अनुनाद से आप क्या समझते हैं कितने प्रकार का होता है नाम लिखिए - anunaad se aap kya samajhate hain kitane prakaar ka hota hai naam likhie

अनुनाद क्या है ? भौतिक विज्ञान । What is Resonance | Explanation in Hindi | Anunad kya hai ? Full Detail and Examples

अनुनाद क्या है ? भौतिक विज्ञान । What is Resonance | Explanation in Hindi | Anunad kya hai ? Full Detail and Examples
1. अनुनाद क्या है ?
2. अनुनाद के उदाहरण ।
3. अनुनादी आवृति ।

हेलो दोस्तो । इस पोस्ट में मैंने अनुनाद को बहुत ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है यदि यह पोस्ट पसंद आए तो एक कमेंट जरूर करना।

1. अनुनाद क्या है ?
अनुनाद एक विशेष अवस्था है जिसमें वस्तु के कणों की प्राकृतिक आवृत्ति तथा लगाए गए बाहरी बल द्वारा वस्तु के कणों में उत्पन्न आवर्ती का मान एक समान हो जाता है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विशेषता गुणांक क्या होता है । What is Quality Factor in Hindi | Visheshta Gunak kya Hota hai | Q factor physics 12 इस पोस्ट को पुरा पढने के बाद आपको यह टोपिक 100% समझ आ जाएगा।  LCR श्रेणी परिपथ का व्यवहार परिपथ में जुड़े प्रतिरोध R पर निर्भर करता है।    श्रेणी अनुनादी परिपथ में विशेषता गुणांक : जब किसी LCR अनुनादी परिपथ में अर्द्ध शक्ति आवर्ती   f 0  के मान में थोडा सा भी परिवर्तन किया जाता है तो इस थोड़े से परिवर्तन से भी परिपथ की धारा में बहुत अधिक परिवर्तन आता है। जब अर्द्ध शक्ति आवृत्ति  f 0  के मान में इस प्रकार परिवर्तन किया जाए की धारा का मान अत्यधिक कम हो जाए अनुनाद (ग्राफ) तीक्ष्ण हो जाता है इसे अनुनाद तीक्ष्ण कहते है। अनुनाद की इस तीक्ष्णता को जिस राशि द्वारा व्यक्त किया जाता है उसे विशेषता गुणांक कहते है इसे Q से दर्शाया जाता है तथा यह एक विमाहीन राशि है। किसी भी LCR अनुनादी परिपथ में प्रतिरोध  R की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है , जब परिपथ में R का मान परिवर्तित किया जाता है तो हम पाते है अनुनाद ग्राफ भी बदल जाता है। जब R का मान कम किया जाता है तो ग्राफ तीक्ष्ण हो ज

ठोसों में ऊर्जा बैण्ड कैसे बनते हैं । ऊर्जा बैण्ड क्या होते हैं। Thoso me urja band kaise bante hain in Hindi |  Band theory of solid in Physics | ठोसों में ऊर्जा बैण्ड , प्रकार , चालन ऊर्जा बैण्ड , संयोजी ऊर्जा बैंड , वर्जित ऊर्जा अन्तराल क्या है , परिभाषा , उदाहरण , चित्र , अंतर | ठोसों में ऊर्जा बैण्ड (energy bands in solids)  : किसी भी विलगित परमाणु में उपस्थित कक्षकों की ऊर्जा अलग अलग होती है और उनमें जो इलेक्ट्रॉन उपस्थित रहते है उनकी ऊर्जा उन कक्षाओं से सम्बद्ध रखती है। अत: किसी विलगित परमाणु में इलेक्ट्रॉन अलग अलग ठोस स्तरों में विद्यमान रहते है। और जैसा हम जानते है कि किसी ठोस में असंख्य परमाणु विद्यमान रहते है या कोई भी ठोस असंख्य परमाणुओं से मिलकर बना होता है। किसी ठोस में उपस्थित परमाणु आस पास अन्य परमाणुओं से घिरे रहते है , प्रत्येक परमाणु के बाह्य कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन अन्य परमाणुओं के इलेक्ट्रॉनों द्वारा प्रभावित रहते है। जैसे मान लीजिये दो विलगित परमाणु एक दुसरे के पास पास स्थित है तो इन दोनों परमाणुओं के इलेक्ट्रॉन आपस में अन्योन्य क्रिया करते है अर्थात कभ

अनुनाद प्रणोदित कंपन की ही एक स्थिर है |अनुनाद में प्रणोदित कम्पनों की आवर्ती वस्तु की शुभाविक आवर्ती के  बराबर होती है | अर्थात यदि वाह्य  आवर्त बल की आवृति के बराबर हो , तब कम्पन अनुनाद  कहलाता है | सन  1939 में अमेरिका का टोकामा पुल  यात्री अनुनाद कारन ही क्षतिग्रस्त हो गया तथा | उच्य गति की पवन पुल  के ऊपर कम्पन करने लगी जो पुल की आवृति के लगभग बराबर आवर्ती की थी | इससे पुल  की कंपन  अनुनाद की स्थिती  पहुँच  गया , फलस्वरूप पुल  कम्पन के आयाम  में लगातर वृद्धि होने के कारन पुल  टूट गया | सैनिक को पुल पार   परिक्षीण अनुनाद से बचने के लिए ही दिया जाता ही | किसी पुल  को कंपन  कर सकने वाला  निकाय माना  जात्ता है , जिसके लिए आवृति  का एक निश्चित मान होगा | यदि सैनिक के नियमित पर्ने वाले कदमो की आवृति  पुल  की आवृति  के बराबर हो जाये , तो अनुनाद की स्तिथि आ जाएगी पुल  की अधिक आयाम के कम्पन हो जाएगी | इससे पुल  का टूटने का खत्तरा बढ़ जाता है  इसी कारन पुल  पार  करते समय  सैनिक  टुकड़ी पैर कदम मिला के नहीं चलते है | 

Upvote(0)   Downvote   Comment   View(3295)

अनुनाद से आप क्या समझते हैं बेंजीन की अनुनाद संरचना का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंजब किसी अणु को केवल एक ही संरचना द्वारा पूर्ण रूप से व्यक्त न किया जा सके अपितु अणु के अभिलाक्षणिक गुणों की व्याख्या दो या दो से अधिक विभिन्न संरचनाओं द्वारा की जाये तो इन सभी संभावित संरचना सूत्र को कैनोनिकल सूत्र कहते है तथा इस घटना को अनुनाद कहते है तथा इन सभी कैनोनिकल संरचना सूत्र का मध्यवर्ती सूत्र लिखने पर जो …

केमिस्ट्री में अनुनाद क्या है?

इसे सुनेंरोकेंमें रसायन शास्त्र , गूंज , भी कहा जाता है mesomerism , कई के संयोजन से कुछ अणुओं या आयनों में संबंध का वर्णन करने का एक तरीका है योगदान संरचनाओं (या रूपों , भी विविध रूप के रूप में जाना गूंज संरचनाओं या विहित संरचनाओं ) एक में गूंज संकर (या संकर संरचना ) संयोजकता बंधन सिद्धांत में ।

अनुनाद तथा अनुनाद ऊर्जा से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंअणु की वास्तविक ऊर्जा और सूत्र द्वारा गणना की गयी ऊर्जाओं में अंतर होता है । इन दोनों ऊर्जाओं के अंतर को अनुनादी ऊर्जा कहते है । दूसरे शब्दों में , अनुनाद संकर और सर्वाधिक स्थायी अनुनाद संरचना की ऊर्जा का अंतर , अनुनाद ऊर्जा कहलाता है । अनुनाद ऊर्जा का मान जितना अधिक होता है , अणु उतना ही अधिक स्थायी होता है ।

बेंजीन कैसे बनता है?

इसे सुनेंरोकेंबेंजीन, पेट्रोलियम (क्रूड ऑयल) में प्राकृतिक रूप से पाया जाता है। कोयले के शुष्क आसवन से अलकतरा तथा अलकतरे के प्रभाजी आसवन (fractional distillation) से बेंजीन बड़ी मात्रा में तैयार होता है। प्रदीपन गैस से प्राप्त तेल से फैराडे ने 1825 ई॰ में सर्वप्रथम इसे प्राप्त किया था।

बेंजीन का मूलानुपाती सूत्र क्या होगा?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: बेंज़ीन या धूपेन्य एक हाइड्रोकार्बन है जिसका अणुसूत्र C6H6 है।

अनुनाद कितने प्रकार के होते हैं?

अनुनाद के उदाहरण

  1. यांत्रिक अनुनाद सेना का पुल पार करना जब कोई सेना किसी पुल को पार करती है तो सैनिक कदम मिलाकर नहीं चलते हैं।
  2. ध्वनि अनुनाद (a) स्वरित्र (अनुनाद बॉक्स)
  3. विद्युत चुंबकीय अनुनाद जब विद्युत चुंबकीय तरंगों की आवृत्ति परिपथ की स्वभाविक आवृत्ति के बराबर होती है तो परिपथ में अनुनादी दोलन उत्पन्न होने लगते हैं।

अनुनाद प्रभाव क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअनुनाद लोन पेयर ( इलेक्ट्रान के जोड़े जिनका किन्ही अन्य से कोई संबंध नहीं है) और पाई इलेक्ट्रान ( जो इलेक्ट्रान पाई बांड बनाते हैं) के स्थानांतरण की प्रक्रिया है। एक ही अणु के अंतर्गत की प्रक्रिया है अर्थात चार्ज हमेशा बराबर रहती है।

एथिलीन से बेंजोइक एसिड कैसे बनाएं?

इसे सुनेंरोकेंइसके सीधे (प्रत्यक्ष) क्लोरीकरण से पैरा-क्लोरोबज़ोइक अम्ल और अल्प मात्रा में 2, 5- और 3, 4- डाइक्लोरो बेंज़ोइक अम्ल बनाए जाते हैं। सल्फ्यूरिक और नाइट्रिक अम्लों के मिश्रण द्वारा सीधा नाइट्रेशन करने से साधारण ताप पर मेटा-नाइट्रो-बेंज़ोइक अम्ल और ऊँचे ताप पर 3, 5- डाइनाइट्रोबेंज़ोइक अम्ल बनते हैं।

अनुनाद से आप क्या समझते हैं कितने प्रकार के होते हैं नाम लिखिए?

अनुनाद.
एक वस्तु या तन्त्र - जिसकी कोई प्राकृतिक आवृत्ति हो;.
वाहक या कारक बल (ड्राइविंग फोर्स) - जिसकी आवृत्ति, तन्त्र की प्राकृतिक आवृत्ति के समान हो;.
इस तंत्र में उर्जा नष्ट करने वाला अवयव कम से कम हो (कम डैम्पिंग हो)।.

अनुनाद क्या है Chemistry Hindi?

Solution : जब किसी अणु को केवल एक ही संरचना द्वारा पूर्ण रूप से व्यक्त न किया जा सके अपितु अणु के अभिलाक्षणिक गुणों की व्याख्या दो या दो से अधिक विभिन्न संरचनाओं द्वारा की जाये तो इन सभी संभावित संरचना सूत्र को कैनोनिकल सूत्र कहते है तथा इस घटना को अनुनाद कहते है तथा इन सभी कैनोनिकल संरचना सूत्र का मध्यवर्ती सूत्र ...

अनुनाद से आप क्या समझते हैं इसके लिए आवश्यक शर्तें लिखिए?

Solution : अनुनाद के लिये आवश्यक शर्तें निम्नलिखित है - (1) सभी अनुनादी रूपों की संभवन ऊष्माएँ लगभग बराबर होती है । (2) प्रत्येक सूत्र में परमाणुओं की व्यवस्था समान होनी चाहिये|(3) सभी अनुनादी रूपों में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या बराबर होनी चाहिये ।