भारत में सबसे लंबी गाड़ी कौन सी है? - bhaarat mein sabase lambee gaadee kaun see hai?

अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं तो आपने कभी न कभी सोचा जरूर होगा कि आख़िरकार दुनिया की सबसे लंबी कार कौन सी होगी, दिखने में कैसी होगी, कितने लोग बैठ सकते होंगे, किन-किन सुविधाओं से लैस होगी. इससे जुड़े और भी तमाम सवाल सोचे होंगे. ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं.

अमेरिकन ड्रीम कार (American Dream Car)
दुनिया की सबसे लंबी कार को अमेरिकन ड्रीम के नाम से जानते है. सन 1986 में इस कार को दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था. आप यह जानकर आचर्य में पड़ जाएंगे कि इस अमेरिकन ड्रीम कार की लंबाई 100 फीट थी, यह दिखने में बड़े टायरों वाली ट्रेन जैसी लगती थी.

आपको बता दें कि अमेरिकन ड्रीम कार को सिर्फ़ लम्बाई के लिए ही नहीं जाना जाता था बल्कि इसमें दी जाने वाली आधुनिक सुविधाएँ इसे ख़ास बनाती थी. कार के ऊपर एक पर्सनल हेलीपैड, मिनी गोल्फ कोर्स और स्वीमिंग पूल उपलब्ध था. इसके अतिरिक्त बाथटब, कई टीवी, फ्रिज, टेलीफोन जैसी सुविधाएँ उपलब्ध थी. वहीं अमेरिकन ड्रीम कार की सिटिंग कैपेसिटी की बात की जाए तो 70 लोग एक साथ बैठ सकते थे.

इस कार के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें कुल 26 व्हील थे और इसे दोनों साइडों से चलाया जा सकता था. वहीं कार के दोनों ओर V8 इंजन लगे थे. आपको जानकर हैरानी होगी की इस कार को किसी वाहन निर्माता कम्पनी ने नहीं बनाया था बल्कि इसके डिजाइनर जे ओहरबर्ग थे. जे ओहरबर्ग कारों के शौक़ीन थे और वह हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने व्हीकल डिजाइनर थे. उन्होंने इस अमेरिकन ड्रीम कार को सन 1980 में 1976 कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन पर तैयार किया था.

जे ओहरबर्ग को इस ड्रीम कार को बनाने में करीब 12 सालों का वक्त लगा था जिसके बाद यह सड़कों पर फ़र्राटा भरने के लिए तैयार थी, इसी के साथ अमेरिकन ड्रीम कार का नाम दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.

इस कार को मुख्य तौर पर फिल्मों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था, लेकिन कार को किराए पर भी दिया जाता था. वहीं इसके किराए कि बात की जाए तो 50 से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा होता था, भारतीय रुपयों में यह 15,000 रुपए तक जाता था.

यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल

Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI

Indian Railway News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पास विश्व का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी और दक्षिण भारत से पूर्वोतर भारत को जोड़ने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं, जोकि अपने गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचने के लिए तीन-तीन दिन तक पटरियों पर दौड़ती रहती हैं. आज हम आपको सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों (Longest Train in India 2022) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सफर करने का एक अलग ही आनंद हैं. 

1.भारत की सबसे लंबी दूरी तय करती है विवेक एक्सप्रेस 
विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) समय और दूरी के मामले भारतीय रेलवे की सबसे लंबे मार्ग की दूरी तय करती है. 15906 विवेक एक्सप्रेस लगभग 4230 किलोमीटर का सफर 82 घंटे और 50 मिनट में तय करती है. यह ट्रेन भारत के नौ राज्यों से होकर गुजरती है. विवेक एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले 57 स्टेशनों पर रुकती है. 

2. हिमसागर एक्सप्रेस 
गाड़ी संख्या 16317 हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express) सप्ताह में एक दिन कन्याकुमारी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलती है. हिमसागर एक्सप्रेस भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है.यह ट्रेन 3782 किमी लंबे सफर 71 घंटे 40 मिनट में तय करती है. यह ट्रेन भारत के 12 राज्यों से होकर गुजरती है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले 75 रेलवे स्टेशनों पर रुकती है. हिमसागर एक्सप्रेस कन्याकुमारी से 02:15 बजे निकलती है और 10:35 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचती है.

3.कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 16687 - नवयुग एकस्प्रेस (Katra-Mangalore Navyug Express ) सप्ताह के 1 दिन मंगलौर सेंट्रल से श्री माता वैष्णो देवी कटरा तक चलती है.ये भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. यह ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की दूरी तय करती है. इस दौरान भारत के 12 राज्यों से होकर गुजरती है. नवयुग एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले 67  स्टेशनों पर रुकती है.

 4.गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस 
 गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस (Guwahati-Thiruvananthapuram Express) असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक का सफर तय करती है. यह ट्रेन 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किमी की दूरी तय करती है. अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले 50 स्टेशनों पर रुकती है.

5. न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस
न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस (New Tinsukia-Bangalore City Express) असम के न्यू तिनसुकिया से चलकर बेंगलूरु सिटी तक जती है. इस दौरान यह ट्रेन 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी दूरी तय करती है.अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले 39 स्टेशनों पर रुकती है. 

WATCH LIVE TV

Indian Railways Longest Train Routes: लाखों लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाने वाली इंडियन रेलवे की ट्रेनें अब सरपट दौड़ रही हैं. इनमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं. इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो 12-12 राज्यों से होकर अपने मंजिल तक पहुंचती हैं.

X

भारत में सबसे लंबी गाड़ी कौन सी है? - bhaarat mein sabase lambee gaadee kaun see hai?
Indian Railways: Longest Train Routes of India

Indian Railways, Longest Train Routes of India: कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी है. ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेनों की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है. वहीं, कोरोना काल में हुई मरम्मत के काम की वजह से ट्रेनों की गति पर भी असर पड़ा है.

लाखों लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाने वाली इंडियन रेलवे की ट्रेनें अब सरपट दौड़ रही हैं. इनमें कन्याकुमारी से कश्मीर तक और पूर्वोत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनें भी शामिल हैं. इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो 12-12 राज्यों से होकर अपने मंजिल तक पहुंचती हैं. इस दौरान उन्हें कई-कई दिन लग जाते हैं. ऐसे में इंडियन रेलवे की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों के बारे में जानना बेहद दिलचस्प हो जाता है. तो आइए जानते हैं भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली 5 ट्रेनों के बारे में....

सबसे लंबी दूरी तय करने वाली 5 भारतीय ट्रेनें
1. डिब्रूगढ़ कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस-  भारतीय रेल के मुताबिक ये ट्रेन भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में नंबर एक पर है. ये ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच 4247 किलोमीटर का सफर 82.50 घंटे में तय करती है. सफर के दौरान ये ट्रेन 57 स्टेशनों पर रुकती है.
2. कटरा-कन्याकुमारी हिमसागर एक्सप्रेस- ये भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है जिसके 3782 किमी लंबे सफर को तय करने में 71 घंटे 40 मिनट का समय लगता है. ये ट्रेन माता वैष्णो देवी कटरा से चलकर कन्याकुमारी पहुंचती है. 12 राज्यों के बीच से गुजरने वाली ये ट्रेन 75 रेलवे स्टेशन पर रुकती है. इसके अलावा भारत में किसी भी दूसरी ट्रेन के इतने स्टॉपेज नहीं हैं.
3. कटरा-मैंगलोर नवयुग एक्सप्रेस- ये भारत में तीसरी सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है, जो जम्मू-कश्मीर के कटरा से चलकर मैंगलोर पहुंचती है. इस दौरान ये ट्रेन 72 घंटे 50 मिनट में 3674 किमी की दूरी तय करती है. सफर के दौरान ये ट्रेन 12 राज्यों के 67 स्टेशन पर ठहरती है. 
4. न्यू तिनसुकिया-बेंगलूरु सिटी एक्सप्रेस- ये ट्रेन असम के न्यू तिनसुकिया से चलकर 65 घंटे 55 मिनट में 3615 किमी दूरी तय कर बेंगलुरु पहुंचती है. इस दौरान ये ट्रेन 39 स्टेशनों पर रुकती है.
5. गुवाहाटी-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस- असम के गुवाहाटी से केरल के त्रिवेंद्रम तक की यात्रा करती है. इस दौरान ये ट्रेन 64 घंटे 15 मिनट में 3552 किमी की दूरी तय करती है. अपने सफर में यह ट्रेन 50 स्टेशनों पर ठहरती है.

ये भी पढ़ें...

  • Indian Railway: रक्षाबंधन पर IRCTC का तोहफा, इस ट्रेन में महिला यात्रियों को मिल रहा कैशबैक
  • Indian Railway: रेलवे ये 20 स्पेशल ट्रेनें कर रहा बहाल, 15 अगस्त से शुरू होगी टिकट बुकिंग

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें

  • भारत में सबसे लंबी गाड़ी कौन सी है? - bhaarat mein sabase lambee gaadee kaun see hai?

  • भारत में सबसे लंबी गाड़ी कौन सी है? - bhaarat mein sabase lambee gaadee kaun see hai?

भारत की सबसे लंबी रेलगाड़ी कौन है?

विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) समय और दूरी के मामले भारतीय रेलवे की सबसे लंबे मार्ग की दूरी तय करती है. 15906 विवेक एक्सप्रेस लगभग 4230 किलोमीटर का सफर 82 घंटे और 50 मिनट में तय करती है. यह ट्रेन भारत के नौ राज्यों से होकर गुजरती है.

विश्व की सबसे लंबी कार कौन सी है?

इस शानदार कार ने दुनिया की सभी लग्जरियस कारों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है, जिसमें 'द अमेरिकन ड्रीम' नाम का सुपर लिमो अब 30.54 मीटर (100 फीट और 1.50 इंच) का बताया गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने इसे दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में दर्ज किया है

2021 की सबसे लंबी रेलगाड़ी कौन सी है?

पांच मालगाड़ियों को जोड़ा गया इस ट्रेन में 295 वैगनों (डिब्बे) और 6 इंजन हैं. इसकी क्षमता 27,000 टन गुड्स उठाने की है. इस ट्रेन की लंबाई 3.5 किलोमीटर है. सुपर वासुकी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ के कोरबा से नागपुर के राजनांदगांव तक कोयला पहुंचाया.

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन का क्या नाम है?

ये है दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन जो की हमारे भारत की हे (10km) || Top 10 Longest Train In The World - YouTube.