज 4 घंटे बिजली बंद

बिलाड़ा |

बिलाड़ा के कुछ क्षेत्रों में मेंटीनेंस कार्य के चलते शुक्रवार सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बिलाड़ा के सहायक अभियंता रामसुख डूडी ने बताया कि भटा फीडर पर मेंटीनेंस कार्य के चलते बिलाड़ा क्षेत्र के सोजती गेट, नई सड़क, बढ़ेर चौक, बाजार सहित आदि क्षेत्रों में सुबह 7 से 11 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

ब्राह्मण सभा की बैठक आज

फलोदी|

राजस्थान ब्राह्मण महासभा जोधपुर देहात शाखा फलोदी की मासिक बैठक शुक्रवार शाम 5 बजे आयोजित होगी। जिला प्रवक्ता जगदीश बोहरा ने बताया कि बैठक में परशुराम जयंती, संगठन विस्तार, कार्यकारिणी व प्रकोष्ठ गठन, सदस्यता अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

शिक्षकों का धरना आज

फलोदी|

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा फलोदी के तत्वावधान में वेतन विसंगतियों को लेकर शुक्रवार को एकदिवसीय धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष अरूण व्यास व उपशाखा अध्यक्ष हरचंद राम ने बताया कि शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सुरभि मंत्र जप 31 को

बिलाड़ा|

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बिलाड़ा की ओर से गोमाता की समृद्धि और गोवंश की खुशहाली के लिए 31 मार्च को सुरभि मंत्र जप अनुष्ठान होगा। श्रीराम मंदिर छत्री चौक में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होने वाले समारोह अंतर्गत अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। छत्री चौक में किया जाएगा।

भजन संध्या आज

लोहावट आंचलिक|

शिवसेना हिंदुस्तान पार्टी के 15वें स्थापना दिवस पर लोहावट मुख्य बाजार में लूंबाराम सर्किल के पास ‘एक शाम बालाजी के नाम’ भजन संध्या होगी।

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

आज बिजली क्यों बंद है Jodhpur - aaj bijalee kyon band hai jodhpur

  • होम
  • वीडियो
  • सर्च
  • वेब स्टोरीज
  • ई-पेपर

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jodhpur
  • आज बिजली बंद रहेगी

आज बिजली बंद रहेगी

आज बिजली बंद रहेगी

बापिणी| मतोड़ास्थित डिस्कॉम के 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन से निकलने वाले सभी फीडरों में शुक्रवार सुबह 8 से 10 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। कनिष्ठ अभियंता हेमसिंह मीणा ने बताया कि सभी फीडरों में चल रहे आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 2 घंटे बिजली बंद रहेगी।

टीआरपत्रक का वितरण शुरू

शेरगढ़ आंचलिक| जिलास्तरीय अधीनस्थ मूल्यांकन परीक्षा 2016-17 के टीआर पत्रक का वितरण शेरगढ़ के बीईईओ कार्यालय में किया जाएगा यह जानकारी कार्यवाहक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंकरसिंह ने दी।

बालेसरमें एयू स्माल फाइनेंस बैंक का उदघाटन आज

बालेसर| एयूस्माल फाइनेंस बैंक का शुक्रवार सुबह 9 बजे शुभारंभ होगा। बैंक के राजेश बोरावट ने बताया कि बाड़ी का थान महंत गोकुल गिरि उपखंड अधिकारी विकास राजपुरोहित बैंक का उद्घाटन करेंगे।

स्वच्छताशिविर 15 को

सोलंकियातला| स्वच्छभारत मिशन योजनांतर्गत सेखाला के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 15 जुलाई को स्वच्छता शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी खंड समन्वयक भंवरलाल भाटी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जोधपुर चंचल वर्मा की मॉनिटरिंग में शिविर आयोजित होगा।

20नलकूपों के लिए 2.63 करोड़ रुपए स्वीकृत

बालेसर| क्षेत्रके विभिन्न गावों में 20 नवीन नलकूपों के लिए 2.63 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई हैं। शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने बताया की बालेसर में पेयजल से अभावग्रस्त गावों में पेयजल संकट से निजात पाने के लिए फतेहनगर नाथड़ाऊ, नाथड़ाऊ, बारनाऊ, चामू, भालू अनोपगढ़ आदि गांवों में नलकूप स्वीकृत हुए हैं।

30सितंबर तक चलेगा आधार पंजीयन शिविर

लोहावट आंचलिक| सरकारीस्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का आधार पंजीयन होगा। ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम राठौड़ ने बताया कि 13-14 जुलाई को पलीना,15 से 17 को आमला, 18 को जाटों की ढाणी रामदेवनगर, 19 से 21 को सदरी, 22 से 24 पल्ली, 25 से 29 नोसर, 31 को मोरिया, 1 से 5 अगस्त लोहावट में शिविर आयोजित होगा।

आज बिजली क्यों बंद है Jodhpur - aaj bijalee kyon band hai jodhpur

जोधपुर न्यूज़ डेस्क, आवश्यक रखरखाव का अभियान जोधपुर डिस्कॉम शहर में जारी रखे हुए है। आज शहर के विभिन्न क्षेत्रं में इस कारण बिजली कटौती की जाएगी। सुबह आठ से साढ़े ग्यारह और कुछ क्षेत्र आठ से बारह बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी।

सुबह 8:00 से 11:30 बजे तक  33/11केवी एसएस अशोक उद्यान से सेक्टर-21, 11, 12, खेमे का कुआं व एचआईजी फीडर से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र व 33/11केवी एसएस चौहाबो प्रथम से पीएंडटी न्यू व ओल्ड, सेक्टर-9 से 12, 14 से 21, 15 से 17, सूथला, दाऊ की पोल, मारवाड़ अपार्टमेंट व 33/11केवी एसएस चौहाबो द्वितीय से सेक्टर-18, 19, 23, 24, 25, 17-ई, 18-ई, पाल पंप, पीपली चौराहा, बीआर बिड़ला व गायत्री नगर एसएस से गायत्री नगर, कुशल नगर, यूआईटी कॉलोनी, जेके नगर, दिग्विजय नगर, शोभावतों की ढाणी व फिल्टर हाउस चौहाबो एसएस से तगारी फैक्ट्री, आनंद भवन, सिद्धनाथ रोड व तिलवाड़िया एसएस से संबंधित चौपासनी चौखा, लहरिया, सरकारी नर्सरी एवं आसपास का संपूर्ण क्षेत्र।

सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक कुम्हारों की ढाणी, विष्णु नगर, डिगाड़ी गांव, शिकारगढ़, सैनिक पुरी, नैनो की ढाणी, शिव विहार, राजसिंह कॉलोनी, भारत पब्लिक स्कूल, गुर्जर मार्केट, अशोक विहार, सम्राट नगर, अजमेर रोड, गणेश होटल, धनेश नगर एवं 33/1केवी डिगाड़ी सबस्टेशन से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र व विनायकिया गांव, पाबुपूरा, भाटी फार्म, इंडाणा होटल, पैराडईज पैलेस, शिकारगढ़ क्षेत्र व 33/11केवी पाबुपूरा सबस्टेशन से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र।

सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक 11केवी कलाल कॉलोनी फीडर से संबंधित छीपा कॉलोनी, भीमदल अखाड़ा, राम मोहल्ला गली नंबर-12, काबा बारी, कागा भील बस्ती, कलाल कॉलोनी गली नंबर-1 से 11 व आसपास का संपूर्ण क्षेत्र।

आज जोधपुर में लाइट कितने बजे आएगी?

सुबह 8:00 से 11:30 बजे तक : 33/11केवी एसएस अशोक उद्यान से सेक्टर-21, 11, 12, खेमे का कुआं व एचआईजी फीडर से संबंधित संपूर्ण क्षेत्र व 33/11केवी एसएस चौहाबो प्रथम से पीएंडटी न्यू व ओल्ड, सेक्टर-9 से 12, 14 से 21, 15 से 17, सूथला, दाऊ की पोल, मारवाड़ अपार्टमेंट व 33/11केवी एसएस चौहाबो द्वितीय से सेक्टर-18, 19, 23, 24, 25, ...

राजस्थान में बिजली क्यों कट रही है?

राजस्थान में बिजली सप्लाई और मांग के बीच बहुत बड़ा अंतर आ गया है. यह 5 करोड़ 80 लाख यूनिट प्रतिदिन बताया जा रहा है. इसी कमी को पूरा करने के लिए बिजली कटौती का फैसला लिया गया है. कोयले की कमी के चलते पावर प्लांट प्रभावित हुए हैं.

राजस्थानी बिजली क्यों नहीं आ रही है?

प्रदेश में 4 अक्टूबर के बाद से बिजली का उपभोग बढ़ा है, लेकिन थर्मल पॉवर प्लांट्स के पूरी क्षमता से काम नहीं करने के कारण उपलब्धता घट रही है। मांग एवं उपलब्धता में प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से रात्रि 12 बजे तक 2500 मेगावाट से अधिक का अंतर गया है। ऐसे में पिछले दो दिन से मजबूरीवश रोस्टर से बिजली कटौती की जा रही है।