भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

अगर आपको रेलगाड़ी से यात्रा करना पसंद है तब आप यह जरूर जानना चाहेंगे कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है (biggest railway station in india)?

Show

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुल प्लेटफार्मों की संख्या के आधार पर हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।

आपको यह भी जानकार आश्चर्य होगा कि इंडिया में कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम विश्व में सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म के रूप में दर्ज किया जाता है | 

भारत में रोजाना करोड़ों लोग रेल के माध्यम से ही यात्रा करते हैं क्योंकि यही सबसे आसान, सस्ता और आरामदायक यात्रा विकल्प भी है |

इसीलिए रेल यात्रा के अलावा आप भारतीय रेलवे स्टेशन और रेलवे प्लेटफार्म से जुड़े कुछ अनजाने तथ्य ज़रूर जानना चाहेंगे |

इस बातचीत को दो भागों में बांटा गया है:-

  • पहले पार्ट में हम बात करेंगे कि इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन या जंक्शन कौन सा है?
  • दूसरे भाग में बताया जायेगा कि विश्व और भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म कौन सा है और कहाँ पर स्थित हैं?

तो फिर आइये हमारे इस जानकारी भरे अनोखे सफ़र पर|

इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन  इंडिया का सबसे लम्बा प्लेटफार्म 
हावड़ा जंक्शन (24 प्लेटफार्म) गोरखपुर जंक्शन (1366.33 मीटर)
सियालदह (21 प्लेटफार्म ) कोल्लम जंक्शन (1180.5 मीटर)
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (18 प्लेटफार्म) खड़गपुर जंक्शन (1072.5 मीटर)
चेन्नई सेंट्रल (17 प्लेटफार्म) बिलासपुर जंक्शन (802 मीटर)
नई दिल्ली (16 प्लेटफार्म) झाँसी (770 मीटर)

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है | Biggest Railway Stations in India

यहाँ पर हम बात करेंगे इंडिया के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में जहाँ पर सबसे अधिक संख्या में प्लेटफार्म और रेलवे लाइन हैं |

1. हावड़ा रेलवे स्टेशन | Howrah Railway Station

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

हावड़ा (Station code: HWH) भारत का सबसे बड़ा, पुराना और प्रसिद्द रेलवे स्टेशन है जो पश्चिम बंगाल में स्थित है |

अंग्रेजों के जमाने से ही मशहूर हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे व्यस्ततम रलवे स्टेशन रहा है जिसकी शुरुआत सन 1854 में हो गयी थी |

एक दिन में करीब दस लाख लोगों को निरंतर सेवा देने वाले Howrah Junction Railway Station में कुल 24 प्लेटफार्म और 26 ट्रैक हैं और इसलिए यह इंडिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है |

प्लेटफार्म 1 से 16 पुराने रेलवे परिसर में स्थित हैं जिसे टर्मिनल-1 और प्लेटफार्म 17 से 24 नए परिसर में हैं जिन्हें  टर्मिनल-2 कहा जाता है |

2. सियालदह रेलवे स्टेशन | Sealdah Railway Station

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

सियालदह (Station code: SDAH) एक महत्वपूर्ण उपनगरीय रेल टर्मिनल है जो कोलकाता शहर और हावड़ा को जोड़ता है |

यह इंडिया का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है जो प्रतिदिन कम से कम 18 लाख लोगों को करीब 700 ट्रेनों की सेवा प्रदान करता है |

अंग्रेजों के द्वारा बनाये गए सियालदह रेलवे स्टेशन को सन 1862 में आम जनता के लिए खोला गया था और सन  1878 के पहले इस रेलवे स्टेशन पर ट्राम चला करती थी |

सियालदह रेलवे जंक्शन पर कुल 21 प्लेटफार्म और 28 ट्रैक हैं |

सियालदह में तीन स्टेशन टर्मिनल हैं जिन्हें  सियालदह उत्तर, सियालदह मुख्य और सियालदह दक्षिण के नाम से जाना जाता है |

  • North Terminal : 5 प्लेटफार्म 
  • Main Terminal :  9 प्लेटफार्म
  • South Terminal : 7 प्लेटफार्म 

देखना न भूलने!

  • ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग कैसे करें?
  • रेलोफाई (Railofy) क्या है | वेटिंग टिकट पर भी यात्रा कैसे करें?
  • सबसे सस्ती हवाई टिकट कैसे बुक करें | 15 बेहतरीन टिप्स

3. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस | Chhatrapati Shivaji Terminus

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Station code: CMST) भारत का बड़ा रेलवे स्टेशन है जो आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थित है और अत्यंत प्रसिद्द है |

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का निर्माण सन 1878 में पुराने बोरी बंदर रेलवे स्टेशन के दक्षिण में  शुरू किया गया  था |

निर्माण कार्य के बाद सन 1887 में महारानी विक्टोरिया के शासन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में इस रेलवे स्टेशन भवन का नाम विक्टोरिया टर्मिनस कर दिया गया |

उसके बाद सन 1996 में मराठा साम्राज्य के संस्थापक सम्राट छत्रपति शिवाजी के सम्मान में इस स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया |

आपको यह जान कर भी ख़ुशी होगी कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को  यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज का दर्जा भी प्राप्त हो  चुका है |

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में  कुल 18 प्लेटफ़ॉर्म हैं |

  • प्लेटफार्म 1 से 7 : लोकल ट्रेनों के लिए हैं
  • प्लेटफार्म 8 से 18 : लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए हैं

4. चेन्नई सेंट्रल | Chennai Central 

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

17 प्लेटफार्म वाले चेन्नई रेलवे स्टेशन को सन 1873 में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था जिसे पहले मद्रास सेंट्रल के नाम से जाना जाता था |

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की सदियों पुरानी विक्टोरियन गोथिक शैली में बनी ईमारत को हाल में ही नया रूप दिया गया है जो चेन्नई के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है |

हर दिन करीब साढ़े सात लाख यात्रियों को सेवा देने वाले चेन्नई सेंट्रल (Station Code: MAS) को इंडिया का बड़ा रेलवे स्टेशन की संज्ञा दी जा सकती है | 

चेन्नई सेंट्रल के कुल 17 प्लेटफार्म में से 12 दूर की गाड़ियों और 5 स्थानीय और सबर्बन गाड़ियों के लिए हैं |

5. नई दिल्ली | New Delhi 

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai

कुल 16 प्लेटफार्मों के साथ करीब 400 से ऊपर रेल गाड़ियों को हर दिन देखने वाले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम पांचवे स्थान पर आता है | 

सन 1926 में अंग्रेजों द्वारा बनाये गए नई दिल्ली जंक्शन (Station Code:NDLS) से हर दिन करीब पांच लाख लोग यात्रा करते हैं क्योंकि यह रेलवे स्टेशन भारत की राजधानी को अन्य हिस्सों से जोड़ता है | 

नई दिल्ली को कानपुर सेंट्रल के साथ दुनियां में सबसे बड़े  इंटरलॉकिंग सिस्टम होने का रिकॉर्ड भी प्राप्त है |

नई दिल्ली स्टेशन पैलेस ऑन व्हील्स लक्ज़री  ट्रेन का स्टार्टिंग और एंडिंग पॉइंट भी है |

भारत का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है | Longest Railway Platform in India 

अभी तक हमने बात की उन स्टेशनों के बारे में जो अधिक प्लेटफॉर्म होने के कारण भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में आते हैं |

चलिए अब हम जानेंगे कि भारत का सबसे बड़ा और लम्बा प्लेटफार्म कहाँ कहाँ पर हैं (longest railway station in india) |

इनमें से कुछ को तो भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे लम्बे रेलवे प्लेटफार्म का खिताब भी मिला हुआ है |

तो आइये जानते हैं उन्हीं विश्व प्रसिद्द लम्बे रेलवे प्लेटफार्म के बारे में |

1. गोरखपुर जंक्शन | Gorakhpur Junction (विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म – 1366.33 m)

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai
Benison P Baby, Gorakhpur Junction railway station, CC BY-SA 4.0

गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 और 2 संयुक्त रूप से मिलकर विश्व और भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म है जिसकी कुल लम्बाई 1366.33 मीटर  या 4,483 फीट है |

गोरखपुर, N.E. (पूर्वोत्तर) रेलवे का हेडक्वार्टर है जो उत्तर प्रदेश में स्थित है और प्रतिदिन यहाँ से 200 के ऊपर गाड़ियों की आवाजाही होती है |

पर क्या आप जानते हैं कि क्यों 6 अक्टूबर  2013 में यार्ड री-मॉडलिंग के बाद इस प्लेटफार्म को इतना लम्बा बनाया गया ?

मुझे लगता है कि गोरखपुर का होने के कारण मैं इस सवाल का जवाब बेहतर दे सकता हूं |

आज के समय में गोरखपुर में कुल 10 प्लेटफार्म और 26 रेलवे लाइनें हैं और रेलवे स्टेशन के दोनों ओर कुछ भी खाली स्थान नहीं है |

समय के साथ साथ जैसे जैसे स्टेशन पर गाड़ियों की आवाजाही और यात्रियों  का भार बढ़ता गया वैसे वैसे ही नए प्लेटफार्म की ज़रुरत पड़ने लगी |

पर दोनों ओर नए प्लेटफार्म नहीं बनाये जा सकते थे इसके लिए प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 को मिलाकर एक लम्बा प्लेटफार्म बना दिया गया | 

आपको जानकार आश्चर्य होगा कि एक ही समय में गोरखपुर (Station Code:GKP) के इस लम्बे प्लेटफार्म पर 18 बोगियों वाली तीन गाड़ियाँ खड़ी हो सकती हैं |

अधिकतर लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्लेटफार्म -1 और वाराणसी या बिहार की ओर जाने वाली रेल गाड़ियों को प्लेटफार्म-2 पर खड़ा किया जाता है |

देखना न भूलें!

  • वीजा ऑन अराइवल क्या है | पायें ऑनलाइन वीजा की जानकारी
  • स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्रा कैसे करें [टिकट प्राइस, बुकिंग, खर्चा]
  • इंडिया में स्काईडाइविंग कहाँ करें और इसमें कितना खर्च आता है?

2. कोल्लम जंक्शन | Kollam Junction (विश्व का दूसरा सबसे लम्बा प्लेटफार्म –1180.50 m)

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai
Akhilan, Kollam Railway Station at Night, CC BY-SA 2.5 IN

विश्व के दूसरे सबसे लम्बे प्लेटफार्म को देखने के लिए आपको भारत के अलावा कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है |

जी हाँ ! पेश है विश्व और भारत का दूसरा सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म  (World’s second longest platform) जो केरल के कोल्लम में स्थित है |

कोल्लम जंक्शन (Station Code:QLN) में भारत तथा दुनियां का दूसरा सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म है जिसकी लंबाई 1,180.5 मीटर या 3,873 फीट है|

यह लम्बाई कुल दो प्लेटफार्म (1 और 1 A) को मिलाकर है जहाँ पर प्लेटफार्म -1  से त्रिवेंद्रम सेंट्रल और प्लेटफार्म -1A से पुनालुर-सेंगोट्टाई की ओर  गाड़ियाँ चलती हैं | 

सन 1904 में बने इस पुराने स्टेशन पर कुल  6 प्लेटफार्म और 17  रेलवे ट्रैक हैं | 

3. खड़गपुर जंक्शन | Kharagpur Junction (विश्व का तीसरा सबसे लम्बा प्लेटफार्म – 1072.50 m)

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai
Biswarup Ganguly, Kharagpur Railway Junction Station Entrance – Kharagpur – West Midnapore 2013-01-26 3625, CC BY 3.0

क्या आपको पता है कि सन 2013 से पहले तक खड़गपुर जंक्शन को विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म होने का खिताब प्राप्त था?

जी हाँ, पश्चिम बंगाल के इस पुराने रेलवे स्टेशन को यह ख्याति प्राप्त थी जहाँ अभी कुल 12 प्लेटफार्म और 24 रेलवे लाइनें  हैं |

खड़गपुर जंक्शन (Station Code:KGP) में भारत तथा दुनियां का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म है जिसकी लंबाई 1,072.5 मीटर या 3,519 फीट है |

4. बिलासपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन | Bilaspur Junction (802 m)

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai
Dharu80, Bilaspur Junction Railway Station, CC BY-SA 4.0

छत्तीसगढ़ में  स्थित बिलासपुर (Station Code:BSP) भारत का चौथा और विश्व का पांचवां सबसे लम्बा प्लेटफार्म वाला स्टेशन है जिसकी लम्बाई 802 मीटर या 2,631 फीट है

बिलासपुर स्टेशन में कुल 9 प्लेटफार्म और 18 रेलवे ट्रैक्स हैं |

5.  झाँसी जंक्शन रेलवे स्टेशन | Jhansi Junction (770 m)

भारत में सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है - bhaarat mein sabase bada pletaphaarm kaun sa hai
Teacher1943, Jhansi Railway Station, CC BY-SA 4.0

सन 1880 में बना झाँसी (Station Code:JHS) बहुत पुराना और उत्तर मध्य रेलवे जोन का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है |

झाँसी उत्तर प्रदेश में स्थित है और यह सुपर फ़ास्ट गाड़ियों का एक हब माना जाता है जहाँ से भारत के हर एक कोने के लिए ट्रेन मिल जाती है | 

झाँसी में विश्व का सातवां और इंडिया का पांचवां सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म है जिसकी लम्बाई 770 मीटर या 2,526 फीट है |

यहाँ  पर कुल 8 प्लेटफॉर्म तथा 13 ट्रैक हैं और यहाँ से रोजाना लगभग 150 ट्रेनों की आवाजाही होती है|

और अंत में…

आशा करता हूँ कि आपको भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और सबसे लम्बे प्लेटफार्म की जानकारी ज़रूर पसंद आई होगी |

विस्तार से की गयी इस बातचीत का यह फायदा है कि आपको एक ही जगह पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाती है और इसके लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं होती है |

मेरी यह कोशिश रहती है कि बड़ी ही सरल भाषा में आपको सभी जानकारी दी जाये जिसे आपको समझने में कोई परेशानी न हो | 

आप हमें कमेंट करें और बताएं यह जानकारी आपको कैसा लगी और आप इसमें और क्या जानना चाहते हैं ?

हमें यह भी बताएं कि आप कौन कौन से स्टेशन देख चुके हैं ?

इस उपयोगी जानकारी को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे सभी लोग इसका लाभ ले सकें |

ऐसी ही ढेरों शानदार जानकारियों को हमेशा सबसे पहले पाने के लिए यात्राग्राफ़ी को सब्सक्राइब करें |

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन और प्लेटफार्म कौन सा है [FAQ’s]

1. भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है (biggest railway station in India)?

हावड़ा जंक्शन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है जहाँ कुल 24 प्लेटफार्म हैं |

2. भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है (India’s largest railway platform)?

भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर जंक्शन है |

3. विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है ( World largest railway platform)?

पूरे विश्व में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर जंक्शन है |

4. गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सबसे बड़े प्लेटफार्म की लम्बाई कितनी है?

गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सबसे बड़े प्लेटफार्म की लम्बाई लम्बाई 1.366 किलोमीटर है |

5. भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है (India’s busiest railway station)?

हावड़ा जंक्शन भारत में सबसे व्यस्त स्टेशन और यात्री संख्या वाला स्टेशन होने का रिकॉर्ड रखता है |

6. भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है?

8338 

7. विश्व का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है?

विश्व का दूसरा और तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म हैं कोल्लम और खड़गपुर जंक्शन जो इंडिया में ही स्थित है |

8. कोलकाता में कुल कितने प्रमुख रेलवे स्टेशन है?

कोलकाता में दो प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं जिनके नाम हैं हावड़ा जंक्शन और सियालदह जंक्शन

दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म कौन सा है?

अभी तक दुनिया का सबसे लंबा प्‍लेटफॉर्म पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में है, जिसकी लंबाई 1072 मीटर है. गोरखपुर में बन रहे प्‍लैटफार्म के तैयार हो जाने के बाद यहां 26 बोगियों वाले दो ट्रेनों को एक साथ खड़ा किया जा सकेगा. यह प्‍लेटफॉर्म 7 अक्‍टूबर 2013 से चालू हो जाएगा.

पूरे भारत में सबसे बड़ा स्टेशन कौन सा है?

हावड़ा जंक्शन – भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है

विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफार्म कौन सा है 2022?

विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म? विश्व का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म गोरखपुर जंक्शन में है।

भारत के सबसे लंबे प्लेटफार्म का नाम क्या है?

भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म.
गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश [1366.33 मीटर (4,483 फीट)]।.
कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन, केरल [1180.5 मीटर (3,873 फीट)]।.
खड़गपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल [1,072.5 मीटर (3,519 फीट)]।.
पीलीभीत जंक्शन रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश [900 मीटर (2,952 फीट)]।.