अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्यों मुड़ी हुई है? - antarraashtreey tithi rekha kyon mudee huee hai?

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेढ़ी मेढ़ी है ताकि यह किसी स्थलखंड से होकर न गुजरे। इसके टेढ़ा-मेढ़ा होने के पीछे कारण ये है कि अगर ये रेखा सीधी होती तो एक ही स्थान को दो भागों में काट देती और एक ही स्थान पर एक दिन में दो तिथियां हो जातीं। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व से पश्चिम की ओर यात्रा करने या पार करने पर एक दिन घट जाएगा, जबकि पश्चिम से पूर्व की ओर यात्रा करने पर एक दिन बढ़ जाएगा। यह रेखा चार बार विचलित होती है। वर्ष 2011 में समोआ द्वीप को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पश्चिम में कर दिया गया है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Antarrashtriya Tithi Rekha Tedhi Medhi Kyon Hai

Explanation : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 देशांतर से 4 बार विचलित होती है। क्योंकि एक देश के ही 4 समूह में दिनों के अंतर का निराकरण किया जा सके। यह Bering संधि, अल्युशियन, Fizi, Tongu द्वीप तथा चैथम द्वीप समूह के पास इसका विचलन पूर्व तथा पश्चिम की ओर होता है। बता दे कि 1884 ई. में वाशिंगटन में हुई संधि के बाद 180° याम्योत्तर के लगभग (स्थलखण्डों को छोड़कर) एक काल्पनिक रेखा निर्धारित की गई, जिसे अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line, IDL) कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुक्सी सागर, बेरिंग जलसंधि व प्रशांत महासागर से गुजरती है। बेरिंग जलसंधि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के समांतर स्थित है।....अगला सवाल पढ़े

Tags : अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Web Title : Antarrashtriya Tithi Rekha 180 Deshantar Se Kitani Baar Vichalit Hoti Hai

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्यों मुड़ी हुई है? - antarraashtreey tithi rekha kyon mudee huee hai?


अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न (International Date Line Questions Answers in Hindi ) : विश्व का भूगोल का महत्वपूर्ण टॉपिक 'अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा Antarrashtriya Tithi Rekha' से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्न संग्रह हम यहां दे रहे है। इसमें से हर साल कई प्रश्न UPSC, SSC, Railway, Banking, State PSC, CDS, NDA, SSC CGL, SSC CHSL जैसे परीक्षाओं पूछे जाते है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किसे कहते है, अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहाँ से गुजरती है? अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा तिरछी क्यों भेजी गई है? अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को कितनी बार मोड़ा गया है? आदि सवालों का जवाब यहां​ दिया गया है जो आपको परीक्षा में पूरे नंबर दिलाने में मदद करेगा। आपको बता दे कि 1884 ई. में वाशिंगटन में हुई संधि के बाद 180° याम्योत्तर के लगभग (स्थलखंडों को छोड़कर) एक काल्पनिक रेखा निर्धारित की गई, जिसे अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line, IDL) कहा जाता है। अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा आर्कटिक सागर, चुक्सी सागर, बेरिंग जलसंधि व प्रशान्त महासागर से गुजरती है।



अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा से संबंधित प्रश्न उत्तर

1. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या कहलाती है?
(A) 0 डिग्री अक्षांश
(B) 0 डिग्री देशांतर
(C) 66½ डिग्री अक्षांश
(D) 180 डिग्री देशांतर ✓

2. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा अपने मार्ग से कितनी बार विचलित होती है?
(A) 2 बार
(B) 3 बार
(C) 4 बार ✓
(D) 6 बार

3. 180 डिग्री देशांतर रेखा को क्या कहते हैं?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) जीरो लाइन रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ✓
(D) भूमध्य रेखा

4. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया?
(A) 1662 ई.
(B) 1745 ई.
(C) 1884 ई. ✓
(D) 1947 ई.

5. किस खाड़ी से होकर अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा गुजरती है?
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) मन्नार की खाड़ी
(C) प्रशांत महासागर ✓
(D) फारस की खाड़ी

6. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा की स्थिति किसके निकटतम है?
(A) 0 डिग्री अक्षांश
(B) 0 डिग्री देशांतर
(C) 90 डिग्री पूर्वी एवं पश्चिमी देशांतर
(D) 180 डिग्री पूर्वी एवं पश्चिमी देशांतर ✓

7. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा टेढ़ी मेढ़ी क्यों है?
(A) कोरियोलिस बल
(B) अंतर्राष्ट्रीय समझौता
(C) कुछ देशों के विभिन्न भागों के दिन एवं समय को एकसमान रखना ✓
(D) उपर्युक्त में सभी

8. ग्रीनविच से 180 डिग्री मध्याह्न काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ✓
(B) अक्षांश रेखा
(C) मकर रेखा
(D) कर्क रेखा

9. दूसरी याम्योत्तर रेखाओं के विपरीत अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा टेढ़ी-मेढ़ी क्यों बनाई जाती है?
(A) कुछ भूमि क्षेत्रो एवं द्वीप समूहों को उसी कैलेंडर दिवस में रखा जा सके ✓
(B) नाविकों के लिए अपनी घड़ी का समय समंजित करने को सुकर बनाया जा सके
(C) पूर्व से पश्चिम या पश्चिम से पूर्व की ओर जल यात्रा करने वाले नाविक, कैलेंडर में दिवस का समंजन कर सके
(D) 180 डिग्री E और 180 डिग्री W को सहावसानी बनाया जा सके






10. पृथ्वी के बीचो बीच गुजरने वाली काल्पनिक रेखा क्या कहलाती है?
(A) मकर रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ✓
(D) कर्क रेखा

11. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 देशांतर से कितनी बार विचलित होती है?
(A) 4 ✓
(B) 8
(C) 60
(D) 10

12. उतरी प्रशांत महासागर में अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के विचलन का क्या कारण है?
(A) हवाई द्वीप समूह
(B) एल्यूशियन द्वीप समूह ✓
(C) क्यूराइल द्वीप समूह
(D) उपर्युक्त सभी

13. यदि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर दिन के 12 बजे हो तो उस समय भारत का मानक समय क्या होगा?
(A) 6.30 सुबह
(B) 5.30 शाम ✓
(C) 5.30 सुबह
(D) 6.30 शाम

14. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा 180 डिग्री याम्योतर से अंतर क्यों करती है?
(A) एक ही प्रशासन के अंतगर्त द्वीप समूह को विभाजित न करें। ✓
(B) प्रशांत महासागर को दो बराबर भागो में विभाजित करें।
(C) बेरिंग जलडमरूमध्य को विभाजित न करें।
(D) एक ही प्रशासन के अंतर्गत भू-भागों को विभाजित करें।


यह भी जानें–

● नवीनतम कौन क्या है 2021

● भारत के वर्तमान राज्यपाल व मुख्यमंत्री 2021


15. विश्व में समय निर्धारित करने वाली रेखा को क्या कहते हैं?
(A) कर्क रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ✓
(D) मकर रेखा

16. अंतर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा कहाँ से होकर गुजरती है?
(A) 0 डिग्री
(B) 180 डिग्री ✓
(C) 90 डिग्री
(D) 270 डिग्री

17. पृथ्वी को कितने समय कटिबंधों में बांटा जा सकता है?
(A) 2
(B) 4
(C) 24 ✓
(D) 64

18. भारत का प्रामाणिक समय किस देशांतर से लिया गया है?
(A) 82½° W
(B) 82½° W
(C) 82½° E ✓
(D) 82½° E

19. भारत का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है?
(A) मुंबई
(B) दिल्ली
(C) इलाहबाद ✓
(D) कोयम्बटूर

20. ग्रीनविच माध्य समय (GMT) तथा भारतीय प्रमाण समय (IST) के बीच समयांतराल कितना है?
(A) 4 घंटे 30 मिनट
(B) 5 घंटे 30 मिनट ✓
(C) 6 घंटे
(D) 6 घंटे 30 मिनट


यह भी जानें–

● मध्य प्रदेश के जिलों के नाम 2021

● परीक्षा संबंधी सभी शब्दों की फुल फॉर्म हिंदी में


21. किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है?
(A) नई दिल्ली
(B) नैनी ✓
(C) अहमदाबाद
(D) रांची

22. भारत के सर्वाधिक पूर्व एवं पश्चिम में स्थित स्थानों के स्थानीय समय में कितना अंतर है?
(A) 1 घंटा
(B) 1 घंटा 30 मिनट
(C) 2 घंटा ✓
(D) 2 घंटा 30 मिनट

23. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के संबंध में कौनसा कथन असत्य है?
(A) यह एक काल्पनिक रेखा है।
(B) बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है।
(C) 75 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है। ✓
(D) न्यूजीलैंड एवं फिजी द्वीप समूह को एक साथ रखने के लिए दक्षिणी प्रशांत महासागर में यह रेखा पूर्व की ओर मोड़ी गई है।

24. ग्रीनविच किस देश में है?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के. ✓
(C) हॉलैंड
(D) भारत

25. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा किन देशों से होकर गुजरती है?
(A) आर्कटिक सागर
(B) चुक्सी सागर
(C) प्रशांत महासागर
(D) उपयुक्त सभी जगह ✓

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कितनी जगह से मुड़ी हुई है?

इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीचों-बीच १८० डिग्री याम्योत्तर पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची गई एक काल्पनिक रेखा है। इस रेखा पर तिथि का परिवर्तन होता है। इस रेखा का निर्धारण १८८४ में वाशिंगटन में संपन्न एक सम्मेलन में किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पीछे क्यों खींची गई है?

Explanation: आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशान्त महासागर के बीच से 180 डिग्री देशान्तर पर उत्तर से दक्षिण की ओर बनाई गई है. ये एक काल्पनिक रेखा है. इसके टेढ़ा-मेढ़ा होने के पीछे कारण ये है कि अगर ये रेखा सीधी होती तो एक ही स्थान को दो भागों में काट देती और एक ही स्थान पर एक दिन में दो तिथियां हो जातीं.

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कितने देशों से होकर गुजरती है?

अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा प्रशांत महासागर से हो कर गुजरती है। इसका अधिकतर भाग जल के ऊपर है। न्यूजीलैंड, फ़िजी, समोआ, टोंगा, पूर्वी साइबेरिया का कुछ हिस्सा और अल्युशिन द्वीप समूह ओद से होकर यह रेखा गुजरती है।

ग्रीनविच और अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा में क्या अंतर है?

अर्थात अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व व पश्चिम में 1 दिन का अंतर पाया जाता है। ➤ 0° से 180° डिग्री पूर्व की ओर जाने पर 12 घंटे की अवधि लगती है एवं यह ग्रीनविच समय से 12 घंटे आगे होता है। इसी प्रकार 0° से 180° पश्चिम की ओर जाने पर ग्रीनविच समय से 12 घंटे का समय मिलता है।