बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

शिशु के कान साफ रखना बहुत जरूरी है। आप शिशु के कान के बाहरी हिस्‍से और आसपास की त्‍वचा को साफ कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ एक साफ कपड़े या रूई के फाहे और थोड़े गुनगुने पानी की जरूरत होती है।

शिशु के कान के अंदर रूई का फाहा या अन्‍य कोई भी चीज डालनी सही नहीं है। अगर आपको बच्‍चे के कान अंदर ईयर वैक्‍स यानी कान का मैल दिख रहा है तो इसे कई सुरक्षित तरीकों से आप साफ कर सकती हैं।

आइए जानते हैं कि बच्‍चे के कान को कैसे साफ किया जा सकता है?

​कान साफ करने का तरीका

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

आप रोज शिशु का कान साफ कर सकती हैं। इसके लिए गुनगुने पानी में रूई का एक फाहा भिगोएं और उससे हल्‍के हाथों से बच्‍चे के कान को साफ करें। आप साफ सूती कपड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस कपड़े से बच्‍चे के कान को पीछे से और कान के आसपास का हिस्‍सा भी साफ करें।

रूई के फाहे का कोई भी हिस्‍सा बच्‍चे के कान के अंदर नहीं छूटना चाहिए। इसकी वजह से कान की नलिका को नुकसान पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें : दांत निकलने पर दर्द से रो रहा है बच्‍चा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

​ईयर ड्रॉप्‍स

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

अगर आप ईयर वैक्‍स हटाने के लिए ईयर ड्रॉप्‍स का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्‍टेप्‍स फॉलो करें :

  • बच्‍चे को एक करवटे लिटा दें। अब कान के लोब को ऊपर नीचे खींचे ताकि आपको कान की कैनाल दिख सके।
  • कान में ईयर ड्रॉप्‍स की पांच बूंदें डालें। (डॉक्‍टर के बताए अनुसार)
  • ड्रॉप्‍स डालने के बाद लगभग दस मिनट तक बच्‍चे को इसी पोजीशन में रखें।
  • हमेशा डॉक्‍टर के परामर्श पर ही ईयर ड्रॉप्‍स का इस्तेमाल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : बच्‍चे के पतलेपन से परेशान न हों, ये चीजें खिलाकर बढ़ाएं उसका वजन

​ध्‍यान रखें ये बातें

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

बच्‍चों और नवजात शिशु पर रूई का फाहा इस्‍तेमाल करना सुरक्षित नहीं होगा। वर्ष 1990 से 2010 में अमेरिका में कान साफ करने की वजह से कई बच्‍चों को कान में चोट लगने के कारण अस्‍पताल ले जाना पड़ाथा। दो लाख साठ हजार से भी ज्‍यादा बच्‍चे प्रभावित हुए थे।

इनमें से अधिकतर चोट किसी चीज के कान में फंसने के कारण लगी थी। बच्‍चे का कान साफ करने का सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि कान में वैक्‍स जमने या डिस्‍चार्ज होने पर गुनगुने पानी में साफ कपड़ा डुबोकर क्‍लीनिंग करना है।

यह भी पढ़ें : दांत निकलने पर दर्द से रो रहा है बच्‍चा तो अपनाएं ये घरेलू नुस्‍खे

​कान में क्‍यों जमती है वैक्‍स

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

बहुत कम ही ऐसा होता है कि नवजात शिशु के कान में वैक्‍स जम जाए। आमतौर पर कान की नलिका में सही मात्रा में वैक्‍स बनती है, जितनी की जरूरत होती है।

कुछ मामलों में अधिक वैक्‍स बनने के कारण सुनने में दिक्‍कत हो सकती है या दर्द हो सकता है। रूई के फाहे का इस्‍तेमाल करने पर अगर इसका कोई टुकड़ा कान के अंदर रह जाए तो कान में अधिक वैक्‍स बनने लग सकती है।

बच्‍चा अपनी अंगुली से वैक्‍स को कान के पीछे धकेल दे या ईयर पलग्‍स से वैक्‍स कान में वापस अंदर चली जाए तो इस स्थि‍ति में कान में वैक्‍स जम सकती है। नवजात शिशु के कान को हमेशा डॉक्‍टर की सलाह पर ही साफ करवाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : दो साल के बच्‍चे को जरूर सिखानी चाहिए ये आदतें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलक्या बच्चों के कान की सफाई के लिए तेल डालना सही है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

क्या बच्चों के कान की सफाई के लिए तेल डालना सही है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

अगर घर में छोटा बच्चा होता है तो उसकी बहुत ज्यादा केयर करने की जरूरत होती है। ऐसे में यहां जाने बच्चे के कान, नाक और आंखों को कैसे साफ किया जाए।

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

बेबी की स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। बच्चों की स्किन बहुत संवेदनशील होती है इसलिए उसे ज्यादा ध्यान की जरूरत होती है। बच्चे को पालने के लिए अक्सर दादी-नानी अलग तरह के नुस्खें बताती हैं। इन्ही में से एक है कान को साफ करने के लिए कानों में तेल डालना है। लेकिन क्या सचमुच ऐसा करना सही है? यहां हम बता रहे हैं बच्चे के आंख, नाक और कानों को साफ करने के लिए कुछ टिप्स। 

कैसे साफ करें नाक 

बच्चे की नाम में आपको कभी भी कुछ भी नहीं डालना चाहिए। नाक साफ करने के लिए उन छोटे नोसट्रिल में उंगली डालने की कोशिश न करें। अपने डॉक्टर की सलाह पर नोज ड्रॉप का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से बलगम सॉफ्ट होगा और फिर रूई की कलियों का इस्तेमाल करके गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। चाहें तो गीले कपड़े से धीरे से पोंछ सकते हैं।

कैसे करें कानों की सफाई ? 

कान में जमा ईयरवैक्स खराब दिखता है लेकिन यह इंफेक्शन के खतरे को रोक सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि नन्हे बच्चों के कान में गाढ़े भूरे रंग का मोम हो सकता है। जिस को साफ करने से बचना चाहिए क्योंकि यह बच्चे के लिए अच्छा नहीं होता। हालांकि, अगर आप फिर भी अपने बच्चे के कान साफ ​​​​करना चाहते हैं, तो कानों को पोंछने के लिए बस गीले वॉशक्लॉथ और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। किसी भी वैक्स को हटाने के लिए, इसे धीरे से बाहरी कान के चारों ओर रगड़ें। 


इन बातों का रखें ख्याल

- रूई या ईयरबड्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

- किसी एक्सपर्ट की सलाह के बिना कान में तेल डालने से बचें। 

- बच्चे के कान में कभी भी वॉशक्लॉथ न डालें।

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen
बच्चे का कद नहीं बढ़ रहा, तो इन 5 महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को करें उसके आहार में शामिल

कैसे साफ करें आंखें

कई बार बच्चों की आंखों के कोने में सफेद या पीले रंग का लिक्विड जमा हो जाता है। इसे दोनों आंखों में देखा जा सकता है। कोशिश करें कि बच्चे की आंखें न रगड़ें। अपने बच्चे की आंखों के कोनों को साफ करने के लिए गर्म पानी में डूबी हुई रुई का इस्तेमाल करें। अगर आप बच्चे की आंखों में रेडनेस या लगातार आंसू देखते हैं, तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। बारिश के मौसम में बेबी को डायपर से होता है नुकसान, इस्तेमाल से पहले ध्यान रखें ये बातें

बच्चों के कान कैसे साफ करें - bachchon ke kaan kaise saaph karen

बच्चों के कान से मैल कैसे निकाले?

इसके लिए गुनगुने पानी में रूई का एक फाहा भिगोएं और उससे हल्‍के हाथों से बच्‍चे के कान को साफ करें। आप साफ सूती कपड़े का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इस कपड़े से बच्‍चे के कान को पीछे से और कान के आसपास का हिस्‍सा भी साफ करें। रूई के फाहे का कोई भी हिस्‍सा बच्‍चे के कान के अंदर नहीं छूटना चाहिए।

छोटे बच्चों ke कान कैसे साफ करें?

हालांकि, अगर आप फिर भी अपने बच्चे के कान साफ ​​​​करना चाहते हैं, तो कानों को पोंछने के लिए बस गीले वॉशक्लॉथ और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। किसी भी वैक्स को हटाने के लिए, इसे धीरे से बाहरी कान के चारों ओर रगड़ें। - रूई या ईयरबड्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए।

कान का मैल कैसे निकाले घरेलू उपाय?

कान का मैल निकालने की दवा है बादाम तेल आधा चम्‍मच बादाम का तेल लें और उसे ड्रॉपर में भर दें। ध्‍यान रखें बादाम तेल गुनगुना गर्म होना चाहिए। ड्रॉपर की मदद से बादाम तेल की दो से चार बूंदें कान में डालें। बादाम के तेल से मैल नरम होकर कान से बाहर निकल आता है।