भैंस को कौन सा नमक खिलाना चाहिए? - bhains ko kaun sa namak khilaana chaahie?

  1. पशुपालन

भैंस को नमक खिलाना क्यों है जरूरी, पढ़िए इस लेख में पूरी जानकारी

आहार में नमक की कमी पशुओं के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकती है. यदि आप भी पशुपालन करते हैं, तो अपने पशु को रोजाना नमक का नियमित सेवन करवाएं .

भैंस को कौन सा नमक खिलाना चाहिए? - bhains ko kaun sa namak khilaana chaahie?
why Salt Intake In Animal Feed ?

नमक में पाए जाने वाले मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम जैसे पोषक तत्व शरीर के लिए बहुत अहम होते हैं. नमक का सेवन शरीर को कई बीमारियों से बचाता है. फिर चाहे मानव शरीर हो या पशु का शरीर. यदि हम भैंस की बात करें, तो भैंस के आहार में नमक (Salt Intake In Animal Feed) की सही मात्रा होनी चाहिए.

नमक की कमी से भैंस में कई तरह के रोगों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए अगर आप पशुपालन करते हैं, तो आप भैंस को रोजाना देने वाले आहार में नमक की सही मात्रा जरूर मिलाएं. वरना नमक की कमी से भैंस की मौत भी हो सकती है.  

नमक भैंस के पोषण के लिए है जरुरी (Salt Is Essential For Animal Nutrition)

नमक का मूल्य भैंस के आहार में बहुत महत्वपूर्ण है. जी हाँ, भैंस की बात करें, तो इनमें नमक की मात्रा पचना क्रिया में बहुत बड़ा योगदान देता है. बता दें कि नमक का सेवन पशुओं की भूख बढ़ाता है. इसके सेवन से पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. नमक की मात्रा इनके शारीरिक क्रियाओं को बहुत प्रभावित करती है. कम मात्रा में नमक खाए जाने पर इसका (उत्सर्जन) कम और अधिक मात्रा में खाए जाने पर इसका उत्सर्जन अधिक होता है.

इसे पढ़ें- पशुओं को मुफ्त में लग रहा ब्रुसेलोसिस का टीका, जानें क्यों जरुरी है इसकी रोकथाम

नमक की कमी से होने वाले रोग (Salt Deficiency Diseases)

नमक की कमी से भैंस में दूध उत्पादन क्षमता कम हो जाती है. इसके साथ ही गाय व भैंस में मूत्र संबंधी रोग हो जाते हैं.

इसके अलावा नमक की कमी की वजह से पशुओं की भूख भी कम हो जाती है.यदि भैंस के आहार में नमक की कमी होती है, तो कई रोगों का खतरा हो सकता है. आप चाहें तो अपने भैंस पशु को नियमित नमक का घोल बनाकर भी दे सकते हैं.

English Summary: Lack of salt in the diet increases the risk of diseases in the buffalo animal Published on: 14 March 2022, 05:09 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

आप हमें सहयोग जरूर करें (Contribute Now)

स्टोरी हाइलाइट्स

  • नमक के सेवन से पशु स्वस्थ रहते हैं
  • कई तरह के रोगों से होता है बचाव

Salt Diet For Cow And Buffalo: नमक में आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये सभी तत्व इंसानी शरीर के लिए काफी जरूरी होते हैं. बता दें कि नमक की कमी इंसानों के अलावा पशुओं के लिए भी काफी घातक हो सकती है.

कई तरह के रोगों के दौरान डॉक्टर अक्सर नमक के सेवन की सलाह देते हैं. अगर आप पशुपालक हैं तो आपका ये जानना बेहद जरूरी है कि नमक का सेवन पशुओं के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. पशु विशेषज्ञों के अनुसार, नमक की कमी से आपकी गाय और भैसों की मौत भी हो सकती हैं.

नमक के सेवन से पशु रहते हैं स्वस्थ
भारतीय कृषि भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, बरेली के पशु रोग अनुसंधान और निदान केंद्र के संयुक्त निदेशक डॉ केपी सिंह कहते हैं कि दुधारू पशुओं के लिए नमक का आहार बहुत जरूरी है. ये गाय और भैंसों दोनों में पाचन क्रिया को बेहतर करता है. इससे पशुओं में भूख बढ़ती है. पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

नमक की कमी से दूध देने की क्षमता में आती है कमी
बता दें कि अक्सर पशुपालक शिकायत करते हैं कि उनकी गाय और भैंसों के दूध देने की क्षमता कम हो गई है. ये उनके शरीर में नमक की कमी होने के चलते हो सकता है. अक्सर पशुओं के डॉक्टर कम दूध देने के वाले गाय और भैंसो के आहार में नमक की मात्रा बढ़ाने को कहते हैं. डॉ केपी सिंह भी बताते हैं कि नमक का घोल देने पर पशुओं में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है. इसके अलावा समान्य तौर पर भी दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए उनके आहार में नमक की मात्रा बढ़ा दी जाती है.

बता दें कि गाय व भैंस में मूत्र संबंधी रोग हो जाते हैं. इसके अलावा नमक की कमी की वजह से पशुओं की भूख भी कम हो जाती है.यदि भैंस के आहार में नमक की कमी होती है, तो कई रोगों का खतरा हो सकता है. ऐसे में पशुओं को नियम से प्रतिदिन नमक का घोल देना चाहिए.

Gaay Ko Namak Khilane Ke Fayde

Pradeep Chawla on 21-09-2018

यह हम सब बरसो से सुनते आ रहे है गाय हमारी माता है और हम गाय को माता मानते भी है ।ऐसा कहा जाता है गाय में कामधेनु है । गाय का दूध अमृत के समान है । गाय की बहुत सारी चीजे औषधी के रूप में प्रयोग की जाती है । आप इस चीज को मानते भी है । इसलिए कोई गाय को चना,गुड़,चारा, रोटी खिलता है । आज हम आपको गाय को लेकर ऐसा उपाय बता रहे है जो अगर आप गाय के साथ करते है तो वो जो कहावत है कि गाय कामधेनु है वो सिद्ध हो जाएगी । आपको बस गाय को नमक खिलाना है । गाय को कोई भी नमक नहीं खिलता है । सभी कहते है गाय को चना व गुड़ खिलाओ ।

लेकिन आपको ये पता है कि नमक का कर्ज सभी को अदा करना पड़ता है । जब आप गाय को नमक खिलाते है तो गाय अपने पास उसको ऐसे ही नहीं रखती है । उसका कर्ज वो आप को ऐसे ही अदा नहीं करती है बल्कि ऐसे अदा करती है जिससे आपको फायदा ही फायदा होता है । गाय को नियमित रूप से नमक खिलाये । एक रोटी में आप गाय को सा नमक अर्पित करे ऐसा नियमित करने से फायदा होता है।बहुत से लोग जिनको नौकरी नहीं लगी है,यह उपाय करने से उन्हें सफलता मिलती है और उनके लिए यह उपाय सिद्ध साबित होता है।आप गाय को नमक खिलाये और फिर देखे आप के जीवन में कैसा परिवर्तन होता है। गाय माता आपके जीवन को खुशियों से भर देंगी ।

सम्बन्धित प्रश्न



Comments Poppy on 22-09-2020

Gai ko namak kaun se din khilana chahiye

Santosh kumar on 04-05-2020

Mere pas cow hai jo ki bachha di hai jab wah 25days ka tha tabhi uska singh daga diya usi ke rat me use bukhar ho gya to doctor ko bataya to unhone kaha ki 3chamach salt 3chamach sugar and 3 kap pani ko mix karke gram karke dene ko bola iska phayda kya hai

Manish rathor on 04-12-2019

Thank you

Shipra on 12-05-2019

Mere pati bahut hi aarthick paresani mai hai

Shipra on 12-05-2019

Cow ko roti khilane k fayade



पशुओं को कौन सा नमक देना चाहिए?

1.जीवन निर्वाह के लिए आहार:-.

भैंस को नमक खिलाने से क्या फायदा होता है?

नमक के सेवन से पशु रहते हैं स्वस्थ ये गाय और भैंसों दोनों में पाचन क्रिया को बेहतर करता है. इससे पशुओं में भूख बढ़ती है. पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं.

भैंस को नींबू खिलाने से क्या होता है?

ऐसे में घरेलू नुस्खे में पशुपालक द्वारा पशु को दिए जाने वाले नींबू से विटामिन-सी की आपूर्ति होती है और चीनी दूध का लेवल बनाए रखती है। तीन दिन देना होता है काढ़ा : दोनों चीजों का काढ़ा बनाकर पशु को दिन में 2-3 बार खिलाने की जरूरत है।

भैंस का दूध बढ़ाने के लिए क्या खिलाना चाहिए?

लोबिया खिलाने से बढ़ जाता है गाय व भैंस का दूध पशुपालन विभाग के अनुसार लोबिया घास खिलाने से गाय का दूध बढ़ जाता है। लोबिया घास में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो दूध की मात्रा में बढ़ोतरी करते हैं। लोबिया घास खिलाने से गाय की सेहत पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता और दूध की मात्रा भी सहज ही बढ़ जाती है।