अंचल अधिकारी के पास आवेदन कैसे लिखे - anchal adhikaaree ke paas aavedan kaise likhe

अंचल अधिकारी को आवेदन कैसे लिखें?

अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें महोदय, सविनय निवेदन है कि हम समस्त वार्ड वासी वार्ड क्रमांक…. ( वार्ड का नाम लिखें) के निवासी हैं जहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है यहां पर टेप नल लगा हुआ है जिसमें से खराब पानी आता है जो कि पीने योग्य नहीं है।

अंचल अधिकारी का मतलब क्या होता है?

अंचल अधिकारी क्या होता है (Circle Officer meaning in hindi) अंचल अधिकारी एक अंचल या प्रखंड (Block) का मुख्य अधिकारी होता है , यह एक राजपत्रित (Gazetted ) पद है। ऐसे तो किसी भी अंचल में मुख्य अधिकारी बीडीओ होता है। पर Circle Officer भी बहुत ही महत्वपूर्ण पद है। अंचल अधिकारी का मुख्य काम जमीन से सम्बंधित है।

तहसीलदार को आवेदन कैसे लिखा जाता है?

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम XXXX कुमार (यहां पर अपना नाम लिखें) है। मैं मोहनपुर गांव (यह अपना गांव का पता लिखे) का निवासी हूं। मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं। मैं पिछले 10 दिनों से लेखपाल के पास आया प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जा रहा हूं लेकिन लेखपाल आज कल करके मेरे कार्य को टाल देते है।

वीडियो पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

तिथि (Date) को शामिल करना काफी जरुरी होता है ताकि यह पता चल सके की आप किस तारीख को एप्लीकेशन लिखे हो। एप्लीकेशन में सबसे मुख्य होता है विषय यानि की जिस एप्लीकेशन को आप लिख रहे हो उसका विषय क्या है वो एप्लीकेशन किस विषय पर आधारित है ? एप्लीकेशन को ज्यादा लम्बा न लिखे इसमें बस काम की बातो को ही लिखे।