भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

अक्सर जब कभी भी लोग बसने के इरादे से किसी शहर की बात करते हैं तो सबसे पहले उस शहर की साफ सफाई, आधारभूत ढांचा, कानून व्यवस्था, साफ पानी और यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण बात सुरक्षा को अहमियत देना पसंद करते है. वर्तमान समय में शहरों में बढते अपराध जैसे- रेप, बलात्कार, चोरी, डकैती आदि घटनाओ के कारण लोगों का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है. इसलिए इस लेख में हम भारत के उन शहरों का विवरण दे रहें हैं, जिन्हें रहने के हिसाब से भारत का 10 सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Top 10 safest cities in India

उदारीकरण के बाद पिछले दो दशकों में भारत में विकास की रफ्तार में काफी तेजी आई है और देश में मध्यमवर्ग की जनसंख्या में लगभग 35 से 40 करोड़ की वृद्धि हुई है. जिसके कारण देश में बाजार का विस्तार हुआ है और आर्थिक‍ विकास में भी देश ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. विकास की रफ्तार ने भारत के कुछ शहरों को रहने के लिहाज से विश्व के अन्य देशों के शहरों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है.

अक्सर जब कभी भी लोग बसने के इरादे से किसी शहर की बात करते हैं तो सबसे पहले उस शहर की साफ सफाई, आधारभूत ढांचा, कानून व्यहवस्था, साफ पानी और यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ सबसे महत्वपूर्ण बात सुरक्षा को अहमियत देना पसंद करते है. वर्तमान समय में शहरों में बढते अपराध जैसे- रेप, बलात्कार, चोरी, डकैती आदि घटनाओ के कारण लोगों का सुरक्षित रहना मुश्किल हो गया है. इसलिए इस लेख में हम भारत के उन शहरों का विवरण दे रहें हैं, जिन्हें रहने के हिसाब से भारत का10 सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है.

रहने के हिसाब से भारत के 10 सबसे सुरक्षित शहर

1. कोलकाता

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: MyVenture.in

मिस्टी दही, रसगुल्ले और संदेश के लिए प्रसिद्ध कोलकाता एक खूबसूरत शहर है, हालांकि प्रदूषण, ट्रैफिक और जनसंख्या इस शहर की मुख्य  समस्या है. इस शहर में आज भी अंग्रेजों के समय की झलक देखने को मिलती है लेकिन NCRB के द्वारा जारी की गयी 2021की रिपोर्ट के अनुसार प्रति लाख आबादी के हिसाब से कोलकाता सबसे कम संज्ञेय अपराधों वाला शहर है

जानें ऐसे मंदिर के बारे में जहाँ मूर्तियाँ बोलती हैं

2. पुणे

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: Trabol.com

NCRB 2021 रिपोर्ट के अनुसार पुणे में एक लाख लोगों पर 256 अपराध दर्ज किये गये हैं जिससे यह देश सुरक्षित शहरों की सूची में दूसरे नंबर पर आता है.यह शहर शिक्षा और जॉब की अपार संभावनाओं के कारण लाखों युवाओं का ध्याान आकर्षित करता है. सुरक्षा के लिहाज से भी इसे भारत का दूसरा सबसे बेहतरीन शहर माना जाता है. वर्तमान समय में भी पुणे शहर में भारतीय संस्कृति की बेहतरीन झलक देखी जा सकती है.

3. हैदराबाद

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: TripAdvisor

प्रति लाख पर 259.9 अपराध दर्ज होने के साथ NCRB की लिस्ट में यह देश तीसरा सबसे सुरक्षित देश है.भारत की फार्मास्यूटिकल राजधानी के रूप में मशहूर हैदराबाद शहर, भारत का एक प्रमुख पर्यटन केंद्र भी है. आईटी कंम्पनियों के निवेश के कारण हैदराबाद नौकरी के अवसरों के लिहाज से भी एक बेहतरीन शहर है. वर्तमान समय में हैदराबाद शहर तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों की राजधानी है.

4. कानपुर 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

राजा-महाराजाओं से लेकर अंग्रेजों तक का कानपुर के साथ विशेष रूझान रहा है . पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर के ही रहने वाले है इनके अलावा और भी अन्य जानी-मानी हस्तियाँ कानपुर से ताल्लुक रखती हैं . NCRB के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार कानपुर में एक लाख लोगों पर 336.5 अपराध दर्ज किये जाते हैं. 

5. बेंगलुरू

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: CREATIVE ARCHITECTS Ahmednagar

भारत की अर्थव्यवस्था में बेंगलुरू शहर का विशेष योगदान है. 83 बिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ यह भारत की अर्थव्यंवस्था को सपोर्ट करने वाला चौथा महत्वपूर्ण शहर है. इसे आईटी हब के रूप में भी जाना जाता है, जिसके कारण भारत के सबसे ज्यादा इंजीनियर इस शहर में रहते हैं. सुरक्षा के लिहाज से बेंगलुरू को NCRB की रिपोर्ट के अनुसार प्रति एक लाख पर 427.2 अपराध दर्ज किये गये हैं. 

6. मुंबई

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: MensXP.com

26/11 के हमले के बाद से मुम्बई शहर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी बदलाव हुए है, जिसके कारण अब इस शहर में रहने वालें लोग अपने शहर को देश के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक मानते है. मुंबई भारत का दूसरा सबसे अधिक और विश्व का चौथा सबसे अधिक जनसंख्या‍ वाला शहर है. इस शहर का सकल घरेलू उत्पाद पूरे भारत में पहले  नबर पर है.NCRB के डाटा के हिसाब से मुंबई में प्रति एक लाख पर 428.4 अपराध दर्ज किये गये है. 

7. सूरत

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: IndiaEve

“हीरों की नगरी” या “डायमंड सिटी” के नाम से मशहूर गुजरात का सूरत शहर वर्तमान समय में रहने के लिहाज से भारत के अच्छे  शहरों में है. यह भारत का दूसरा सबसे साफ सुथरा शहर है. यह देश के उन गिने चुने शहरों में शामिल है, जो विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते जा रहे है. सूरत की सबसे खास बात यह है कि यहां अपराध का स्तर बहुत निम्न है, जिसके कारण इसे भारत के सबसे सुरक्षित शहरों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

दुनिया में रहने योग्य 10 सर्वश्रेष्ठ शहर

8. अहमदाबाद

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: www.kamit.jp

“पूर्व का मैनचेस्टर” के नाम से मशहूर अहमदाबाद शहर को गुणवत्ता और मूलभूत‍ ढ़ाचें के आधार पर वर्तमान समय में रहने के लिहाज से भारत का तीसरा सबसे अच्छा शहर माना जाता है. पिछले एक दशक में इस शहर ने विकास के मामले में देश के सामने एक मॉडल प्रस्तुत किया है. सुरक्षा के लिहाज से भी इसे भारत के सबसे बेहतरीन शहरों में से एक माना जाता है.

9. चेन्नई

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: TourismGuideIndia.com

दक्षिण भारत की सांस्कृंतिक राजधानी के रूप में मशहूर चेन्नई शहर संस्कृति, अर्थव्यवस्था, व्यवसाय और शिक्षा का बेहतरीन केन्द्र है. यह भारत का चौथा सबसे अधिक जनसंख्या वाला  शहर है. यह शहर आईटी और बीपीओ सर्विस के निर्यात का एक हब है. इस शहर को रहने के लिहाज से भारत के अच्छे शहरों में गिना  जाता है. चेन्नई को दक्षिण भारत की धर्म नगरी के रूप में भी जाना जाता है.

10. जयपुर

 

भारत में सबसे अच्छा शहर कौन सा है - bhaarat mein sabase achchha shahar kaun sa hai

Image source: PropTiger

गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर शहर भारत का एक प्रमुख पर्यटन केन्द्र है. इसे एशिया में सोने, हीरे और पत्थर के आभूषणों के निर्यात केन्द्र के रूप में भी जाना जाता है. यह एक परंपरागत और आधुनिक शहर है. पिछलें कुछ वर्षो में बढ़ते अपराध के कारण इस शहर की साख पर सवाल खडा हो गया है, लेकिन आज भी यह शहर अपनी सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता के कारण हर किसी को आकर्षित करता है.

15 भारतीय रेलवे स्टेशन जिनके नाम बहुत अजीब हैं

हिंदुस्तान में सबसे सुंदर शहर कौनसा है?

भारत के सबसे सुंदर शहर, जहाँ एक बार जाना आपकी ट्रैवल लिस्ट में ज़रूर होना चाहिए!.
गुलमर्ग.
उदयपुर.
दिल्ली.
चण्डीगढ़.
पॉन्डिचेरी.
मुन्नार.
अण्डमान.

भारत के नंबर वन शहर कौन सा है?

1 से 100.

सबसे खूबसूरत सिटी कौन सी है?

झेलम नदी के मार्ग पर स्थित ” श्रीनगर” भारत के सबसे खूबसूरत शहर में से एक है जिसे 'पृथ्वी पर स्वर्ग' के रूप में जाना जाता है।